Tuesday, October 14, 2025
Home Blog Page 508

Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar , CMI Ne Jaari Kiya Aankde

Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar , CMI Ne Jaari Kiya Aankde , corona ki wajah se kitne logon ki jaan gayi hai , coronavirus ki waja se kitne log berozgar hue hain . corona ne kitne logon ki mnaukari khayi hai , corona virus ne bharat me badhai berozgari

कोरोना की दूसरी लहर में ना जाने कितने लोगों ने अपना व्यवसाय रोजगार गवा दिया है कोरोना ने अभी तक सिर्फ लोगों की जान ली बल्कि उनसे उनकी रोजी-रोटी भी छीन ली है कोरोना के कारण देश में बेरोजगारी दर बहुत तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते बीते महीने मई 2021 में बेरोजगारी दर 12 फ़ीसदी पहुंच गई है जो कि अप्रैल 2021 में 8 फ़ीसदी थी। Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar

करीब 11 महीने बाद मई 2021 में बेरोजगारी दर दोगुनी अंकों पर पहुंच गई है जो कि पिछले साल जून 2020 में 10.18 फ़ीसदी थी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि बेरोजगारी की दोगुनी दर पिछले साल अप्रैल, मई और जून 2020 के अलावा जनवरी 2016 के बाद किसी भी महीने में नहीं रही है।

महामारी के कारण एक करोड़ लोगों ने गवाया रोजगार

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश व्यास का कहना है कि विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस महामारी के कारण करीब एक करोड़ भारतीयों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है और इन सब में मुख्य कारण कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर है हालांकि अर्थव्यवस्था में काम सुचारू रूप से शुरू होने के साथ ही समस्या का कुछ हद तक समाधान होने की उम्मीद है लेकिन फिर भी यहां पूरी तरह से नहीं होगी। Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar

बेरोजगारी दर को लेकर कुछ खास बातें-

* CMI ने अप्रैल महीने में करीब 1.75 लाख परिवारों का देशव्यापी सर्वे किया।

* जिनमें से सिर्फ 3 फ़ीसदी परिवारों ने आय बढ़ने की बात कही।

* शहरी क्षेत्र में 30 मई के आखिरी सप्ताह में बेरोजगारी दर 18 फ़ीसदी के करीब पहुंची।

* ग्रामीण क्षेत्रों में इस दौरान बेरोजगारी दर 9.58 फ़ीसदी रही।

* लगातार चौथे महीने मई 2021 में रोजगार की दर में गिरावट दर्ज की गई है।

* जहां अप्रैल महीने में बेरोजगारी दर 8 फ़ीसदी थी तो वहीं मई में यह दर 12 फ़ीसदी रही।

* साल 2020 मई में बेरोजगारी दर 23.5 फ़ीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर थी।

* अर्थव्यवस्था के लिए तीन से चार फ़ीसदी बेरोजगारी दर को सामान्य माना जाना चाहिए।

* करीब 11 महीनों बाद बेरोजगारी दर दोगुनी अंक पर पहुंच चुकी है।

* महामारी के कारण करीब एक करोड़ भारतीयों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा।

नया रोजगार मिलने में हो रही दिक्कत।
Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar

अप्रैल और मई के महीने में करीब 227 लाख लोगों ने अपनी नौकरी से हाथ गया साथ ही जिन लोगों की नौकरी गई उन्हें अब नया रोजगार तलाशने में काफी दिक्कत हो रही है असंगठित क्षेत्र में रोजगार तेजी से आते हैं लेकिन संगठित क्षेत्रों में अच्छी नौकरियां आने में समय लगता है तो वहीं पिछले साल मई के महीने में महामारी की रोकथाम के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण भारत में बेरोजगारी दर 23.5 फ़ीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

स्थितियां सामान्य होने में लगेगा समय।

इस मामले पर कई विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण की दूसरी लहर अपने चरम पर है लेकिन अब राज्य धीरे-धीरे पाबंदियों में छूट दे रहे हैं जिससे देश की आर्थिक गतिविधियों को भी तेजी मिलेगी साथ ही इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि देश में 3 से 4 फ़ीसदी बेरोजगारी दर को अर्थव्यवस्था के लिए सामान्य माना जाना चाहिए और फिर यह ये भी बताता है कि अभी स्थिति को ठीक होने में समय लगेगा। Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar

महामारी के दौर में केवल 3 फ़ीसदी परिवारों की आय बढ़ी।

सीएमआई ने अप्रैल के महीने में करीब 1.75 लाख परिवारों का देशव्यापी सर्वे किया जिससे आय आंकड़े काफी चिंताजनक है सीएमआई के द्वारा किए गए सर्वे में शामिल परिवारों में से केवल 3 फ़ीसदी परिवारों ने ही आय बढ़ने की बात कही जबकि 55 फ़ीसदी परिवारों का कहना था कि उनकी आमदनी कम हुई है साथ ही 42 परिवारों का कहना है कि उनकी आय पिछले साल के बराबर ही बनी हुई है। अगर इन आंकड़ों के अनुसार महंगाई की दर को समायोजित किया जाए तो सी एम आई का अनुमान है कि महामारी के दौरान देश में करीब 97 फ़ीसदी परिवार की आय कम हुई है।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare Dekhne Ke Baad Liya Gaya Home Delivery Ka Faisla , Jaaniye Dilli Me Kitni Hai Sharab Ki Dukanein

CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka

Corona Ke Baad Cheen Me Ab H10N3 Mila , Bird Flu Ka Pehla Case Aaya

Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi , Desh Bhar Me Unlock Hona Shuru

Ab Mamta Dengi Kendra Ki Notice Ka Jawab , Aakhir Kya Hai Mamta Ki Tayyari

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut

Cheen Ki Doosri Vaccine Ko WHO Ki Manzoori , WHO Ne Sinovac Biotech Ki Vaccine Ko Di Manzoori

Ab Dilli Me Bhi Hogi Sharab Ki Home Delivery , Maharshtra Aur Chhattisgarh Me Pehle Se Hi Hoi Rahi Home Delivery

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Google

BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay Warna UAE Me Ho Sakte Hain Baki Ke IPL Match

BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay Warna UAE Me Ho Sakte Hain Baki Ke IPL Match , kya uae me honge ipl ke bache hue match , ilk 2021 ke bache hue match , indian premier league ke bache hue match kahan honge 

ICC (International Cricket Council) और BCCI (Board of Control for Cricket in India) के बीच मंगलवार को हुई मीटिंग खत्म हो गई।इस मीटिंग में ICC ने BCCI को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 28 जून (June) तक का समय दिया है। यदि दिए गए समय के अंदर भी भारत में कोरोना संक्रमण के हालात नहीं सुधरे, तो टी-20 वर्ल्ड कप को UAE शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, इस दौरान मेज़बानी करने का अधिकार BCCI के पास ही रहेगा। बस टूर्नामेंट के मैदान UAE के रहेंगे। BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay

टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इससे पूर्व कोरोना संक्रमण के कारण बाधित हुए IPL 2021 के सीजन के बचे 31 मैचों का भी आयोजन किया जाएगा । IPL 2021 के मैच 18-19 सितंबर से 10 अक्टूबर तक हो सकते है। हालांकि, अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। इसके साथ ही आज IPL को लेकर BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Cricket बोर्ड) के साथ इस विषय पर बैठक कर सकते हैं।

मीटिंग में इन विषयोंपर लिया गया निर्णय
BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay

1. टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट : ICC (International Cricket Council) बोर्ड और BCCI (Board of Control for Cricket in India) अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। BCCI के एक अधिकारी ने कहा बोर्ड ने काउंसिल से एक महीने का समय मांगा हैऔर ICC बोर्ड स्वास्थ्य स्थिति के मूल्यांकन के लिए 28 जून तक का समय देने के लिए तैयार हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार BCCI को फिलहाल 27 दिनों में इस मुद्दे पर फैसला लेना है। नेक्स्ट मीटिंग में बोर्ड को एक अच्छी निति के साथ आने के लिए कहा गया है। यदि BCCI भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनज़र आयोजन करने में असमर्थ रहता है, तो ऐसी हालत में मेजबानी UAE को दे दी जाएगी।

UAE है बोर्ड का प्लान-B
BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay

BCCI ने 29 मई को राज्य क्रिकेट संघों को बताया था कि वह ICC से टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर एक महीने का और समय मांगेगा। हालांकि,जिस प्रकार कई अधिकारी UAE पहुंच गए हैं, उससे ऐसे संकेत मिल रहे है की जैसे वर्ल्ड कप को UAE में आयोजित करने को लेकर काफी हद तक अंदरूनी सहमति बन चुकी है।

BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए पहले से ही UAE को अपने प्लान B बनाया हुआ है । वर्ल्ड कप के लिए टूर्नामेंट डायेरक्टर धीरज मल्होत्रा को बनाया गया है और धीरज मल्होत्रा ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था यदि भारत में आयोजन करना संभव नहीं हो सका तो हमारा प्लान-B UAE है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare Dekhne Ke Baad Liya Gaya Home Delivery Ka Faisla , Jaaniye Dilli Me Kitni Hai Sharab Ki Dukanein

CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka

Corona Ke Baad Cheen Me Ab H10N3 Mila , Bird Flu Ka Pehla Case Aaya

Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi , Desh Bhar Me Unlock Hona Shuru

Ab Mamta Dengi Kendra Ki Notice Ka Jawab , Aakhir Kya Hai Mamta Ki Tayyari

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut

Cheen Ki Doosri Vaccine Ko WHO Ki Manzoori , WHO Ne Sinovac Biotech Ki Vaccine Ko Di Manzoori

Ab Dilli Me Bhi Hogi Sharab Ki Home Delivery , Maharshtra Aur Chhattisgarh Me Pehle Se Hi Hoi Rahi Home Delivery

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Google

Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar , Amiron Ko Phir Bhi Rahat

Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar , Amiron Ko Phir Bhi Rahat , kya garibon ko jaldi hota hai corona , kya corona virus garib logon ko jaldi hota hai , coronavirus in poors , garibi me corona ka jada khatra

अमेरिका के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की रिसर्च में पाया गया कि अमीरों के मुकाबले गरीबों में फेफड़ों की बीमारी और सांस लेने में दिक्कत होने का खतरा 3 गुना ज्यादा है। वहीं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को अमीर बच्चों के मुकाबले अस्थमा का खतरा दोगुना है। क्योंकि गरीब लोगों का खान-पान अमीरों की तुलना में काफी नीचे स्तर पर होता है Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar

अमीरों में बीमारी के मामले कम क्यों?

शोधकर्ताओं का कहना है ज्यादा आय वाले लोगों के मुकाबले कम आय वाले लोगों के फेफड़ों और सांस की दिक्कत ज्यादा रहती है क्योंकि अधिक आय वाले घरों में रहने वाले लोग स्मोकिंग छोड़ रहे हैं शोधकर्ताओं का मानना है

कि यही एक वजह हो सकती है कि इन्हें फेफड़े और सांस की समस्या कम हो रही है 1971 से 2018 तक के आंकड़े बताते हैं कि अधिक आय वाले लोगों में धूम्रपान करने वालों का आंकड़ा 62 से घटकर 34 फेस भी रह गया है वही गरीब लोगों का यह आंकड़ा 58 से घटकर 56 हुआ है इसका मतलब यह है कि धूम्रपान करने वालों में 2 फ़ीसदी की कमी हुई है

शोधकर्ताओं के मुताबिक गरीब लोग झुग्गी झोपड़ी हो तथा गंदगी में रहते हैं तथा वे प्रदूषित हवा और स्मोक के बीच रहते हैं वही अमीर लोगों का अच्छा रहन-सहन अच्छा खानपान तथा घरों की बनावट और सुविधाएं इसका खतरा कम करती है

अधिक आय वाले वयस्कों के मुकाबले कम आए वाले वयस्कों को सांस लेने में दिक्कत ज्यादा
Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar

रिसर्च के मुताबिक सबसे कम आय वाले 48.8 वयस्कों को सांस लेने में दिक्कत आने की शिकायत हुई तो वही अधिक आय वालों में यह आंकड़ा 27.9 फीस दी था

सर्वे में शामिल कम आए वाले घरों के 15 फ़ीसदी बच्चे अस्थमा से परेशान हुए वही अमीर घर वाले बच्चों में इसके मामले मात्र 7 फीस दी नजर आए

सर्दी जुकाम खांसी के मामले भी अमीरों के मुकाबले कम आय वाले लोगों में 3 गुना तक अधिक थे रिपोर्ट के मुताबिक 20 फ़ीसदी गरीब अमेरिकियों में जोर जोर से सांस लेने की दिक्कत हुई वही अमीरों में यह मामले 10 फ़ीसदी ही देखे

6 से 74 साल के अमेरिकी लोगों पर हुए रिसर्च के आंकड़े

हावर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं का कहना है कि एक सर्वे में 6 से 74 साल के 215399 लोग शामिल किए गए थे यह सर्वे अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने किया था इन्हें परिवार की आय के आधार पर पांच ग्रुप में बांटा गया था Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare Dekhne Ke Baad Liya Gaya Home Delivery Ka Faisla , Jaaniye Dilli Me Kitni Hai Sharab Ki Dukanein

CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka

Corona Ke Baad Cheen Me Ab H10N3 Mila , Bird Flu Ka Pehla Case Aaya

Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi , Desh Bhar Me Unlock Hona Shuru

Ab Mamta Dengi Kendra Ki Notice Ka Jawab , Aakhir Kya Hai Mamta Ki Tayyari

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut

Cheen Ki Doosri Vaccine Ko WHO Ki Manzoori , WHO Ne Sinovac Biotech Ki Vaccine Ko Di Manzoori

Ab Dilli Me Bhi Hogi Sharab Ki Home Delivery , Maharshtra Aur Chhattisgarh Me Pehle Se Hi Hoi Rahi Home Delivery

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Google

Antigua Ke PM Ne Mehul Ko Bheji Thi Chitthi Jisme Nagrita Chhipane Se Judi Baat Kahi , Jaaniye Aur Kya Kaha Khat Me

Antigua Ke PM Ne Mehul Ko Bheji Thi Chitthi Jisme Nagrita Chhipane Se Judi Baat Kahi , mehul choksi khat , antigua ke pm ne kya likha letter me , antigua ke pm ne mahuk chaukasi ko likha khatt , mehul chaukasi recevied a letter from pm
पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को लेकर डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई होनी है जिस दौरान कोर्ट का फैसला करेगी कि चौक से को एंटीगुआ भेजा जाए या फिर भारत को कस्टडी दी जाए। Antigua Ke PM Ne Mehul
इन सबके बीच ही एक बड़ी बात सामने आ रही है जो कि यह है कि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने खुद मेहुल चौकसी को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि मेहुल ने नागरिकता से संबंधित जानकारी छिपाई थी और इन तथ्यों को छुपाकर मेहुल ने अपने मामले को गलत तरीके से पेश किया है।

मामले में मेहुल चौक से से मांगा गया था जवाब

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री द्वारा लिखे खत में 14 अक्टूबर 2019 को कहा गया था कि एंटीगुआ और बारबुदा नागरिक अधिनियम कैप 22 की धारा 8 के मुताबिक एक आदेश देने का प्रस्ताव करता हूं जिससे आपको सारी जानकारी को जानबूझकर छुपाने के आधार पर यहां की नागरिकता से वंचित किया जा सके। Antigua Ke PM Ne Mehul
प्रधानमंत्री द्वारा लिखे खत में कहा गया था कि, “मैं आपको एंटीगुआ और बारबुडा नागरिकता अधिनियम की धारा 10 के तहत जांच करने के आपके अधिकार और इस जांच में अपनी पसंद का कानूनी प्रतिनिधित्व प्राप्त करने के अधिकार की भी सलाह देता हूं आपको इस नोटिस के प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर जवाब देना होगा।”

चौकसी पर विपक्षी पार्टी के नेता को घूस देने का आरोप।

आरोपी मेहुल चोकसी भारत आने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है जिसमें वह अपने भाई के जरिए खुद को बचाने के लिए 2 मिनट की राजनीतिक हस्तियों को साधने में लगा है एक कैरेबियन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेहुल चौकसी के बड़े भाई चेतन चीनू भाई चौकशी ने मेहुल को बचाने के लिए डोमिनिका के विपक्षी पार्टी के नेता को घूस दी, जिसमें मेहुल को भारत वापस जाने से बचाने के लिए विपक्षी पार्टी के नेताओं को चुनाव में आर्थिक मदद देने का भी दावा किया गया है।

विपक्षी पार्टी के नेता से करीब 2 घंटे तक हुई मीटिंग।
Antigua Ke PM Ne Mehul

जानकारी के अनुसार मेहुल के बड़े भाई चेतन ने विपक्षी दल के नेता लेनक्स लिंटन से एक बंद कमरे में करीब 2 घंटे तक मीटिंग की जिसमें चेतन ने नेता को ऑफर दिया अगर वह इस मामले को दबाने में मदद करेंगे तो चुनाव में उन्हें भी मदद पहुंचाई जाएगी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैतन ने लिंटन को $200000 यानी कि करीब डेढ़ करोड़ रुपए बतौर टोकन मनी भी दिया है और साथ ही आगे और भी ज्यादा पैसे देने का वादा किया है।

विपक्षी दल के नेता लिंटन ने प्रधानमंत्री और एंटीगा सरकार पर भी निशाना साधा।

डोमिनिका में विपक्षी पार्टी के नेता लेना क्लिंटन ने मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट पर भी निशाना साधा जिस पर उनका कहना था कि आखिर डोमेनिका सरकार इस मामले में क्यों शामिल है साथ ही उन्होंने बारबूदा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि डोमिनिका सरकार को मेहुल चौक से को भारत के हवाले नहीं करना चाहिए। Antigua Ke PM Ne Mehul

सीबीआई और ईडी के अफसर पहुंचे डोमेनिका।

बैंकिंग फ्रॉड मामले में सीबीआई शारदा रावत के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम मेहुल चौकसी को भारत वापस लाने के लिए पहुंच चुकी है पीएनबी धोखाधड़ी मामले की जांच की अगुवाई इन्होंने ही की थी साथ ही सीबीआई की टीम में ईडी और सीआरपीएफ के भी दो 2 सदस्य शामिल है साथ ही सीबीआई की एक टीम 28 मई को ही डोमेनिका पहुंच गई थी और अब 2 जून को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान सरकारी वकील की मदद करेगी ताकि मेहुल चौकसी के खिलाफ मजबूत हो सके।
Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare Dekhne Ke Baad Liya Gaya Home Delivery Ka Faisla , Jaaniye Dilli Me Kitni Hai Sharab Ki Dukanein

CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka

Corona Ke Baad Cheen Me Ab H10N3 Mila , Bird Flu Ka Pehla Case Aaya

Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi , Desh Bhar Me Unlock Hona Shuru

Ab Mamta Dengi Kendra Ki Notice Ka Jawab , Aakhir Kya Hai Mamta Ki Tayyari

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut

Cheen Ki Doosri Vaccine Ko WHO Ki Manzoori , WHO Ne Sinovac Biotech Ki Vaccine Ko Di Manzoori

Ab Dilli Me Bhi Hogi Sharab Ki Home Delivery , Maharshtra Aur Chhattisgarh Me Pehle Se Hi Hoi Rahi Home Delivery

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Google

Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare Dekhne Ke Baad Liya Gaya Home Delivery Ka Faisla , Jaaniye Dilli Me Kitni Hai Sharab Ki Dukanein

Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare Deknbe Ke Baad Liya Gaya Home Delivery Ka Faisla , dilli me sharab ki home delivery ka faisla , dilli me sharab ke mudde par bauthak kya hogi sharab ki home delivery

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन का सील सिला बना हुआ है। ऐसे में रेस्टुरेन्ट्स बंद है मगर सरकार ने होम डिलीवरी की अनुमति दी हुई है खाने के साथ साथ ने अल्कोहल की होम डिलीवरी की भी अनुमति दी हुई है। Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी मगर अब इन राज्यों के साथ साथ राजधानी दिल्ली में भी शराब की होम डिलिवरी की जा सकेगी। जिसके लिए राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया है। जिसमे अब नए आबकारी नियमों के अनुसार , एल-13 लाइसेंस धारक ही शराब की होम डिलिवरी की जा सकेगी ।

बात कुछ यु है की राजधानी दिल्ली में इस बार लॉकडाउन लगने से पहले शराब की दुकानों पर लंबी कतारें देखी गई थीं। लम्बी कतारों में लोगों द्वारा कोरोना नियमो का जम कर उल्लंघन किया गया। हर दूकान पर लोगो की भीड़ नज़र आ रही थी। इस प्रकार के हालात देखने के बाद कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज ने राज्य सरकार से अल्कोहल की होम डिलिवरी की मांग की थी।

राजधानी दिल्ली में  कितनी हैं शराब की दुकानें
Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare

राजधानी दिल्ली में शराब की कुल 863 दुकानें हैं और इनमें से 150 शॉपिंग मॉल्स में उपस्तिथ हैं। माजूदा दुकानों में से 475 दुकानें सरकारी हैं और बाकी का टेंडर निजी लोगों को सौंपा गया है। इतना ही नहीं राज्य सरकार अल्कोहल पीने की उम्र में पहले ही 4 साल की कमी कर चुकी है। दिल्ली में पहले अल्कोहल पीने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष थी, मगर अब 21 वर्ष कर दिया गया है।हालाँकि ,अपने इस फैसले के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर भी आई थी।

महाराष्ट्र में केवल लॉकडाउन तक ही हो सकेगी शराब की होम डिलिवरी

महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर से सर्वाधिक प्रभावित राज्य था ऐसे में राज्य में अभी भी पाबंदियों का सील सिला बना हुआ है। राज्य में संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने अल्कोहल की होम डिलिवरी की इजाजत पहले ही दे दी थी। Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare

जिसके बाद राज्य में ऑनलाइन टोकन सिस्टम के जरिए अल्कोहल की होम डिलिवरी की जा रही है। राज्य में जिन शराब की दुकानों को लाइसेंस मिला है, वे भी बीयर और हल्की शराब बेच सकते हैं।हालाँकि , अल्कोहल की होम डिलीवरी एक लिए उद्धव सरकार ने डिलिवरी मैन के मेडिकल ग्लव्स, चेकअप और मास्क पहनने की शर्त रखी गई है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts

UP Me Beton Ne Pita Ki Body JCB Se Uthwa Kar Gaddhe Me Dafnai , Corona Se Hui Thi Pita Ki Maut

Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , Jaaniye Ab Tak Kitni Dose Ki Ho Chuki Barbadi

UP CM Yogi Aditya Nath Toolkit : Uttar Pradesh Me CM Yogi Ka Audio Hua Viral , IT Cell Ka Leader Hua Suspend

Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon Me Girawat , 24 Ghante Me Aaye 1.53 Lakh Cases Aur 3,129 Logon Ki Maut

Mamta Ne Mukhya Sachiv Ko Retire Kar Mukhya Salahkar Banaya Magar Kendra Karyawai Karne Par Ada

Sarkar Vs Social Media Sites On New Guidelines , Sarkar Aur Social Media Sites Ke Beech Ab Bhi Vivad Jaari

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Google

CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka

CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka , cbse board 12vi ke exams kab honge , cbse board intermediate ke exams kab honge , kab honge cbse board 12th intermediate ki pariksha exam

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं की परीक्षा टालने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 3 जून को सुनवाई करेगा। केंद्र ने भी परीक्षा पर फैसले के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के आशंका के बीच अभी भी 12वीं की परीक्षा डेट्स अधर में लटकी हैं कल सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा टालने की याचिका की सुनवाई के दौरान एक जरूरी बात सामने आई है CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August

वो ये कि शिक्षा मंत्रालय ने तीन प्रपोजल तैयार करके सरकार के पास भेजे हैं, अब बस पीएमओ की मुहर का इंतजार है,जैसा कि पहले ही कहा गया था कि आज यानी एक जून को केंद्रीय श‍िक्षामंत्री एग्जाम की डेट की घोषणा करेंगे, इससे पहले आइए जानते हैं

कि मंत्रालय ने एग्जाम का शेड्यूल तैयार किया है,सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 24 जुलाई से 15 अगस्त के बीच कराई जा सकती हैं इसके अलावा बीते सप्ताह सभी राज्यों से मिली लिख‍ित प्रत‍िक्र‍िया के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 3 प्लान तैयार किए गए हैं. कहा जा रहा है कि इनमें पीएमओ कुछ बदलाव भी कर सकते हैं आइए सरकार द्वारा भेजे गए तीन प्रपोजल के बारे में जानते हैं

शिक्षा मंत्रालय द्वारा बनाए गए 3 प्लान
CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August

👉 सीबीएसई बोर्ड की मदद से तैयार किए गए पहले प्लान के अनुसार सरकार 12वीं की परीक्षा सिर्फ मुख्य विषयों के लिए आयोजि‍त करेगी इनमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के केवल 3 मुख्य मुख्य विषयों की परीक्षा होगी इसके बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए बचे विषयों के लिए मार्किंग का फार्मूला मुख्य विषयों की परीक्षा के नंबरों के आधार बनाया जाएगा

👉वहीं प्लान दूसरे में कहा गया कि सीबीएसई बोर्ड इन मुख्य विषयों की परीक्षाएं 30 मिनट की परीक्षा कराकर मूल्यांकन करेगा इन परीक्षाओं को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि प्रश्नपत्र में सिर्फ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होंगे परीक्षा में विषयों की संख्या भी तय होगी, हालांकि कहा जा रहा है कि राज्यों ने इस प्रपोजल में अपनी सहमत‍ि नहीं जताई है

