HomeदेशWHO Ne Delta Varient Ko Duniya Ke Liye Bataya Khatra , 96...

WHO Ne Delta Varient Ko Duniya Ke Liye Bataya Khatra , 96 Deshon Me Pahuncha Ye Varient

WHO Ne Delta Varient Ko Duniya Ke Liye Bataya Khatra , who ne delta varient ko bataya khatrank , dangerous hai corona ka delta plus varient , delta plus varient in dangerous for world who , who ne delta plus varient par kya bola 

कोरोना का डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले भारत में मिला था लेकिन अब यह लगभग आधी दुनिया में पहुंच चुका है जिसके चलते करीब 96 देशों में एस वैरीअंट के केस मिले हैं जिसके लिए डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी देते हुए आशंका जताई है कि कोरोना का यह खतरनाक वैरीअंट आने वाले कुछ महीनों में और भी ज्यादा हावी हो जाएगा।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार आने वाले समय में इस वैरीअंट के और भी कई देशों में फैलने का खतरा है वही कोरोना का अल्फा वैरीअंट सबसे पहले ब्रिटेन में मिला था जिसके बाद अब तक वह 172 देशों तक पहुंच चुका है।

डब्ल्यूएचओ महामारी से जुड़े हर हफ्ते अपडेट जारी करता है जिसके लिए यही 29 जून को अपडेट जारी करते हुए डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट 96 देशों में रिपोर्ट हुआ है हालांकि अभी तक इसकी पहचान करने की क्षमता काफी कम है इसलिए यह भी हो सकता है कि इसके बारे में जारी डाटा अभी कम ही सामने आया हो वहीं दूसरी तरफ सच्चाई यह भी है कि कोरोना के इस नए वैरीअंट के कारण कई देशों में केस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं।

अर्थव्यवस्था के लिए भी खतरा है कोरोना का वेरिएंट

डब्ल्यूएचओ ने डेल्टा वैरीअंट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जहां एक और दुनिया भर में महामारी के बाद इकोनॉमी ठीक होते नजर आ रही है वही कोरोना का डेल्टा वेरिएंट एक बार फिर से इकोनॉमी के लिए खतरा बन कर सामने आया है।

जिस वजह से देशों को इसे रोकने के लिए काफी लंबे समय तक लोकल लेवल पर सुरक्षा उपाय लागू रखने की जरूरत है साथ ही डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के इस डेल्टा वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ कंसर्न भी घोषित कर चुका है जिसका साफ अर्थ है कि संक्रमण को रोकने के उपायों को लंबे समय तक अपनाने की जरूरत है। और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कोरोना का डेल्टा वेरिएंट काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

भारत में मंडरा रहा डेल्टा प्लस वैरीअंट का खतरा

जहां एक और देश कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकलता नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश में डेल्टा प्लस वैरीअंट का नया खतरा मंडराने लगा है दूसरी लहर का कारण डेल्टा वेरिएंट को ही माना गया था जिसके बाद अब यह वेरिएंट में बदलावों के साथ और भी ज्यादा घातक हो गया है जिसे डेल्टा प्लस नाम दिया गया है

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरीअंट डेल्टा वैरीअंट के मुकाबले दोगुनी तेजी से फैल सकता है साथ ही भारत में अब तक डेल्टा प्लस वैरीअंट के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में लगाया गया लॉकडाउन

ऑस्ट्रेलिया ने डेल्टा वैरीअंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रेटर सिडनी, ब्लू माउंटेन, सेंट्रल कोस्ट और वोलोंगोंग में 2 हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया है जिसकी शुरुआत शनिवार से हो चुकी है ऑस्ट्रेलियन सरकार ने शक्ति के साथ पावन दिया लागू रखने का आदेश दिया है जिसके मुताबिक पूरे न्यू साउथ वेल्स में 2 हफ्ते तक पाबंदियां लागू रहेंगी।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Jaaniye Doctors Day Par Kya Bole PM Modi , Btaya Ki Kyun Doctors Ko Bhagwan Ka Darja Dete Hain

Uttar Pradesh Dharm Parivartan Mamla : Bhajpa Netaon Ne Dhamki Dekar Gumrah Karke Jabran Darj Karai F.I.R. – Peedit Ki Patni

Mulayam Singh Yadav Ki Tabiyat Bigdi ,Hospital Me Karaya Gaya Bharti

1 July Coronavirus Updates In India : Desh Me Ghat To Raha Corona Magar Ab Bhi Kuch Rajyon Me Badh Raha Corona Ka Qaher , Padhein Poori Updates

Aaj Se Aur Mahengi Hui Rasoi Gas , Jaaniye Kya Hai Nayi Keemat , Aam Aadmi Ko Laga Jhatka

Akhilesh Yadav Ke Janmdin Par CM Yogi Adityanath Ne Di Badhai , Jaaniye Kya Bole CM Yogi

Corona Se Jaan Gawane Walon Ke Parijano Ke Liye Muawze Ki Rakam Taye Kare Sarkar – Supreme Court , Parijanon Ko Mili Rahat

Pakistani Nagrik Par Chaku Se Vaar, Daadhi Kaati Aur Kaha Laut Jao Apne Desh

Ghazipur Border Par Kisan Aur BJP Samarthakon Ke Beech Hui Marpeet , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar

Counter Drone Policy Layegi Sarkar , Drone Attacks Ko Nakaam Karne Ki Technology Par Kaam Shuru

Delta Plus Varient Par Asardar Hai Covaxin -American Institute NIH , Gambhir Sankraman Ko Rokne Me 100% Kargar Hai Vaccine

30 June Coronavirus Cases Updates In India : Desh Me Corona Ke 45,641 Naye Maamle Mile Aur 816 Logon Ne Jaan Gawai Hai

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version