गंगासागर : गंगासागर मेला को विश्व स्तर का तीर्थ स्थान घोषित करना चाहिए। राज्य और केंद्र सरकार को तालमेल बिठा कर जल्द घोषित करना चाहिए। यह बात गंगासागर पीठ परिषद सेवा शिविर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शंकराचार्य निश्चलानंद जी महाराज ने कहीं। उन्होंने कहा की भारत देश अपने को हिन्दू राष्ट्र घोषित करें तो विश्व के अन्य 15 देश भी अपने को 1 साल के अंदर हिन्दू राष्ट्र घोषित करेंगे। गंगासागर राष्ट्रीयपर्व है। गंगा सागर मेला का वर्णन वेदो में भी है। उन्होंने तीर्थयात्रियों को कोरोना को लेकर सतर्क करते हुए बताया की आहार और विहार को शुद्ध करें। तीर्थ स्थल का त्याग ना करें तो बुलंद रहेंगे। इस बार गंगासागर मेला में कोरोना को लेकर डर होने पर लोग कम आए है। कोरोना को लेकर मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार के साथ जागरूक करने पर तीर्थयात्री कम आए है। राजनीति पार्टी के चुनाव के दौरान कोरोना का कोई खौफ नहीं फैलाया जाता है। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कोरोना का भय दिखाया जाता है। धर्म का पालन करने से शरीर में कोई विभिषिका नहीं होगी। इस मौके पर मूल चंद राठी, प्रेम नाथ झा व अन्य लोग मौजूद थे।
Read More : नगर निगम चुनाव को लेकर चीफ जस्टिस ने पूछा एक छोटा सा सवाल