Homeअमेठीआगामी त्यौहारों को लेकर शहर में किया गया दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास

आगामी त्यौहारों को लेकर शहर में किया गया दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास

अमेठी :राजेश सोनी : आकस्मिक परिस्थिति व आगामी त्यौहारों में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस कार्यालय हरहुआ स्थित ग्राउण्ड में अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद के पुलिस लाइन व समस्त थानों तथा कार्यालयों से आये पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण योजना के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया। दंगा नियंत्रण योजना की ब्रीफिंग के पश्चात योजना का पूर्वाभ्यास कराया गया ।

ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती त्योहार के मद्देनजर रविवार को शहर में दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ पुलिस ने मॉक ड्रिल की .फुल ड्रेस और उपकरणों से लैस पुलिस फोर्स को बड़ी संख्या के साथ निकला देख कुछ देर के लिए लोग सकते में आ गए। शहर में चर्चा होने लगी कि कहीं कोई बवाल तो नहीं हो इस लिए अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी।

Read More : युवती को घर में घुसकर जबरन पिलाया विषाक्त पदार्थ

अभ्यास के दौरान समस्त थानों से आये प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस बल तथा रिजर्व पुलिस लाइन और कार्यालय के पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड तथा टीयर स्मोक सेल के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया ।

बलवा ड्रिल भी कराया गया

रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पुलिस बल द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ बलवा ड्रिल कराया। पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और डंडा से लैस होकर दंगा नियत्रंण का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों ने रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई।

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version