Friday, September 13, 2024
Homeक्राइमVidesh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore Ki Online Thagi Ki ,...

Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore Ki Online Thagi Ki , Jaaniye Kaise Diya Chorna Ne Is Kaam Ko Anjaam

Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore Ki Online Thagi Ki , foreigners ne indians ke sath online thagi ki , bhartiyon ke sath 250 crore ki thagi , online jhansa dekar 250 crore udaye

विदेश में बैठे हुए ठगों ने भारतीयों को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ढाई सौ करोड रुपए की चपत लगाई है जिसके लिए उन्होंने लोगों को 15 दिनों में पैसे दोगुना करने का लालच देते हुए इनसे ठगी की जिसके लिए तीन स्थानीय पीड़ितों की शिकायत पर एसीएफ ने मामले की छानबीन करके ठगों के गिरोह के एक भारतीय साथी को गिरफ्तार किया है जिसके लिए एसटीएफ ने बताया कि यह मामला ढाई सौ करोड रुपए से ज्यादा के भी घोटाले का हो सकता है साथ ही इस मामले में छानबीन करने के बाद कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore

एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर ठगी के मामले में या सबसे बड़ी कार्रवाई होगी जिसका खुलासा करते हुए उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि रोहित कुमार निवासी श्यामपुर और राहुल कुमार गोयल निवासी कनखल हरिद्वार ने थाने में साइबर ठगे की शिकायत दर्ज कराई थी शिकायतकर्ता के अनुसार दोनों ने ही गूगल प्ले स्टोर से एक पावर बैंक नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड किया था जिसमें 15 दिनों में पैसा दोगुना करने का दावा किया जा रहा था जिस लालच में आकर दोनों ने क्रमश 91000 और ₹73000 गंवा दिए।

थाने में दोनों के मुकदमे दर्ज करके जांच शुरू की गई और फिर जिन बैंक खातों और ऑनलाइन वॉलेट में पैसे ट्रांसफर हुए उनकी जानकारी निकाली गई जिसमें पता चला कि रोज पर और पेयूवालेट के माध्यम से शिकायत कर्ताओं का पैसा आईसीआईसीआई और पेटीएम बैंक के खाते में गया है साथ ही जांच में यह भी पता चला कि पेटीएम बैंक का खाता प्रमुख संदिग्ध खाता है जिसका संचालन पवन कुमार पांडे निवासी सेक्टर 99 नोएडा कर रहा है जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने पवन कुमार पांडे को नोएडा से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ प्रतिबंध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

21 मई तक चली ऐप जिसके 50 लाख डाउनलोड किए गए।
Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore

एसटीएफ की जांच पड़ताल में पता चला है कि पावर बैंक नाम की एप्लीकेशन फरवरी 2021 में शुरू की गई थी और यह 12 मई 2021 तक संचालन में रही जिसके बाद या क्रैश हो गई लेकिन तब तक इसे करीब 5000000 लोगों ने डाउनलोड किया था जब एसटीएफ ने इसकी गहरी जांच पड़ताल की तो उसमें पता चला कि इसके माध्यम से करीब ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है जिसमें एसटीएफ का कहना है कि यह धनराशि 500 करोड या इससे ज्यादा की भी हो सकती है।

ठगी से भारतीयों को मिलता है कमीशन।

एसटीएफ का इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद कहना है कि इस पूरी फर्जी योजना के तार विदेशों के व्यापारियों से जुड़े हुए हैं जिसमें यह पता चला है कि विदेशों के व्यापारी भारतीय निवेशकों से दोस्ती करके उनको अपने साथ कमीशन के नाम पर जोड़ते हैं और यह पावर बैंक नाम की एप्लीकेशन ऑनलाइन लोन प्रदान करती थी जो कि लोगों की धनराशि को दोगुना करने का लालच देकर उनका विश्वास जीतकर धन राशि निवेश कर आते थे जिसमें भारत के नागरिकों के ही बैंक खाते और उनके मोबाइल नंबर का प्रयोग किया जाता था। Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore

शुरुआत में लोगों के पैसे किए गए वापस।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से शुरुआत में कुछ लोगों के रुपए बढ़ाकर उन्हें वापस किए गए जिसके बाद इसे सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार कर के और कई लोगों तक पहुंचाया गया और फिर या अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध पूरे देश में फैल गया जिसके बाद करोड़ों रुपए की धनराशि को एक खाते से दूसरे खाते में और कई अन्य जगहों पर ट्रांसफर की जाने लगी जिस वजह से कई बार पुलिस भ्रमित भी हो गई।

इसी तरह की कई और एप्लीकेशन आई सामने।
Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore

हगी में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न फर्जी कंपनियों के नाम रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में रजिस्टर्ड है जिसके लिए एसटीएफ के हाथों इसी तरह की 25 और मोबाइल एप्लीकेशन की सूची आई है जो कि सभी संदिग्ध कार्यों में लगी हुई है एसटीएफ इन सब के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है और इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Maharshtra Me Corona Se 1 Lakh Se Jada Mautein , Jo Poore Bharat Me 29% Mautein Ke Barabar

Beete Din Desh Me Corona Ke 1,00,63 Mamle Aaye Aur 2427 Mauton Hui Hain , Ab Corona Ki Doosri Laher Ka Prakop Ho Raha Kam

Covishield Banata Hai Jada Antibodies , Study Me Kiya Gaya Daava , Jaaniye Vaccine Se Judi Aur Bhi Zaruri Baatein

Bharat Me Jagah Jagah Badal Raha Mausam Kahi Hai Tapti Dhoop To Kahi Bhari Barish

Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak , Ispar Covaxin Hai Asardar , Study Me Hua Khulasa

UP Ke Sabhi Jilon Se Hataya Gaya Corona Curfew , Ab Sirf Night Curfew Ki Rahegi Pabandi

Lagbhag 6 Mahine Se Chal Raha Masjid Shahadat Kha Ke Peeche Ke Plot Ke Bikne Par Viavd , Kotwali Me Dono Pakshon Ko Bulakar Hal Karne Ka Kiya Gaya Prayas

UP Ke Bareilly Me Lockdown Se Chhoot, Magar 8 Jilon Me Ab Bhi Rahega Corona Curfew

Dilli Me Lockdown Me Chhoot , Odd Even Formule Se Khulenge Bazaar , Jaaniye Aur Kisme Mili Rahat

Trump Ka Facebook Account 2 Saal Ke Liye Suspend , Ye 7.5 Crore Logon Ki Beizzati Hai-Trump

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments