Homeधर्मकुंडली में शुक्र ग्रह नहीं है मजबूत तो हो सकती है धन...

कुंडली में शुक्र ग्रह नहीं है मजबूत तो हो सकती है धन की कमी! करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शुक्र ग्रह को शुभ ग्रहों में शामिल माना जाता है. अगर ये मजबूत न हो तो अक्सर व्यक्ति को लाइफ में धन, शोहरत, कामना और सौंदर्य आदि चीजों की कमी नहीं रह सकती है. शास्त्रों के मुताबिक अगर शुक्र ग्रह कुंडली में मजबूत स्थिति में हो तो जीवन में खुशहाली आती है, लेकिन अगर ये कमजोर हो तो ज्यादातर धन की कमी हमेशा व्यक्ति को प्रभावित करती है. साथ ही व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं.

हम आपको कुछ आसान से ज्योतिष उपाय बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप शुक्र ग्रह की स्थिति को कुंडली मजबूत कर सकते हैं. जानें वो उपाय…

1. शुक्र को मजबूत करने के लिए सलाह दी जाती है कि भोजन में चीनी, चावल, दूध और घी से बनी चीजों को खाना चाहिए. हालांकि सेहत से जुड़ी समस्या पर इससे परहेज करना चाहिए.

2. शुक्रवार को ॐ शुं शुक्राय नम: या ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः आदि मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके अलावा ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम् का जाप करना भी काफी प्रभावी माना जाता है.

3. जिन लोगों का शुक्र कमजोर होता उन्हें कम से कम 21 बार शुक्रवार का व्रत रखने की सलाह दी जाती है. इस व्रत से शुक्र मजबूत होगा और मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.

4. वास्तुशास्त्र की मानें तो जिन लोगों का शुक्र कमजोर होता है उन्हें हीरा पहनना चाहिए. इससे भी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत करने में मदद मिलती है.

5. सफेद-चंदन, सफेद-चावल, सफेद-वस्त्र, सफेद-फूल, चांदी, घी, दही, शक्कर और दक्षिणा आदि रखकर किसी कन्या को दान करें.

6. जिनका शुक्र ग्रह कमजोर हो, उन्हें हाथ में चांदी का कंगन या स्फटिक की माला गले में धारण करना चाहिए. सफेद पुखराज को धारण करने से भी अच्छे रिजल्ट्स मिल जाते हैं.

राष्ट्रीय राजनीति जोरदार एंट्री, कई दिग्गज तृणमूल में आये

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version