Homeउत्तर प्रदेशएआरटीओ और टीएसआई की चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप

एआरटीओ और टीएसआई की चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप

सुल्तानपुर : पंडित नारायण राय: सड़क सुरक्षा तथा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरिक्षक ने अपने मातहत अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग किया । चेकिंग अभियान में संयुक्त टीम द्वारा ऐआरटीओ नंदकुमार एवं टीएसआई अरुण कुमार सिंह सभी स्टाफ द्वारा चलाये गए अभियान से डग्गामारी कर रहे वाहनों एवं बगैर फिटनेस स्कूली बसों में मची भगदड़ पयागीपुर चौराहे पर कई वाहनों को सीज कर भेजा गया.

इस दौरान लोगों में अफरा तफरी मची रही। सडक सुरक्षा अभियान के तहत चार पहिया व दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान दर्जनों वाहनों के कागजात चेक किए गए। कई वाहन चालकों के पास कागजात न होने पर जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।  इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी।

आरटीओ और पुलिस ने 62 वाहनों पर की कार्रवाई; कार-बाइक व ऑटो के काटे चालान

कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 62 वाहनों पर कार्रवाई की। वहीं आरटीओ कार्यालय को पीटीओ रेहाना बेगम ने भी 30 ऑटो काे सीज किया।

पुलिस कप्तान अभिषेक कुमार के निर्देशन में कोतवाली अजीतमल द्वारा कस्बा सहित सभी चौकियों के अंतर्गत चलाये गए सघन चेकिंग अभियान के तहत 13 चार पहिया वाहनों को सीज किया गया। 16 गाड़ियों का चालान काटा गया।

बिना कागज के 11 बाइकों को सीज किया गया, वहीं 20 बाइकों के बिना हेलमेट तथा तीन सवारी पर चालान किये गए। पीटीओ रेहाना बेगम द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान के दौरान 30 ऑटो सीज किये गए।

कोतवाली में लगी गाड़ियों की कतार

इतनी भारी संख्या में वाहनों पर हुई कार्यवाही के चलते वहान स्वामियों में हड़कंप मच गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कप्तान के आदेश पर अभियान चलाया गया था, जिसमें भारी संख्या में वाहनों के चालान काटे गए हैं। वहीं कुछ वाहनों पर सीज की भी कार्यवाही की गई है।

Read More : मंत्रियों व आईएएस-पीसीएस को चल-अचल संपत्ति की करनी होगी घोषणा

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version