Homeदेशनॉर्थ ईस्‍ट ट्रेन के बेपटरी होने से पहले हुआ था धमाका, इन्होने...

नॉर्थ ईस्‍ट ट्रेन के बेपटरी होने से पहले हुआ था धमाका, इन्होने सुनी थी आवाज

बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हो गई थीं। बोगियों के पटरी से उतरने के चलते घटनास्‍थल पर अफरातफरी मच गई। अब इस रेल हादसे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, डिरेलमेंट से पहले लोको पायलट और गेटमैन को धामके की तरह की जोरदार आवाज सुनाई दी थी। ऐसे में इस रेल दुर्घटना में बाहरी तत्‍व के संलिप्‍त होने की आशंका जताई जाने लगी है।

बिहार के दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बधुवार रात 9.35 बजे ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि घटना का कारण पता लगाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी। अब घटना के कारण को लेकर लोकोपायलट और गेटमेन ने जोरदार आवाज आने की पुष्टि की है।

दो राज्यों से सामने आई थीं ऐसी घटनाएं

रघुनाथपुर रेल हादसे से पहले जोरदार आवाज सुनाई देने की बात सामने आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दुर्घटना के पीछे कोई बाहरी तत्त्व भी हो सकता है। गौरतलब है कि, बीते दिनों रेलवे ट्रैक पर पत्थर और बोल्डर्स रखने की घटना सामने आयी थी। दो अलग- अलग राज्यों में शरारती तत्वों ने रेल की पटरी पर पत्थर और बोल्डर्श रख दिए थे। हालांकि दोनों ही घटनाओं में हादसा टल गया था।

हादसे से पहले जोरदार आवाज

रघुनाथपुर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट मामले में एक खास बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना से ठीक पहले जब ट्रेन ट्रैक से गुजर रही थी। इस दौरान बोगियों को डिरेल होने से पहले एक जोरदार आवाज सुनाई दी थी। लोकोपायलट और गेटमेन दोनों ने ही तेज आवाज आने की पुष्टि की है। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दुर्घटना का पीछे कोई बाहर कारण हो सकता है।

read more : बीजेपी ने जारी की लिस्ट, जानें शिवराज और नरोत्तम समेत कौन कहां से लड़ेगा

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version