हरिमोहन चोडॉवत–झालावाड़- झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को बंद करवाने,संकट का निस्तारण करने सहित विभिन्न माँगो को लेकर कांग्रेस सरकार भारतीय जनता पार्टी मण्डल खानपुर, पनवाड़ व सारोला कलाँ के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक नरेन्द्र नागर के नेतृत्व में मिनि सचिवालय खानपुर में प्रदेश सरकार विरोधी नारो के साथ कार्यकर्ताओ ने जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस दौरान खानपुर विधायक नरेंद्र नागर ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में घंटो तक अघोषित बिजली कटौती से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार बार बिजली ट्रिपिंग से जन जीवन और व्यापार प्रभावित हो रहा है। इन दिनों विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षायें चल रही है साथ ही शादियों का दौर भी चल रहा, अघोषित बिजली कटौती से आमजन व विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
भाजपा राज में बिजली आपूर्ति अबाधित रही। जब से सरकार बदली है उसके बाद से बिजली कटौती में लगातार बढ़ोतरी होना कही ना कही सरकार की लापरवाही एवम अक्षमता को प्रदर्शित करता है। इस दौरान विधायक नरेंद्र नागर ने चेतावनी दी कि अघोषित बिजली कटौती को तुरंत बंद नहीं किया गया, तो भाजपा कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।
ज्ञापन के माध्यम से ये की गई मांगे….
1- अघोषित बिजली कटौती को तत्काल रोका जाए, आम जन को पूरे दिन 24 घण्टे पहले की तरह निर्बाध बिजली प्रदान की जाए।
2- वीसीआर के नाम पर जिस प्रकार से गरीब मजदूर व किसान को परेशान किया जा रहा है उसे बंद करे।
3- पिछले दो साल से कोरोना की मार जेल रहा आम आदमी बिजली की बडी कीमतों से अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है जैसे मीटर शुल्क, सर्च चार्ज, स्ताई शुल्क आधी के नाम पर लूट बन्द करे।
4. पूरे उपखंड क्षेत्र के सड़कें क्षतिग्रस्त हैं जिन का पेट भर का अभी तक नहीं हुआ है वह जो सड़कें पूर्व सरकार में सैंक्शन हो चुकी थी आज तक उनका काम चालू नहीं हुआ है।
5. क्षेत्र में इस गर्मी के मौसम में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
6. उपखंड क्षेत्र में लहसुन की अच्छी पैदावार हुई लेकिन इस बार लहसुन के बाजार भाव कम होने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है अतः माननीय से निवेदन है कि मुख्यमंत्री जी लहसुन को बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत खरीदें।
7. चने की समर्थन मूल्य पर तुरंत खरीद की जाए।
8. गत वर्ष खरीब की फसलों में हुये नुकसान का मुआवजा राशि अभी तक प्राप्त नही हुई उसे तत्काल प्रभाव से जारी किया जावे।विधायक नरेन्द्र नागर ने कहा कि अगर उपरोक्त सभी मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Read More : पानी की समस्या को लेकर भाजपा का प्रदर्शन