गोरखपुर: वसंत नवरात्रि की महा अष्टमी तिथि पर मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में विधि विधान से मां महागौरी की पूजा की. मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीठ की परंपरा के अनुसार हवन और आरती के साथ अनुष्ठान संपन्न किया। रविवार को नवमी तिथि पर हवन होगा। इस मौके पर सीएम योगी रात 11 बजे देवी स्वरूपा कन्याओं के पैर धोकर उनका पूजन करेंगे और उन्हें भोजन कराएंगे.
वसंत नवरात्रि के पहले दिन से ही गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में देवी आदिशक्ति भगवती के विभिन्न रूपों की पूजा का क्रम जारी है. तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि की अष्टमी तिथि को रात में आदिशक्ति की पूजा की.
आज 'वासंतिक नवरात्र' की अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर @GorakhnathMndr परिसर स्थित माँ दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा का पूजन किया, तदोपरांत हवन कर चराचर जगत के कल्याण की कामना की।
माँ भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे। pic.twitter.com/81FDiJvBFA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 9, 2022
इस दौरान पारंपरिक पूजा, सभी देवताओं का अभिषेक, सात्त्विक यज्ञ की रस्में निभाई गईं। इसके बाद गोरक्षपीठधीश्वर ने गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार अष्टमी हवन किया। आज आरती व प्रसाद वितरण के साथ पूजा संपन्न हुई।
Read more : इमरान खान की सरकार जाने के बाद शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए बन सकते हैं प्रधानमंत्री
भव्य भजन संध्या का आयोजन
श्री रामनवमी की पूर्व संध्या पर भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ‘भाई’ द्वारा लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की खुशी में गोरखनाथ मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया. भाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) दूसरी बार मुख्यमंत्री बने तो हम सभी खुश और गौरवान्वित हैं। आज रामनवमी की पूर्व संध्या पर माता भगवती से प्रार्थना है कि महाराज जी को स्वस्थ और लंबी आयु प्रदान करें ताकि वे न केवल प्रदेश बल्कि पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ा सकें।
आपको बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रामनवमी के दिन राजा दशरथ के घर भगवान राम का जन्म हुआ था। रामनवमी के दिन भगवान श्री राम और माता सीता की पूजा के साथ-साथ हवन भी किया जाता है। कहते हैं रामनवमी के दिन हवन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है.