Homeदेशराष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में 124 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में 124 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

डूंगरपुर : गुणवंत कलाल : विधिक सेवा समिति सीमलवाड़ा द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत सीमलवाड़ा न्यायालय परिसर में तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष मुकेश कुमार रैगर की अध्यक्षता में व तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया की मौजूदगी में
अपराधिक प्रकरण 56 एवं प्रिलिटिगेशन के तहत 68 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। जिसमें कुल राशि 44 लाख 82 हजार 513 का सेटलमेंट अवार्ड राशि जारी की।

शिविर के माध्यम से धंबोला उपखंड क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग सहायक अभियंता हर्षद पंचाल द्वारा विभागीय नियमानुसार बकाया राशि पेनल्टी, ब्याज आदि में छूट देकर भारी राहत दी। जिससे विद्युत विभाग से संबंधित पुरानी समस्याओं से ग्रसित उपभोक्ताओं में खुशी छाई रही। उक्त शिविर में कुल 56 मामलों का निस्तारण कर 3 लाख70 हजार रुपए की राजस्व आय प्राप्त की। वही उपभोक्ताओं को पुरानी समस्याओं बकाया आदि से राहत मिली। उक्त शिविर में कनिष्ठ अभियंता जयेश खराड़ी ,रीडर हरिशंकर गमेती ,तालुका समिति के सचिव रमनलाल डामोर,अरविंद रोत, लिपिक नवीन वर्मा जगदीश पाटीदार तुषार पाटीदार,बाल गोविंद पाटीदार, जगदीश कटारा, राकेश बैरवा, दिनेश पाटीदार, दुष्यंत वैष्णव,बंसीलाल बरंडा, एपीपी वीरेंद्र भगोरा,श्रवण रावल, गौतमलाल रोत,इंदुलाल पाटीदार ,भगवान गुर्जर व पीएलवी गौरव पंड्या समेत कार्मिक मौजूद रहे।

Read More : बड़ी खबर : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version