Monday, October 13, 2025
Home Blog Page 514

UP Ki Yogi Sarkar Ilaj Me Nakam , Pradesh Me Lagatar Ho Rahin Mautein

UP Ki Yogi Sarkar Ilaj Me Nakam , Pradesh Me Lagatar Ho Rahin Mautein , up me ho rahi corona se mautein , uttar pradesh me corona virus ho rahi mautein , up me sarkar bwparwah uttar pradesh me ja arahi corona marijon ki jaan , covid 19 patients are dying in up 

दिल्ली महाराष्ट्र समेत अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखाता नजर आ रहा है जिसके चलते राज्य में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं मौत के आंकड़े भी प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिसके चलते ही उत्तर प्रदेश के कानपुर से बदहाल सिस्टम की खबर सामने आई है जिसने सभी को सरकार पर भरोसा करने से पहले 2 बार सोचने पर मजबूर कर दिया है। UP Ki Yogi Sarkar 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रशासन की बड़ी लापरवाही से 2 दिन के अंदर 110 कोरोना मरीजों की जान गई जिसका कारण सिर्फ वेंटिलेटर सुविधा ना मिल पाना है। कानपुर के हैलट हॉस्पिटल की प्रमुख अधीक्षक डॉ ज्योति सक्सेना ने अपनी लाचारी बयां करते हुए कहा कि अस्पताल में ना तो वेंटिलेटर है ना अक्सीजन और ना ही बेड इसी के साथ अस्पताल में डॉक्टर नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की भी कमी हो गई है और इस समस्या के बारे में हम सरकार को भी बता चुके हैं लेकिन इस पर अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है।

अस्पताल प्रशासन बार-बार सरकार को करा रहा अवगत।
UP Ki Yogi Sarkar 

कानपुर का हैलट हॉस्पिटल गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज का एक हिस्सा है जहां पर 120 वेंटिलेटर है लेकिन उनमें से 34 वेंटिलेटर खराब पड़े हुए हैं जिस पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वह इन सब की सूचना शासन को कई बार दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है साथ ही अस्पताल में सुविधाओं की कमी से लोगों की जानें जा रही है जिस पर मृतकों के परिजनों का आरोप है कि अगर सही समय पर वेंटिलेटर मिल जाता तो शायद उनके मरीज की जान नहीं जाती।

कानपुर में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते अब तक यहां पर 74000 से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 13000 मरीजों का इलाज चल रहा है और शहर के सारे अस्पताल फुल है मरीज अस्पतालों में भर्ती होने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं और अगर उन्हें कहीं गलती से अस्पताल में बेड मिल भी जाता है तो ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी उन्हें सता रही है अगर सरकारी आंकड़ों पर अपनी नजर डालें तो उसके अनुसार जिले में अब तक 1274 लोगों की मौत हुई है लेकिन वहीं अगर शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान ओं की हालत देखे तो वहां करीब प्रतिदिन 400 से 500 लोगों की चिंताएं जलाई जा रही हैं। UP Ki Yogi Sarkar 

उत्तर प्रदेश के हालात बद से बदतर।

हालात यह है कि मरीज की हालत नाजुक होने पर भी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है लोहिया संस्थान में बेड खाली होने के बाद भी एक महिला मरीज को वेंटीलेटर नहीं दिया गया और साथ ही परिवार जनों की कई मिनटों के बाद अस्पताल में करीब 1 घंटे देरी से महिला का इलाज शुरू किया जिस पर परिवार वालों का यह भी आरोप है कि डॉक्टरों ने जैसे ही महिला को इंजेक्शन लगाया उसके मुंह से झाग निकला और वही मौके पर महिला की मौत हो गई।

इस पर मृतक महिला के परिवार वालों का कहना है कि जब वह महिला को लोहिया अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने मरीज को आईसीयू में रखे जाने की बात कही लेकिन आईसीयू में वेंटिलेटर खाली ना होने की वजह से डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया जिसके बाद जब परिवार वाले डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ा है मिन्नते की तब कहीं जाकर डॉक्टरों ने करीब 1 घंटे बाद महिला का इलाज शुरू किया।

साथ ही महिला के पति का आरोप है कि अस्पताल में निजी मेडिकल स्टोर से महंगे इंजेक्शन खरीदने को कहा और जब डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाया तो उसके 5 मिनट बाद ही महिला के मुंह से झाग निकला और उसकी सांसें थम गई जिसके चलते पति ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। UP Ki Yogi Sarkar 

उत्तर प्रदेश में प्रशासन की लापरवाही की कई खबरें सामने आ रही है जो इस संकट की घड़ी में लोगों को झकझोर के रख दे रही हैं ऐसे में जहां मरीज अपनी जानें गंवा रहे हैं तो वहीं प्रशासन अपनी आंखें बंद करके बैठा हुआ है जिसके चलते लोगों ने कहीं ना कहीं अब मदद की उम्मीद करना छोड़ दिया है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani

Kangana Ranaut Twitter Account Suspend : Bangaal Hinsa Ke Mudde Par Kiya Tha Tweet

Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , Corona Virus Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Dilli High Court Ne Kendra Se Kaha Aap Andhe Ho Sakte Hain Hum Nahi , Kendra Se Pooche Aur Bhi Teekhe Sawaal

Microsoft Owner Bill Gates Divorce : Bill Gates Aur Unki Wife Melinda Gates Le Rahe Talaaq , Padhein Poori Khabar

Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat

Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , Halaat Chinti Karne Wale

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Google

 

IPL Ke Khiladiyon Ke Snkramit Hone Ke Chhupaye Ja Rahe Mamlein , Khiladiyon Ki Jaan Ke Sath Ho Raha Tha Khilwad

IPL Ke Khiladiyon Ke Snkramit Hone Ke Chhupaye Ja Rahe Mamlein , ipl khiladi ko corona , ipl khiladiyon ke chhupaye ja rahe corona mamle , ipl me chhaya corona , ipl ke matchon me chhaya corona ka sankraman,

कई खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ के संक्रमण की चपेट में आ जाने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संकट को देखते हुए कई टीमों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था। IPL Ke Khiladiyon Ke

मगर इसके बाद भी इस मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है कि BCCI के कुछ बड़े अधिकारी कोरोना संक्रमण के मामलों को छुपाने की तैयारी में थे, ताकि लीग को पूरा कराया जा सके और इसे स्थगित न किया जाए।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि
IPL Ke Khiladiyon Ke

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 3 मई को अहमदाबाद के स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली की अगुआई में RCB और (KKR) कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होना था। लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार मैच से 1 दिन पूर्व ही KKR के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव हो गए। बोर्ड के कुछ बड़े अधिकारी इन दोनों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर इनके चोटिल होने की झूठी खबर सामने लाना चाहते थे । यह खबर

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे (RCB) तक पहुंच गई और टीम ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद BCCI और IPL की गवर्निंग काउंसिल ने मैच स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

बढ़ती गई संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या

4 मई को दिल्ली में मुंबई इंडियंस (MI) और (SRH) सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना था। इस मैच से पूर्व SRH के खिलाडी ऋद्धिमान साहा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके साथ ही CSK के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और दो अन्य सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। IPL Ke Khiladiyon Ke

बैठक में IPL को स्थगित न करने का हुआ था प्रयास

कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद BCCI और IPL फ्रेंचाइजीज के बीच बैठक आयोजित हुई थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में भी बोर्ड के कुछ अधिकारी लीग को जारी रखने का दबाव बना रहे थे, मगर रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) के मैनेजमेंट के साथ मुंबई इंडियंस (MI) के आकाश अंबानी और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पार्थ जिंदल लीग को तुंरत स्थगित करने के पक्ष में डटे रहे । जिसके बाद लीग को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। IPL Ke Khiladiyon Ke

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani

Kangana Ranaut Twitter Account Suspend : Bangaal Hinsa Ke Mudde Par Kiya Tha Tweet

Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , Corona Virus Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Dilli High Court Ne Kendra Se Kaha Aap Andhe Ho Sakte Hain Hum Nahi , Kendra Se Pooche Aur Bhi Teekhe Sawaal

Microsoft Owner Bill Gates Divorce : Bill Gates Aur Unki Wife Melinda Gates Le Rahe Talaaq , Padhein Poori Khabar

Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat

Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , Halaat Chinti Karne Wale

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Google

Kanpur Me Ventilator Na Milne Se 110 Logon Ki Maut , Bani Hui Swasthya Seva Ki Killat

Kanpur Me Ventilator Na Milne Se 110 Logon Ki Maut , kanpur me vantilitre namilne se maut , kanour marijon ki corona se maut , kanpur me 110 corona patients ki mauth , kanpur me hui 110 patients ki maut 

डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमण में सबसे आगे आकर लड़ रहे हैं उनकी दिन-रात की मेहनत और लगन जहां रोगियों को नया जीवनदान दे रही है तो वहीं संक्रमण की चेन तोड़ने की भी कोशिश है इस संक्रमण में बेड ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत है Kanpur Me Ventilator Na

इलाज के अभाव में जाने जा रही हैं घरवाले कभी भगवान से तो कभी डॉक्टर से गुहार लगा रहे हैं आपको बता दें कि हैलट उर्सला और अन्य को वीर नर्सिंग होम के बारे बाहर इसी तरह का कुछ नजारा था प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भले ही दावा करें लेकिन हकीकत में छोटे सिलेंडरों की किल्लत बरकरार है

कानपुर के हैलट अस्पताल को भी हॉस्पिटल में तब्दील किया गया है यहां कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है लेकिन कई मरीज अभी भी अस्पताल में बेड के लिए तरस रहे हैं हैलट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ ज्योति सक्सेना का कहना है कि हॉस्पिटल में बेड तो है लेकिन उन पर ऑक्सीजन लाइन नहीं है बेड बढ़ा देंगे लेकिन ऑक्सीजन कैसे पहुंचेंगे इसके साथ ही डॉक्टर ज्योति सक्सेना का कहना है कि हमारे यहां 120 covid वेंटिलेटर है जिसमें 34 खराब है Kanpur Me Ventilator Na

इन वेंटीलेटर को सही कराने के लिए हैलट प्रशासन लगातार चिट्ठी लिख रहा है लेकिन अभी तक जिले का कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर तुरंत संज्ञान लेता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है हैलट हॉस्पिटल में अगर 34 खराब वेंटिलेटर सही हो जाए तो वह कितने कोरोना मरीजों की जान बचा सकते हैं

लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है लोग बैठ ऑक्सीजन की कमी में से दम तोड़ रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से वेंटिलेटर तक नहीं सही करा जा रहे हैं कोरोना वायरस शरीर की शासन प्रणाली पर हमला करता है