👉अब बारी आती है तीसरे प्लान की इसके तहत श‍िक्षा मंत्रालय ने ये कहा कि देश के कई राज्यों में अगर कोरोना संक्रमण की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में बोर्ड सभी जगह 9वीं, 10वीं और 11वीं तीनों का इंटरनल असेसमेंट करे और इसी आधार पर छात्रों का मूल्यांकन हो,इसके बाद इसके आधार पर ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा लगता है क‍ि सरकार इस प्लान को लेकर ज्यादा नहीं सोच रही क्योंक‍ि ज्यादातर विशेषज्ञों ने 12वीं के एग्जाम कराने को जरूरी बताया है CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August

पिछले साल की तरह covid नियमों को ध्यान में रखकर होगी परीक्षा

बता दें क‍ि पिछले साल की तरह, इस साल भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 सभी कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन किया जाएगा. बता दें क‍ि इस बीच छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग कर रहा है शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा क‍ि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा, सुरक्षा और भविष्य दोनों हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं

टल सकता है तारीखों का ऐलान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के पोस्ट covid ट्रीटमेंट के लिए एम्स में भर्ती होने के बाद अटकलें हैं कि अब तारीखों का ऐलान टाला जा सकता है सूत्रों का कहना है कि पीएमओ इस मामले को लेकर गंभीर है और दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट से भी मोहलत मांगी गई है जिस पर सुनवाई 3 जून को होनी है ऐसे में तारीखों और तरीके को लेकर अगर पीएमओ की मंजूरी मिलती है तो तारीखों का ऐलान सोमवार को जल्द ही किया जा सकता है CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August

12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,

क्लास 12 बोर्ड एग्जाम 2021 पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एक ओर जहां केंद्र व कई राज्य सरकारें परीक्षा कराने के विकल्प पर विचार कर रही हैं, वहीं कुछ अन्य राज्य और स्टूडेंट्स परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। स्टूडेंट्स की ओर से यह याचिका वकील ममता शर्मा ने लगाई है। जिसकी सुनवाई 28 और 31 मई को हो चुकी है।

जस्टिस खानविलकर ने कहा कि छात्रों को बहुत उम्मीद थी कि इस साल की पिछले साल की तरह परीक्षा नहीं होगी और नंबरिंग के लिए मेथड सिस्टम अपनाया जाएगा उधर याचिकाकर्ता ने उम्मीद जताई है कि बोर्ड के पिछले साल की नीति के मुताबिक ही कोई फैसला करेगा

CBSE बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले देश के 521 स्टडेंट्स ने PIL के साथ एक हस्तक्षेप याचिका दायर की है। एडवोकेट तानवी दूबे के जरिए इन छात्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूथ बार एसोसिएशन ने दायर हस्तक्षेप याचिका में बोर्ड के ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के फैसले का विरोध करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है।

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts

UP Me Beton Ne Pita Ki Body JCB Se Uthwa Kar Gaddhe Me Dafnai , Corona Se Hui Thi Pita Ki Maut

Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , Jaaniye Ab Tak Kitni Dose Ki Ho Chuki Barbadi

UP CM Yogi Aditya Nath Toolkit : Uttar Pradesh Me CM Yogi Ka Audio Hua Viral , IT Cell Ka Leader Hua Suspend

Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon Me Girawat , 24 Ghante Me Aaye 1.53 Lakh Cases Aur 3,129 Logon Ki Maut

Mamta Ne Mukhya Sachiv Ko Retire Kar Mukhya Salahkar Banaya Magar Kendra Karyawai Karne Par Ada

Sarkar Vs Social Media Sites On New Guidelines , Sarkar Aur Social Media Sites Ke Beech Ab Bhi Vivad Jaari

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Google

Corona Ke Baad Cheen Me Ab H10N3 Mila , Bird Flu Ka Pehla Case Aaya

Corona Ke Baad Cheen Me Ab H10N3 Mila , Bird Flu Ka Pehla Case Aaya , china me mila h10n3 virus , cheen me paya gaya h10n3 virus , china ab corona ke baad naya virus h10n3 mila , what is h10n3 , kya h10n3 ek virus , h10n3 virus full name

चीन के एक प्रांत में H10N3 बर्ड फ्लू का पहला संक्रमण का मामला सामने आया है जिसका मतलब है कि यह दुनिया में पहली बार किसी मानव में पाया गया है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि चीन के जियांगसू प्रांत में H10N3 बर्ड फ्लू संक्रमण का पहला मानव संक्रमण मामला सामने आया है जिसका मतलब है कि इस संक्रमण का मामला पहली बार किसी इंसान में पाया गया है यह संक्रमण चीन के प्रांत जियांगसू में एक पुरुष में पाया गया है।

चीन के जियांगसू में पुरुष में पाया गया बर्ड फ्लू का पहला मामला।

जियांगसू प्रांत के झेंजियांग शहर में एक 41 साल के पुरुष में बर्ड फ्लू संक्रमण का यह पहला मामला देखा गया है इस मामले को लेकर माना जा रहा है कि यह संक्रमण मुर्गी पालन से फैला है और इसका बड़े स्तर पर फैलने का खतरा काफी कम है चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान लिखा गया जानकारी सामने आई है जिसमें आयोग ने कहा कि दुनिया में अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है यानी कि चीन में इसका पहला मामला सामने आया है।

पीड़ित मरीज को अस्पताल में किया गया भर्ती

आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है उसे 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसमें बुखार और कई अन्य लक्षण देखे गए थे करीब 1 महीने के बाद 28 मई को पुरुष में बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई। हालांकि इस पर आयोग का कहना है कि इस वायरस का खतरा इतना अधिक नहीं है।

साथ ही पीड़ित व्यक्ति की स्थिति सामान्य है और उसे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा साथ ही जो लोग मरीज के संपर्क में आए हैं उन्हें भी इस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है यानी कि संक्रमण संपर्क में आने से नहीं फैल रहा है। वही आपको बता दें कि चीन में एवियन इनफ्लुएंजा के कई सारे स्ट्रेन मौजूद है जो कि अभी तक कुछ इंसानों को भी संक्रमित कर चुके हैं।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts

UP Me Beton Ne Pita Ki Body JCB Se Uthwa Kar Gaddhe Me Dafnai , Corona Se Hui Thi Pita Ki Maut

Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , Jaaniye Ab Tak Kitni Dose Ki Ho Chuki Barbadi

UP CM Yogi Aditya Nath Toolkit : Uttar Pradesh Me CM Yogi Ka Audio Hua Viral , IT Cell Ka Leader Hua Suspend

Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon Me Girawat , 24 Ghante Me Aaye 1.53 Lakh Cases Aur 3,129 Logon Ki Maut

Mamta Ne Mukhya Sachiv Ko Retire Kar Mukhya Salahkar Banaya Magar Kendra Karyawai Karne Par Ada

Sarkar Vs Social Media Sites On New Guidelines , Sarkar Aur Social Media Sites Ke Beech Ab Bhi Vivad Jaari

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Google

Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi , Desh Bhar Me Unlock Hona Shuru

Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi , Desh Bhar Me Unlock Hona Shuru , bharat me unlock , india unlocking , unlock after corona nd wave , corona virus ki doosri laher ke baad rajyon ne shuru ki unlock ki prakriya

कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब कमज़ोर पड़ने लगी है प्रतिदिन नए मामलो में गिरावट के साथ साथ मरने वालो की संख्या में भी कमी देखि जा रही है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1,27,510 मामले सामने आने के साथ ही 2,795 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवाए है। Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi

अब तक इस महामारी से 2,81,75,044 लोग ग्रस्त हो चुके है वहीँ पिछले 24 घंटो में 2,55,287 को महामारी को मात देकर सुरक्षित अपने घर लौटे है। महामारी के आकंड़ो में कमी के साथ साथ देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिसमे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और हरियाणा जैसे राज्य शामिल है ये राज्य आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। इस समय भारत में सक्रिय मामलो की संख्या 18,95,520 है। टीकाकरण अभियान के तहत 21,60,46,638 लोगों को टिका लगाया जा चूका है। कोरोना वायरस के लिए कुल 34,67,92,257 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,25,374 सैंपल कल टेस्ट किए गए। Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi

अब तक इस महामारी से 2,81,75,044 लोग ग्रस्त हो चुके है वहीँ पिछले 24 घंटो में 2,55,287 को महामारी को मात देकर सुरक्षित अपने घर लौटे है। महामारी के आकंड़ो में कमी के साथ साथ देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिसमे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और हरियाणा जैसे राज्य शामिल है ये राज्य आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। इस समय भारत में सक्रिय मामलो की संख्या 18,95,520 है। टीकाकरण अभियान के तहत 21,60,46,638 लोगों को टिका लगाया जा चूका है। कोरोना वायरस के लिए कुल 34,67,92,257 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,25,374 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या
Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi

बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 1.26 लाख
अब तक कुल संक्रमित मामले: 2.81 करोड़
बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ:2.54 लाख
अब तक ठीक हुए:2.59 करोड़
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,781
अब तक कुल मौतें:3.31 लाख
एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 18.90 लाख

16 राज्यों में लॉकडाउन जैसे नियम

देश के 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें दिल्ली,हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, गोवा, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लागु किये गए हैं। Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi

16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगा है आंशिक लॉकडाउन
भारत के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।इसका मतलब यहाँ सरकार द्वारा जारी की गयी पाबंदियां लगाई गयी है मगर कुछ हद तक छूट भी दी गयी है। इनमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब,लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश,असम, मेघालय, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, नगालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts

UP Me Beton Ne Pita Ki Body JCB Se Uthwa Kar Gaddhe Me Dafnai , Corona Se Hui Thi Pita Ki Maut

Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , Jaaniye Ab Tak Kitni Dose Ki Ho Chuki Barbadi

UP CM Yogi Aditya Nath Toolkit : Uttar Pradesh Me CM Yogi Ka Audio Hua Viral , IT Cell Ka Leader Hua Suspend

Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon Me Girawat , 24 Ghante Me Aaye 1.53 Lakh Cases Aur 3,129 Logon Ki Maut

Mamta Ne Mukhya Sachiv Ko Retire Kar Mukhya Salahkar Banaya Magar Kendra Karyawai Karne Par Ada

Sarkar Vs Social Media Sites On New Guidelines , Sarkar Aur Social Media Sites Ke Beech Ab Bhi Vivad Jaari

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Google

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut , narendra modi dream project accident , pradhanmantri ke dream project me hua hadsa

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मंगलवार की सुबह 4:00 बजे एक बड़ा हादसा हो गया जिस दौरान ललिता घाट में बना जर्जर छात्रावास का हिस्सा ढह गया जिसके मलबे में 8 मजदूर दब गए जिनमें से 2 की मौत हो गई है तो वहीं 6 गंभीर रूप से घायल है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के कमिश्नर को फोन करके हादसे की जानकारी ली। साथ ही मंदिर प्रशासन ने मृतकों को 55 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa

काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर के लिए ललिता घाट पर बना गोयनका छात्रावास का अधिग्रहण किया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त उमस भरी गर्मी के कारण संस्था के मजदूर इस जर्जर छात्रावास के हिस्से के नीचे सोए हुए थे।

घटना की सूचना मिलते ही कॉरिडोर में तैनात पुलिसकर्मियों ने मलबे में दबे मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक निवासी अब्दुल मोमिन और अमीनुल मोमिन की मौत हो गई। तो वही इमरान, आरिफ मोमिन, शाहिद अख्तर, सकीउल मोमिन और हाकिम खान को अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। साथ ही अब्दुल जब्बार के पैर में काफी गंभीर चोट आई है जिस वजह से फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

कार्यरत भारी मशीनों के कंपन से जर्जर मकान गिर रहे हैं

आसपास के इलाके के लोगों का कहना है कि कॉरीडोर में चल रहे काम के दौरान लगी भारी मशीनों के कंपन के कारण आसपास के जर्जर मकान गिर रहे हैं इस हादसे से पहले 23 मई को लाहौरी टोला स्थित एक जर्जर मकान की दीवार गिर गई थी जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

काशी विश्वनाथ कॉरीडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री मोदी का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर मणिकर्णिका घाट और ललिता घाट के बीच करीब 25000 वर्ग मीटर में बन रहा है इस निर्माण के तहत फूड स्ट्रीट रिवरफ्रंट समेत बनारस की तंग सड़कों के चौड़ीकरण करने का काम चल रहा है।
इस निर्माण के पूरा होने के बाद लोग गंगा किनारे से ही 50 फीट सड़क से गुजर कर काशी विश्वनाथ मंदिर जा सकेंगे साथ ही इसके तहत काशी के प्राचीन मंदिरों को भी संरक्षित किया जाएगा इस इलाके में आबादी काफी घनी है और यहां पर भवनों की खरीद और ध्वस्तीकरण का काम तेजी से चल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे की ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे की जानकारी वाराणसी के कमिश्नर को फोन करके ली जिस पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को जर्जर छात्रावास के ढहने की जानकारी दी प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही घायलों और मृतकों के परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आदेश किया है।

