लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 3 और उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा ने सेवापुरी से नीलरतन सिंह पटेल, रॉबर्ट्सगंज से भूपेश चौबे और दुद्धी से रामदुलार गौर को मैदान में उतारा है।सेवापुरी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक नील रतन सिंह पटेल ‘नीलू’ 2017 में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) के टिकट पर विधायक बने थे. हालांकि इस बार वह भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। दूसरी ओर, पार्टी ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट पर अपने मौजूदा विधायक भूपेश चौबे पर भरोसा जताया है.
Read More: यूपी-बिहार बंधुओं को न घुसने दें… चन्नी के बयान पर केजरीवाल बोले- प्रियंका भी यूपी से
इसके अलावा अपना दल-एसके के हरिराम चेरो साल 2017 में सोनभद्र जिले में ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दुधी विधानसभा सीट से विधायक बने थे. हालांकि, उन्होंने दो दिनों के लिए अपनी पार्टी छोड़ दी और बसपा में शामिल हो गए। ऐसे में बीजेपी ने यहां से रामदुलार गोंड को उम्मीदवार बनाया है. गोंड म्योरपुर प्रखंड के रासपहाड़ी के पूर्व मुखिया रह चुके हैं.आपको बता दें कि यूपी चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में इन तीनों सीटों पर 7 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इसके नतीजे 10 फरवरी को मतगणना के बाद साफ हो जाएंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #यूपी_मांगे_भाजपा pic.twitter.com/y0jSV7kuXw
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 16, 2022