कोरोना की शिकार कम से कम 20 फ़ीसदी मामलों में देखा गया है कि वायरस फेफड़ों के अंदर बैठा होता है मरीज के लिए सांस लेना ही मुश्किल हो जाता है ऐसे में जल्द से जल्द ventilator लगाने की जरूरत पड़ती है जो प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है दुनिया के कई विकसित देश भी इस वक्त इस समस्या से जूझ रहे हैं Kanpur Me Ventilator Na

इटली और स्पेन में डॉक्टरों को तय करना पड़ा है पढ़ रहा है कि किसे वेंटिलेटर लगाएं और किसे नहीं क्योंकि वेंटिलेटर के जरिए शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है यह ऑक्सीजन फेफड़ों में वहां पहुंचती है जहां बीमारी के कारण तरल भर चुका होता है सुनने में आसान लगता है लेकिन यह एक बेहद पेचीदा काम है

कानपुर में बदहाल सिस्टम ने 2 दिनों के अंदर 110 कोरोना मरीजों की जान ले ली है इन मरीजों की मौत समय पर वेंटिलेटर की सुविधा ना होने ना मिलने के चलते हुई है डॉक्टर ज्योति सक्सेना का कहना है कि हॉस्पिटल में ना तो वेंटिलेटर है ऑक्सीजन और ना बेड और ना ही मेन पावर लेकिन सरकार इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है

फिरोजाबाद के हॉस्पिटल में बिजली कटने से ऑक्सीजन न मिलने पर महिला ने तोड़ा दम Kanpur Me Ventilator Na

कोरोना के खौफ के बीच ऑक्सीजन की कमी भी मरीजों की मौत का कारण बनती जा रही है 2 महिलाओं की ऑक्सीजन की कमी के चलते महिला अस्पताल में मौत हो गई बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत बिगड़ी परिजनों ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल कम होता गया ऑक्सीजन के सिलेंडरों के खत्म होने पर दो सिलेंडर से मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी

इसी बीच वार्ड में भर्ती महिला ने दम तोड़ दिया इसके अलावा उपचार के दौरान ऑक्सीजन लेवल गिरने से सरकारी ट्रामा सेंटर में 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया महिलाओं की महिला वार्ड में मौत होने के बाद हंगामा हो गया इसके बाद चिकित्सक कर्मियों को लगाकर मारपीट की घटना ना हो जाए

इसीलिए तीमारदारों के गुस्से को देख कर डॉक्टर भी भाग गए काफी देर तक वार्ड में अफरा-तफरी मची रही भर्ती मरीजों को दिक्कत आए तो तीमारदार इधर-उधर दौड़ते रहे सीएमएस डॉ आलोक कुमार को मामले की जानकारी दी गई सीएमएस डॉ आलोक कुमार ने आकर ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन लगवाए तब जाकर तीमारदारों का गुस्सा शांत हुआ वहीं महिलाओं की मौत को लेकर उनके परिजनों का को समझाया गया तब जाकर वे शव लेकर घर चले गए

फिरोजाबाद संक्रमण के बीच ऑक्सीजन संकट मरीजों की जान पर भारी पड़ रहा है जिला अस्पताल ने सारी वार्ड में ऑक्सीजन खत्म होने से 6 लोगों ने दम तोड़ दिया और तीन लोगों ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया Kanpur Me Ventilator Na

परिवार जनों ने देर रात शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया मृतक परिजनों का आरोप था कि सॉरी वर्ड में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों की सांसें थम गई एका थाना क्षेत्र के गांव निवासी सुरजीत की हालत बिगड़ने पर परिवार जन उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन मौके पर उसकी मौत होने के कारण परिजनों में कोहराम मच गया परिजन शव को प्राइवेट एंबुलेंस में रखकर घर ले गए वहां उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया

यह भी पढ़ें

M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani

Kangana Ranaut Twitter Account Suspend : Bangaal Hinsa Ke Mudde Par Kiya Tha Tweet

Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , Corona Virus Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Dilli High Court Ne Kendra Se Kaha Aap Andhe Ho Sakte Hain Hum Nahi , Kendra Se Pooche Aur Bhi Teekhe Sawaal

Microsoft Owner Bill Gates Divorce : Bill Gates Aur Unki Wife Melinda Gates Le Rahe Talaaq , Padhein Poori Khabar

Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat

Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , Halaat Chinti Karne Wale

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Google

Rupaidiha Ke Buddhijeeviyon Ne Ki Baithak , Kasbe Me Ashanti Failne Wale Arajak Tatvon Ki Ninda Ki

Rupaidiha Ke Buddhijeeviyon Ne Ki Baithak rupaideeha me faili ashanti , ruapideeha me arajak atatvon ne failai ashanti , rupaidiha me arajk tatvon ke ahanti failane par charcha

रुपईडीहा बहराईच }} कस्बे के दोनो समुदाय के संभ्रांत ब्यक्तियों ने बजाज लाइन स्थित एक प्रतिष्ठान पर एक बैठक कर पिछले दिनों कुछ अराजक लोगों द्वारा कस्बे में अशांति फैलाने के कुत्शित प्रयास का विरोध कर उनकी भत्सर्ना की

माहौल को बिगड़ने का किया गया प्रयास
Rupaidiha Ke Buddhijeeviyon Ne

ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना स्थल से केवलपुर के प्रधान पद के जीते हुए प्रत्यासी के भाई हाजी अब्दुल रहीम के अपने घर आने के क्रम में सहयोगियों द्वारा हाजी साहब जिंदाबाद के नारा लगाया गया था

जिसे कस्बे के कुछ तथाकथित अराजक असामाजिक लोगो द्वारा गलत तरीके से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाया गया बता कर रुपईडीहा की इस खूबसूरत माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर दंगा भड़काने का प्रयास किया गया थ।

जिसे कस्बे के संभ्रांत लोगो द्वारा खंडन कर माहौल को बनाये रखने का प्रयास किया गया है।इस बैठक में कस्बा निवासी फहीम अहमद, गुलाम अली, शंकर शाहू, उस्मान अहमद,मोबीन अहमद विमल साहू धनंजय मिश्रा, डॉ0 संत कुमार शर्मा आदि दर्जनों लोगों ने इस कृत्य की भत्सर्ना करते हुए प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

Rupaidiha Ke Buddhijeeviyon Ne

Written By : Santosh Shukla

यह भी पढ़ें

M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani

Kangana Ranaut Twitter Account Suspend : Bangaal Hinsa Ke Mudde Par Kiya Tha Tweet

Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , Corona Virus Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Dilli High Court Ne Kendra Se Kaha Aap Andhe Ho Sakte Hain Hum Nahi , Kendra Se Pooche Aur Bhi Teekhe Sawaal

Microsoft Owner Bill Gates Divorce : Bill Gates Aur Unki Wife Melinda Gates Le Rahe Talaaq , Padhein Poori Khabar

Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat

Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , Halaat Chinti Karne Wale

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Google

Antibody Cocktail Harayega Corona Ko , Bharat Me Mili Manzoori

Antibody Cocktail Harayega Corona Ko , kya hai antibody cocktail, antibody cocktail vaccine kya hai , antibody cocktail dawa kya hai , antibocy cocktail permission in india

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप देश में लगातार जारी है जिसके चलते कई अथक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि हम जल्द से जल्द इस पर विजय पा सके लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर इतनी बेकाबू हो चुकी है कि अब यहां पर ना सिर्फ ऑक्सीजन बेड वेंटिलेटर और दवाइयों की कमी हो रही है बल्कि अब वैक्सीन में भी भारी कमी देखने को मिल रही है जिसके चलते अभी तक पूरे देश में टीकाकरण का तीसरा चरण नहीं शुरू हो पाया है। Antibody Cocktail Harayega Corona

जिस वजह से ही भारत सरकार लगातार संक्रमण को काबू करने के लिए प्रयास कर रही है जिस बीच स्विस फार्मा कंपनी रोशे की एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में इमरजेंसी यूज के तौर पर मंजूरी दे दी गई है जिसका इस्तेमाल कोरोना के इलाज में किया जाता है। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसके एंटीबॉडी कॉकटेल को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन से मंजूरी मिल गई है और यह अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में इमरजेंसी यूज़ के लिए दिए गए डेटा के आधार पर हुआ है।

भारत में अब तक आरक्षक दो वैक्सीन को विशेष और को वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है और साथ ही रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की खेप भी भारत आ चुकी है जिसका जल्द इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। लेकिन संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने अब हर उस वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत देश में दे दी है, जिसे अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन और WHO अप्रूवल दे चुके हैं।

बिगड़ रहे हालातों को संभालने में सहायक होगी वैक्सीन।
Antibody Cocktail Harayega Corona

देश में वैक्सीन की कमी होने की वजह से टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई है जिस वजह से भारत में संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्विस कंपनी के एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में इमरजेंसी यूज के तौर पर इजाजत दे दी है।

जिसके लिए रोशी इंडिया के एमडी सिंपसन का कहना है कि भारत के बिगड़े हुए हालातों को संभालने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे और एंटीबॉडी कॉकटेल की मदद से हम भारत में कोरोना मरीजों की बिगड़ती हुई स्थिति में इलाज से पहले अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इसका इलाज भारत में वैक्सीनेशन के साथ-साथ चलेगा जो कि देश में महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में काफी सहायक साबित होगा।

आखिर क्या है एंटीबॉडी कॉकटेल?
Antibody Cocktail Harayega Corona

भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल के इमरजेंसी यूज को इजाजत मिल गई है और इसका प्रयोग जल्द ही देश में शुरू हो जाएगा लेकिन यह क्या है यह जानना जरूरी है।
दरअसल एंटीबॉडी कॉकटेल एंटीबॉडी का मिश्रण होता है जो किसी भी तरह की वायरस पर एक जैसा असर करता है भारत में रोशनी इंडिया के इसी एंटीबॉडी कॉकटेल को मंजूरी मिली है और देश में इस एंटीबॉडी को बनाने और इसकी मार्केटिंग करने का अधिकार सिप्ला को दिया गया है।

सिपला के एमडी और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा का इस पर कहना है कि देश में हालात इतने बुरे हैं कि हम इलाज के लिए सभी संभावित विकल्पों की खोज करने के लिए जुटे हुए हैं और हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं उम्मीद है कि इस एंटीबॉडी का प्रयोग करो ना इलाज और इस की लड़ाई में सहायक साबित होगा।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani

Kangana Ranaut Twitter Account Suspend : Bangaal Hinsa Ke Mudde Par Kiya Tha Tweet

Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , Corona Virus Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Dilli High Court Ne Kendra Se Kaha Aap Andhe Ho Sakte Hain Hum Nahi , Kendra Se Pooche Aur Bhi Teekhe Sawaal

Microsoft Owner Bill Gates Divorce : Bill Gates Aur Unki Wife Melinda Gates Le Rahe Talaaq , Padhein Poori Khabar

Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat

Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , Halaat Chinti Karne Wale

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Google

M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani

M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani ma ki student banipradhan , pradhan bani ma ki chhatra , pradhan bani ma ki student , ma ki student ne jeeta pradhani ka chunav

लखीमपुर खीरी: जिले में एमए की एक छात्रा ग्राम प्रधान बन गई है, नकहा ब्लॉक के अमकोटवा गांव की अमरुन्निशा 22 साल की उम्र में प्रधान बन गई हैं.

अमरुन्निशा को उनके पिता ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ही प्रधान पद के चुनाव के लिए खड़ा किया. युवराजदत्त महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र से एमए कर रही अमरुन्निशा अब गांव की तस्वीर बदलने की बात कह रहीं हैं।

उनका कहना है कि प्रधान बनकर सबसे पहले बेटियों की तालीम के लिए गांव मे अलख जगाउंगी। गांव के विकास के लिए भी काम करुंगी. जब गांवों में बेटियां पढ़ेंगी, अपने हक जानेंगी, तभी गांवों में विकास आएगा। गांवों में गरीबों का शोषण बन्द होगा तभी विकास की असल बयार बहेगी।

लोगों को बताया वोट की ताकत

अमरुन्निशा अमकोटवा गांव के रहने वाले महबूब अली और किस्मतुन्निशा की अकेली औलाद हैं। मां-बाप ने अमरुन्निशा को बेटे की तरह पाला है. महबूब दो दशक पहले 10 साल तक गांव के ग्राम प्रधान रह चुके हैं। लेकिन, इस बार महिला सीट आई तो महबूब अली ने अपनी पत्नी किस्मतुन्निशा की जगह दर्शनशास्त्र में परास्नातक कर रही बेटी को प्रधानी में खड़ा करने की ठानी।

गांव के लोगों ने उनका विरोध भी किया कि बेटी की जगह पत्नी को खड़ा करो, लेकिन महबूब ने कहा कि बेटी बेटे से कम थोड़ी है। गांव में आठ कैंडीडेट खड़े हुए थे. अमरुन्निशा कहती हैं कि मैंने अपना प्रचार खुद घर-घर जाकर किया। गांव की महिलाओं और पुरुषों से खुद मिलीं. उन्हें वोट की ताकत के बारे में बताया।

और क्या बोलीं अमरुन्निशा

गांव के विकास के लिए करूंगी काम , उन्होंने कहा कि मुझे सबसे पहले गांव में शिक्षा की अलख जगानी है. मैं नदी को पार कर साइकिल से 10 किलोमीटर दूर पढ़ने जाती थी. मेरे पापा ने मुझे अब स्कूटी लेकर दी है।

मैं दर्शशास्त्र से एमए करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर का एग्जाम दूंगी। घूमने-फिरने और आजाद ख्यालों की अमरुन्निशा ने बताया कि वो योगी सरकार के मिशन शक्ति से भी जुड़ी हुई हैं। सरस्वती विद्या मन्दिर में जूनियर हाई स्कूल तक पढ़ी अमरुन्निशा कहती हैं कि पापा ने मुझ पर बेटे की तरह भरोसा किया है।

वाईडी कॉलेज के सुभाष चंद्रा सर हमेशा मेरे मार्गदर्शक रहे हैं। अब मेरे कंधों पर पूरे गांव के विकास की जिम्मेदारी है। जाति मजहब से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर गांव के समग्र विकास की रूपरेखा बनाकर मैं काम करुंगी।

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

Bangaal Me Chunav Parinam Aane Ke Baad BJP Karyakartaon Par Hamle , 9 Ki Maut

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan

Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla,DiDi Ki Satta Barkraar

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Google

Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , Corona Virus Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , bihar me laga lockdown , bihar me total lockdown , kya bihar me lockdown lagega , bihar me laga lockdown , bihar me laga total lockdown 15 din ke liye , bihar me rahega 15 din ka lockdown

कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर में करोना छोटे शहरों कस्बों और गांव (Village) में बेकाबू हो चुका है इसी लिए बिहार में कोरोना के संकट से बचाओ के लिए 15 दिन का लॉक डाउन लगा दिया गया है बिहार कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है

राज्य में औसतन प्रतिदिन संक्रमण के मरीजों में इजाफा हो रहा है ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है इसके मुताबिक शहर में दुकानें अब शाम 4:00 बजे तक ही खुल खुल सकेंगे इसके अलावा नाइट कर्फ्यू के दायरे को भी बढ़ाया गया है Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown

बात दें की शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होने की क़्नुमती है हालांकि विवाह के लिए नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से लागू होगा और  बता दें की अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे , नीतीश सरकार के अनुसार सरकारी प्राइवेट कार्यालय सब बंद रहेंगे सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान या संस्थान खुले रहेंगे

बिहार टोटल लॉकडाउन लगाने वाला नवा राज्य बन गया है बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है ऐसे में कई समूहों व संगठनों से प्रदेश में लॉक डाउन की मांग उठाई गई सीएम नीतीश कुमार ने पटना की सड़कों पर उतर कर स्थिति का जायजा लिया था इसके बाद उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया

पटना हाईकोर्ट ने लॉकडाउन पर किया था सवाल
Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown

बिहार में तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पटना हाई कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर दिया है 3 मई को हुई सुनवाई के मे कोर्ट ने राज्य सरकार से लॉक डाउन को लेकर कोरोना पीड़ितों के इलाज के विषय में दायर जनहित याचिका की सुनवाई की और पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से सवाल पूछा है हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा कि वह राज्य सरकार से बात करें और आज यानी की 4 मई को बताएं कि राज्य में लॉकडाउन लगेगा या नहीं

इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर इस पर आज कोई निर्णय नहीं आता है तो हाईकोर्ट कड़े फैसले ले सकता है हाई कोर्ट ने कहा कि आदेश के बाद भी कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधाएं नहीं बढ़ी है केंद्रीय कोटा से मिले रोजाना 194 टन की जगह मात्र 160 टन उठाव हो रहा है हाई कोर्ट का कहना है कि ऐसा लग रहा है पूरा तंत्र ध्वस्त हो चुका है

बेड वह वेंटिलेटर की कमी और 500 बेड का बिहटा ईएसआईसी अस्पताल शुरू करने के आदेश पर पूरी तरह काम नहीं हुआ इस जनहित मामले की सुनवाई के जरिए ही हाई कोर्ट सुबे में कोरोना महामारी से निपटने में सरकारी इंतजाम व कामकाज की मॉनिटरिंग कर रही है Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown

संक्रमण बढ़ता देख शाम 6:00 से किया गया था नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने लिया फैसला
Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown

बिहार में कोरोना के बेहिसाब मामले सामने आने के बाद सरकार ने  सख्ती बढ़ा दी है अब राज्य के किसी भी हिस्से में शाम 4:00 बजे से के बाद कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी केवल रेस्टोरेंट को टेकअवे सर्विस के लिए रात के 9:00 बजे तक ही छूट दी गई है शाम 6:00 बजे से राज्य में नाइट करके लागू हो जाता है

सड़कों पर घूमने वालों से सरकार सख्ती से पेश आ रही है नाइट को सफल बनाने के लिए खुद बिहार के गृह सचिव और डीजीपी एसके सिंघल अब खुद सड़क पर उतर रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्राथमिक प्राथमिकी दर्ज करने और गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया है

जून का बदले मई मे होगी गर्मी की छुट्टियाँ

एसडीओ मुकेश रंजन व डीएसपी अमित शाह ने कहा कि आज से शक्ति और बढ़ा दी गई है शाम 4:00 बजे के बाद दुकानें खुली पाए गए तो उसे सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ बिहार के बिहार सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को 15 मई तक बंद रखने का निर्देश दिए हैं इधर कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी विद्यालयों महाविद्यालयों में जून के बदले मई में ही Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown

गर्मी की छुट्टी होगी इसका नोटिफिकेशन राजभवन ने जारी कर दिया है स्कूलों में शिक्षकों को आना है लेकिन उनकी उपस्थिति भी 25 फ़ीसदी ही कर दी गई है सभी निजी ऑफिस अभी 25% कर्मियों के साथ शाम 4:00 बजे तक की खुल रहे हैं हालांकि नाईट करती हो पाया नियम पब्लिक ट्रांसपोर्ट कृषि कार्य औद्योगिक कार्य निर्माण कार्य स्वास्थ्य प्रतिष्ठान और इससे संबंधित कार्यों के लिए पर फल सब्जी बिक्री करने वालों ने आदि पर लागू नहीं है

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

Bangaal Me Chunav Parinam Aane Ke Baad BJP Karyakartaon Par Hamle , 9 Ki Maut

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan

Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla,DiDi Ki Satta Barkraar

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Google

IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , ipl 2021 cancel , due to corna ipl 2021 canceled , indian premier league 2021 cancel , kya ipl 2021 cancel ho gaya hai , ipl 2021 ke matches kiye gaye band , ipl 2021 hua band 

पूरे भारत में कोविड 19 संक्रमण का कहर अपने चरम पर पहुंच रहा है ऐसे में इस संक्रमण से भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग छोटा नहीं रहा । आईपीएल पर भी संक्रमण का कहर मंडराने लगा है।

इंडियन प्रीमियर लीग को कोरोना महामारी के कारण बनी खतरनाक स्थिति के मद्देनज़र आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ये जानकारी देते हुए कहा इस सत्र के लिए आईपीएल (IPL) को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है। IPL Par Bhi Corona Ka Saya

सितंबर में “हो सकता” है दोबारा आयोजन

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम देखेंगे क्या इस वर्ष आईपीएल (IPL) के आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है। यह सितंबर में आयोजित किया जा सकता है परन्तु अभी यह केवल कयास होंगे। इस समय हालातों को देखते हुए हम IPL टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं।’

आईपीएल को निलंबित करने का लिया गया फैसला
IPL Par Bhi Corona Ka Saya

IPL लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा, ‘टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस IPL का आयोजन करने का प्रयास करेंगे , लेकिन इस महीने IPL का आयोजन ,असंभव है।

आपातकालीन बैठक में लिया गया फैसला

जारी किये गए बयान में कहा गया , ‘इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद और BCCI ने एक आपातकालीन बैठक में IPL 2021 को तुरंत प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के फैसले का समर्थन किया है।’ IPL Par Bhi Corona Ka Saya

खिलाड़ियों की सुरक्षा से नहीं कर सकते समझौता – बीसीसीआई

बयान में कहा गया है, ‘BCCI खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और आईपीएल के आयोजन में शामिल अन्य भागीदारों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता।’
IPL ने इसके साथ ही आगे कहा BCCI खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करे जाएंगे । IPL में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।

खेल के जरिए सकारात्मक लाना चाहते थे लेकिन टूर्नामेंट स्थगित करना आवश्यक है – बीसीसीआई
IPL Par Bhi Corona Ka Saya

IPL ने आगे मामले में जानकारी करते हुए कहा यह मुश्किल घड़ी है। खासतौर पर दूसरी लहर से भारत ग्रस्त है और हमने खेल के ज़रिये कुछ सकारात्मकता और खुशी लाने का प्रयास किया लेकिन अब टूर्नामेंट को निलंबित करना आव्यशक हो गया है।

बायो बबल के बाद भी खिलाड़ियों को खतरा

बायो बबल में रहने के बाद भी संक्रमण का खतरा खिलाड़ियों पर बना हुआ है , जिसके पश्च्यात IPL को मंगलवार को अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित कर दिया गया है । कई टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव निकलने के बाद बीसीसीआई ने ये बड़ा और अहम फैसला लिया है। पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी शामिल है। IPL Par Bhi Corona Ka Saya

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

Bangaal Me Chunav Parinam Aane Ke Baad BJP Karyakartaon Par Hamle , 9 Ki Maut

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan

Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla,DiDi Ki Satta Barkraar

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Google

Dilli High Court Ne Kendra Se Kaha Aap Andhe Ho Sakte Hain Hum Nahi , Kendra Se Pooche Aur Bhi Teekhe Sawaal

Dilli High Court Ne Kendra Se Kaha Aap Andhe Ho Sakte Hain Hum Nahi , delhi high court on central government , delhi high court on kendra sarkar , dilli high court ne modi sarkar par kiye vaar

देश में फैली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर जगह हाहाकार मचा दी नजर आ रही है तो वहीं इसी के साथ कई राज्यों में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी देखने को मिल रही है लेकिन इस समस्या से सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जूझ रही है क्योंकि वहां पर ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है।

जिसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन किल्लत की सुनवाई पर केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए कहा है कि जिस तरह से ब्लड बैंक होते हैं उसी तरह से ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक भी बनाए जा सकते हैं ताकि वहां पर लोग आकर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा कर सके और जरूरतमंद वहां से सिलेंडर ले जा सके। Dilli High Court Ne Kendra

सुझाव देने के साथ ही हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी पर केंद्र सरकार को जमकर फटकार भी लगाई जिसके लिए कोर्ट ने कहा कि, इतने गंभीर मुद्दे को लेकर आप अंधे हो सकते हैं पर हम अपनी आंखें बंद नहीं कर सकते।

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से कहा कि वह इस मुद्दे पर काम करें और लोगों को यह समझाने की कोशिश करें कि जिन्हें जरूरत ना हो वह आकर सिलेंडर बैंक में जमा कर दें जिस पर दिल्ली सरकार ने भी कहा कि यह एक अच्छा सुझाव है और इस पर जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे।

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र पर जमकर हमला बोला, पूछे तीखे सवाल
Dilli High Court Ne Kendra

दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र पर जमकर हमला बोला और सवाल उठाते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार को 700 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी है और अगर सरकार इसका पालन नहीं करती है तो इसे अवमानना के दायरे में लिया जाएगा। और यह काम सरकार का है उसे टैंकर उपलब्ध है इसके बावजूद भी सरकार यह काम करने को तैयार नहीं है।

कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि देश के हर कोने में ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे हैं यह एक भयानक स्थिति है इसलिए इस पर आप अंधे हो सकते हैं पर हम अपनी आंखें बंद नहीं कर सकते यह बहुत ही दुख की बात है कि राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से लोग अपनी जान गवा रहे हैं। Dilli High Court Ne Kendra

कोर्ट ने केंद्र से कहा आप इतने संवेदनशील कैसे हो सकते हैं,दिल्ली सरकार को केंद्र से 590 मेट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए क्योंकि वहां लगातार ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है इस पर केंद्र को जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए अन्यथा कोर्ट को सख्त से सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।

ऑक्सीजन की कमी से खून के आंसू रो रहा देश
Dilli High Court Ne Kendra

पूरे देश में ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है जिससे देश का हर एक व्यक्ति रो रहा है जिसके लिए कोर्ट ने केंद्र से कहा कि हमें नहीं पता कि आप इसे भविष्य में कैसे पूरा करेंगे आप अतिरिक्त टैंकरों का इंतजाम एक या दो हफ्ते में कर पाएंगे या नहीं लेकिन इस पर आपको जल्द से जल्द ध्यान देने की आवश्यकता है जिसके लिए केंद्र को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आई आई एम विशेषज्ञों और जानकारों की मदद लेनी चाहिए

कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को उन राज्यों से भी ऑक्सीजन लाने पर विचार करना चाहिए जहां दी गई ऑक्सीजन से कम खपत है ताकि ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राज्य इससे जल्द से जल्द उबर सके। कोर्ट की इन सब बातों के लिए केंद्र ने कहा कि वह इस पर विचार करके बताएंगे और जितना हो सकेगा वह जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे। Dilli High Court Ne Kendra

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

Bangaal Me Chunav Parinam Aane Ke Baad BJP Karyakartaon Par Hamle , 9 Ki Maut

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan

Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla,DiDi Ki Satta Barkraar

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Google

Microsoft Owner Bill Gates Divorce : Bill Gates Aur Unki Wife Melinda Gates Le Rahe Talaaq , Padhein Poori Khabar

Microsoft Owner Bill Gates Divorce : Bill Gates Aur Unki Wife Melinda Gates Le Rahe Talaaq , billonair bil gates divorce , bill gates ka hua talaaq , bill gates and wife melinda gates divorce , bil gets talak , bil gats talak , bill gets talaak talaaq divorce , duniya ke sabse ameer admi bill gates ka hua talaaq

माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और उनकी पत्नी एक दूसरे से अलग होने वाले हैं जिसका दोनों ने ऐलान कर दिया है आपको बता दें कि दोनों शादी के करीब 27 साल बाद तलाक लेने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने कहा कि हम अपने शादी के बंधन को खत्म कर रहे हैं और जिंदगी के पड़ाव में अब हम एक साथ आगे नहीं बढ़ सकते हालांकि हम अपने फाउंडेशन के जरिए लोगों की भलाई के लिए एक साथ आगे भी काम करते रहेंगे। Microsoft Owner Bill Gates Divorce

दोनों ने किया तलाक का ऐलान

बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि हम दोनों ने काफी सोच समझकर और आपसी बातचीत के बाद अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है। Microsoft Owner Bill Gates Divorce

27 साल के इस बंधन में हमने 3 शानदार बच्चों को पाल पोस कर बड़ा किया है और साथ ही हमने फाउंडेशन भी बनाया है। जो दुनिया भर के जरूरतमंद लोगों की बेहतर जिंदगी के लिए काम करता है।

इसलिए हम इस मिशन को तलाक के बाद भी जारी रखेंगे और एक साथ काम करेंगे लेकिन रही बात शादी की तो हमें इसे लेकर अब ऐसा लगता है, कि अब हम भविष्य में बतौर पति पत्नी एक साथ नहीं रह पाएंगे। इसलिए हमने एक नई शुरुआत करने का सोचा है और इस समय हम लोगों से परिवार के लिए इस पर और प्राइवेसी की उम्मीद रखते हैं।

27 सालों का बंधन हो रहा खत्म
Microsoft Owner Bill Gates Divorce

बिल गेट्स 1987 में पहली बार मिले थे और फिर 1994 में दोनों ने शादी की थी और एक दूसरे को बतौर पति-पत्नी स्वीकार किया था बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया भर में बिल गेट्स की काफी मान और प्रतिष्ठा है बिल गेट्स का योगदान ना सिर्फ टेक्निकल दुनिया में बल्कि समाज सेवा की दुनिया में भी है जिसके लिए वह एक फाउंडेशन चलाते हैं और जिसमें बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा एक साथ काम करते हैं जो कि वह तलाक लेने के बाद भी जारी रखेंगे।

पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाने से हुई बिल गेट्स की उपलब्धियों की शुरुआत
Microsoft Owner Bill Gates Divorce

बिल गेट्स ने 13 साल की उम्र में पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखा था, जिसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उन्हें पॉल जी ऐलेन जैसा दोस्त मिला जिसके साथ उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी और सन 1990 में पीसी इंडस्ट्री में माइक्रोसॉफ्ट अल्टीमेट किंग मेकर कंपनी बन चुकी थी जिसके बाद सन् 1986 में बिल गेट्स अरबपतियों की सूची में शामिल हो गया और सन 1995 में बिल गेट्स दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति बन गए और कई सालों तक बने रहे।

बीते कुछ सालों से बिल गेट्स और ऐमेज़ॉन के जैफ बेजॉस के बीच में लगातार कंपटीशन चल रहा है जिसके चलते फिलहाल बेज़ोस नंबर एक पर और बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जिसके चलते फोर्ब्स के मुताबिक बिल गेट्स की नेटवर्क 130.5 अरब डॉलर है। Microsoft Owner Bill Gates Divorce

बिल गेट्स ने फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था ताकि वह और उनकी पत्नी मिलिंडा उनके फाउंडेशन को ज्यादा से ज्यादा वक्त दे सके और लोगों की मदद कर सके जिसके लिए ही उन्होंने पहले ही साल 2008 में ही माइक्रोसॉफ्ट के रोज के कामकाज से खुद को अलग कर लिया था।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

Bangaal Me Chunav Parinam Aane Ke Baad BJP Karyakartaon Par Hamle , 9 Ki Maut

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan

Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla,DiDi Ki Satta Barkraar

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Google

Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat

Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat , school ki fees par supreme court ka faisla , supremec ourt judgement on school fees , school ki online calsses par fees ghati , online classes par ghategi fees , school’s online calsses fess supreme court judgement

देश में पिछले साल से कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल और कॉलेज नहीं खुल पा रहे हैं जिस वजह से ज्यादातर कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलाई जा रहे हैं लेकिन स्कूल और कॉलेज की फीस में कोई बदलाव नहीं हुआ है वह जितनी ऑफलाइन होने थी उतनी ही ऑनलाइन मोड में भी है जो कि कहीं न कहीं इस महामारी के समय में पेरेंट्स के लिए समस्या का विषय बनी हुई है जिसके लिए अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देने वाला फैसला दिया है। Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब स्कूल बंद है तो स्कूल और कॉलेज को बच्चों को कैंपस में दी जाने वाली सुविधाओं का खर्चा नहीं उठाना पड़ रहा है जिससे कहीं ना कहीं स्कूल और कॉलेज के खर्चे कम हो गए हैं इसलिए बच्चों और उनके पेरेंट्स की सुविधाओं को देखते हुए स्कूल कॉलेज को ऑनलाइन क्लासेस की फीस घटानी चाहिए।

स्कूल फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई।

दरअसल राजस्थान के कई स्कूलों ने राज्य सरकार के 30% फीस माफ करने वाले निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट में फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश महेश्वरी की बेंच का कहना है कि ऐसा किसी भी तरह का कानून नहीं है जो राज्य सरकार को इस तरह के आदेश जारी करने का अधिकार देता है लेकिन यह हमारा भी मानना है कि स्कूलों को अपनी फीस घटानी चाहिए। Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चल रही है इसलिए स्कूलों के मैनेजमेंट को बच्चों के पेरेंट्स को राहत देनी चाहिए और उनके प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए लोग वैसे भी महामारी के चलते कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं ऐसे में स्कूलों को बच्चों और अभिभावकों को कुछ हद तक राहत मिले ऐसे कदम जरूर उठाने चाहिए।

स्कूलों का खर्च निश्चित तौर पर बच रहा है – सुप्रीम कोर्ट
Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान इस बात पर खासकर जोड़ दिया कि जब कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चलती है तो बच्चों को कई प्रकार की सुविधाएं कैंपस में दी जाती है जो कि इस महामारी के वक्त तो उन्हें नहीं मिल पा रही है ऐसे में स्कूल मैनेजमेंट को काफी फायदा हो रहा है और जब स्कूलों को फायदा हो रहा है तो इन्हें पेरेंट्स को भी थोड़ी राहत देनी चाहिए।

ऐसे में अगर कानूनन देखा जाए तो इस स्कूल बच्चों से इन सुविधाओं की फीस नहीं ले सकते हैं जो इन बिगड़े हालातों के चलते छात्रों को नहीं मिल पा रहे हैं।
कोर्ट का कहना है कि महामारी के वक्त जो सुविधाएं कैंपस के जरिए बच्चों को मिल ही नहीं पा रही है तो इनकी फीस लेना मुनाफा कमाने और व्यवसायीकरण में शामिल होने जैसा है

पिछले वर्ष से स्कूलों के चलते नहीं खुल पा रहे हैं इस बात से हर कोई परिचित है और इसे कानूनी नोटिस में भी लिया गया है ऐसे में स्कूल में निश्चित तौर पर पेट्रोल डीजल पानी बिजली मेंटेनर सफाई और कई अन्य तरह की सुविधाओं पर बार-बार होने वाले खर्चे को बचाया है। इसलिए स्कूलों को इन सुविधाओं की फीस बच्चों से नहीं लेनी चाहिए और ऑनलाइन कक्षाओं की फीस में कटौती करके पेरेंट्स को राहत देनी चाहिए। Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

Bangaal Me Chunav Parinam Aane Ke Baad BJP Karyakartaon Par Hamle , 9 Ki Maut

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan

Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla,DiDi Ki Satta Barkraar

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Google

Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , Halaat Chinti Karne Wale

Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , bharat me corona ke kull mamle , active corona cases in india , india me corona virus ke active cases , india me kitne corona marij hain, bharat me kull corona virus ke marij

पूरे भारत में कोविड 19 संक्रमण का कहर अपने चरम पर पहुंच रहा है। कोविड-19 संक्रमण के विकराल रूप धारण के साथ ही इस महामारी के अंखडे भारत में 2 करोड़ के पार चले गए है। भारत महामारी की दूसरी लहर से ग्रस्त है।

संक्रमण के बढ़ रहे मामलों में आज हल्की गिरावट देखी गई है इसके साथ ही इस महामारी को पिछले चौबीस घंटों में 3,20,289 लोगों ने मात दी है। जिसके साथ ही इस महामारी से होने वाले लोगों की संख्या लगभग एक करोड़ 66 लाख 13 हजार के पार है। Bharat Me Corona Ka Aankda

इस महामारी से ग्रस्त होने वाले लोगों की संख्या लगभग 2 करोड़ दो लाख 82800 के पार है। मरने वालों का आंकड़ा लगभग 222000 के पार चला गया है इस समय भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 34,47,133 है। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है इस अभियान के तहत 15 करोड़ 89 लाख 32000 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

3,20,289 हुए रिकवर

देश में एक दिन के अंतराल में रिकॉर्ड 3.18 लाख लोग महामारी से स्वस्थ हुए हैं। अब तक विश्व में एक साथ इतने मरीज स्वस्थ नहीं हुए हैं। सोमवार से लगातार तीन दिन से प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। पिछले चौबीस घंटे के अंदर देश में 3,55,680 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से लगातार मरीजों की प्रतिदिन मिलने वाली संख्या में कमी दर्ज की जा रही है।

एक हफ्ते के अंदर 41% मौतें बढ़ गयी
Bharat Me Corona Ka Aankda

सोमवार (3 मई ) को भारत में 3,436 लोगों की महामारी से मौत हो गई थी । ये लगातार छटा दिन था जब 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी। यदि पुरे हफ्ते के अंखडो को देखे तो इस हफ्ते मरने वालों की संख्या में 41% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

इस दौरान 24,503 मरीजों की जान चली गयी है। विश्व के टॉप-10 देशों से तुलना करें तो भारत के अलावा अर्जेंटिना, जर्मनी, तुर्की और कोलंबिया में ही मौतों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है। अमेरिका, ईरान, ब्राजील, फ्रांस जैसे देशों में पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें गिरावट देखी गई है। Bharat Me Corona Ka Aankda

भारत में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.55 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.02 करोड़
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,436
अब तक कुल मौतें: 2.22 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.18 लाख
अब तक ठीक हुए: 1.66 करोड़
इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या: 34.43 लाख

बिहार में लगा लॉकडाउन
Bharat Me Corona Ka Aankda

बिहार ने भी संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला राज्य सरकार द्वारा ले लिया गया है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान और गोवा के बाद लॉकडाउन लगाने वाला बिहार 7वां राज्य बन गया है।मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मंगलवार को मुक्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक की जिसमे ये फैसला लिया गया। सरकार ने 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है ।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

Bangaal Me Chunav Parinam Aane Ke Baad BJP Karyakartaon Par Hamle , 9 Ki Maut

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan

Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla,DiDi Ki Satta Barkraar

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Google

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , bangaal me chunav jeetne ka ho raha jashn , west bengal celebrating elections winner , election jeetne ke baad tmc mana rahi jashn

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने प्रचंड जीत दर्ज की है हालांकि बहुचर्चित सीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1956 वोटों से चुनाव हार गई है बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें शिकस्त दी शुरुआती दौर पर शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे चल रहे थे लेकिन 16 round के गिनती के बाद ममता बनर्जी लगभग 8000 वोट से आगे निकल गई थीं

इसके बाद एक बार फिर शुभेंदु अधिकारी आगे होगा उन्होंने जीत हासिल कर ली इसके मद्देनजर चुनाव आयोग की सख्त हिदायतओं के बावजूद जीत का सुपर स्प्लेंडर जश्न जारी है पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर जश्न मना रहे हैं और भारी भीड़ में एक दूसरे को लड्डू खिला रहे हैं Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

और बंगाल में सड़कों पर पटाखे फोड़े गए जीत के जश्न में लोगों ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया चुनाव आयोग ने पांचो चुनावी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिए कि इस तरह जश्न मनाने वालों पर एफ आई आर दर्ज की जाए

बंगाल में बिना मास्क सड़कों पर लगी भीड़
Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई है एक तरफ तबाही मचाई हुई है तो दूसरी तरफ बंगाल में तृणमूल की जीत का जश्न मनाया जा रहा है भाजपा टीएमसी और संयुक्त मोर्चा समेत अन्य पार्टियों द्वारा आयोजित रैलियों में कोरोना की किसी भी गाइडलाइन का कोई पालन नहीं हो रहा है ना तो कोई सही से मास्क पहन रहा है ना सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है

कार्यकर्ता भीड़ में बिना मास्क के सड़कों पर जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़ रहे हैं और अबीर गुलाल उड़ा रहे हैं जश्न के बीच किसी को भी करोना का भय नहीं सता रहा है ऐसे में कोरोना के नियमों का उल्लंघन साफ तौर से दिखाई दे रहा है कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पुलिस अफसर पहुंचा तो लोग उसके साथ बदतमीजी करने से भी बाज नहीं आए जब यह पुलिस अफसर अपना फर्ज निभा रहा था तो एक कार्यकर्ता ने उसके सामने पटाखा फोड़ दिया

चुनावी उत्साह में लांघी लापरवाही की दीवार
Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

उत्तर प्रदेश में एक ओर कोरोना जैसी महामारी से दिन प्रतिदिन मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वही चुनावी जश्न में लोग कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए उत्तर प्रदेश के हाथरस में चुनाव पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच परेशान करने वाली है

हजारों की भीड़ में लोग काउंटिंग हॉल में घुसने की कोशिश करते नजर आए दीवार थी तो उसे भी सब लांग गए जिस तरह से लोग दीवार लांग कर आ रहे थे ऐसा लग रहा था कि यह सुपर स्प्लेंडर बनने की कोशिश कर रहे हैं उत्तर प्रदेश पहले से ही स्वास्थ्य सेवाओं के किल्लत से गुजर रहा है ऑक्सीजन की प्राप्ति ना होने से लाखों लोगों की जाने जा रहीं हैं पर चुनाव के जश्न में लोगों ने सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

यूपी में पंचायत चुनाव की काउंटिंग जारी है कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है इस बीच हाथरस के मुरसाना में स्थित मतगणना केंद्र पर चार मतगणना कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए उत्तर प्रदेश सरकार के लिए यह एक चिंताजनक खबर है क्योंकि पहले से ही कोरोना संक्रमित लोगों के लिए ऑक्सीजन की प्राप्ति ना होने पर लाखों लोगों की जानें जा चुकी हैं

चुनाव में लोगों ने कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था ऐसे में कई लोग कोरोना के शिकार हो गए प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ सुबह से सड़क पर सड़क किनारे जुट गई उन्हें करोना जैसी महामारी का बिल्कुल भी भय नहीं था

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

देश में बढ़ रही कोरोना के रफ्तार को देखते हुए हाईकोर्ट ने पहले ही काउंटिंग को लेकर 6 टिप्पणियां दी थी हाई कोर्ट का फैसला था कि काउंटिंग के दिन को भी प्रोटोकॉल का पूर्णतया से अमल हो किसी भी कीमत पर काउंटिंग के दिन कोरोना के मामलों को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार नहीं होना चाहिए हाईकोर्ट ने कहा था की याद तो काउंटिंग तरीके से हो या फिर इसे टाल दिया जाए क्योंकि लोगों की सेहत इस वक्त सबसे ज्यादा अहम है

