Homeदेशमहिला से दुष्कर्म का आरोपी महज 36 घंटे में गिरफ्तार

महिला से दुष्कर्म का आरोपी महज 36 घंटे में गिरफ्तार

हरिमोहन चोडॉवत–झालावाड़ : झालावाड़ जिले के सारोला कलां कस्बे में एक महिला से ज्यादती के मामले में फरार आरोपी को खानपुर पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए खानपुर थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि एक पीड़िता ने 26 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था, कि 22 अप्रैल को वह सारोला कस्बे के कपड़ा व्यापारी की दुकान पर स्टाल बदलने के लिए गई थी।

आरोपी दुकानदार लोकेश धाकड़ निवासी मरायता ने दुकान पर बैठा कर उसे गन्ने का जूस पिलाया, जिसके बाद उसे चक्कर व बेहोशी आ गई। ऐसी हालत में आरोपी लोकेश धाकड़ उसे खानपुर दहीखेड़ा चौराहे पर स्थित अपने गोदाम पर ले गया और उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता की शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। जिसमे सफलता हासिल की और महज 36 घंटे के भीतर ही आरोपी दुकानदार लोकेश धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया।

टैक्सी चालक पीड़िता को कायलाना की पहाड़ियों में ले गया

रात का वक्त होने के कारण पीड़िता वहां बैठ गई. इसी दौरान वहां एक टैक्सी चालक आया. उसने महिला को वहां बैठे रहने का कारण पूछा. पीड़िता ने उसे आपबीती बताई. टैक्सी चालक ने पीड़िता की पूरी कहानी सुनकर उसे प्रतापनगर तक छोड़ने का झांसा देकर अपने साथ बिठा लिया. डरी हुई पीड़िता उसके साथ टैक्सी में सवार हो गई. लेकिन टैक्सी चालक महिला के हालात का फायदा उठाकर उसे कायलाना की पहाड़ियों में ले गया. उसके बाद उसने वहां पीड़िता से रेप किया. सुबह करीब साढ़े पांच बजे पीड़िता टैक्सी चालक के चंगुल से निकलकर जैसे-तैसे करके अपने घर पहुंची. वहां उसने अपने परिवार को पूरी घटना बताई. इस पर परिजन उसे लेकर मंडोर थाने लेकर पहुंचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

Read More :हैदराबाद गैंगरेप मामले में पुलिस ने की 5 आरोपियों की पहचान, 3 नाबालिग भी शामिल

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version