मृतकों को मुआवजे में दिए जाएंगे 5-5 लाख रुपए

हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई है जिनके परिवारों को ₹500000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही हादसे में घायल हुए मजदूरों को 50-50 हजार रूपए की मदद दी जाएगी हादसे को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि मजदूरों की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों मजदूरों का शव उनके पैतृक निवास पश्चिम बंगाल भेजने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही मुआवजे की राशि मंदिर प्रशासन और संस्था की ओर से संयुक्त रूप से मजदूरों के परिवारों और घायल मजदूरों को दी जाएगी।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts

UP Me Beton Ne Pita Ki Body JCB Se Uthwa Kar Gaddhe Me Dafnai , Corona Se Hui Thi Pita Ki Maut

Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , Jaaniye Ab Tak Kitni Dose Ki Ho Chuki Barbadi

UP CM Yogi Aditya Nath Toolkit : Uttar Pradesh Me CM Yogi Ka Audio Hua Viral , IT Cell Ka Leader Hua Suspend

Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon Me Girawat , 24 Ghante Me Aaye 1.53 Lakh Cases Aur 3,129 Logon Ki Maut

Mamta Ne Mukhya Sachiv Ko Retire Kar Mukhya Salahkar Banaya Magar Kendra Karyawai Karne Par Ada

Sarkar Vs Social Media Sites On New Guidelines , Sarkar Aur Social Media Sites Ke Beech Ab Bhi Vivad Jaari

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Google

Ab Dilli Me Bhi Hogi Sharab Ki Home Delivery , Maharshtra Aur Chhattisgarh Me Pehle Se Hi Hoi Rahi Home Delivery

Ab Dilli Me Bhi Hogi Sharab Ki Home Delivery , drink home delivery in delhi , dill me sharab ki home delivery , dilli sarkar ne sharab ki home delivery karne ki di ijazat , dilli me ab ghar par mangwa sakenge sharab , drink  sharab home delivery in delhi , kya delhi me sharab ki ab home delivery hogi

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बाद अब दिल्ली में भी शराब की होम डिलीवरी की जा सकेगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह फैसला लिया दिल्ली सरकार ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021 लागू की है, नए नियम के मुताबिक ‘मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर करके भारतीय शराब या विदेशी शराब की होम डिलीवरी L-13 लाइसेंस के जरिए की जा सकेगी Ab Dilli Me Bhi Hogi Sharab Ki Home Delivery

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ‘शराब की डिलीवरी किसी भी छात्रावास, कार्यालय या संस्थान में नहीं की जाएगी. केवल होम डिलीवरी होगी ! दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2010 में भी शराब की होम डिलीवरी के लिए प्रावधान थे लेकिन ई-मेल या फैक्स के जरिए ही इसके लिए रिक्वेस्ट भी जा सकती थी लेकिन दिल्ली में कभी भी शराब की होम डिलीवरी नहीं हुई

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, 2020 में जब मई महीने में लॉकडाउन खोला गया था तो शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी थी. ऐसा दूसरे राज्यों में भी देखा गया जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी और कहा था कि राज्यों को कोरोना और देह से दूरी के मद्देनजर शराब की होम डिलीवरी पर विचार करना चाहिए. दिल्ली सरकार ने पिछले साल शराब की होम डिलीवरी पर विचार किया लेकिन पाया कि मौजूदा व्यवस्था के तहत शराब की होम डिलीवरी संभव नहीं इसलिए पॉलिसी में संशोधन किए हैं.

कौन कर सकता है ऑर्डर

ऑनलाइन डिलीवरी पर भी कुछ बंदिशें लगाई गई हैं. कुछ राज्‍यों में, जहां ऑनलाइन डिलीवरी की इजाजत दी गई है, वहां लोगों को ऑर्डर प्‍लेस करने के पहले परमिट हासिल करना जरूरी होगी जबकि कुछ अन्‍य राज्‍यों में आय का प्रूफ ऑर्डर प्‍लेस करने के लिहाज से पर्याप्‍त होगा

हालांकि दिल्‍ली सरकार ने मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिये शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है लेकिन लाइसेंस होल्‍डर को किसी भी छात्रावास, कार्यालय या संस्थान में डिलीवरी की इजाजत नहीं होगी. केवल होम डिलीवरी होगी. शराब की दुकानों को भी दिल्‍ली में होम डिलीवरी की इजाजत नहीं दी गई है.

पहले ई-मेल या फैक्स करने पर मिलती थी होम डिलीवरी

इससे पहले भी शराब की होम डिलीवरी की इजाजत थी, लेकिन ई-मेल या फैक्स के जरिए ऑर्डर मिलने के बाद ही लाइसेंसधारक शराब पहुंचा सकते थे. अब मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल से ऑर्डर करने पर शराब की होम डिलीवरी मिलेगी

इसका मतलब यह नहीं है कि सभी शराब की दुकानों को तुरंत होम डिलीवरी करने के लिए अधिकृत किया जाएगा पिछले साल ही सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि राज्यों को शराब की होम डिलीवरी पर विचार करना चाहिए, क्योंकि शराब की दुकानों के बाहर भीड़ के कारण कोरोना नियमों की अनदेखी की कई तस्वीरें सामने आई थी. इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर आते ही दिल्ली में फिर से शराब की दुकानें बंद कर दी गई

कोरोना के कम होते हुए केस को देखते हुए दिल्ली को फिर से धीरे-धीरे अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी शराब की दुकानों को खोलने पर फैसला नहीं किया गया है. इस बीच शराब की दुकानों के बंद होने से राजस्व को हो रहे नुकसान को पूरा करने के लिए सरकार ने होम डिलीवरी की इजाजत दे दी है

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts

UP Me Beton Ne Pita Ki Body JCB Se Uthwa Kar Gaddhe Me Dafnai , Corona Se Hui Thi Pita Ki Maut

Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , Jaaniye Ab Tak Kitni Dose Ki Ho Chuki Barbadi

UP CM Yogi Aditya Nath Toolkit : Uttar Pradesh Me CM Yogi Ka Audio Hua Viral , IT Cell Ka Leader Hua Suspend

Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon Me Girawat , 24 Ghante Me Aaye 1.53 Lakh Cases Aur 3,129 Logon Ki Maut

Mamta Ne Mukhya Sachiv Ko Retire Kar Mukhya Salahkar Banaya Magar Kendra Karyawai Karne Par Ada

Sarkar Vs Social Media Sites On New Guidelines , Sarkar Aur Social Media Sites Ke Beech Ab Bhi Vivad Jaari

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Google

Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts

Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts , covid 32 Aur covd 26 ke liye rahe tayyar , america aur britain ne covid19 ki jaanch ke liye who par banaya dabaav 

कोरोना की उत्पत्ति को लेकर दुनिया भर में एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं और इसमें चिंताएं और भी बढ़ा दी हैं जिसके बाद अब अमेरिकी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक वायरस की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका की दो एक्सपोर्ट्स में बड़ी चेतावनी दी है जिस पर उनका कहना है कि या तो वायरस की उत्पत्ति का पता लगाएं या फिर covid-26 और covid-32 के लिए तैयार रहें। Covid19 Ka Pata Lagaye

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप सरकार में रहे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमिश्नर स्कोट गॉटलिब और टेक्सास के चिल्ड्रंस हॉस्पिटल सेंटर फॉर वैक्सीन डेवलपमेंट के को डायरेक्टर पीटर होट्स ने यह चेतावनी दी है। गॉटलिब इस समय दवा कंपनी फाइजर के बोर्ड में भी शामिल है।

चीन को जांच में करनी चाहिए मदद
Covid19 Ka Pata Lagaye

दोनों एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने और भविष्य में ऐसे महामारी ओके खतरे को रोकने में चीन की सरकार को दुनिया की मदद करनी चाहिए जिसके लिए हॉटलीब ने कहा कि चीन की बुहान लैब से कोरोनावायरस लीक होने की थ्योरी को पुख्ता करने वाली कई जानकारियों में इजाफा हुआ है साथ ही इस थ्योरी को गलत साबित करने के लिए चीन के पास कोई सबूत भी नहीं है तो वह इस पर होटेस ने कहा कि दुनिया को इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं है कि जिस तरह से करोना फैला है उससे भविष्य में न जाने कितनी महामारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। Covid19 Ka Pata Lagaye

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने भी उठाए चीन पर सवाल

चीन लगातार वहां से वायरस लीक होने की बात पर इंकार कर रहा है और ऐसे गलत कह रहा है लेकिन इस बात के सबूत दिन पर दिन पुख्ता होते जा रहे हैं जिस बीच ही अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भी चीन पर हमला बोलते हुए कहा कि चीन की मिलिट्री से जुड़ी गतिविधियां बुहान के ही लैब में की जाती हैं जिस पर पॉन्पियो ने कहा कि लैब में मिलिट्री से जुड़ी जो भी गतिविधियां हो रही थी उन्हें सिविलियन रिसर्च बताया गया यहां तक कि चीन ने इन सब के बारे में डब्ल्यूएचओ को भी जानकारी देने से इंकार कर दिया था।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher , Jaaniye Desh Me Ab Kya Hai Coronavirus Ki Sthiti

British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi , Wife Carrie Symonds Johnson Se 23 Saal Hain Chhoti

Navy Ke Helicopter Me ICU , Emergency Padne Par Ventilator Aur Oxygen Support Ki Bhai Sahayta

Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla, Parijano Ne Corona Patient Ki Laash Nadi Me Pheki

Uttar Pradesh Me Unlock Shuru , Jaaniye Kya Khulega Aur Kya Rahega Band

Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal Me Jaaniye , Ram Mandir Aur Article 370 Se Batori Wah Wahi Magagr Corona Mahamri Ne Kholi System Ki Pol

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Google

Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , Jaaniye Ab Tak Kitni Dose Ki Ho Chuki Barbadi

Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , rajisthan me corona ke teeke ki barbadi , rajisthan me pheke corona vaccine , rajisthan me coronavirus ke teeko vaccines ki ho rahi barbadi , rajasthan ke jilon me corona vaccine teeka hua barbad 

मरुधरा में कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वैक्सीन की किल्लत के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं

हालांकि वैक्सीन की बर्बादी भी हो रही है. प्रदेश भर में 17 मई तक करीब 11 लाख डोज वेस्टेज हो चुके हैं. वैक्सीन वेस्टेज में प्रदेश भर में चूरू सबसे आगे है. 16 जनवरी से लेकर 17 मई तक प्रदेश भर में वैक्सीन की 7 फीसदी डोज खराब हो चुकी है. प्रदेश भर में सबसे ज्यादा चूरु जिले में वैक्सीन की वेस्टेज सामने आई है Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi

चूरू जिले को अलॉट वैक्सीन में से 39.7 फीसदी वैक्सीन वेस्ट हो चुकी है. इसी तरह हनुमानगढ़ में 24.60 फीसदी, भरतपुर में 17.13 फीसदी,कोटा में 16.17 फीसदी,चित्तौड़गढ़ में 11.81 फीसदी,जालोर में 9.63, सीकर में 8.83 फीसदी,अलवर में 8.32 फीसदी ,धौलपुर में 7.89 फीसदी ,अजमेर में 6.75 फीसदी ,दौसा में 6.65 फीसदी ,सवाईमाधोपुर में 6.43 फीसदी ,झालावाड़ में 6.31 फीसदी वेस्टेज हो चुकी है. हालांकि जयपुर प्रथम में 4.67 और द्वितीय में 1.31 फीसदी ही वैक्सीन वेस्टेज हुई है

केंद्र ने 10 फीसदी तक वेस्टेज की तय की है सीमा

प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीनेशन को लेकर अच्छा भी काम हुआ है. कई जिलों में वैक्सीन की वेस्टेज काफी कम है. इनमें सिरोही, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा,राजसमंद, जोधपुर, पाली,बारां, डूंगरपुर जिले शामिल हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने वैक्सीन की दस फीसदी वेस्टेज की सीमा तय की है. लेकिन वैक्सीन के डोजेज का सही और समुचित इस्तेमाल किया जाता तो अब तक करीब 11 लाख लोगों को और वैक्सीन लग सकती थी

इन राज्यों में वैक्सीन वेस्टेज नहीं
Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi

देश के कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां वैक्सीन वेस्टेज नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, केरल, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, दमन एंड दीव, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड और लक्षद्वीप पर वैक्सीन बर्बादी नहीं हुई है. देश में बीती 16 जनवरी से वैक्सीन कार्यक्रम शुरू हो गया था. देश में फिलहाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher , Jaaniye Desh Me Ab Kya Hai Coronavirus Ki Sthiti

