Imran Ki Poorv Adviser Ne Live TV Show Me Sansad Ko Mara Thappad , Jaaniye Kaise Itbna Badh Gaya Vivad , pakistan me sansad ko mara thappapd , pakistan imran khan ki lady adviser ne sansad ko maara thappad
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व स्पेशल असिस्टेंट और वर्तमान में पंजाब प्रांत के सीएम की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान फिर सुर्खियों में हैं। बुधवार रात फिरदौस एक चैनल की डिबेट में पहुंचीं थीं। इसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद कादिर खान मंडूखेल भी मौजूद थे। कादिर ने पिछले दिनों हुए ट्रेन एक्सीडेंट में 67 लोगों के मारे जाने और देश में बिजली की भारी किल्लत का जिक्र किया तो फिरदौस भड़क उठीं। उन्होंने लाइव शो के दौरान ही कादिर की गिरेबां पकड़ी, फिर थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इमरान को सवाल पसंद नहीं Imran Ki Poorv Adviser
पाकिस्तान में इस समय झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। देश के तमाम शहरों में बिजली की भारी किल्लत है। पिछले महीने ग्रिड में खराबी के कारण चार घंटे पूरे मुल्क में बिजली गुल हो गई थी। कराची समेत कई शहरों में 20 घंटे तक बिजली गायब रही। इसके अलावा पिछले हफ्ते घोटकी में ट्रेन एक्सीडेंट हुआ। 67 लोग मारे गए और 500 से ज्यादा घायल हुए थे। सरकार ने इसकी जांच तक कराने की जहमत नहीं उठाई। अब अवाम और विपक्ष इन मसलों पर सवाल पूछ रहे हैं तो इमरान चुप हैं और उनकी पार्टी के लोग अपोजिशन से मारपीट कर रहे हैं।
लाइव शो में मारपीट Imran Ki Poorv Adviser
फिरदौस बुधवार रात ‘एक्सप्रेस टीवी’ के लाइव शो में शिरकत कर रहीं थीं। विपक्षी सांसद कादिर खान भी मौजूद थे। मशहूर एंकर जावेद चौधरी होस्ट थे। दो महीने पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी इसी शो में आपा खो बैठे थे। बहरहाल, ट्रेन एक्सीडेंट और बिजली कटौती पर सवालों से फिरदौस बौखला गईं। पहले तो वो कुछ देर चिल्लाती रहीं और बाद में अचानक खड़ी हो गईं। कादिर और एंकर भी खड़े हो गए। पहले फिरदौस ने कादिर की गिरेबां पकड़ी और बाद में तमाचा रसीद कर दिया।
कादिर ने आरोप लगाया कि फिरदौस का बस घोटाले में नाम सामने आया था, इसी वजह से इमरान ने उन्हें फेडरल कैबिनेट से हटाकर पंजाब प्रांत की सरकार में भेज दिया था। फिरदौस ने मीडिया पर विवाद का सिर्फ एक पक्ष दिखाने का आरोप लगाया। कादिर की मांग है कि फिरदौस को देश के सामने माफी मांगनी होगी।
पिछले महीने भी विवादों में थीं फिरदौस Imran Ki Poorv Adviser
जनवरी में फिरदौस ने एक इंटरव्यू में कहा था- हमारे यहां कश्मीर और भारत का चूरन (यानी इन मामलों पर बयानबाजी) सबसे ज्यादा बिकता है। लिहाजा, हम भी इन मामलों को ही उठाते हैं। पिछले महीने ईद के कुछ दिन पहले फिरदौस लाहौर के एक बाजार में पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने एक महिला असिस्टेंट कमिश्नर से बदतमीजी की थी। इसके लिए उन्हें पीएम इमरान से फटकार भी मिली थी।
3 Bade Banner Ne Kiya Kartik Aryan Ko Bahar , Kya Bollywood Me Bhi Nepotism , kartik Aryan ko filmon se nikala kartik arayan ke haath se gayi filmein kartik aryan latest news controversy
बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई तकरार होती रहती है और बॉलीवुड कलाकारों की यह नोकझोंक कभी-कभी एक दिलचस्प भी लगती है। लेकिन अभिनेता कार्तिक आर्यन और बॉलीवुड जगत के बड़े डायरेक्टर माने जाने वाले करण जौहर के बीच में जो विवाद छिड़ा है वह काफी गंभीर नजर आ रहा है और यह बढ़ता ही जा रहा है।
तो वहीं दूसरी ओर एक्टर कार्तिक आर्यन के हाथ से धर्मा प्रोडक्शन, रेड चिलीज और आनंद एल. राय की फिल्में निकल जाना इन दिनों बॉलीवुड में काफी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। कार्तिक के हाथ से यह फिल्में फिसलना उनके लिए काफी बड़ा नुकसान माना जा रहा है। मगर धर्मा और रेड चिलीज भी काफी समय से किसी बड़ी हिट फिल्म की तलाश कर रही है क्योंकि इन दोनों की पिछली 10 फिल्मों पर अगर नजर डाली जाए तो उनमें से सात फ्लॉप ही रही है। आनंद एल. राय पिछली पांच फिल्मों में से कोई भी बड़ी हिट नहीं दे पाए।
