Homeअमेठीअमेठी में महिला एसआई ने की आत्महत्या 

अमेठी में महिला एसआई ने की आत्महत्या 

अमेठी :राजेश सोनी: जनपद अमेठी एक एसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके चलते जनपद के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। दरअसल अमेठी मोहनगंज थाना मे तैनात एसआई महिला रश्मि यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई  जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर मौके पर एडिशनल एसपी विनोद पांडेय पहुंचे । पहुंच कर पुरी घटना की जांच  कर कर रहे हैं। एसआई महिला रश्मि यादव ने अपने आवास के अंदर फांसी लगाकर की आत्म हत्या की है। अभी तक ये आत्महत्या के पिछे की वजह क्या है ये तो जांच के बाद सामने आयेगा।थाना अध्यक्ष मोहनगंज बता रहे हैं की दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया उनका शरीर पंखे से लटका मिला उन्हें हास्पिटल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया है अभी कुछ स्पष्ट नहीं जांच की जा रही है.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस

रश्मि यादव की मौत की पुष्टि के बाद प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जानकारी परिजनों के साथ एसपी व एएसपी को दी. इसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं, दरोगा बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता और भाई का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने के साथ आगे की जांच शुरू कर दी है.

हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझे परिजन

उपनिरीक्षक रश्मि यादव के मौत की सूचना पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मिलनसार रश्मि यादव अपनी तेजतरार्र कार्यशैली के लिए भी मशहूर थी. वहीं, परिवार के अलावा स्‍टाफ को रश्मि यादव की आत्महत्या करने की बात समझ में नहीं आ रही है. हालांकि फिलहाल पूरे मामले सच्‍चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी. वहीं परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती बल्कि उसकी हत्या की गई है.

Read More : ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने छात्राओं को वितरण किया स्मार्ट फ़ोन

मोहनगंज थाना की है घटना

रिपोर्टर :-राजेश सोनी की रिपोर्ट अमेठी

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version