British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi , Wife Carrie Symonds Johnson Se 23 Saal Hain Chhoti

Navy Ke Helicopter Me ICU , Emergency Padne Par Ventilator Aur Oxygen Support Ki Bhai Sahayta

Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla, Parijano Ne Corona Patient Ki Laash Nadi Me Pheki

Uttar Pradesh Me Unlock Shuru , Jaaniye Kya Khulega Aur Kya Rahega Band

Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal Me Jaaniye , Ram Mandir Aur Article 370 Se Batori Wah Wahi Magagr Corona Mahamri Ne Kholi System Ki Pol

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Google

Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon Me Girawat , 24 Ghante Me Aaye 1.53 Lakh Cases Aur 3,129 Logon Ki Maut

Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon Me Girawat , 24 Ghante Me Aaye 1.53 Lakh Cases Aur 3,129 Logon Ki Maut , india me ab daily coronavirus ke kitne marij mil rahe hain , coronavirus daily cases in india , bharat me coronavirus ke daily ke cases

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है जिसके चलते ही बीते दिन नए मामलों के साथ ही पहली बार मौत के आंकड़ों में भी गिरावट देखी गई बीते 24 घंटे में 1 लाख 53 हजार 347 नए मामले सामने आने के साथ ही इस दौरान 3129 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ 2लाख 37 हजार 568 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए। बीते 24 घंटे में 3129 मौतें होने के साथ ही जान गंवाने वालों का यह आंकड़ा पिछले 34 दिनों में सबसे कम है। Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon

देश में महामारी के कुल आंकड़े:

बीते 24 घंटे में 1.53 लाख नए मामले आए सामने।

24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2.37 लाख पहुंची।

बीते 24 घंटे में संक्रमण से 3129 मौतें हुई।

देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2.80 करोड़ पहुंची।

देश में अब तक 2.56 करोड लोग ठीक हुए।

देश में कुल मौतों की संख्या 3.29 लाख पहुंची।

देश में 20.22 लाख एक्टिव केसेस है।

कई राज्यों में लागू है लॉकडाउन जैसी पाबंदियां।
Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon

देश के करीब 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अभी भी लागू है जिनके तहत हिमाचल प्रदेश हरियाणा दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ उड़ीसा मध्य प्रदेश महाराष्ट्र कर्नाटक केरल तमिलनाडु मिजोरम गोवा तेलंगाना पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी राज्यों के नाम हैं। इन राज्यों में पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लागू है।

कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन जैसी स्थिति।

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन जैसी स्थिति है इन जगहों पर पाबंदियां तो है पर उनमें कुछ छूट भी दी गई है। इनमें जम्मू कश्मीर पंजाब उत्तराखंड लद्दाख सिक्किम अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मेघालय मणिपुर असम आंध्र प्रदेश त्रिपुरा और गुजरात राज्य शामिल है। Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon

कोरोना अपडेट्स

* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 75 में से 55 जिलों से लॉकडाउन हटाने का ऐलान किया है जिसके तहत यहां पर वीकेंड लॉकडाउन लागू रहेगा और दिन के कर्फ्यू में छूट दे दी गई है हांलांकि राजधानी लखनऊ इलाहाबाद समेत 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है क्योंकि इन जिलों में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।

* महाराष्ट्र में मामलों की संख्या कम होने के बावजूद भी उधर सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है इसका ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम नहीं कह सकते कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी लेकिन हमें अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए।

संक्रमण के कारण प्रमुख राज्यों के हाल

1- दिल्ली

दिल्ली में बीते दिन को रोना के 946 मामले सामने आए इस दौरान 1803 लोग संक्रमण से ठीक हुए तो वही 78 लोगों की मौत हुई राज्य में अब तक कुल 14.25 लाख लोक संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 13.89 लाख लोग ठीक हुए हैं जबकि 24151 लोगों की मौत हो चुकी है राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 12,100 है। Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon

2- उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में बीते दिन कुल 1908 लोग संक्रमित पाए गए जिस दौरान करीब 6713 लोग संक्रमण से ठीक हुए तो वही 140 लोगों की मौत हुई है राज्य में अब तक कुल 16.90 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 16.28 लाख लोग ठीक हुए हैं तो वही संक्रमण से 20346 लोगों की जान चली गई है राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 41214 है।

3- महाराष्ट्र
Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon

बीते दिन राज्य में 18600 लोग संक्रमित पाए गए जिस दौरान 22532 लोग संक्रमण से ठीक हुए तो वही 402 लोगों की मौत हो गई राज्य में अब तक कुल 57.3 एक लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 53.62 लाख लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं तो वहीं 94844 लोगों की मौत हुई है राज्य में समय सक्रिय मामलों की संख्या 2.71 लाख है।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher , Jaaniye Desh Me Ab Kya Hai Coronavirus Ki Sthiti

British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi , Wife Carrie Symonds Johnson Se 23 Saal Hain Chhoti

Navy Ke Helicopter Me ICU , Emergency Padne Par Ventilator Aur Oxygen Support Ki Bhai Sahayta

Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla, Parijano Ne Corona Patient Ki Laash Nadi Me Pheki

Uttar Pradesh Me Unlock Shuru , Jaaniye Kya Khulega Aur Kya Rahega Band

Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal Me Jaaniye , Ram Mandir Aur Article 370 Se Batori Wah Wahi Magagr Corona Mahamri Ne Kholi System Ki Pol

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Google

Sarkar Vs Social Media Sites On New Guidelines , Sarkar Aur Social Media Sites Ke Beech Ab Bhi Vivad Jaari

Sarkar Vs Social Media Sites On New Guidelines , india government new guidlines for social media sites , social media sites ke liye bharat sarkar ki guidelines , kya hai social media sites ka vivad , kya social media sites facebook twitter instgram band hone wala hai

सोशल मीडिया गाइडलाइंस पालन नहीं करने को लेकर ट्विटर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच जारी विवाद थम नहीं रहा है इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अब एक और केस दर्ज किया जा सकता है राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बाल यौन शोषण से जुड़े कुछ लिंक्स के सिलसिले में ट्विटर से जवाब मांगा था, जिससे ट्विटर ने इनकार कर दिया। इसके बाद आयोग ने दिल्ली पुलिस से ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज करने की अपील की है । Sarkar Vs Social Media Sites

बाल आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजी अपनी शिकायत में कहा कि ट्विटर पर बाल यौन शोषण के कुछ लिंक मिले हैं। जब आयोग ने इस बारे में ट्विटर से पूछने की कोशिश की तो उसने साफ शब्दों में जवाब देने से इनकार कर दिया। कंपनी की ओर से कहा गया कि ट्विटर इंडिया इस मामले में जवाब नहीं दे सकता है। इसके बाद बाल आयोग ने ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

सोशल मीडिया गाइडलाइंस पर टि्वटर का बयान
Sarkar Vs Social Media Sites

नए आईटी नियमों के खिलाफ एक तरफ सोशल मीडिया कंपनियों ने अपने रुख पर कायम रहने की बात कही है तो दूसरी तरफ माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने स्पष्ट किया है कि वह सरकार के साथ बातचीत जारी रखेगी ट्विटर की तरफ से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत के लोगों के लिए ट्विटर प्रतिबद्ध है. महामारी के दौरान हमारी सेवा महत्वपूर्ण साबित हुई है और लोगों का समर्थन किया है. हम अपनी सेवा जारी रखने के लिए भारत में लागू कानून का पालन करने की समीक्षा करेंगे.

सरकार करती है निजात के अधिकार का पूरा सम्मान

सम्माननिजता के अधिकार को लेकर छिड़ी बहस के बीच केंद्र सरकार ने मैसेजिंग एप वॉट्सएप को जवाब दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार की मंशा निजता के अधिकार का उल्लंघन करने की नहीं है. सरकार ने कहा कि सरकार निजता के अधिकार का पूरा सम्मान करती है.सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बयान में कहा कि देश की संप्रभुता या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े ‘बेहद गंभीर अपराध’ वाले संदेशों को रोकने या उसकी जांच के लिए ही उनके मूल स्रोत की जानकारी मांगने की जरूरत है. ये आईटी नियमों के तहत है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इन मामलों के उदाहरण के रूप में स्पष्ट यौन सामग्री वाले संदेश का जिक्र किया है. Sarkar Vs Social Media Sites

सोशल मीडिया कंपनियों से अनुपालन रिपोर्ट मांगी

मंत्रालय ने अलग से जारी बयान में सोशल मीडिया कंपनियों मसलन फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप से नए डिजिटल नियमों के अनुपालन की स्थिति के बारे में तुरंत स्थिति रिपोर्ट देने को कहा, नए नियम बुधवार से ही प्रभावी हुए हैं. 25 फरवरी को घोषित किए गए थे नए नियमनए नियमों की घोषणा 25 फरवरी को की गई थी. इस नए नियम के तहत ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप जैसी बड़े सोशल मीडिया मंचों को अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत होगी. इसमें मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और भारत स्थित शिकायत अधिकारी की नियुक्ति आदि शामिल हैं!

आयोग ने अकाउंट डिलीट करने की मांग की

आयोग ने डार्क वेब क्रिएट किए गए कुछ लिंक ट्विटर पर दिखाई देने के बाद अब आयोग ने मंत्रालय से कहा है कि वह अकाउंट ट्विटर से हटा दिए जाएं जिनका इस्तेमाल शायद अभी बच्चे कर सकते हैं आयोग ने कहा कि जब तक ट्विटर से यह आश्वासन नहीं मिल जाता कि बाल यौन शोषण से जुड़े इन लिंग की समस्या दूर की जाएगी तब तक इन अकाउंट को हटा दिया जाए

NCPCR ने मुंबई बेगम से कुछ सीन हटाने की मांग की

इससे पहले, मार्च में सीरीज के रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद, बाल आयोग ने स्ट्रीमिंग दिग्गज को एक नोटिस भेजा था जिसमें कहा गया था कि शो के कंटेंट का परिणाम ‘बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण’ हो सकता है।

शीर्ष बाल अधिकार निकाय ने अब सीरीज से कुछ दृश्यों को हटाने की मांग की है। इसके अलावा, इसने यह भी मांग की है कि किसी भी अगले फैसले तक सीरीज की स्ट्रीमिंग को रोक दिया जाए। काफी विचार-विमर्श के बाद, वेब सीरीज में कुछ दृश्य उनके अनुसार जेजे अधिनियम, 2015, पोक्सो अधिनियम, 2012, और आईपीसी, 1860 की प्रासंगिक धाराओं के उल्लंघन में थे क्योंकि इन दृश्यों में नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया गया था। Sarkar Vs Social Media Sites

यही कारण है कि नेटफ्लिक्स को तब सीरीज से इन दृश्यों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया था, और NCPCR ने आदेश दिया था कि जब तक वे इस संबंध में कोई फैसला नहीं लेते, तब तक वे इस सीरीज की स्ट्रीमिंग को अपने प्लेटफॉर्म पर रोक दें।

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher , Jaaniye Desh Me Ab Kya Hai Coronavirus Ki Sthiti

British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi , Wife Carrie Symonds Johnson Se 23 Saal Hain Chhoti

Navy Ke Helicopter Me ICU , Emergency Padne Par Ventilator Aur Oxygen Support Ki Bhai Sahayta

Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla, Parijano Ne Corona Patient Ki Laash Nadi Me Pheki

Uttar Pradesh Me Unlock Shuru , Jaaniye Kya Khulega Aur Kya Rahega Band

Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal Me Jaaniye , Ram Mandir Aur Article 370 Se Batori Wah Wahi Magagr Corona Mahamri Ne Kholi System Ki Pol

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Google

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , saline gargle karne ka tarika , kaise akrein saline gargle , saline gargle kaise kiya jata hai  , how to do saline gargle , saline gargle karne ke fayde

कोरोना को लेकर की गई रिसर्च में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसके तहत नागपुर की नेशनल इंवॉल्वमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कोरोना टेस्ट के लिए एक बेहद आसान तरीका ढूंढ निकाला है जिससे मात्र 3 घंटे में ही आरटी पीसीआर टेस्ट जैसे सटीक नतीजे मिलते हैं।

इसको सलाईन गार्गल आरटी पीसीआर टेस्ट नाम दिया गया है जिसका मतलब है कि नमक के पानी से गरारे करके कोरोना की जांच करना जिसके लिए आईसीएमआर ने भी इसे अप्रूवल दे दिया है और कहा है कि इससे पूरे देश में टेस्ट बढ़ाने के लिए काफी मदद मिलेगी। Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi

यह प्रक्रिया बेहद आसान तेज और मरीज के लिए काफी आरामदायक है साथ ही या ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगी जिसके लिए NEERI के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर कृष्ण और उन्हें इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया काफी आसान है।

अधिकतर लोगों को आरटी पीसीआर टेस्ट कराने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता है साथ ही नमूने को इकट्ठा करके लेट तक पहुंचने में भी काफी समय लगता है वह इसके विपरीत सला इंदरगढ़ टेस्ट के जरिए तुरंत ही सैंपल दिया जा सकता है और मात्र 3 घंटे में इसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी इस जांच को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना लेकर की गई यह रिसर्च गेम चेंजर साबित हो सकती है।

जांच के लिए किस तरह से लेना होगा सैंपल?
Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi

* इस जांच को करने के लिए सबसे पहले एक सामान्य सैंपल कलेक्शन ट्यूब की जरूरत होगी।

* जिस व्यक्ति को जांच करनी है उसे कम से कम 15 सेकंड तक सलाइन वॉटर से गरारे करने के बाद उसे ट्यूब में डालना होगा।

* इसके बाद मरीज द्वारा दिए गए सैंपल को कमरे के तापमान पर NEERI द्वारा तैयार किए गए एक विशेष घोल में रखा जाता है।

* इस घोल को गर्म करने के लिए एक RNA टेंपलेट तैयार होती है।

* इसके बाद इसे RT-PCR के लिए प्रोसेस किया जाता है।

* साथ ही यह प्रक्रिया अन्य प्रक्रियाओं के मुकाबले बेहद सस्ती है।

* इसके अलावा इस प्रक्रिया में वेस्टज काफी कम निकलता है जो कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है।

किस तरह से होता है आरटी पीसीआर टेस्ट?

