Philippines Ke Rashtrapati Ne Di Chetavni , Bole – Vaccine Lagwane Par Ghar Se Nikalne Ki Nahi Hogi Anumati, vaccine in phillipines, president of phillipines on vaccination, vaccination guidelines in ohillipines
कोरोना वायरस के नए डेल्टा वैरीअंट और इस भयावक महामारी के मद्देनजर रखते हुए बुधवार को राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने फिलिपिंस के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लोग कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण नहीं लगाएंगे तो उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। Philippines Ke Rashtrapati Ne Di Chetavni
राष्ट्रपति ने दी चेतावनी
Philippines Ke Rashtrapati Ne Di Chetavni
बता दे कि कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा कर रखा हुआ है।वहीं कोरोना का नया वेरिएंट आने के बाद स्तिथि और बिगड़ गई है।लोग डरडर कर जी रहे हैं।इस महामारी के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण नहीं लगा है,उन लोगों को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध को अनिवार्य करने वाला कोई कानून नहीं है लेकिन उनका कहना है कि वह ऐसे लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दे सकते हैं जो बाहर आकर लोगों को कोरोना की चपेट में ले ले।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही उनके खिलाफ मुकदमा हो लेकिन वह इसके लिए भी तैयार है।
टीकाकरण को लेकर राष्ट्रपति ने क्या कहा ,जानिए
Philippines Ke Rashtrapati Ne Di Chetavni
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने टीकाकरण का मुद्दा लेकर कहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है,वह कभी भी मर सकते हैं।एक और सत्य यह भी है कि फिलीपींस टीके की कमी को लेकर पहले से ही जूझ रहा है।गौरतलब है कि लगभग 7 मिलियन फिलिपिनो को पूरी तरह से टीका लग चुका है और इसके साथ ही 11 मिलियन से अधिक अन्य लोगों को अपनी पहली खुराक ली ली है।
वहीं सरकार का 60 मिलियन से 70 मिलियन लोगों को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य है।फिलहाल कोरोना वायरस की डेल्टा संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए दुतेर्ते ने अपनी सरकार को यह आदेश दिया कि जो कोई भी कोविड 19 की डोज लेना चाहते हैं, उनके लिए बेहतर व्यवस्था का प्रबंध किया जाए। Philippines Ke Rashtrapati Ne Di Chetavni
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
UP Ke Bahraich Me Pati Ne Patni Ke Sir Par Lohe Ki Rod Se Vaar Kar Uski Hatya Kar Di
NCP Aur Sapa Ka Hua Gathbandhan, Dono Partiyan Sath Ladengi UP Election 2022
Maruti Company Ke Engineer Ka Pada Mila Shav, Haryana Ke Rohtak Me Mili Deadbody
Yogi Sarkar Badha Sakti Hai Shikshmitron Ka Maandey, 4000 Rupaye Tak Ki Ho Sakti Hai Badhotri