रामपुर: सुरेश कुमार : नागिन के बदले के बारे में तो आपने सुना ही होगा, कहावत है “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” कुछ इसी तरह के अल्फाज़ एक इंसान की जिंदगी पर उस समय फिट बैठते हैं जब नागिन ने अपने नाग को मौत के घाट उतार देने वाले युवक को बदला लेते हुए 7 बार डस लिया है हालांकि नागिन के बदले पर हर बार उस शख्स की जिंदगी भारी पड़ रही है आइए दिखाते हैं, रामपुर में घटी कुदरत की इस अजीबोगरीब घटना को…
जनपद रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर का रहने वाला एहसान उर्फ बबलू अपने गांव से सटे एक कृषि फार्म पर नौकरी करता है बात 7 महीने पुरानी है वह इसी फार्म पर मौजूद था तभी उसका सामना नाग और नागिन से हो गया अहसान उर्फ बबलू ने आनन-फानन में नाग को लाठी के वार से मौत के घाट उतार दिया जबकि नागिन बच कर निकल गई फिर शुरू हुआ नागिन के बदले का खेल ठीक फिल्मी कहानी की तरह नागिन ने मौका पाकर कुछ दिन के बाद बबलू को अपने जहरीले दातों से डस कर बदला लिया हालांकि समय रहते और ठीक समय पर उपचार मिलने के चलते बबलू मौत और जिंदगी के इस खेल में जीत गया और वह ठीक हो गया फिर कुछ दिन के बाद उसी नागिन ने एक बार फिर हमला बोलते हुए उसे डस लिया लेकिन फिर भी उसे समय पर उपचार के चलते जिंदगी नसीब हुई यह सिलसिला पिछले 7 महीने से जारी है नागिन अपना बदला लेते हुए उसे 7 बार डस चुकी है और हर बार की तरह बबलू जिंदगी की जंग जीतता चला जा रहा है।
अहसान उर्फ बबलू की जिंदगी और नागिन के बदले की अजीबोगरीब कहानी दूर-दूर तक फैल चुकी है हालांकि बबलू पर काली नागिन के खौफ का साया लगातार गहराता जा रहा है वही नागिन भी बबलू की लाठी के वार से अपने आप को बचाने में कामयाब हो रही है। इस सच्ची कहानी में कुदरत हर बार जहां बबलू का साथ दे रही है तो वही एक तरह से नागिन भी नसीब वाली बनकर बच रही है अब इस खौफनाक कहानी का अंत कैसे होगा इसका जवाब तो समय के साथ ही ईश्वर के पास बेहतर होगा ,लेकिन यह सच्ची घटना लगातार आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनती चली जा रही है लोग पहली बार नागिन फिल्म की कहानी 7 महीने से असलियत में देखते चले आ रहे हैं।
पीड़ित किसान एहसान उर्फ बबलू के मुताबिक अब से 7 महीने पहले से में यहां मेहनत मजदूरी करता हूं मे बहुत ही गरीब हूं , 2 सांप मेरे धोरे हमलावर हुए मैने एक उनमें से मार दिया गड्ढा खोद के गाड़ दिया अब पता नहीं वह नाग मरा या नागिन मरी जब से जो हैं वह पीछे हैं खेत में मजदूरी करता हूं मेरे 4 बच्चे छोटे-छोटे मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं तभी से मेरे ऊपर हमला हो जाता है वह तो गांव वाले समय से पहुंच जाते हैं मेरा इलाज हो जाता है मेरी जान बची हुई मतलब अब तक तो मैं मर गया होता।
Read More :महंगाई से परेशान जनता का ‘बवाल’ , आखिर कैसे हुआ लंका का इतना ‘बुरा हाल’!
सर वह मेरे ऊपर आ रहे थे मैं खेत में काम कर रहा था मेहनत मजदूरी करता हूं धान बो रहा था खेतो में मैंने उसमें एक को मार दिया।अब से यह 7 महीने पहले की बात हैं लगातार दो या एक महीने से काटने पर लगा हुआ है अभी परसों काटा है 13 तारीख की बात है ये।अब तक मुझे 7 दफा काट चुका हैं मतलब ऐसे में खेत में फौड़ा चला रहा हूं मेहनत मजदूरी कर रहा हूं खेत में आया चुपके से पीछे से और मुझे काट लिया मुंह मार दिया मेरे।नहीं मुझे एहसास नहीं होता है जब वह काट लेता है तब पता चलता है अलग-अलग खेत है जहां जाता हूं वह वही पहुंच जाता है अब सोच रहा था मैं गरीब आदमी हु सरकार मुझे मुआवज़ा दे दे मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं 4 बच्चे हैं मेरे कभी भी हादसा हो सकता है ,कुछ भी हो सकता है ।अब बचना भी हैं घर में बैठेंगे अपनी जान तो बचाई जाएगी। हां वह जोड़ा था काले रंग के थे बिल्कुल काले थे बहुत बड़े साप थे बिल्कुल असली और मुझे सातो दफा असली सांप ने काटा पांच पांच खुराके पी है मैंने जब होश आता है मुझे, नहीं घर पर नहीं है घर पर नहीं मिलती है वो दवाई, हां सर बहुत दहशत है मेरी बीवी मेरे बच्चे मुझसे मना करते हैं मत जाओ लेकिन मैं गरीब हूं तो क्या करूं घर में कोई और कमाने वाला नहीं, मैं चाहता हूं सर थोड़ी मदद हो जाए मेरा थोड़ा सहारा हो जाए यह चाहता हूं, हां बहुत डर लगता है अभी आपने बुलाया तो भी मैं पीछे देखकर आया हूं, हां साप भी पकड़ा जाए।
फार्म मालिक सत्येंद्र के मुताबिक अब से 7 महीने पहले सांप ने काटा था जोड़ा था वह एक मार दिया इसने उसके बाद यह है कि कभी भी सांप काट लेता है फिर इसे लेकर जाना पड़ता है दिखाने के लिए यह बड़ा परेशान है छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं और एक तरीके से पीड़ित है इस बात को करीब 7-8 महीने हो गए इसे 6 से 7 बार काट चुका है जब काट लेता है तो यह वही पहुंच जाता होगा दूर खेत में भी चला जाता है पास में भी चला जाता है तो काट ही लेता हैं इससे, मदद यह सब जब वह काट लेता है तो उसको लेकर जाया जाता है दिखाने के लिए तो दवाई दिलवाई जाती है उससे ठीक होता है मगर इसे हेबत है कि मेरे पीछे पड़ा हुआ है। यही हो सकता है बदले की भावना से काट रहा है जोड़ा था वो उसमें एक मार दिया सांप ये बताते हैं कि कोबरा की नस्ल से हैं।
Read More :श्रीलंका में संग्राम: PM रानिल विक्रमसिंघे का इस्तीफा देने से इनकार