आरटी पीसीआर टेस्ट का मतलब है रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेस चैन रिएक्शन टेस्ट। इस प्रक्रिया के जरिए मरीज के अंदर वायरस की उपस्थिति का पता लगाने के लिए डीएनए चैन रिएक्शन करवाया जाता है और फिर इस टेस्ट के जरिए मरीज के अंदर मौजूद वायरस के जेनेटिक मैटेरियल को टेस्ट किया जाता है क्योंकि कोरोना RNA वायरस है इसलिए इससे के लिए उपयोग किया जाने वाला RNA मरीज के स्वाब से निकाला जाता है। Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi , Jaaniye Kaise Hua Ye Sambhav

Kaun Banega Team India Ka Kaptaan : Rohit Aur Virat Ko Lekar Kaptani Ki Bahes

Corona Ke Marijon Me Aai Kami , Magar Mauton Ka Aankda Ab Bhi Sheersh Par

Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam , Vaccination Me Aai 37% Ki Girawat

Palghar Ke Paas Samudra Me Phasa Jahaaj Beet Chuke Hain 11 Din , Jahaj Me 80 Hazaar Litre Diesel Ka Risav Shuru

UP Board High School Ke Exam Cancel , Intermediate Ke July Ke 2nd Week Me Ho Sakte Hain Exam

Kaise Pehchane Bachchon Me Corona Ke Lakshan , Sarkar Ne Bataye Tarike

Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay

Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar

Google

Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher , Jaaniye Desh Me Ab Kya Hai Coronavirus Ki Sthiti

Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher , Jaaniye Desh Me Ab Kya Hai Coronavirus Ki Sthiti , corona virus 2nd wave news hindi , corona ki doosri laher ka prakop , kya hai corona virus ki doosri laher ka haal , corona ki doosri laher me kitne cases aa rahe hain 

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का असर दिन पर दिन काम हो रहा है संक्रमण के मामलों में गिरावट होने के साथ ही मौत के आंकड़े भयानक बने हुए हैं पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,65,553 मामले सामने आए इसके साथ ही 3460 लोगों की मृत्यु हुई है। Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher

महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या भयानक है मगर इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है पिछले 24 घंटों में 2,76,309 लोग महामारी को मात देकर अपने घर जा चुके हैं। एक लाख 65 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के साथ ही इस महामारी से ग्रस्त होने वाले लोगों की संख्या दो करोड़ 78 लाख 94 हजार है

इसके साथ ही इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगभग दो करोड़ 54 लाख 54 हजार के पार है। इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 3,25,900 के पार चली गई है। इस समय भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 21,14,508 है। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है इस अभियान के तहत 21 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या

बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 1.65 लाख
अब तक कुल संक्रमित मामले: 2.78 करोड़
बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ:2.64 लाख
अब तक ठीक हुए: 2.54 करोड़
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,463
अब तक कुल मौतें: 3.25 लाख
एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 21.09 लाख

19 राज्यों में लॉकडाउन जैसे नियम

देश के 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, गोवा, तेलंगाना, बिहार,ओडिशा, कर्नाटक,महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लागु किये गए हैं।

13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगा है आंशिक लॉकडाउन
भारत के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।इसका मतलब यहाँ सरकार द्वारा जारी की गयी पाबंदियां लगाई गयी है मगर कुछ हद तक छूट भी दी गयी है। इनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, सिक्किम,मणिपुर,नगालैंड, त्रिपुरा,असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।

कोरोना अपडेट्स
Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher

केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जून तक टिके के 12 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे। अबतक भारत में लगभग 21.20 करोड़ लोगों को टिका लगाया जा चूका है।

नागपुर की National Environmental Engineering Research Institute (NEERI) ने कोरोना संक्रमण टेस्ट का आसान तरीका ढूंढ लिया है। इस तरीके के इस्तेमाल से 3 घंटे में ही RT-PCR जितने सटीक नतीजे मिलते हैं। इसको सलाइन गार्गल RT-PCR टेस्ट नाम दिया गया है। जिसका मतलब होता है नमक के पानी से गरारे के जरिए कोरोना संक्रमण की जांच करना। ICMR ने शनिवार को इसे अप्रूवल भी दे दिया है।
कोरोना संक्रमण के कारण कई बच्चे अनाथ हो गए है। ऐसे बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम का ऐलान किया है। ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक हर महीने आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। 23 साल की उम्र पूरी होने पर बच्चो को PM केयर्स फंड से 10 लाख रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे ।

1. उत्तर प्रदेश (UP)

उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दूसरी ने लेहर ने भरी तबाही मचाई थी लेकिन अब राज्य में हालातों में काफी सुधार देखा गया है। प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम रंग लाए है और मामलों में कमी देखि जा रही है। राज्य में 2,014 लोग संक्रमित की चपेट में आए है। 7,902 लोग स्वस्थ हुए और 155 लोगों की जान चली गई। अब तक राज्य में 16.88 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है । इनमें 16.21 लाख स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 20,208 मरीजों की जान चली गयी है । इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 46,201 है।

2. महाराष्ट्र (Maharastra)

महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से काफी ज़्यादा प्रभावित हुआ था मगर अब जैसे जैसे दूसरी लहर कमज़ोर हो रही है ,राज्य में हालत सुधरने लगे है। राज्य में 20,295 लोग संक्रमण की चपेट में आए थे। वहीँ 31,964 लोग स्वस्थ हुए और 832 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवा दी। अब तक महाराष्ट्र में 57.13 लाख लोग संक्रमण की चपेट  में आ चुके हैं। जिसमें 53.39 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 94,030 लोगों की मौत हो गई। इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 2.76 लाख है। Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher

3. दिल्ली (Delhi)

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लेहर का असर दिन पर दिन कम हो रहा। वहीँ, मामलों में गिरावट के चलते राष्ट्रीय राजधानी में भी हालत सुधारने लगे है। राजधानी दिल्ली में 956 लोग संक्रमण की चपेट में आए । 2,380 लोग स्वस्थ हुए और 122 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवा दी । अब तक दिल्ली में 14.24 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13.87 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 24,073 मरीजों की मौत हो गई। यहां इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 13,035 है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi , Jaaniye Kaise Hua Ye Sambhav

Kaun Banega Team India Ka Kaptaan : Rohit Aur Virat Ko Lekar Kaptani Ki Bahes

Corona Ke Marijon Me Aai Kami , Magar Mauton Ka Aankda Ab Bhi Sheersh Par

Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam , Vaccination Me Aai 37% Ki Girawat

Palghar Ke Paas Samudra Me Phasa Jahaaj Beet Chuke Hain 11 Din , Jahaj Me 80 Hazaar Litre Diesel Ka Risav Shuru

UP Board High School Ke Exam Cancel , Intermediate Ke July Ke 2nd Week Me Ho Sakte Hain Exam

Kaise Pehchane Bachchon Me Corona Ke Lakshan , Sarkar Ne Bataye Tarike

Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay

Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar

Google

British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi , Wife Carrie Symonds Johnson Se 23 Saal Hain Chhoti

British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi , Wife Carrie Symonds Johnson Se 23 Saal Hain Chhoti , british pm boris johnson marriage , boris johnson carrie symonds marriage ceremony , carrie symonds and british pm boris johnson shadi marriage

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने अपनी मंगेतर के असाइनमेंट से शनिवार को एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली है ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह शादी वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल चर्च में हुई हालांकि अभी तक जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट के ऑफिस के प्रवक्ता ने रिपोर्ट पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है।

ब्रिटिश अखबार द सन और मेल ऑन संडे में एक रिपोर्ट छापी गई जिसके अनुसार बताया गया कि शादी में सभी मेहमानों को आखिरी वक्त पर इनवाइट किया गया साथ ही ये शादी की जानकारी किसी सीनियर अफसर तक को नहीं दी गई। ब्रिटेन में कोरोना के चलते शादी में सिर्फ 30 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi

बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही दोनों साथ रह रहे थे।

साल 2019 में जॉनसन प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही अपनी 33 साल की मंगेतर केरि सायमंड्स के साथ डाउनिंग स्ट्रीट में रह रहे हैं पिछले साल ही जॉनसन ने कैरी के साथ रिश्तो का ऐलान किया था साथ ही अपने आने वाले बच्चे के बारे में भी बताया था साल 2020 में उनके बेटे का जन्म हुआ था।

प्रधानमंत्री और उनकी मंगेतर कैरी ने बेटे का नाम विलफ्रेड लोरी निकोलस जॉनसन रखा था एक रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि कुछ खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शादी का इनविटेशन जुलाई 2020 में ही भेज दिया गया था।

प्रधानमंत्री जॉनसन का दो बार तलाक हो चुका है।
British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi

प्रधानमंत्री जॉनसन की निजी जिंदगी हमेशा से ही काफी उलझनों भरी रही है उनका अब तक दो बार तलाक हो चुका है उनकी पहली शादी एलेगरा मस्ट no1 से साल 1987 में हुई थी लेकिन कुछ कारणों बस दोनों 1990 में अलग हो गए थे इसके बाद जॉनसन ने बचपन की दोस्त और वकील मरीना व्हीलर से शादी की जिससे दोनों के चार बच्चे हैं

लेकिन सितंबर 2018 में यह दोनों भी अलग हो गए साथ ही जॉनसन को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में झूठ बोलने की वजह से उन्हें एक बार कंजरवेटिव पार्टी की पॉलिसी टीम से बर्खास्त भी कर दिया गया था। दो तलाक होने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अपने से 23 साल छोटी मंगेतर कैरी सायमंड्स से तीसरी शादी की है जो कि एक सीक्रेट सेरेमनी में की गई।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi , Jaaniye Kaise Hua Ye Sambhav

Kaun Banega Team India Ka Kaptaan : Rohit Aur Virat Ko Lekar Kaptani Ki Bahes

Corona Ke Marijon Me Aai Kami , Magar Mauton Ka Aankda Ab Bhi Sheersh Par

Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam , Vaccination Me Aai 37% Ki Girawat

Palghar Ke Paas Samudra Me Phasa Jahaaj Beet Chuke Hain 11 Din , Jahaj Me 80 Hazaar Litre Diesel Ka Risav Shuru

UP Board High School Ke Exam Cancel , Intermediate Ke July Ke 2nd Week Me Ho Sakte Hain Exam

Kaise Pehchane Bachchon Me Corona Ke Lakshan , Sarkar Ne Bataye Tarike

Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay

Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar

Google

Navy Ke Helicopter Me ICU , Emergency Padne Par Ventilator Aur Oxygen Support Ki Bhai Sahayta

Navy Ke Helicopter Me ICU , Emergency Padne Par Ventilator Aur Oxygen Support Ki Bhai Sahayta ,  navy helicopter icu news hindi , navy ke helicopter me icu ki seva , icu facility in navy helicopter

देश और दुनिया मे फैली कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में नेवी ने अपने हेलिकॉप्टर में मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (MICU) फिट किया है। बता दें की इस हेलिकॉप्टर में गंभीर मरीज को इमरजेंसी के दौरान अस्पताल भी पहुंचाया जा सकता है। इसकी खास बात तो यह है की नेवी का यह एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) MK III हेलिकॉप्टर किसी भी प्रकार के मौसम में अपनी उड़ान भरने मे सक्षम है।

आपको यह जानकार हैरानी होगी की इस एयरक्राफ्ट में MICU को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ही फिट किया है। इंडियन नेवल एयर स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 323 से ALH MK III विमान INS हंसा पर ही तैनात है।

