Homeविदेशसीरिया के हालात पर ईरान ने ये बयान देकर किया बड़ा धमाका

सीरिया के हालात पर ईरान ने ये बयान देकर किया बड़ा धमाका

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि सीरिया में बशर अल-असद सरकार का पतन सहित वहां का हालिया घटनाक्रम अमेरिका और इजरायल की संयुक्त योजना का हिस्सा है। यहां के सरकारी टेलीविजन चैनल ने बुधवार को यह खबर दी। चैनल ने खामेनेई के हवाले से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सीरिया में जो कुछ हुआ है वह अमेरिकी और यहूदी (इजरायल के संदर्भ में) योजना का परिणाम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास सबूत हैं, और यह सबूत संदेह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ता।’’

इस देश ने निभाई बड़ी भूमिका – अयातुल्ला अली खामेनेई 

ईरान के सर्वोच्च नेता ने किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा, ‘‘सीरिया के एक पड़ोसी देश ने इस मामले में सक्रिय और स्पष्ट भूमिका निभाई है और वह ऐसा करना जारी रख भी रहा है। अब इसे हर कोई देख सकता है।’’ वैसे देखा जाए तो जिस पड़ोसी देश की तरफ अयातुल्ला अली खामेनेई इशारा कर रहे हैं। वह कोई और नहीं तुर्किये है।

<yoastmark class=

ईरान के लिए झटका है असद का पतन

वही ईरान को सीरिया की बशर अल-असद की सरकार का बड़ा सहयोगी माना जाता था। ईरान सीरिया को लड़ने के लिए हथियार, सैन्य साजो-सामान और सेना को ट्रेनिंग देकर असद की मदद करता था। लेकिन, जब विद्रोही सीरिया में शहर दर शहर घुसते गए और असद को देश छोड़कर भागना पड़ा तो ईरान भी मदद नहीं कर सका। सीरिया में असद सरकार का पतन ईरान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

read more : महाराष्ट्र: परभणी में भड़की हिंसा, आगजनी के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version