Homeअमेठीदो बाइकों की जोरदार टक्कर,दो छात्र सहित तीन गम्भीर रूप से घायल

दो बाइकों की जोरदार टक्कर,दो छात्र सहित तीन गम्भीर रूप से घायल

अमेठी : राजेश सोनी : दो बाइकों की जोरदार टक्कर में दो छात्र सहित तीन गम्भीर रूप से घायल।राजकीय डिग्री कालेज के बताए जा रहे दोनों छात्र।घटना मुसाफिर खाना औरँगाबाद रजबहा पुल सारदा सहायक खण्ड 49 पर तीनों को राहगीरों ने पहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिर खाना .गंभीर रूप से घायलो को जिला अस्पताल गौरीगंज उपचार के लिए रिफर किया गया 1. सत्रुघन सिंह पूत्र हरभजन सिंह निवासी तेजगढ़ 2. बृजेश जायसवाल पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल जायसवाल निवासी जगदीशपुर.

आमने सामने दो बाइकों की टक्कर

घटना पिसावां थाना क्षेत्र की है। यहां के ग्राम माथन निवासी 22 वर्षीय अकील पुत्र शमसाद अपने 20 वर्षीय दोस्त सिराजुद्दीन पुत्र रहमत शाह के साथ सीतापुर कोर्ट में पेशी के लिए आया हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक,जब देर शाम दोनों बाइक से वापस घर जा रहा था तो थाना क्षेत्र के उदयपुर फरिहा के पास सामने से आ रही बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार हरदोई निवासी भाई अब्दुल और बहन जरीना सहित दूसरी बाइक पर सवार अकील और सिराजुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची डायल 112 ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया।

बगैर पोस्टमार्टम किया अंतिम संस्कार

एम्बुलेंस की मदद स्व सीएचसी मिश्रिख पहुंचे सभी घायलों के उपचार के दौरान पिसावां के युवक सिराजुद्दीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि घटना में घायल भाई-बहन सहित तीनो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां सभी का उपचार चल रहा है। वहीं मृतक सिराजुद्दीन के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Read More : उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लोहिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version