आगरा : आगरा के ताजनगरी में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा सामने आया है | यहां केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंच से अपना भाषण दे रहे थे, तभी आंधी आई और बिजली चली गई | इसी दौरान कुछ लाइटें गिरी, जिससे 4 लोग घायल हो गए । इस हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई | इस घटना के बाद कोहराम मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
मंच पर बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्य मंत्री
बता दें कि केंद्रीय मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित भीम नगरी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आगरा के ताज शहर पहुंचे थे | अंबेडकर जयंती ताजनगरी में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। जब वे भीमनगरी का उद्घाटन कर मंच पर अपना संबोधन दे रहे थे | इसी बीच अचानक मौसम बदला, तेज हवा के साथ आंधी आई और बारिश होने लगी । बत्ती भी बुझ गई और ऐसे में मंच के किनारे लगा रौशनी का बड़ा स्टैंड मंच पर गिर पड़ा | जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल बाल-बाल बचे । लेकिन कई लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जिसमें नगला पद्मा के पूर्व मुखिया राजू प्रधान, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए | वहीं पूर्व मुखिया राजू प्रधान की इलाज के दौरान मौत हो गई | जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीडीओ ए मणिकानंदन, एसीएम दीप्ति यादव, एसपी सिटी विकास यादव, एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता के साथ शहर के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. वहीं इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार के मंत्री असीम अरुण 16 व 17 अप्रैल को ताज सिटी आगरा में रहेंगे |
Read More : महिला से ऑटो में सामूहिक दुष्कर्म ,मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार