Homeदेशकांग्रेस पर भड़के हार्दिक पटेल, कह दी इतनी बड़ी बात

कांग्रेस पर भड़के हार्दिक पटेल, कह दी इतनी बड़ी बात

गांधीनगरः गुजरात में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में बड़ी उथलपुथल के आसार नजर आ रहे हैं|पाटीदार समाज के बड़े नेता और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है|उन्होंने कांग्रेस में नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए पाटीदार समाज के अपमान का आरोप लगाया है| उन्होंने कहा है कि गुजरात कांग्रेस में मेरी हालत उस दूल्हे जैसी है, जिसकी शादी के बाद नसबंदी करा दी गई हो|

हार्दिक का आरोप

महज 26 साल की उम्र में प्रदेश कांग्रेस के सबसे नौजवान अध्यक्ष बने हार्दिक ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस में निर्णय शक्ति का अभाव है|केंद्र और प्रदेश में नेता ज्यादा होने के कारण फैसला नहीं हो पाता| पाटीदार नेता नरेश पटेल को कांग्रेस में शामिल किए जाने में हो रही देरी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के आए दिन मीडिया में बयान आते हैं, इसकी वजह से पूरे पाटीदार समाज का अपमान हो रहा है| यह पाटीदार समाज सहन नहीं करेगा|दो महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने पर फैसला नहीं हो पाया है| कांग्रेस हाईकमान और स्थानीय नेतृत्व को इस पर तुरंत फैसला लेना चाहिए|

Read More : रामनवमी के जुलूस के दौरान जबरदस्त हंगामा, क्या ये है हमारा नया भारत ?

हार्दिक पटेल की ये नाराजगी ऐसे समय सामने आई है, जब सुप्रीम कोर्ट ने पाटीदार हिंसा मामले में उन्हें दोषी ठहराए जाने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है| इसके बाद हार्दिक ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं|बता दें कि 2015 में ओबीसी समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में विशाल रैली की थी|उसके बाद वह गुजरात ही नहीं, देश भर में चर्चा का विषय बन गए थे| मार्च 2019 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की| जुलाई 2020 में उन्हें कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था|

 

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version