Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa, Sapa Neta Ka Aaya Naam , ram mandir ghotala , ram mandir trsut scam , ram mandir trust ghotala , ram mandir ke zameen ghotale me khulasa
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन के घोटाले को लेकर काफी आनाकानी मची हुई है जिस बीच ही इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। राम मंदिर जमीन को लेकर करीब 3 एकड़ की जमीन के भ्रष्टाचार का आरोप श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगा है जिसको सपा नेता सुल्तान अंसारी ने साल 2011 में 2 करोड रुपए में खरीदा था और फिर उसे राम मंदिर ट्रस्ट को 18.5 करोड रुपए में भेज दिया था। Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
साथ ही सपा नेता सुल्तान अंसारी के राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे उर्फ पवन और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी काफी अच्छे रिश्ते हैं।
जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे का कहना है कि उन्होंने ट्रस्ट पर तथ्यों के आधार पर आरोप लगाया है ना कि सुल्तान अंसारी के कहने पर उन्होंने अपने बयान में कहा कि राम मंदिर जमीन को लेकर 50 से ज्यादा रजिस्ट्री हुई हैं जिसमें सभी की जांच होनी चाहिए ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि मेरे आरोप सही हैं या नहीं।
जमीन विवाद को समझने के अहम तथ्य
Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
साल 2011 में सुल्तान अंसारी ने यह जमीन 2 करोड रुपए के एग्रीमेंट पर ली थी जिसको सुल्तान अंसारी ने ट्रस्ट को बेचने से पहले इसकी पुरानी कीमत चुका कर बैनामा अपने नाम कर आया था और फिर इसके बाद यह जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को 18 करोड़ में बेच दी जिससे यह बात तो साफ है कि जमीन का दाम दो करोड़ से 18.5 करोड़ 10 साल में पहुंचा है ना कि 10 मिनट में।
1- राम मंदिर ट्रस्ट को केंद्र सरकार ने 70 एकड़ जमीन दी है जो कि केंद्र सरकार ने अधिग्रहित की थी।
2- राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के विस्तार का प्लान बनाया जिसमें ट्रस्ट ने यह फैसला किया कि अब मंदिर निर्माण के लिए 108 एकड़ जमीन का उपयोग होगा जिसके बाद ट्रस्ट ने मंदिर के आसपास की जमीनों को खरीदना शुरू किया।
3- ट्रस्ट ने मंदिर के आसपास के करीब 70 एकड़ जमीन की खरीदारी शुरू की। Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
4- जिस जमीन को लेकर ट्रस्ट पर सवाल उठ रहे हैं वह जमीन साल 2010 से पहले प्रॉपर्टी डीलर फिरोज खान के नाम पर थी।
5- फिरोज खान ने यह जमीन 180 बिस्वा साल 2010 में बबलू पाठक को बेच दी थी।
6- जिसके बाद साल 2011 में बबलू पाठक ने 100 बिस्वा जमीन इरफान खान नाम के व्यक्ति को 2 करोड रुपए में भेज दी थी जिसने बबलू को एडवांस के तौर पर ₹1000000 दिए थे साथ ही इरफान खान के बेटे सुल्तान अंसारी और बबलू पाठक के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है।
7- क्योंकि एक एग्रीमेंट की वैधता 3 साल के लिए माननी होती है इसलिए साल 2015 में बबलू पाठक ने उसी जमीन को इरफान खान के बेटे सुल्तान अंसारी के नाम कर दी इसी तरह से साल 2011 से 2020 तक सुल्तान हर 3 साल में परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम जमीन का एग्रीमेंट करता रहा।
8- जमीन को लेकर बबलू पाठक और सुल्तान अंसारी के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग रही है जिस वजह से ही ना तो बबलू ने बबलू ने सुल्तान पर जमीन का बकाया पैसा लेने के लिए दबाव डाला और ना ही दोनों के बीच कभी कोई विवाद हुआ। Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
9- इसके बाद जब राम मंदिर ट्रस्ट को जमीन की जरूरत पड़ी तो ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बबलू पाठक और सुल्तान अंसारी से संपर्क किया और फिर मार्च 2021 में चंपत राय ने बबलू से 80 बिस्वा जमीन 8 करोड रुपए में खरीदी और सुल्तान अंसारी से बाकी की 100 बिस्वा जमीन 18.5 करोड रुपए में खरीदी।
10- इसके साथ ही इस जमीन को ट्रस्ट के नाम करने से पहले सुल्तान ने 100 बिस्वा जमीन की बची हुई कीमत को बबलू पाठक को 1.9 जीरो करोड रुपए देकर बैनामा अपने नाम करा लिया क्योंकि जमीन की कीमत को लेकर दोनों के बीच पहले ही कमेंट हो चुका था इस वजह से सुल्तान को बबलू पाठक को 2 करोड रुपए ही देने पड़े।
11- इसके बाद सुल्तान ने जमीन का बैनामा करने के बाद जो जमीन 2 करोड रुपए में खरीदी उसे ट्रस्ट को 18.5 करोड रुपए में बेच दी।
राम मंदिर के फैसले ने बढ़ाए जमीन के दाम
Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
कोर्ट द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद ही अयोध्या में जमीनों के दाम आसमान छूने लगे जिसके चलते वर्तमान समय में जिले में जमीन का रेट 2000000 से ₹5000000 विश्वा है साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार भी अपनी कई योजनाओं के लिए जिले में जमीन को अधिग्रहित कर रही है जिस वजह से भी जमीनों के दाम तेजी से बढ़े हैं वहीं कई बड़े कारोबारी अयोध्या में होटल मॉल और लेस मार्केट खोलने के लिए भी जमीन ए ले रहे हैं और कई तरह के इंडस्ट्रियल एरिया भी अयोध्या में बनने हैं जिस वजह से जमीनों के दाम में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
राम मंदिर ट्रस्ट पर सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने लगाए घोटाले के आरोप
Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट पर जमीन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं जिसके लिए उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने 2 करोड रुपए में जमीन का बैनामा करा कर 10 मिनट के अंदर जमीन को 18 .50 करोड रुपए में रजिस्टर करके उसका एग्रीमेंट कर दिया साथ ही तेज नारायण पांडे का यह भी आरोप है कि यह जमीन सदर तहसील इलाके के बाद भी जैसी में स्थित है जिसका क्षेत्रफल 12080 वर्ग मीटर है तेज नारायण ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन रवि मोहन तिवारी नाम के एक साधु और सुल्तान अंसारी के नाम बैनामा हुई थी जिस पर 10 मिनट के अंदर ही जमीन का 18. 50 करोड में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया जमीन का बैनामा और 18 मार्च 2021 को किया गया था।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने इस मामले पर आरटीजीएस की गई ₹170000000 रकम की जांच कराने की भी मांग की है साथ ही उन्होंने कहा है कि यह धनराशि कहां गई है इसका पता लगाया जाए और इस भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Vaccine Se Jude Faislon Par Aakhir Kyun Macha Hai Bawaal , Aaiye Jaante Vistaar Se
Corona Ka Delta Varient Ab Delta+ Me Badal Kar Badha Raha Aur Chinta , Jaaniye Kya Hua Hai Khulasa
Ram Mandir Trust Ne Di Safai , Bataya Ki Kaise 2 Karod Ki Zameen 18 Karod Ki Hui
Mehul Choksi Ko Nahi Mili Zamanat , Desh Chhod Kar Bhag Sakta Hai Choksi
CM Yogi Ke Netritva Me Hi Lada Jayega Election 2022 , Pradesh Upadhyaksh Ka Bayan