Homeउत्तर प्रदेशमौलाना कल्बे जवाद ने किया भाजपा का समर्थन

मौलाना कल्बे जवाद ने किया भाजपा का समर्थन

UP Elections 2022 :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है . चाहे वो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सबके साख दांव पर लगा है। चुनाव को लेकर एक तऱफ जहां बयान वाजी तेज है तो वहीं आरोप प्रत्यारोप भी इससे अछुता नहीं है।

यूपी चुनाव में अब मुस्लिम धर्मगुरु की एंट्री हो गई है। इस कड़ी में मौलान कल्बे जवाद ने BJP की शान में कसीद पढ़े हैं। वहीं, सपा का बिना नाम लिए उन्होंने नाराजगी जाहिर की। दरअसल, वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी का एक बयान इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो भाजपा की तारीफ करते तक नहीं रहे हैं।

मौलाना कल्वे जव्वाद ने कहा,’ अभी आपने देखा होगा कि जो नया मकबूल बना है जो बेईमान लोग हैं उनको हटाया जा रहा है। कोशिश ये है कि ईमानदार लोगों को लाया जाए। हम योगी का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होने इस सिलसिले में हमारी भरपूर मदद की। ये जो मकबूल बना है। इसी तरह बेच रहा होता। जिस हिसाब से पहले बेच रहा था। योगी ने उसको रोक दिया और अच्छे लोगों को आने का मौका दिया। इसी तरह से हम खास तौर से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। क्योंकि, पिछली हुकूमत में हमारे नौजवानों को खास तौर से गिरफ्तार भी किया गया था और उन पर झूठे मुकदमे, 30-30 मुकदमे एक जवान पर लगाए गए थे, और 6 महीने तक उन्हें बंद कर रखा गया था।’

 

Read More : यूपी चुनाव: ‘यूपी दो बार होली मनाने की तैयारी कर रहा है, 10 मार्च को बीजेपी की जीत से खेलेगा रंग’- पीएम मोदी 

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version