कौशांबी – ज़ैगम अब्बास रिज़्वी : यूपी के कौशांबी जिले के आदर्श नगर पंचायत करारी में बनाए गए करोड़ों रुपए की लागत से गौशाला में जमकर खेल किया गया है। गौशाला की चहरदीवारी व अन्य दीवारों में अभी से दरारें दिखने लगी है। आरोप है की गौशाला मानक के अनुसार नही बनाई गई है।
आपको बता दें कि आदर्श नगर पंचायत के नेता नगर मोहल्ले में एक करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है । ठकेदार द्वारा गौशाला बनाने में जमकर मनमानी की गई है। मानक के अनुसार सीमेंट नही डाली गई। और घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। हालत यह हो गई है की अभी से चहर दिवारी चरही अन्य दीवारों में जगह जगह दरारें आना शुरू हो गई है । कोई अकाधिकारी घटिया सामग्री को देख न इसके लिए ठेकेदार ने प्लास्टर भी करा दिया है । इसी तरह गौशाला परिसर में लगा समरसेबुल भी नही चल रहा है।
मानक को ताक पर रखे हो रहा गौशाला निर्माण|
उसको मट्टी से दबा दिया गया है। जबकि अभी यह गौशाला पूर्ण रूप से बनकर न तो तैयार हुआ है और न ही नगर पंचायत को सुपुर्द किया गया है। बता दें की कुछ महीने पूर्व तत्कालीन एसडीएम राजेश चंद्रा ने गौशाला निर्माण की जांच करने पहुंचे थे निर्माण कार्य में खामियां देख एसडीएम राजेश चंद्रा काफी नाराज हुए थे। उन्होंने ठेकदार को कड़ी चेतावनी देते हुए मानक के अनुसार सही ढंग से काम करवाने के निर्देश दिए थे।
लोगों का कहना है की यदि इसकी जांच कराई गई तो ठेकदर के खिलाफ कार्यवाही होना तय है। तुम्हारी फाइलों में शहर का मौसम गुलाबी है मगर आंकड़े झूठे और दावा किताबी है। आदर्श नगर पंचायत के शौचालय पर अदम गोंडवी का शेर फिट बैठता है। कौशांबी से संवाददाता मेराज शेख की खास रिपोर्ट।
Read More : मौलाना शहाबुद्दीन का बड़ा वयान, कहा- अब मुसलमान खामोस नही बैठेगा