जब नागरिक जिंदा होंगे तभी वे उन अधिकारों का इस्तेमाल भी कर पाएंगे आज के हालात इस तरीके के बने हुए हैं कि लोगों को अपने जान बचाने के लिए भयानक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है चीफ जस्टिस ने तो यह यहां तक कह दिया था कि पूर्णा की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार रहेगा 2 मई को काउंटिंग के दिन यदि को रोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ तो हम काउंटिंग शेड्यूल को रोकने पर मजबूर हो जाएंगे पर फिर भी लोगों ने इसे अनदेखी कर कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Death Certificate Ke Liye Lagi Line , Machi Hor, UP Me Adhik Ghatak Ho Raha Corona

Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match , Kise Mili Jeet Kaun Haara

Bharat Me Corona Ki Doosri Laher Ka Qaher , Bharat Mauton Me Sabse Aage , Jaaniye Corona Kitne Naye Mamle Aur Kitnon Ki Gayi Jaan

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Google

Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla,DiDi Ki Satta Barkraar

Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla, west bengal election result , bangaal chunav parinaam , bangaal me kya raha chunav election ka result parinaam

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अपने खेल का डंका बजा दिया है। टीएमसी ने बंगाल में बड़ी जीत हासिल करके भाजपा का बंगाल में सत्ता बनाने का सपना तोड़ दिया है। कोरोनावायरस से पूरे भारत में जब हाहाकार मचा हुआ था Bangaal Me Khela Hua Paas

तब मोदी सरकार पर बंगाल के चुनाव का भूत सवार था ऐसे में मोदी सरकार ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि वह भारत की केंद्र सरकार भी हैं । भारत के प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री गृह मंत्री चुनाव प्रचार करने में व्यस्त थे दूसरी ओर भारत में आम जनता संक्रमण की बलि चढ़ रही थी।

महामारी के बुरे हालातों में आम जनता से मुंह मोड़ने का मोदी सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ा मोदी सरकार की लापरवाही की जमकर आलोचना की गई यहां तक की भाजपा समर्थक भी सरकार और पार्टी के नेतृत्व से खफा नजर आ रहे हैं।

ऐसे में संक्रमण के मध्य भाजपा की हार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलना जैसा है। भाजपा को बंगाल में मतदाताओं द्वारा वोटों की पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। असम में भाजपा ने जीत हासिल की है मगर बंगाल की जनता ने भाजपा को नकार दिया।

अति आत्मविश्वास बना हार का कारण
Bangaal Me Khela Hua Paas

कोरोना वायरस की आंधी में भाजपा उड़ती हुई नज़र आ रही है। पर अब देखने वाली बात ये है की क्या बंगाल चुनाव में हुई हार का मोदी सरकार पर कोई असर पड़ेगा? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक एस अनिल का कहना हैं – मोदी और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत बंगाल में झोंक रखी थी।

ऐसा माहौल तक बना दिया था कि भाजपा जीत रही है। इतनी कोशिशों के बाद भी TMC की जीत भाजपा और मोदी के लिए किसी सेटबैक से कम नहीं है। ये बात है की ममता बनर्जी नंदीग्राम हार गईं हैं इस पर भाजपा खुश जरूर हो सकती है। भाजपा की इस हार के पीछे कई वजह हैं,लेकिन उसमे सबसे बड़ी है अति आत्मविश्वास।

बंगाल में महामारी नहीं बन सकी मुद्दा, लेकिन यूपी में पड़ सकता है इसका असर

बंगाल में मिली हार का मोदी की इमेज पर क्या असर पड़ेगा? इस विषय पर राजनीतिक विश्लेषक अरविंद मोहन ने कहा – इस हार का असर मोदी की इमेज पर ज़रूए पड़ेगा। बंगाल चुनाव में कोरोना महामारी का असर शुरुआती समय में बहुत कम रहा, लेकिन यूपी में होने वाले चुनावों में तो ये काफी बड़ा मुद्दा बनने वाला है। यूपी में संक्रमण काफी ज़्यादा फ़ैल चूका है इतने बड़े पैमाने पर फैले संक्रमण का असर काफी लंबे तक रहेगा।

पश्चिम बंगाल का मिजाज, BJP से मेल नहीं खाया। BJP ने दूसरे राज्यों से करीब 5 लाख वर्कर बंगाल भेजे थे। ये BJP के लिए भीड़ एकत्रित करने का काम करते थे । भाजपा के सारे दांव-पेंच बंगाल में विफल नज़र आए।

BJP की रणनीति नहीं आई पसंद

BJP द्वारा ममता बनर्जी को नीचा दिखाने की नीति बंगाल के नागरिकों को पसंद नहीं आई। पीएम ने अपनी रैली में दीदी को खड़ी-खोटी सुनाई उसका असर उल्टा नज़र आया। चुनाव में भाजपा की रणनीति उसकी ही विरुद्ध चली गयी। उसका असर भाजपा के खिलाफ हुआ।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Death Certificate Ke Liye Lagi Line , Machi Hor, UP Me Adhik Ghatak Ho Raha Corona

Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match , Kise Mili Jeet Kaun Haara

Bharat Me Corona Ki Doosri Laher Ka Qaher , Bharat Mauton Me Sabse Aage , Jaaniye Corona Kitne Naye Mamle Aur Kitnon Ki Gayi Jaan

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Google

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya , dilli vs punjab match result , delhi capitals vs royal challengers bangalore match , delhi capitals match winner 

Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya

कल का आईपीएल का मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब की टीम ने 166 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली ने 17.4 ओवर में 167 रन बनाकर पंजाब को 7 विकेट से हराया। Dilli Ne Punjab Ko Di Maat

पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम में स्टीव स्मिथ को कैच आउट किया गया जिसके बाद गेल फुल टॉस गेंद पर आउट हुए मयंक अग्रवाल ने टीम को संभालते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए इस पारी में आठ चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

मयंक अग्रवाल की जबरदस्त पारी में दर्शकों को खूब मजा आया। मयंक अग्रवाल के बल्ले के दम पर पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को 167 का टारगेट मिला था जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन उत्तरे पृथ्वी शॉ का विकेट हरप्रीत द्वारा लिया गया। Dilli Ne Punjab Ko Di Maat

स्टीव स्मिथ ने 22 रन के स्कोर पर मेरेडिथ को आउट किया हालांकि धवन ने 47 गेंदों में 69 रन बनाए इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे अंत में बल्लेबाजी करने आए हेटमायर ने 4 गेंदों पर 16 रन जोड़े इसके साथ ही दिल्ली ने मात्र 17.4 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर पंजाब को मात दी

पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर आई दिल्ली

DC 8 में से 6 मैच अपने नाम कर पॉइंट टेबल पर पहले पायदान पर जगह हासिल कर ली है।दिल्ली ने मैच में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 58 बॉल पर नाबाद 99 रन बनाए , तो वही दूसरी ओर दिल्ली के ओपनर शिखर धवन का अर्धशतक पंजाब पर भारी रहा। पंजाब की हार के बाद भी मैन ऑफ द मैच के लिए मयंक अग्रवाल को चुना गया। Dilli Ne Punjab Ko Di Maat

टॉस के साथ-साथ जीता मैच

टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। फर्स्ट इनिंग में बल्लेबाजी करने उत्तरी पंजाब की टीम ने 167 रन का टारगेट दिया। जिससे दिल्ली की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17.4 ओवर में ही पूर्ण कर मैच को अपने नाम कर लिया। शिखर धवन ने 47 बॉल पर 69 रन की नाबाद पारी खेली।

दिल्ली की अच्छी रही शुरुवात
Dilli Ne Punjab Ko Di Maat

167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। दिल्ली की टीम ने पावरप्ले ओवर में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए।

7वें ओवर की पहली गेंद पर टीम का पहला विकेट गिरा । हरप्रीत ने पृथ्वी को 39 रन पर क्लीन बोल्ड किया।

ओपनर बल्लेबाज़ धवन ने एक छोर संभाले रखा और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 12वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार किया ।

111 पर दिल्ली की टीम का दूसरा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा ।

स्मिथ ने धवन के साथ 41 बॉल पर 48 रन की सांझेदारी की। 14वें ओवर में धवन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया ।

मयंक अग्रवाल ने खेली कप्तानी पारी

PBKS ने 6 विकेट खो कर 166 रन बनाए। बीमार लोकेश राहुल की जगह मयंक अग्रवाल टीम की कमान संभाल रहे है । मयंक ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया। मयंक अग्रवाल ने 58 बॉल पर सबसे ज्यादा 99 रन की नाबाद पारी खेली। यह लीग में मयंक का ओवरऑल 9वां अर्धशतक है। Dilli Ne Punjab Ko Di Maat

Written By : heetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Death Certificate Ke Liye Lagi Line , Machi Hor, UP Me Adhik Ghatak Ho Raha Corona

Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match , Kise Mili Jeet Kaun Haara

Bharat Me Corona Ki Doosri Laher Ka Qaher , Bharat Mauton Me Sabse Aage , Jaaniye Corona Kitne Naye Mamle Aur Kitnon Ki Gayi Jaan

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Google

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha , kendra sarkar ne oxygen se hatai gst , gst discount in oxygen , central goverment ne oxygen par di chhoot 

देश में संक्रमण की दूसरी लहर से दिन पर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं इसी के साथ अब देश में ऑक्सीजन दवाई और बेड की कमी को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है जिस वजह से न जाने कितने मरीज अपनी जान गवा रहे हैं Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST

इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर जीएसटी घटा दी है जो कि 28% से घटकर 12% कर दी गई है जिससे कहीं ना कहीं कुछ हद तक थोड़ी राहत का अहसास होगा और यह कटौती 30 जून 2021 तक लागू रहेगी। इसी के साथ विदेशों से ऑक्सीजन लाने के लिए नेवी के करीब 7 जंगी जहाजों को मोर्चे पर लगाया गया है ताकि इस संकट की घड़ी से हम जल्द से जल्द उबर सके।

संकट के समय में सेना ने संभाला मोर्चा
Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST

इस महामारी के वक्त हालात इतने बिगड़ गए हैं कि हम सब को आगे आकर इसे संभालना होगा जिसके लिए सेना के जवानों ने मोर्चा अपने हाथों में ले लिया है जिसमें आर्मी, एयर फोर्स के बाद अब नेवी के जवान भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं जिन्होंने विदेशों से ऑक्सीजन और मेडिकल सप्लाई लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु 2 लांच किया है।

तो वही नौसेना ने इस ऑपरेशन के तहत इंडियन नेवी के साथ जहाज कोलकाता, तलवार, त्रिकंद, तबर, कोच्चि, एरावत और जलश्व को विभिन्न देशों से मेडिकल ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक टैंकर और मेडिकल उपकरण लाने के लिए तैनात किया है। Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST

इस मिशन मैं विमान विभिन्न जगहों से ऑक्सीजन टैंकर और अन्य मेडिकल उपकरण लाने में काफी सहायक साबित हो रहे हैं और समय की बचत भी हो रही है।
इसी के साथ इस मिशन पर भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल का कहना है कि नौसेना ने ऑक्सीजन लाने के लिए समुद्र सेतु 2 अभियान शुरू किया है

जिसके तहत इस महामारी के समय में देश को मेडिकल ऑक्सीजन और अन्य उपकरणों को लाने में सहायता मिलेगी और हम इस संकट के समय में अपना सहयोग भी दे पाएंगे।

सरकार द्वारा जीएसटी कम करना सराहनीय कदम

देश इस समय इतने भयंकर संकट से जूझ रहा है कि न जाने कितने लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल उपकरणों की कमी ऐसी स्थिति को और भी ज्यादा भयानक बना रही है जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर जीएसटी को कम किया जाना एक सराहनीय कदम है और कहीं ना कहीं यह ऑक्सीजन की आवाजाही में सहायक साबित होगा। Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Corona Se Joojhte Bharat Par Cheen Ki Nazar , Phir Kar Raha Saazish , Utha Raha Mauke Ka Fayda

Pakshim Baangaal Me Bhi Lockdown Jaisi Guidelines Jaari , Election Khatm Hote Hi Liya Gaya Faisla

India Me Corona Cases Last 24 Hours , Bharat Me 1 Din Me Kitne Corona Ke Cases Aye Hain Aankde Chaukane Wale

Shadi Anudan Yojana Shaadi Vivah Sadi Anudan Status Details Poori Jaankari Hindi Me

PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla

Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow : Hospitals Me Ho Rahi Loot , Docotors Ne Ilaj Ko Banaya Vyapar

Google

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , vidhan sabha chunav 2021 ke results , 2021 assembly election result , vidhansabha chunav ke parinam 2021 , assembly election 2021 kaun jeeta kaun haara

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं और जिस हिसाब से अभी तक रोजाना रहे हैं इससे यह साफ पता चल रहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी असम में सब्र आनंद सोनोवाल और केरल में पेन ड्राइव जी की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है

तो वहीं पुडुचेरी में पहली बार एनडीए की सरकार बन सकती है तो तमिलनाडु में डीएमके और बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि इस बार के चुनाव में यहां पर डीएमके की सरकार बनना लगभग तय नजर आ रहा है। Assembly Election 2021 Result

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सत्ता रहेगी जारी

इस बार के चुनावों में सबसे अहम चुनाव पश्चिम बंगाल का माना जा रहा था जिसमें टीएमसी और बीजेपी की सीधा टककर थी अगर शुरुआती रुझानों पर ध्यान दें तो टीएमसी कीजिए पश्चिम बंगाल में लगभग तय है और अगर यह रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगी।

तमिलनाडु में आ सकती है डीएमके की सरकार
Assembly Election 2021 Result

जहां एक ओर ममता लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल में सत्ता संभालेंगे तो वहीं के स्टालिन को तमिलनाडु का ताज मिल सकता है।
जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद ऐसा पहली बार होगा कि विधानसभा चुनावों में बड़ा उलटफेर देखा जाएगा जयललिता की बनाई हुई विरासत संभाल रहे कि पलानी स्वामी की कुर्सी अब खतरे में नजर आ रही है जिसके चलते अगर चुनाव में एआईएडीएमके की हार होती है तो इसका सीधा असर पार्टी के भविष्य पर पड़ेगा और तमिलनाडु में डीएमके की सरकार बन सकती है जिससे एम के स्टालिन पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर बैठ सकते हैं। Assembly Election 2021 Result

असम में दिखाई दे रही भाजपा की दूसरी जीत

अगर असम में रुझानों पर ध्यान दिया जाए तो एक बार फिर से सर्बानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो राज्य में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और सर्बानंद सोनोवाल एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद पर कब्जा कर सकते हैं।
साथ ही ऐसा पहली बार होगा कि असम में लगातार कोई दूसरी बार मुख्यमंत्री बने क्योंकि सन 1946 से अभी तक ऐसा नहीं हुआ है कि असम की सियासत में कोई लगातार दो बार मुख्यमंत्री बना हो। Assembly Election 2021 Result

पुडुचेरी में हालात अभी असमंजस में

जहां पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तमिलनाडु में एमके स्टालिन और असम में सर्बानंद सोनोवाल सत्ता संभालने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं तो वही पुडुचेरी के हालात अभी भी असमंजस में बने हुए हैं।

पुडुचेरी 1 केंद्र शासित प्रदेश है और इसमें पहली बार ऐसे आसार नजर आ रहे हैं कि यहां बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार बन सकती है अगर शुरुआती रुझानों पर ध्यान दिया जाए तो बहुमत के आंकड़े फिलहाल 5 सीट पीछे हैं लेकिन अगर यहां पर गठबंधन की सरकार बनती है तो रंगास्वामी दूसरी बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

पुडुचेरी में इस साल फरवरी के महीने में कांग्रेस सरकार गिरने की वजह से यहां अब तक राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है लेकिन रुझानों के अनुसार बहुमत हासिल करके सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार काफी फीकी नजर आ रही है। Assembly Election 2021 Result

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें
Assembly Election 2021 Result

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Corona Se Joojhte Bharat Par Cheen Ki Nazar , Phir Kar Raha Saazish , Utha Raha Mauke Ka Fayda

Pakshim Baangaal Me Bhi Lockdown Jaisi Guidelines Jaari , Election Khatm Hote Hi Liya Gaya Faisla

India Me Corona Cases Last 24 Hours , Bharat Me 1 Din Me Kitne Corona Ke Cases Aye Hain Aankde Chaukane Wale

Shadi Anudan Yojana Shaadi Vivah Sadi Anudan Status Details Poori Jaankari Hindi Me

PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla

Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow : Hospitals Me Ho Rahi Loot , Docotors Ne Ilaj Ko Banaya Vyapar

Google

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla , kya delhi me phir se badh raha lockdown , kya delhi dilli me phir se badh gaya lockdown , capital delhi me phir se badha lockdown ,

राजधानी दिल्ली में सरकार ने बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि।

देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन और बेड की कमी से कई मरीज अपनी जान भी गवां रहे हैं जिस बीच ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया आपको बता दें कि दिल्ली में पहले 3 मई तक लॉकडाउन था जिसके बाद सरकार ने से बढ़ाकर 10 मई की सुबह 5:00 बजे तक के लिए कर दिया है इस दौरान पहले लॉकडाउन के जैसे ही नियम लागू रहेंगे। Dilli Me Phir Badha Lockdown

राज्य में सबसे पहले 19 अप्रैल से लॉकडाउन शुरू हुआ था जो कि 26 अप्रैल तक लागू रहना था लेकिन केजरीवाल ने 25 अप्रैल को ही इस लॉकडाउन को 1 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया था जिस पर उनका कहना था कि संक्रमण के खिलाफ आखिरी हत्यार लॉकडाउन ही है।

आपको बता दें राज्य में करीब 15 दिनों से 20,000 से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं तो वहीं इसके चलते भारी संख्या में लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं जिसके चलते दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया।

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछे सख्त सवाल
Dilli Me Phir Badha Lockdown

देश में बढ़ रहे मामलों को लेकर कोर्ट भी सख्त रुख अपनाए हुए नजर आ रही है जिसे लेकर दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और दवाइयों की कमी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी जिस दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि राज्य में बड़ों की संख्या 15000 तक बढ़ाई जा रही है

लेकिन इन बेड के लिए हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है जिस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार ने अब तक सेना की मदद क्यों नहीं ली और ने कहा अगर आप सेना की मदद लेंगे तो वह अपने लेवल से काम कर सकेंगे जिससे आपको काफी हद तक मदद मिलेगी।

राज्य में संक्रमण के मामले अपने चरम पर।

आपको बता दें देश में महाराष्ट्र राज्य के बाद राजधानी दिल्ली दूसरा ऐसा राज्य है जहां दिन प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है और सबसे ज्यादा आंकड़े यही से आ रहे हैं जिसके तहत राज्य में अब तक करीब 11 लाख 49000 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 1033000 ठीक हुए हैं तो वहीं 16147 मौतें हो चुकी हैं वहीं राज्य में अभी 99361 लोगों का इलाज चल रहा है। Dilli Me Phir Badha Lockdown

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Corona Se Joojhte Bharat Par Cheen Ki Nazar , Phir Kar Raha Saazish , Utha Raha Mauke Ka Fayda

Pakshim Baangaal Me Bhi Lockdown Jaisi Guidelines Jaari , Election Khatm Hote Hi Liya Gaya Faisla

India Me Corona Cases Last 24 Hours , Bharat Me 1 Din Me Kitne Corona Ke Cases Aye Hain Aankde Chaukane Wale

Shadi Anudan Yojana Shaadi Vivah Sadi Anudan Status Details Poori Jaankari Hindi Me

PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla

Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow : Hospitals Me Ho Rahi Loot , Docotors Ne Ilaj Ko Banaya Vyapar

Google

Death Certificate Ke Liye Lagi Line , Machi Hor, UP Me Adhik Ghatak Ho Raha Corona

Death Certificate Ke Liye Lagi Line , mrityu praman patra line up uttar pradesh , ottar pradesh me lagi death certificate ke liye line , up death certificate line , up me death certificate ki line hai corona mahamari ka suboot

Death Certificate Ke Liye Lagi Line 

देश के अन्य राज्यों के साथ साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है जिसके चलते प्रदेश में मौतों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और इनका सबूत डेथ सर्टिफिकेट से पता चल रहा है। 

यूपी में संक्रमण की दूसरी लहर से मौतों का आंकड़ा इस कदर बढ़ गया है कि डेथ सर्टिफिकेट के लिए होने वाले पंजीकरण के आंकड़ों में कई गुना वृद्धि हुई है जिसके तहत इन दिनों नगर निगम नगर पालिका मुख्यालय और जोन कार्यालयों से आ रहे डेथ सर्टिफिकेट के आवेदन कोरोना से होने वाली मौतों के गवाह बन चुके हैं। Death Certificate Ke Liye Lagi Line

उत्तर प्रदेश के करीब सभी जिलों में पिछले साल की तुलना में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कई गुना तक बढ़ गए हैं जबकि हालात यह है कि इनमें सरकारी अस्पतालों द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की संख्या शामिल ही नहीं है और नगर निगम जोन कार्यालयों और नगर पालिका मुख्यालयों के बाहर डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लगी भीड़ इस बात की गवाह है कि प्रदेश में मौत का आंकड़ा आसमान छू रहा है।

