Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak , air india passenger data leak , air indai ne passengers ka data kiya leak , passengers data leak in airindia , air india ne apne passengers ka data kiya leak
सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया के यात्रियों का डाटा लीक होने की खबर सामने आ रही है जिसमें कहां जा रहा है कि एयर इंडिया के डाटा सेंटर पर साइबर सिक्योरिटी का हमला हुआ जिसके तहत कंपनी का डाटा चोरी हुआ है। कंपनी पर यह साइबर हमला इसी साल फरवरी महीने में हुआ था जिसकी जानकारी एयर इंडिया ने खुद अपनी वेबसाइट पर दी है।
कंपनी का कहना है कि साइबरसिक्योरिटी हमले से यात्रियों की पर्सनल जानकारी चुराई गई है जिसमें करीब 4500000 यात्रियों का डाटा चोरी हुआ है इनमें देश और विदेश के यात्री शामिल है कंपनी ने बयान देते हुए कहा है कि यह हमला पूरे वैश्विक लेवल पर उनके यात्रियों के साथ किया गया है जिसमें कहा जा रहा है कि यात्रियों के क्रेडिट कार्ड की डिटेल भी चोरी हुई है। Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak
कंपनी ने यात्रियों के साथ साझा की जानकारी
कंपनियों ने हमले से प्रभावित हुए यात्रियों के साथ जानकारी साझा करते हुए हैं कहा है कि यह डाटा चोरी 26 अगस्त 2011 और 20 फरवरी 2021 को हुई है। जिसमें यात्रियों के नाम जन्मतिथि कांटेक्ट डिटेल पासपोर्ट डीटेल्स टिकट की जानकारी स्टार अलायंस और एयर इंडिया फ्रिक्वेंट फ्लायर का डाटा चोरी हुआ है।
दरअसल स्टार अलायंस एक वैश्विक कंपनी है जिसके साथ एयर इंडिया का tie-up है और फ्रिक्वेंट फ्लायर का मतलब है, वे यात्री जो हमेशा एयर इंडिया से ही यात्रा करते हैं।
क्रेडिट कार्ड का डाटा चोरी होने की भी खबर आई सामने
Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak
कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में यह कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड का डाटा भी चोरी हुआ है पर इस साइबर हमले में सीवीवी या सीबीसी नंबर चोरी नहीं हुए हैं। सीवीवी नंबर कार्ड के पीछे 3 अंकों का एक नंबर होता है जिसे पेमेंट करते वक्त डालना जरूरी होता है।
कंपनी का कहना है कि यह डाटा चोरी SITA PSS से चोरी हुआ है जिओ डाटा प्रोसेसर का काम यात्रियों की सेवाओं के लिए करता है और यही प्रोसेसर डाटा की स्टोरी और प्रोसेसिंग के लिए जिम्मेदार होता है कंपनी का कहना है कि इस मामले को लेकर उसे पहली बार 25 फरवरी 2021 को जानकारी दी गई और फिर इसके बाद 25 मार्च और 5 अप्रैल 2021 को इस मामले पर एक बार फिर से जानकारी साझा की गई। Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak
फिलहाल घटना की जांच की जा रही है
कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि डाटा को पूर्णतया सुरक्षित रखने के लिए डाटा सिक्योरिटी की घटनाओं की जांच की जा रही है साथ ही इस मामले के लिए एक्सटर्नल स्पेशलिस्ट को डाटा सिक्योरिटी घटना के लिए काम पर लगाया गया है साथ ही एयर इंडिया के एफएफपी प्रोग्राम का पासवर्ड भी बदला जा रहा है।
एयर इंडिया ने जानकारी साझा और करते हुए कहा कि कंपनी ने यात्रियों से भी कहा है कि वह अपने कार्ड और अन्य चीजों का पासवर्ड भी बदल दें ताकि आगे के लिए डाटा सुरक्षित रहे। Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Israel Aur Palestine Ki Jung Me Bharat Kiske Sath Hai , Jaaniye Poori Jaankari
Coviself Kit Ki Madad Se Ghar Par Hi Karein Corona Ki Jaanch , Jaaniye Kaise Karein Istemaal
Varanasi Ke Doctors Aur Paramediacal Staff Ke Sath Baat Karte Samay PM Modi Hue Bhavuk
Congress Aur BJP Toolkit Ko lekar Ek Doosre Par Laga Rahe Arop
Virat Kohli Ne Poorv Cricketer Sravanthi Ke Mata-Pita Ke Ilaj Ke Liye Donate Kiye 6.77 Lakh Rupaye
Rajasthan Me 21 June Tak Badhi Dhara 144 , Logon Ke Ikattha Hone Par Rok
Officers De Rahe The Jhooth Bolne Ki Training , Nitinsh Samudayik Kitchen Par Karne Wale The Meeting