Homeदेशअजब प्रेम की गजब कहानी:पति-पत्नी व प्रेमी तीनों ही मूक बधिर,लव स्टोरी...

अजब प्रेम की गजब कहानी:पति-पत्नी व प्रेमी तीनों ही मूक बधिर,लव स्टोरी फिल्मीं

भरतपुरः अभी तक आपने कई प्रेम कहानियां सुनी होंगी, लेकिन हिमाचल प्रदेश की महिला व भरतपुर के युवक की प्रेम कहानी के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। महिला शादीशुदा है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि महिला और उसका पति व प्रेमी, तीनों मूक बधिर है। वह तीनों ही न सुन सकते हैं न बोल सकते हैं। यह कहानी जान खुद पुलिस भी चकित रह गई। दरअसल, महिला पिछले चार साल से भरतपुर में ही प्रेमी के साथ रह रही थी। शिकायत पर हिमाचल प्रदेश पुलिस पति की शिकायत पर उसकी पत्नी को लेने के लिए भरतपुर पहुंची। जहां करीब एक घंटे तक प्रेमी व प्रेमिका एक-दूसरे को देखकर बिलखते रहे। बाद में समझाने के बाद महिला मान गई और स्थानीय पुलिस ने उसे हिमाचल पुलिस के हवाले कर दिया।

सोशल मीडिया पर शुरु हुई थी लव स्टोरी

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के गांव भौरा तहसील पालमपुर जिला कागड़ा निवासी अशोक कुमार पुत्र रोडाराम की शादी करीब 14 साल पहले बृजवाला के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। पांच साल पहले मूक बधिर गोविंद सिंह निवासी सूरजपोल गेट बहारमति शहर भरतपुर की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से बृजवाला से हुई। दोनों एक-दूसरे से वीडियो कॉल पर बात करने लगे।

Read More : पूर्व राज्यमंत्री और भाजपा विधायक सुरेश पासी के भतीजे की दबंगई

4 साल से भरतपुर में प्रेमी के साथ रह रही

बता दें कि कुछ समय बाद ही बृजवाला प्रेमी गोविंद से मिलने के लिए उत्तरप्रदेश के मथुरा ट्रेन से आ गई। जहां से उसने प्रेमी गोविंद को मैसेज भेजा। गोविंद उसे मथुरा से लेकर भरतपुर अपने घर आ गया। जहां कुछ दिन रहने के बाद उसके पति की शिकायत पर हिमाचल पुलिस ने प्रेमी गोविंद के परिजनों से संपर्क साधा। काफी समझाने के बाद बृजवाला को वापस भेज दिया गया। दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गए। अब करीब चार साल पहले दुबारा से बृजवाला प्रेमी के पास भरतपुर आ गई। तभी से वह प्रेमी के साथ रह रही थी।

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version