सक्शन सिस्टम भी है मौजूद 

आपको बता दें ककई इस हेलीकाप्टर मे इमरजेंसी MICU के तहत 2 डिफिब्रिलेटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, मल्टीपैरा मॉनिटर, इंफ्यूजन और सिरिंज पंप भी लगाए गए हैं। इसमें एक सक्शन सिस्टम भी फिट किया गया है, जो मरीज के मुंह या मरीज के सांस लेने के रास्तों को साफ भी करता है।

पहला MICU सेट बनाकर नेवी को दिया

बयान में यह बताया गया है कि MICU सिस्टम हेलिकॉप्टर के पावर सप्लाई के द्वारा ही चलेगा उयर इसमे 4 घंटे का बैटरी बैकअप भी दिया गया है और तो और हेलिकॉप्टर में यह सभी इक्विपमेंट सिर्फ 2 से 3 घंटों के भीतर ही लगाए जा सकते हैं। इसके बाद से यह हेलिकॉप्टर एयर एंबुलेंस में तब्दील हो जाएगा। बता दें की HAL को ऐसी ही 8 MICU सेट बनाकर नेवी को बना कर देना है।

यह भी पढ़ें

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi , Jaaniye Kaise Hua Ye Sambhav

Kaun Banega Team India Ka Kaptaan : Rohit Aur Virat Ko Lekar Kaptani Ki Bahes

Corona Ke Marijon Me Aai Kami , Magar Mauton Ka Aankda Ab Bhi Sheersh Par

Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam , Vaccination Me Aai 37% Ki Girawat

Palghar Ke Paas Samudra Me Phasa Jahaaj Beet Chuke Hain 11 Din , Jahaj Me 80 Hazaar Litre Diesel Ka Risav Shuru

UP Board High School Ke Exam Cancel , Intermediate Ke July Ke 2nd Week Me Ho Sakte Hain Exam

Kaise Pehchane Bachchon Me Corona Ke Lakshan , Sarkar Ne Bataye Tarike

Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay

Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar

Google

Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla, Parijano Ne Corona Patient Ki Laash Nadi Me Pheki

Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla, Parijano Ne Corona Patient Ki Laash Nadi Me Pheki ,  raapti nadi me pheki laash , rapti nadi me pheka corona marij ka shav , corona patients dead body ko balrampur ki rapti nadi me pheka

कोरोना की दूसरी लहर में ऐसी कई तस्वीरें आई जिसने मानवता को शर्मसार किया।बलरामपुर अस्पताल में शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर निवासी प्रेम नाथ मिश्रा का गत 25 मई के दिन सांस लेने में दिक्कत हुई थी इस दौरान उनके भतीजे संजय कुमार ने प्रेमनाथ को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया था और इलाज के दौरान इलाज के कुछ दिनों बाद यानी 28 मई को प्रेम नाथ की मौत हो गई 29 मई की दोपहर प्रेमनाथ का शव भतीजे संजय कुमार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्राप्त किया Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla

29 मई को हुई बारिश के दौरान करोना संक्रमित शव को घर ले जाते समय संजय कुमार तथा उसके साथी ने शव को पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए इसी बीच सबको फेंकते वक्त कार से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया राप्ती नदी में शव फेंके जाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया क्योंकि वीडियो मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाला है इसके बाद एडीएम ए शुक्र ने मामले की जांच सीएमओ को सौंपी देहात कोतवाली में संजय कुमार तथा उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दिया गया है देहात कोतवाल विद्यासागर वर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है

आरोपियों के खिलाफ शुरू हुई जांच
Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla

शव को पुल से राप्ती नदी में फेंके जाने के समय वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया है. शव फेंकने वाले दोनों युवक कौन हैं उनकी पहचान की जा रही है. उन दोनों युवकों में से एक ने पीपीई किट पहन रखी है. यह भी जांच का विषय है कि पीपीई किट पहनने वाला युवक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है या कोई और. यहां यह बात भी महत्वपूर्ण है कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के दाह संस्कार के लिए सरकार ने 5000 रुपए देने की व्यवस्था की है. बावजूद इसके पुल से शव को नदी में फेंका जाना एक गंभीर आपराधिक घटना मानी जा रही है

दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla

शव फेंकने वाले दोनों युवकों की पहचान हो गई है। दोनों मृतक के परिवार के ही सदस्य हैं। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। लेकिन सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि ये तो सिर्फ एक वीडियो है, जिसमें पता चल गया कि शव फेंका जा रहा है। लेकिन क्या और भी शव राप्ती फेंके जा रहे हैं? जिनके जवाब मिलने बाकी हैं।

क्या है पूरा मामला?

आज तक के सुजीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बारिश हो रही है. दो लोग जिनमें से एक PPE किट पहने हुए है इस दौरान वह शव को उठाते हैं और पुल से नीचे नदी में फेंक देते हैं Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla

बता दें कि वीडियो में बिना किट पहने दिख रहा युवक राप्ती घाट पर काम करने वाला युवक है. उसने बताया,कुछ लोग आए और मुझे बुलाकर पुल पर ले गए. मैं पुल के दूसरी छोर पर खड़ा रहा. तब एक युवक मुझे बुलाया और नदी में शव फेंककर वापस चला गया. मैंने उनसे कहा भी था कि यहां लकड़ियां हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे जल प्रवाह करना है. कई लोग उनके साथ थे, इसलिए उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi , Jaaniye Kaise Hua Ye Sambhav

Kaun Banega Team India Ka Kaptaan : Rohit Aur Virat Ko Lekar Kaptani Ki Bahes

Corona Ke Marijon Me Aai Kami , Magar Mauton Ka Aankda Ab Bhi Sheersh Par

Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam , Vaccination Me Aai 37% Ki Girawat

Palghar Ke Paas Samudra Me Phasa Jahaaj Beet Chuke Hain 11 Din , Jahaj Me 80 Hazaar Litre Diesel Ka Risav Shuru

UP Board High School Ke Exam Cancel , Intermediate Ke July Ke 2nd Week Me Ho Sakte Hain Exam

Kaise Pehchane Bachchon Me Corona Ke Lakshan , Sarkar Ne Bataye Tarike

Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay

Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar

Google

Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal Me Jaaniye , Ram Mandir Aur Article 370 Se Batori Wah Wahi Magagr Corona Mahamri Ne Kholi System Ki Pol

Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal Me Jaaniye , Ram Mandir Aur Article 370 Se Batori Wah Wahi , modi sarkar ke hue 7 saal , modi sarkar ne apne saat saal ke raaj me kya kiya kya nahi , 7 years of pm modi , narendra modi pradhanmantri 7 years of central govcernment

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर इस बार का दिन जश्न नहीं ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया गया। NDA सरकार के 7 साल पूरे होने पर भाजपा ने देश में मची कोरोना महामारी की वजह से जश्न ना मनाने का फैसला किया हालांकि पिछले साल भी यह काफी फीका ही रहा था 2014 में स्पष्ट बहुमत और अकेले भाजपा को 282 सीटें मिलने के बाद 5 साल के बाद 2019 में सरकार ने 303 सीटें जीतकर अपनी एक बार फिर से सरकार बनाई। लेकिन इसका मतलब यह है कि मोदी सरकार के 7 साल में सब कुछ अच्छा ही हुआ है? Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

यह कहा जा सकता है कि सरकार ने अपने राजनीतिक एजेंडे और घोषणा पत्र की ज्यादातर बातों को पूरा करने की कोशिश की लेकिन खासतौर पर 1 साल से कोरोना संकट के चलते सरकार के ऊपर कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं अगर हमें सरकार का आकलन करना हो तो कई कामयाबी और नाकामी के हो सकते हैं लेकिन फिलहाल कुछ खास मुद्दों पर अपनी नजर डालने की कोशिश करते हैं।

बीजेपी सरकार में राम मंदिर का निर्माण होना
Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

राम मंदिर का निर्माण भाजपा का सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा था जिसका पूरा होने की उम्मीद लोगों को बीजेपी सरकार में भी नहीं थी लेकिन इसे पूरा करके प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में मंदिर निर्माण का सिला पूजन करके इस कामयाबी को अपने नाम करा लिया।

करीब 80 के दशक में आर एस एस प्रमुख देवरस ने बीजेपी को अपनी ताकत बढ़ाने के लिए राम मंदिर आंदोलन को राजनीतिक मुद्दा बनाने की सलाह दी थी लेकिन बावजूद इसके आडवाणी की यात्रा और 6 दिसंबर 1992 को गिराई गई बाबरी मस्जिद के बावजूद भी मंदिर के निर्माण शुरू होने की कोई भी उम्मीद नहीं दिख रही थी लेकिन मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इन सब को समझाया और से कर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जो काम ‘हिंदू हृदय सम्राट’ लालकृष्ण आडवाणी नहीं कर पाए वह मोदी सरकार ने करके दिखाया जिस वजह से ही बीजेपी ने नारा दिया ‘मोदी है तो मुमकिन है।’

कश्मीर का मुद्दा बना मुख्यधारा
Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

कश्मीर से आर्टिकल 370 के अस्थाई प्रावधान को हटाने में करीब 70 साल लग गए मोदी सरकार ने संसद में आर्टिकल 370 हटाने का बिल पास करके ना सिर्फ बीजेपी के बल्कि पूरे देश के राजनीतिक इतिहास में एक बड़ी जगह बनाई।

राम मंदिर निर्माण के शिला पूजन से ठीक 1 साल पहले 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जब 1954 के राष्ट्रपति आदेश को खत्म कर दिया तो यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का सबसे बड़ा फैसला था इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख को बदलना और वहां 1 साल तक बंदी रखने के बाद स्थानीय निकाय चुनाव को कराना एक बड़ी कामयाबी मानी जाती है लेकिन फिलहाल अभी भी हम अपने ही मुल्क में शरणार्थी बने कश्मीरी पंडितों को लेकर एक बड़े फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से दूर हुआ जिंदगी का धुंआ

प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी मां का धुआं भरे चूल्हे के साथ रसोई का काम करने का जिक्र किया जिस दौरान किसी को इस बात का एहसास भी नहीं था कि भाजपा सरकार देश की करीब 5 करोड महिलाओं की जिंदगी को धुआं मुक्त करने वाली है जिसके चलते मोदी सरकार ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की जिसमें गरीबी रेखा के नीचे की करीब 5 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

इसके बाद मार्च 2020 को इसे 8 करोड महिलाओं के लिए कर दिया गया और फिर हाल ही में 2021 में वित्त मंत्री ने अपने बजट के तहत इसे एक करोड़ और परिवारों के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है इस योजना के लिए यह भी माना जाता है कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना से 2019 में जो दमदार वापसी की है उसमें इस योजना की एक अहम भूमिका है।

मोदी सरकार के ये मुद्दे रहे नाकाम

मोदी सरकार का मंत्र पहला सुख निरोगी काया

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल भी पूरा नहीं हुआ था कि देश को रोना जैसी महामारी के गिरफ्त में आ गया जिसके बाद प्रधानमंत्री ने मार्च 2020 को देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा जान है तो जहान है जिसके बाद मानो लोगों की जिंदगी आंख थम सी गई तो वहीं सड़कों पर हजारों लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौटने लगे और फिर उसके बाद मोदी सरकार ने लॉकडाउन खोलते हुए कहा कि जान भी जहान भी तो मानो लगा कि जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर लौट आई।

लेकिन पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर देश में बड़ी तबाही के साथ आई देश में सभी स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकारी प्रबंधन की मानो पोल खुल गई बेबस लोग और लापरवाह सरकार साथ ही जब देश में वैक्स लगाने की बात आई तो सरकार ने दुनिया भर में मित्रता के नाम पर वैक्सीन की करीब 6 करोड़ पुरा के दूसरे देशों को भेज दी जिसके बाद अपने ही देश में वैक्सीन की खुराक कम पड़ गई सरकार मौतों और मरीजों के आंकड़े छिपाकर अपनी नाकामी को छुपाती रही सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 3 करोड़ लोग संक्रमित हुए तो वही तीन लाख से अधिक लोगों की जान गई जबकि सच्चाई कुछ और है। Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

गिरती अर्थव्यवस्था ने मोदी सरकार को लुढ़काया।

2014 में काले धन को खत्म करने का मुद्दा लेकर आई मोदी सरकार ने नवंबर 2016 में अचानक से ही नोटबंदी का ऐलान कर दिया और कहा कि इस फैसले से काले धन पर रोक लगेगी और देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी लेकिन हुआ इसका पूर्णतया उल्टा नोटबंदी से छोटे शहरों में चलने वाले काम धंधे बंद हो गए हालांकि भ्रष्टाचार और आतंकवाद फिर भी खत्म नहीं हुआ

