Homeदेशदिवसीय मंत्री प्रमोद जैन , ग्रामीण जन प्रतिनिधियों का लिया क्लास

दिवसीय मंत्री प्रमोद जैन , ग्रामीण जन प्रतिनिधियों का लिया क्लास

हरिमोहन चोडॉवत-झालावाड़ : दिवसीय मंत्री प्रमोद जैन , ग्रामीण जन प्रतिनिधियों का लिया क्लास झालावाड़ के प्रभारी तथा खनन एवम् गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया आज एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचे और राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओ की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री प्रमोद जैन के झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचने पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, तो वही डीएम भारती दीक्षित और एसपी मोनिका सेन ने भी बुके भेट कर स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर सहित कई क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने झालावाड़ मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।इस दौरा मंत्री भाया ने कहा की राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचना ही सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान कुछ विभागो के सुस्त रवैये को लेकर मंत्री भाया ने असंतोष भी जताया। बैठक के दौरान ग्रामीण जन प्रतिनिधियो ने विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से मंत्री के सामने ही जवाब मांगे।

Read More : करारी में बन रहे करोड़ों की लागत से गौशाला में हो रहा खेल, मानक को ताक पर रखे हो रहा गौशाला निर्माण

1 दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे, अधिकारियों की ली बैठक

आज सुबह करीब 10:00 बजे झालावाड़ पहुंचे प्रभारी मंत्री ने मिनी सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और पेयजल संकट और विद्युत कटौती से नागरिकों को हो रही परेशानियों के निस्तारण हेतु पीएचईडी तथा डिस्कॉम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पीएचईडी अधिकारियों को जलापूर्ति समय में बदलाव करने के निर्देश दिए, जिससे विद्युत कटौती के दौरान पेयजल आपूर्ति की परेशानी से निजात मिल सके. इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी और निकाय अधिकारियों से भी चर्चा कर संबंधित कार्यों की समीक्षा की है.

बाद में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चिड़ियाघर करवाना और आम जन तक पहुंचाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है इसे लेकर आज समीक्षा बैठक की गई है हालांकि जनप्रतिनिधि मार्च को शिकायत मिली थी कि प्रशासनिक अधिकारी उन्हें तवज्जो नहीं देते ऐसे में अधिकारियों को शक्ति से निर्देश दिए गए हैं कि जनप्रतिनिधियों की बातों पर सख्ती से अमल करें।

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version