उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई चल रही है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा ऐक्शन शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में 12 से अधिक भ्रष्ट और घूसखोर अफसरों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की है | लखनऊ और कानपुर समेत 22 जगहों पर इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापेमारी की है | आयकर विभाग के निशाने पर 12 से अधिक अफसर हैं | बताया जा रहा है कि UPICON से जुड़े ठेकेदारों पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के तीन स्थान जनीनगर, फरीदी नगर व गोमती नगर में आयकर के छापेमारी चल रही है। उत्तर प्रदेश के कई विभागों में तैनात करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी अब इनकम टैक्स विभाग के रडार पर हैं | उद्धयमिता प्रशिक्षण संस्थान संस्था, उद्योग विभाग, यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड, उद्यम विभाग के साथ कुछ प्राइवेट इंडस्ट्रियलिस्ट के यहां छापेमारी चल रही है | बताया जा रहा है कि गुपचुप तरीके से शुरू हुई इस छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है |
ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 के तहत यह कार्रवाई
ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 के तहत यह कार्रवाई की जा रही है | भ्रष्ट नौकरशाहों और उनके करीबियों पर इनकम टैक्स विभाग ने दोबारा छापेमारी कर दी। इसकी शुरुआत 18 जून को दिल्ली से शुरू हुई थी | अब इसकी आंच उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर तक पहुंच चुकी है | मिल रही जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग को इनपुट मिले थे कि टेंडर से लेकर कई योजनाओं में इन विभागों के अफसर लिप्त रहे हैं | साक्ष्य मिलने के बाद अब औचक छापेमारी शुरू की गई है |
यहां चल रही छापेमारी
मिल रही जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम दिल्ली के शाहदरा स्थित आवास से डीपी सिंह के यहां आज पहुंची थी | इनकम टैक्स की टीम उन्हें अपने साथ लखनऊ लेकर गई है | डी पी सिंह फिलहाल कानपुर में कार्यरत हैं | 31 अगस्त को दिल्ली के एक लोकेशन,कानपुर के 10 लोकेशन और लखनऊ के 10 लोकेशन सहित दो अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है | इससे पहले 18 जून को उपायुक्त उद्योग राजेश यादव, मंगलानी ग्रुप और गोल्डन बास्केट फर्म पर छापे मारकर करोड़ों रुपए सीज किए गए थे। वरिष्ठ नौकरशाहों के करीबी बताए जा रहे राजू चौहान और देशराज के ठिकानों पर कानपुर में छापे मारे गए। लखनऊ समेत 22 जगह छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स के सूत्र के मुताबिक करीब एक दर्जन भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट रडार पर हैं।
read more : प्रधानमंत्री ने किया जिस अस्पताल का उद्घाटन, वहीं के पहले मरीज भी बन गए!