Homeउत्तर प्रदेशपुलिस एवं एसटीएफ टीम को मिलि बड़ी सफलता,शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस एवं एसटीएफ टीम को मिलि बड़ी सफलता,शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : नितिन गुप्ता : उत्तर प्रदेश में अवैध असलहों के प्रयोग की रोकथाम के लिए ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में औरैया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसके तहत अवैध शस्त्र फैक्टरी का खुलासा किया गया है।  पुलिस ने छापेमारी में तीन अभियुक्तों के पास से 45 निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध असलहों सहित 19 कारतूस व असलहा बनाने के औजार बरादम किए हैं।

अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया भंडाफोड़

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना बेला पुलिस द्वारा जनपद में संचालित अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया। इसमें 45 निर्मित विभिन्न प्रकार के अर्धनिर्मित और असलाह बनाने के उपकरण 19 कारतूस सहित अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले तीन अभियुक्तों व तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जंगल में बनाते थे तमंचे 

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को थाना बेला व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बेला के अंतर्गत बेला बिधूना मार्ग पर धन्ना पुरवा के पास घने जंगल में असलाह फैक्टरी संचालित हो रही थी। पुलिस ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा भारी मात्रा में रंगीन तमंचे बरामद किए हैं

छापेमारी में तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में युवकों ने जानकारी दी कि वह लोग अवैध असलहे की तस्करी करते हैं। यह असलहे 5 से 6 हजार तक में बिक्री होते हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान मुख्य अभियुक्त रामदुलारे शर्मा पुत्र स्वर्गीय रामाधार निवासी भटपुरा एरवाकटरा हाल पता नंगला भागा थाना भरथना जनपद इटावा, प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेश दिवाकर निवासी दखलीपुर थाना फफूंद एवं शुगर सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी काजल मार्बल थाना दिबियापुर को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

Read More:सिर धड़ से अलग, अधजली लाशें, इलाके में सनसनी

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version