Homeकरियर'पुष्पा 2' के मेकर्स ने दिया रिलीज डेट का हिंट

‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने दिया रिलीज डेट का हिंट

‘पुष्पा- द राइज’ देखने के बाद अल्लू अर्जुन  का स्वैग देशभर की ऑडियंस के सर चढ़ कर बोल रहा है | तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की इस शानदार फिल्म से मेकर्स को धमाकेदार बिजनेस की उम्मीद तो थी | मगर हिंदी दर्शकों में ‘पुष्पा’ का टशन इतना जोरदार चलेगा इसकी उम्मीद उन्हें भी नहीं थी |

अब सीक्वल ‘पुष्पा- द रूल’ को और भी ज्यादा जोरदार बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते | कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ‘पुष्पा 2’ में दमदार एक्टर विजय सेतुपति एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं | फिल्म की कास्ट में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फाजिल और रश्मिका मंदाना पहले से हैं |

‘पुष्पा पार्ट 2’ के लिए ऐसे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स प्लान किए जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह जाएगा | जाहिर सी बात है, फिल्म को जोरदर बनाने के लिए बजट तो अच्छा खासा खर्च होगा ही | अब मेकर्स ने ‘पुष्पा-द राइज’ के बजट को लेकर एक ऐसा अपडेट शेयर किया है कि फैन्स की  एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी |

जबरदस्त होगा बजट

रिपोर्ट्स में सामने आया था कि अल्लू अर्जुन की इस दमदार सीक्वल का बजट 350 करोड़ रुपये होने वाला है | मगर अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक वाई. रवि शंकर ने कहा है कि ‘पुष्पा 2’ का बजट इससे भी ज्यादा होने वाला है | शंकर ने हाल ही में, साउथ फिल्मों के हिंदी मार्किट में भौकाल जमाने को लेकर बिजनेस टुडे मैगजीन से एक बातचीत की | उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी नॉर्थ इंडिया में फिल्म को भरपूर प्रमोट न कर पाने का मलाल है |

शंकर ने कहा, “हम साउथ इंडिया से बाहर फिल्म की कामयाबी से यकीनन बहुत हैरान थे |हमें नहीं पता था कि ये इतनी बड़ी होगी क्योंकि हमने प्रोमोशन पर ज्यादा समय नहीं खर्च किया था | ” आगे उन्होंने अंदाजा लगाया कि ‘पुष्पा 2’ के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी |

रिलीज डेट का भी मिला आईडिया 

बिजनेस टुडे की इस रिपोर्ट में मेकर्स ने यह भी हिंट दिया कि ‘पुष्पा 2’ के प्रोमोशन का बजट 5 गुना बढ़ सकता है और पर 50 करोड़ रुपये तक का खर्च आ सकता है | इस बार वो देश के हर हिस्से में लगभग दो महीने तक जोरदार तरीके से फिल्म प्रोमोट करना चाहते हैं |

रिलीज डेट की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने बताया कि वो अगस्त 2023 तक फिल्म को रिलीज कर देना चाहते हैं | पहले आईं रिपोर्ट्स के हिसाब से फिल्म को दिसंबर 2022 तक रिलीज करने का प्लान किया गया था | मगर अब मेकर्स से हुई बातचीत से लगता है कि वो फिल्म को धमाकेदार हिट बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ने वाले |

Read More:‘भाबीजी घर पर हैं’ के ‘मलखान’ का निधन

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version