Homeउत्तर प्रदेशतिकुनिया क्षेत्र के तस्करों के हौसले बुलंद, धड़ल्ले से कर रहे चीनी...

तिकुनिया क्षेत्र के तस्करों के हौसले बुलंद, धड़ल्ले से कर रहे चीनी व खाद की तस्करी

लखीमपुर खीरी :तिकुनिया के अंतर्गत आने वाले नेपाल बॉर्डर पर लगातार की जा रही है खाद व चीनी तस्करी | आपको बताते चलें बनवीर पुर तिकुनिया के बीच नेपाल के रास्तों से मोटरसाइकिल पर 5 बोरी लादकर खाद की तस्करी हो रही है | मोटरसाइकिल पर पांच-पांच बोरी लादकर मौत को दावत दे रहे तस्करों के हौसले बुलंद है | इस तस्करी पर प्रशासन भी ध्यान नहीं दे जबकि एसएसबी कैंप रास्ते में ही पड़ता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ये तस्कर धन्यवाद बनबीरपुर रास्ते होते हुए तस्करी को अंजाम दे रहे है | लगातार तस्करों द्वारा की जा रही खाद व चीनी की तस्करी पर प्रशासन भुई ध्यान नहीं दे रही है | इन तस्करों को ना ही पुलिस का खौफ है और ना ही शासन प्रशासन का | वे लोग अपने काम को बेधड़क होकर अंजाम दे रहे हैं। इन तस्करों पर शासन व प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रहे है | आप देख सकते हैं फोटो में कि किस तरह मोटरसाइकिल पर पांच पांच खाद की बोरी लादकर धरल्ले से तस्करी की जा रही और जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं |

Read More : अमेठी जनपद में घूंस लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version