Homeक्राइमबीजेपी युवा के कार्यकर्ता की हत्या पर बवाल

बीजेपी युवा के कार्यकर्ता की हत्या पर बवाल

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारी में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर भारी तनाव है | नाराज प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार किया | इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक कार को घेर लिया और उसे हिलाने लगे | ये कार दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिनकुमार कतील की बताई जा रही है | वहीं प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया |

मंगलवार देर शाम बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी | बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार कुछ लोगों ने उन पर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला किया |  घटना के वक्त नेट्टारू देर शाम अपने घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया | हमले के बाद हमलावर फरार हो गए |

रजिस्टर्ड नंबर वाली बाइक पर आए थे हमलावर- प्रत्यक्षदर्शी

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है | लेकिन इस मर्डर केस को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं | मनोरमा ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर केरल के रजिस्टर्ड नंबर वाली एक बाइक पर आए थे | दरअसल घटनास्थल केरल सीमा के बेहद करीब है |

हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है और 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है | तीन टीमों को पड़ोसी राज्य केरल व मदिकेरी और हसन भेजा गया है |

प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने बंद का आह्वान किया है | आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाने के लिए सैकड़ों लोग शामिल हुए | कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने आरोप लगाया है कि नेतरू की हत्या के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का हाथ है |

Read More:योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट हो गया तैयार

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version