Homeक्राइमगूगल मैप की मदद से चुराते थे मंदिर के घंटे

गूगल मैप की मदद से चुराते थे मंदिर के घंटे

गोरखपुर के सहजनवां में चोरी का एक अनोखा केस सामने आया है | चोर मंदिर से घंटा चुराते थे | खास बात यह है कि शातिर चोर गूगल मैप के जरिए यह भी सुनिश्चित कर लेते थे कि मंदिर गांव से बाहर हो, जिससे चोरी करने में आसानी हो| पुलिस का कहना है कि सभी शातिर चोर ज्यादा पढ़े-लिखे तो नहीं हैं, लेकिन इंटरनेट की जानकारी काफी ज्यादा रखते हैं| इन सभी का चोरी करने का तरीका भी अनोखा ही है | ये सभी केवल मंदिर को ही टारगेट में लेते थे |

सहजनवां के पाली ब्लॉक स्थित माड़र गांव के पास जय मां चड़वानी मंदिर पर शनिवार देर रात कुछ चोर पहुंचे | चोरों ने मंदिर से 8 घंटे काट लिए और उन्हें मोटरसाइकिलों पर ले जाने लगे | इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस ने बाइक सवार चोरों को रोका तो वो भागने लगे | संदेह होने पर पुलिस ने भी पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया | पकड़े गए चोरों के पास से 8 घंटा, रिंच, लोहे का सब्बल बरामद हुआ | इनकी पहचान संतकबीरनगर जिले के रहने वाले बृजेश और धर्मबीर के रूप में हुई | जबकि इस मामले में दो नाबालिग भी शामिल हैं |

40 किलो का एक घंटा

पुलिस ने बताया कि ये सभी चोर इतने शातिर हैं कि केवल मंदिर को ही टारगेट करते थे। अधिकतर ये गांव के बाहर के मंदिरों को टारगेट करते थे। जहां पर घंटा टंगा हो। इसके लिए बकायदा मोबाइल में गूगल मैप खोलकर काफी देर तक ये सेफ जोन का मंदिर सर्च करते थे। मंदिर की खोज पूरी होने के बाद ये प्लान तैयार कर सारे उपकरण के साथ वो घंटा चोरी करने निकल जाते थे। मंदिर को टारगेट करना इनके लिए आसान होता था। पुलिस ने बताया कि इन चोरों के पास से 8 घंटे मिले हैं, जिसमे एक घंटा 40 किलो का है। इसी तरह बाकी 7 घंटे 7-7 किलो के हैं। इनकी कीमत एक लाख से अधिक होगी।

संतकबीर नगर में बेचते हैं चोरी का घंटा

सहजनवां प्रभारी अंशुल चतुर्वेदी ने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्ध लगे युवकों को पुलिस ने पकड़ा, तब उनके पास से चोरी का 8 घंटा बरामद हुए हैं। प्रभारी ने बताया कि ये उसी मंदिर को टारगेट करते थे, जहां पर घंटा टंगा होता था। चोरी के घंटे को ये चोर संतकबीर नगर में एक व्यक्ति को बेचते थे। उसको भी ट्रेस किया जा रहा है।

Read More:गुजरात में भयंकर बारिश लाई आफत

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version