Char Dham Yatra Ko Lekar Uttarkhand Ne Supreme Court Me Dayar Ki Yachika , char dham yatra uttarakhand , uttarakhand me char dham yatra par supreme court me yachika
कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चारधाम यात्रा पर रोक लगाने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि यात्रा के सिलसिले में 7 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
सरकार ने 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने का लिया था निर्णय
बता दें कि 1 जुलाई से सरकार ने चारधाम यात्रा चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले से शुरू करने का फैसला किया था।लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी थी।जिसके तहत सरकार को भी एसओपी में संशोधन कर नई गाइडलाइन जारी करनी पड़ी थी।
चारधाम यात्रा पर लगाई हाईकोर्ट ने रोक
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा को लेकर सुनवाई के दौरान अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूछा था कि क्या हरिद्वार कुंभ के दौरान जो हुआ उसी को चारधाम यात्रा में भी दोहराने दिया जाए।इसके आलावा हाईकोर्ट ने कहा था कि जब कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है, तब सरकार अपर्याप्त इंतजाम के साथ चारधाम यात्रा क्यों शुरू करना चाह रही है।
इसके आलावा हाईकोर्ट ने कहा था कि उसे श्रद्धालुओं की भावना का पूरा अहसास है और सरकार चारों धामों की पूजा का टीवी पर सजीव प्रसारण करे और सरकार की तरफ से इस पर आपत्ति करते हुए कहा गया कि यह शास्त्र सम्मत नहीं है।इस दौरान कोर्ट ने कहा कि जब शास्त्र लिखे गए तब टीवी होता नहीं था तो ये व्यवस्था कैसे दी जा सकती थी।अंत में कोर्ट ने कहा कि जैसे उड़ीसा में जगन्नाथ यात्रा के सजीव प्रसारण की व्यवस्था है वैसा ही प्रबंध यहां भी किया जाए।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Hindu Aur Muslim Dono Ke DNA Ek Hai- Mohan Bhagwat , Jaaniye Is Bayan Par Kyun Macha Hai Bawaal
Ramdev Ke Allopathy Wale Mamle Me Supreme Court Me Sunwai , Jaaniy Aakhir Kya Hai Poora Mamla
UP Kansganj Me Premi Ki Peet-Peetkar Hatya, Premika Ne Bhi Lagai Fansi
Fadnavis Bole Hum Kabhi Dushman Nahi Rahe, Jaaniye Ispar Kya Boli Shivsena
Gotmti River Front Ghotala: CBI Ki 40 Team Ne Lucknow Sahit 17 Shahron Aur Jilon Me Ki Chhapemaari