इसके बाद ही साल 2016 में ही आर्थिक विकास दर 8.25% थी जो कि 2017 में 7.04% 2018 में 6.11% और 2019 में 4.18% तक पहुंच गई भारत देश जीडीपी के मामले में 147 में स्थान पर है जो कि 2016 में 125 स्थान पर हुआ करता था इन 2 सालों में देश की अर्थव्यवस्था इस तरह से लुढ़की है कि देश पहले से ज्यादा गरीब हो गया है।

कई पड़ोसी अब दोस्त नहीं रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 में सितंबर के माह में अमेरिका के मेडिसिन स्क्वायर में आयोजित हुए एक शानदार कार्यक्रम में जब विदेशों में अपनी धाक जमाने का रस चलाया था वह तेजी से बढ़ रहा था और लोगों को ऐसा लग रहा था

कि मोदी विश्व नेता बन गए हैं और उन्होंने भारत के सम्मान को बढ़ाया है लेकिन आज हालात पूरी तरह से उड़ते हैं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से पूरी तरह से बातचीत बंद है तो वहीं बांग्लादेश कई मामलों में आ गए हैं नेपाल भारत को आप दिखा रहा है तो वहीं चीन नहीं रहा और दक्षिण में कन्याकुमारी से सिर्फ 290 किलोमीटर चीन भारत से दूर है इसलिए अगर चैन से सोना है तो जागना पड़ेगा।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi , Jaaniye Kaise Hua Ye Sambhav

Kaun Banega Team India Ka Kaptaan : Rohit Aur Virat Ko Lekar Kaptani Ki Bahes

Corona Ke Marijon Me Aai Kami , Magar Mauton Ka Aankda Ab Bhi Sheersh Par

Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam , Vaccination Me Aai 37% Ki Girawat

Palghar Ke Paas Samudra Me Phasa Jahaaj Beet Chuke Hain 11 Din , Jahaj Me 80 Hazaar Litre Diesel Ka Risav Shuru

UP Board High School Ke Exam Cancel , Intermediate Ke July Ke 2nd Week Me Ho Sakte Hain Exam

Kaise Pehchane Bachchon Me Corona Ke Lakshan , Sarkar Ne Bataye Tarike

Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay

Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar

Google

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri , MP me corona ka naya varient naam bataya kamalnath , kamalnath ko virus ka naya varient bataya 

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच वायरस के वैरिएंट पर सियासी लड़ाई तेज हो गई है। कोरोना के इंडियन वैरिएंट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को ही वायरस का नया वैरिएंट बता दिया है। गृह मंत्री ने कहा है कि कमलनाथ मुर्दों से बात कर रहे हैं और कब्रिस्तान में लाशें गिन रहे हैं। ​इधर​,​​​​​ CM शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कमलनाथ और कांग्रेस पर पलटवार किया है। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर मध्य प्रदेश में आग लगाना चाहती है।

शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर कहा है, ‘कांग्रेस के झूठ का स्तर तो देखिए! प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी अपने बयान में कह रहे हैं कि अभी मैं रामचंद्र अग्रवाल जी से मिलकर आया हूं, उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मृत्यु नकली रेमडेसिविर से हुई है। अब मृत्यु के बाद रामचंद्र जी बता रहे हैं कि उनकी मृत्यु कैसे हुई है।’

शिवराज ने कहा कि कमलनाथ के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का स्तर कितना नीचे चला गया है। ऐसी झूठी कांग्रेस से जनता को सावधान रहने की जरूरत है।

कोरोना वायरस से मौतों के आंकड़ों पर कमलनाथ ने उठाए थे सवाल

कमलनाथ प्रदेश में कोविड से हो रही मौतों को लेकर पिछले कई दिनों से सरकार को घेरते आ रहे हैं। वे शुक्रवार को सतना जिले के मैहर के दौरे पर गए थे। वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कोविड से हुई मौतों पर एक बार फिर शिवराज सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में डेढ़ लाख लाशें श्मशान पहुंची हैं। इनमें से 80% शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया गया है।

कमलनाथ ने यह आरोप भी लगाया था कि जनता को दिखाई देने वाले सरकारी आंकड़े झूठे हैं। प्रदेश में इन दिनों कोविड माफिया चल रहा है। अस्पतालों में बेड से लेकर दवाओं तक में कई गुना पैसे वसूले जा रहे हैं। कमलनाथ ने कहा था कि भारत महान नहीं, बल्कि बदनाम है। हालत ये है कि विदेशों में अब भारतीय ड्राइवरों की टैक्सी में कोई बैठने को तैयार नहीं है। इसके लिए पीएम मोदी और उनकी सरकार जिम्मेदार है।

कमलनाथ की तुलना जयचंद और मीर जाफर से की

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की तुलना जयचंद और मीर जाफर से की है। उन्होंने कहा कि जयचंद और मीर जाफर के बाद देश को बदनाम करने और अपमानित करने वाला नया कमलनाथ नाथ वैरियंट आया है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उन पर इतनी पद लोलुपता हावी हो गई है कि वे देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे मुर्दों से बात कर रहे हैं और कब्रिस्तान में लाशें गिन रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay

Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar

Sagar Hatyakand Ke Mamle Me Wrestler Sushil Kumar Samet 8 Log Hue Giraftar , Wrestler Ko Peetne Ka Video Bhi Hua Viral

Noida Me Marij Ne Doctor Ko Mari Goli , Mask Na Pahenne Ka Tha Mamla

Kab Ayegi Corona Ki Teesri Laher Aur Jaaniye Kyun Hai Ye Ghatak

Toofan Guzarne Ke 2 Din Baad Ayega Monsoon , Padhein Poori Khabar

Corona Ke 90% Marij Yog ayurved Se Theek Hue – Ramdev , Kaha Alopathy Duniya Ka Sabse Bada Jhooth

PM Modi Ne Udisa Ke Mukhyamantri Ke Sath Yaas Toofan Se Machi Tabahi Ka Jayza Liya

Dheema Pad Raha Corona , Sankramiton Ke Aankdon Me Aai Kami

Google

Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi , Jaaniye Kaise Hua Ye Sambhav

Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi , adani bane asia 2nd sabse safal karobari , adani 2nd richest men asia , gautam adani suceesfull businessman in whole asia

एशिया के अमीरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी एक बार फिर पहले पायदान पर काबिज होने में सफल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर इंडेक्स में मुकेश अंबानी 76.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।

इस इंडेक्स में चौंकाने वाला नाम अदाणी ग्रुप के मालिक Gautam Adani का है, जिन्होंने एशिया के कई दिग्गज कारोबारियों को काफी पीछे छोड़कर एशिया का दूसरा सबसे अमीर कारोबारी होने का गौरव हासिल किया है।Gautam Adani के ठीक पीछे चीन के कारोबारी झौंग शानशान हैं, जिनकी कुल संपत्ति 63.6 अरब डॉलर है। Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi

ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अदाणी फिलहाल 66.5 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। इस लिहाज से अब मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की कुल संपत्ति में सिर्फ 10 अरब डॉलर का ही अंतर रह गया है।

पिछले एक साल के दौरान जितनी गति से अदाणी ग्रुप की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है, उसके आधार पर ये भी माना जा रहा है कि कुल संपत्ति के मामले में अदाणी जल्दी ही अंबानी से आगे भी निकल सकते हैं। इस इंडेक्स के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सबसे अमीर कारोबारियों में भी गौतम अदाणी मुकेश अंबानी से सिर्फ एक पायदान पीछे हैं। मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर कारोबारी हैं। वहीं इस सूची में गौतम अदाणी 14वें पायदान पर पहुंचने में सफल रहे हैं।

Gautam Adani की संपत्ति में 32.7 अरब डॉलर की हुई है बढ़ोतरी
Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi

बिलिनेयर इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल के दौरान Gautam Adani की संपत्ति में 32.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। मई 2020 से लेकर अभी तक शेयर बाजार में उनकी लिस्टेड कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी बनी हुई है।

इस एक साल के दौरान अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने लगातार तेजी का रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी वजह से पिछले 1 साल के दौरान अदाणी की संपत्ति में जमकर बढ़ोतरी हुई है।Gautam Adani की संपत्ति में किस कदर इजाफा हुआ है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अदाणी समूह की कंपनी अदाणी टोटल गैस के शेयर 1 साल में ही 114 गुना तेज हो गए हैं।

शेयर बाजार में ये इस साल सबसे तेज बढ़त वाला शेयर रहा है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में भी 82 गुना की बढ़ोतरी हो गई है, जबकि अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 61 गुना तेज हो चुका है। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी 45 गुना की तेजी आई है, तो अदाणी पावर का शेयर 18 गुना से ज्यादा तेज हो चुका है।

एक साल में 6 गुना बड़ी अडानी की कंपनी, 6 अरब डॉलर की डील से लगी लंबी छलांग
Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi

देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी के लिए 2020 का साल काफी अच्छा रहा। इस साल अडानी की संपत्ति मुकेश अंबानी से भी ज्यादा बढ़ी है। वहीं, अडानी समूह ने कई ऐसे डील किए हैं जिसके जरिए फ्यूचर ग्रोथ की संभावना है।

इन में सबसे बड़ी सोलर पावर डील है। ये डील 6 अरब डॉलर की है।इस डील के बाद अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमत 6 गुना से ज्यादा हो चुकी है। इससे कंपनी को ग्रीन एनर्जी सेक्टर की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने में मदद मिलेगी।

आपको बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान अडाणी ग्रीन एनर्जी ने दुनिया की सबसे बड़ी 8GW सोलर बिड जीती थी। इसके साथ ही कंपनी 2025 तक 25GW रिन्यूएबल कैपेसिटी की क्षमता के लक्ष्य की तरफ भी बढ़ रही है। इस डील का फायदा कंपनी के शेयर और गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी मिला अडानी ग्रीन के शेयर में एक साल के भीतर जबरदस्त इजाफा हुआ है। Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi

1 जनवरी 2020 को अडानी ग्रीन का शेयर भाव 175 रुपये के स्तर पर था तो वहीं अब शेयर 1200 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इसी के साथ कंपनी के मार्केट कैपिटल का भी 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये को पार कर लिया है। अडानी ग्रुप की गैस के अलावा माइनिंग और पोर्ट्स समेत ज्यादातर कंपनियों के शेयरों की कीमत आज आसमान छू रही हैं।

गैस बिजनेस से मिल रही अडाणी ग्रुप को एनर्जी

पिछले एक साल में अडानी टोटल गैस के शेयर में करीब 1145 फीसदी का उछाल आया है. अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में क्रमश: 827 फीसदी और 617 फीसदी की तेजी आई है. इन सभी के चलते गौतम अडानी की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.

हुरुन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनस रहमान जुनैद के अनुसार 2018 के बाद एनर्जी सेक्टर से जुड़ी अडाणी पावर और अडाणी गैस जैसी कंपनियों का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है। इन्हीं बिजनेस से उन्होंने दो साल में तेजी से पैसा बनाया है।मोदी सरकार की नई योजनाओं में अडाणी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हीं सेगमेंट पर फोकस किया, जहां सरकार की नजर है। इस स्ट्रैटजी से काफी फायदा हुआ। Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi

Gautam Adani इसी रफ्तार से चले तो जल्द अंबानी से भी होंगे आगे

पिछले कुछ समय से अडानी ग्रुप के शेयर की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसका फायदा गौतम अडानी को मिल रहा है. उनकी अलग-अलग कंपनियों जैसे- अडानी ग्रीन, अडानी एंटरप्राइजेज, के शेयरों की कीमतो में तेजी देखने को मिल रही है इसी रफ्तार से चले तो जल्द अंबानी से भी आगे होंगे

गौतम अडाणी की संपत्ति 5.03 लाख करोड़ है, जबकि मुकेश अंबानी की दौलत 5.60 लाख करोड़ है। इस साल मुकेश अंबानी की नेटवर्थ सिर्फ 2,430 करोड़ रुपए बढ़ी, जबकि अडाणी ने 2.56 लाख करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है। दोनों की संपत्ति के बीच महज 60 हजार करोड़ का गैप बचा है।

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay

Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar

Sagar Hatyakand Ke Mamle Me Wrestler Sushil Kumar Samet 8 Log Hue Giraftar , Wrestler Ko Peetne Ka Video Bhi Hua Viral

Noida Me Marij Ne Doctor Ko Mari Goli , Mask Na Pahenne Ka Tha Mamla

Kab Ayegi Corona Ki Teesri Laher Aur Jaaniye Kyun Hai Ye Ghatak

Toofan Guzarne Ke 2 Din Baad Ayega Monsoon , Padhein Poori Khabar

Corona Ke 90% Marij Yog ayurved Se Theek Hue – Ramdev , Kaha Alopathy Duniya Ka Sabse Bada Jhooth

PM Modi Ne Udisa Ke Mukhyamantri Ke Sath Yaas Toofan Se Machi Tabahi Ka Jayza Liya

Dheema Pad Raha Corona , Sankramiton Ke Aankdon Me Aai Kami

Google