डिजिटल डेस्क : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले मुर्तजा अब्बासी का बचाव किया है. अखिलेश ने बीजेपी पर मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवक दिमागी समस्या से ग्रसित है. वहीं सपा प्रमुख के इस बयान पर भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जमकर घेरा है.
स्वतंत्र देव सिंह ने सपा प्रमुख पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि अखिलेश जी यदि आपके पास और भी मानसिक रोगियों (आतंकियों) की कोई सूचि है तो उसे योगी जी तक पहुंचाए जिससे सभी का समय से उचित इलाज हो सके. वहीं इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सपा प्रमुख पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को हमेशा से आतंकवादियों से जोड़ा गया है. उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए. गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है, यह बहुत गंभीर था. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं.
अखिलेश जी यदि आपके पास और भी मानसिक रोगियों (आतंकियों) की कोई सूचि है तो उसे योगी जी तक पहुंचाए जिससे सभी का समय से उचित इलाज हो सके…
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) April 7, 2022
अखिलेश यदाव ने कहा
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में रविवार की रात एक युवक द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बारे में पूछे जाने पर सपा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ” अभी जो जानकारी आ रही हैं और उसके पिता ने जो कहा है उसके हिसाब से उसे दिमागी समस्याएं थी, उसके साथ बाइपोलर इश्यूज (मनोविकार) थे. मुझे लगता है, वह पहलू भी देखना पडेगा. बीजेपी तो वह पार्टी हैं जो बात को न जाने कितना खींच देती है.’ अखिलेश यादव विधानपरिषद चुनाव के सिलसिले में कन्नौज आये थे. बता दें कि रविवार की देर रात, 30 वर्षीय आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की और जब सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उनपर धार दार हथियार से हमला किया, जिससे पीएसी के दो कांस्टेबल घायल हो गए.
Read More : प्रशासन की मौजूदगी में सीज हुआ श्रद्धा नर्सिंग होम व मेघा विक्रम क्लीनिक