प्रयागराज में भी बरसा कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2020 में नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार कुल 229 डेथ सर्टिफिकेट बनाए गए थे लेकिन इस बार यह आंकड़ा अप्रैल महीने में ही 734 के पार पहुंच गया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुना अधिक है प्रयागराज में इन दिनों प्रतिदिन श्मशान घाट पर औसतन 30 से 40 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
प्रयागराज में सबसे अधिक अंतिम संस्कार रसूलाबाद और दारागंज घाटों पर हो रहा है जिसके लिए प्रयागराज के नगर आयुक्त रवि रंजन का कहना है कि रसूलाबाद घाट पर करीब 30 से 40 शवों और दारागंज विद्युत संग्राम में अब तक करीब 400 शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है। Death Certificate Ke Liye Lagi Line

आगरा और अलीगढ़ में भी प्रतिदिन बढ़ रहे आंकड़े

प्रयागराज के साथ ही आगरा और अलीगढ़ में भी मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिसके चलते आगरा में बीते 2 माह के अंदर करीब 80 से ज्यादा मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन आ चुके हैं तो वहीं अगर नगर निगम के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो प्रतिदिन 70 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। इसी के साथ अलीगढ़ नगर निगम के अनुसार अभी तक अप्रैल में 210 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं जबकि 25 प्रमाण पत्र अभी भी लंबित हैं।

शिव नगरी काशी में भी कोरोना ने मचाया तांडव
Death Certificate Ke Liye Lagi Line

गंगा और शिव की नगरी बनारस में भी करो ना लगातार टांडा मचाता नजर आ रहा है और प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है जिसके लिए वाराणसी नगर निगम ने अपने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से रोजाना 500 से अधिक आवेदन आ रहे हैं

जो कि सामान्य दिनों में करीब 20 से 25 रहता था इसी समस्या को देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम नामक पोर्टल लॉन्च किया है जिससे लोग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वाराणसी में वर्तमान समय में करीब 800 प्रमाण पत्र लंबित हैं। Death Certificate Ke Liye Lagi Line

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Corona Se Joojhte Bharat Par Cheen Ki Nazar , Phir Kar Raha Saazish , Utha Raha Mauke Ka Fayda

Pakshim Baangaal Me Bhi Lockdown Jaisi Guidelines Jaari , Election Khatm Hote Hi Liya Gaya Faisla

India Me Corona Cases Last 24 Hours , Bharat Me 1 Din Me Kitne Corona Ke Cases Aye Hain Aankde Chaukane Wale

Shadi Anudan Yojana Shaadi Vivah Sadi Anudan Status Details Poori Jaankari Hindi Me

PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla

Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow : Hospitals Me Ho Rahi Loot , Docotors Ne Ilaj Ko Banaya Vyapar

Google

Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match , Kise Mili Jeet Kaun Haara

Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match , mi vs csk matchy result , mumbai indians vs chennai super kings match winner , who wins match csk vs mi 

IPL 2021का 27वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। कल हुए मैच में MI ने CSK को 4 विकेट से मात दी। MI ने CSK को पिछले 9 मैच में 7वीं बार हराया है। 

कीरोन पोलार्ड ने 34 बॉल पर 87* रन की ज़बरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। पोलार्ड ने सिर्फ 17 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया ।पोलार्ड द्वारा बनाया गया यह सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही पोलार्ड ने फाफ डुप्लेसिस और सुरेश रैना के विकेट भी लिए। Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला

टॉस जीत कर मुंबई की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 219 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे पोलार्ड ने 5 बॉल पर 2 चौके और एक छक्का लगाया। आखरी बॉल पर दौरान पोलार्ड ने दौड़कर पूरे किए। मुंबई ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए थे टीम ने आखिरी के 10 ओवर में 138 रन बनाकर मैच को जीता। Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match

अपनी इस जीत के बाद मुंबई की टीम पॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर आ गई है। मुंबई से हारने के बाद भी चेन्नई की टीम पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर नजर आ रही है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स तो वहीं तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बनी हुई है।

आखिरी 10 ओवर में मुंबई ने बनाए तेज़ी से रन
Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match

मुंबई इंडियंस ने पहले 10 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 81 रन बनाए थे। टीम ने आखिरी के 10 ओवरों में 138 रन बनाए। यह रन चेज में आखिरी 10 ओवर में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले का भी यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के ही नाम था। MI 2019 में पंजाब के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 133 रन बनाए थे। इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने 31 बॉल पर 83 रन की पारी खेली थी।

इस रोमांचक मुकाबले के टर्निंग पॉइंट
Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match

मैच का पहला टर्निंग पॉइंट CSK की पारी में देखा गया। मोइन अली और डुप्लेसिस 108 रन की सांझेदारी कर चुके थे। 112 रन पर मोइन अली का विकेट CSK के लिए दूसरा झटका रहा। जिसके बाद पोलार्ड ने 2 विकेट चटकाए और 116 रन पर 4 विकेट गिर गए।

दूसरा टर्निंग पॉइंट मैच का अंबाती रायडू की ज़बरदस्त पारी रही। रायडू ने ज़बरदस्त पारी खेली और CSK का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। रायडू ने जडेजा के साथ मिलकर आखिरी 5 ओवर में 82 रन जोड़े।

तीसरा टर्निंग पॉइंट मुंबई की पारी में रोहित और डिकॉक की 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप में देखा गया। इसके बाद रोहित के आउट होते ही मुंबई ने 10 रन के अंदर 2 और विकेट गंवा दिए।

चौथे टर्निंग पॉइंट में पोलार्ड ने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर 89 रन की सांझेदारी की।
पांचवा टर्निंग पॉइंट आखिरी के 4 ओवर में देखा गया जब MI को 50 रन चाहिए थे तब पोलार्ड ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए ताबतोड़ पारी खेली और आखिरी बॉल पर मैच जिता दिया। Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match 

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Corona Se Joojhte Bharat Par Cheen Ki Nazar , Phir Kar Raha Saazish , Utha Raha Mauke Ka Fayda

Pakshim Baangaal Me Bhi Lockdown Jaisi Guidelines Jaari , Election Khatm Hote Hi Liya Gaya Faisla

India Me Corona Cases Last 24 Hours , Bharat Me 1 Din Me Kitne Corona Ke Cases Aye Hain Aankde Chaukane Wale

Shadi Anudan Yojana Shaadi Vivah Sadi Anudan Status Details Poori Jaankari Hindi Me

PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla

Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow : Hospitals Me Ho Rahi Loot , Docotors Ne Ilaj Ko Banaya Vyapar

Google

Bharat Me Corona Ki Doosri Laher Ka Qaher , Bharat Mauton Me Sabse Aage , Jaaniye Corona Kitne Naye Mamle Aur Kitnon Ki Gayi Jaan

Bharat Me Corona Ki Doosri Laher Ka Qaher , corona virus cases in india , bharat me corona ke naye mamlae , corona virus in india , india me corona virus ke mamle , total death by corona in ihndia , india total corna patients died

Bharat Me Corona Ki Doosri Laher Ka Qaher

कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । कल 4,00,000 मामले दर्ज होने के बाद आज मामलों में हल्की गिरावट आई है । पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,92,488 मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पहली बार ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया। शनिवार को 24 घंटे में 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे। वहीं, 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज मिले, 3,684 लोगों की जान भी चली गई। Bharat Me Corona Ki Doosri Laher

मरने वालों की संख्या मे भारत सबसे आगे 

शुक्रवार को रिकॉर्ड हुए 4 लाख से अधिक मामले अब तक दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किये गए मामलों में सर्वाधिक है। यह आंकड़ा सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में मिले नए मरीजों से सात गुना अधिक है।मरने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत सबसे आगे है। Bharat Me Corona Ki Doosri Laher

भारत में संक्रमण से सबसे ज़्यादा मौतें हुई है। पिछले कुछ दिनों में विश्व में कोरोना से 14,285 लोगों की मौत हुई है। जिसमे भारत की भागीदारी 3,521 रिकॉर्ड की गई है । मतलब दुनिया में बीते 24 घंटे में हुई मौत में हर चौथी मौत भारत में दर्ज की गयी है। भारत में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई, जहां 828 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

भारत में कोरोना महामारी आंकड़ों में
Bharat Me Corona Ki Doosri Laher

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.92 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.95 करोड़
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.08 लाख
अब तक ठीक हुए: 1.59 करोड़
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,684
अब तक कुल मौतें: 2.15 लाख
सक्रिय मामले: 33.43 लाख

कोरोना संक्रमण की अपडेट्स
Bharat Me Corona Ki Doosri Laher

भारत इस वक्त कोविड-19 संक्रमण की चपेट में है भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देश सामने आ रहे हैं । इसी क्रम में जर्मनी ने 120 वेंटिलेटर्स शनिवार को भारत भेजे है।आगामी हफ्ते में जर्मनी से 13 टेकनिकल टीम भी एक मोबाइल ऑक्सीजन प्रोडक्शन एंड फिलिंग प्लांट लेकर भारत आएगी।

राष्ट्रीय राजधानी के मैक्स अस्पताल के कोविड वार्ड में काम करने वाले डॉ विवेक राय ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले डॉ विवेक की हाल ही में शादी हुई थी। उनकी पत्नी दो महीने की गर्भवती हैं।

गोवा में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सोमवार सुबह से 4 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया गया है। राज्य सरकार में मंत्री माइकल लोबो ने बताया लॉकडाउन के दौरान सुपर मार्केट, किराना दुकानें ,सब्जी की दुकानें और मछली की शॉप को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। Bharat Me Corona Ki Doosri Laher

भारत में बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनज़र अमेरिका ने अपने यहां 4 मई से भारतीयों के आने पर रोक लगा दी है।
ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए बाहरी देशों से ऑक्सीजन मंगवाए जा रही है। वायुसेना ने सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर एयरलिफ्ट किए हैं। 

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Corona Se Joojhte Bharat Par Cheen Ki Nazar , Phir Kar Raha Saazish , Utha Raha Mauke Ka Fayda

Pakshim Baangaal Me Bhi Lockdown Jaisi Guidelines Jaari , Election Khatm Hote Hi Liya Gaya Faisla

India Me Corona Cases Last 24 Hours , Bharat Me 1 Din Me Kitne Corona Ke Cases Aye Hain Aankde Chaukane Wale

Shadi Anudan Yojana Shaadi Vivah Sadi Anudan Status Details Poori Jaankari Hindi Me

PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla

Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow : Hospitals Me Ho Rahi Loot , Docotors Ne Ilaj Ko Banaya Vyapar

Google