कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के कुंडरावी कोटिया गांव के पास हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे 50 हजार का इनामी आरोपी मोनू पांडेय आखिरकार पुलिस के दबाव में आ ही गया। एनकाउंटर के खौफ से मोनू पांडेय ने सैकड़ो लोगों के साथ खुद सराय अकिल थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेस रिलीज में पुलिस ने बताया कि कोटिया मजरा कुण्ठारी में जमीन सम्बन्धी मामले औ राजनीतिक प्रतिद्वन्दिता व वर्षस्य को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट व एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल थाना सराय अकिल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंसकर देखा गया तो बहा कुछ लोगों के मध्य विवाद बल रहा था।
जिसमें राजेश पाल को चोटें आई थी, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के ख्बन्ध में थाना सराय अकिल पर मु०अ०सं० 196/26 धारा 115(2)/352/351(2)191(2)191(3)/109/285 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था। घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
50 हजार रुपये का इनामी था आरोपी
बताया जा रहा है कि बीते दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में मोनू पांडेय पर एसपी राजेश कुमार ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। लगातार दबिश और कड़ी घेराबंदी के चलते आरोपी ने थाने में सरेंडर करना ही उचित समझा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोनू पांडेय से गहन पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
आरोपी मोनू पांडेय के भाई सोनू पांडेय ने बताया कि हम खुद अपने भाई को लेकर थाने आए है और सरेंडर किया है। हम चाहते है कि हमारे भाई को सुरक्षित पुलिस न्यायालय ले जाए और उसे सुरक्षित जेल भेज दिया जाए, जिससे जांच के दौरान सच्चाई सामने आ सके।
read more : उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन की बी. सुदर्शन रेड्डी से जंग