कार्तिक आर्यन को लेकर बॉलीवुड में तनातनी का माहौल कब शुरू हुआ बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना के सीक्वल दोस्ताना-2 से उनको निकाल दिया गया। करण जौहर के ऐसा करने के बाद से शाहरुख खान के रेड चिलीज की एक फिल्म से भी कार्तिक को निकाल देने की खबरें सामने आईं और फिर आनंद एल. राय के प्रोडक्शन से भी कार्तिक को हटाया । एक साथ तीन बड़े बैनर से कार्तिक को बाहर करने के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म की हवा तेज हो गई है। तीन बड़े बैनर्स द्वारा ऐसा किए जाने के बाद से बॉलीवुड में माफिया राज और नेपोटिज्म का बढ़ता खेल जैसी बातें फिर सुर्खियों में आने लगी है।
कोरोनावायरस का असर जहां हर क्षेत्र पर पड़ा वहीं बॉलीवुड जगत से अछूता नहीं रहा । जहां एक और बॉलीवुड सितारे इस संक्रमण की चपेट में आए तो वही शूटिंग बंद होने से कई प्रोडक्शन को बड़ा नुकसान भी हुआ । इससे इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि 2020 का साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बुरा रहा। पहले तीन महीने तक ही फिल्में रिलीज हुईं और तब से अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री की गाड़ी जो पटरी से उतर गई थी वह अब तक पटरी पर वापसी नहीं कर सकी है। लेकिन 2019 की टॉप 10 हिट फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में भी धर्मा या रेड चिलीज की नहीं हैं।
कार्तिक के नाम पर घमासान क्यों?
मध्यप्रदेश के एक डॉ कपल की संतान कार्तिक इंजीनियरिंग पढ़ने मुंबई आए थे। कार्तिक आर्यन ने वहां से धीरे-धीरे अपना मुकाम बनाना शुरू किया अपने सपनों को साकार करते हुए आखिरकार कार्तिक बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स की सूची में शामिल हुए और अब इंस्टाग्राम पर उनके 2 करोड फॉलोअर्स हैं।
कार्तिक की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की बात करें तो यह फिल्म सफल रही, लेकिन बाद में कार्तिक आर्यन को संघर्ष करना पड़ा। ‘प्यार का पंचनामा-2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को जबरदस्त सफलता मिली जिसके बाद कार्तिक स्टार बन गए।
वैलिडेशन अब प्राचीन सोच
बॉलीवुड की बात करें तो बॉलीवुड में अभी भी इस बात का चलन है कि अगर किसी भी स्टार को इंडस्ट्री में वैलिडेशन चाहिए तो किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म करना जरूरी है।
आज ओटीटी और यूट्यूब समेत कई सारे डिस्ट्रीब्यूशन माध्यम हैं और इतना ही नहीं यहां तक कि उनके अपने स्टार हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट ने तो अपनी प्रोडक्शन कंपनी तक शुरू कर दी है। अब किसी को कोई बड़े प्रोडक्शन हाउस से वैलिडेशन की जरूरत नहीं है।
एक तरफा कहानी हो रही बयां
कार्तिक आर्यन ने अभी तक पूरे कंट्रोवर्शियल मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखी हुई है, लेकिन फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा और लेखक अपूर्व असरानी पहले ही कह चुके हैं कि यह खबरें जिस तरह से चलाई जा रही है उससे यह प्रतीत होता है कि जैसे कार्तिक के खिलाफ कोई मुहिम छेड़ी गई है।
Maa Ne Apni 5 Betiyon Sang Train Ke Samne Aakar Ki Aatmahatya, chhattisgarh me train ke samne aakr maa ne betiyon sang ki aatmahatya , maa aur 5 betiyon ne chhattisgarh me train ke samne katkar ki aatmahatya
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पांच बेटियों समेत एक महिला ने देर रात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली जिसमें सभी के शव रेलवे ट्रैक पर 50 मीटर की दूरी तक बिखरे मिले ट्रेन से कटकर मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 से 18 साल के बीच है मामले के लिए कहा जा रहा है कि महिला ने शराबी पति से विवाद होने के बाद यह कदम उठाया जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। Maa Ne Apni 5 Betiyon
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के इमलीभाटा नहर पुलिया के पास जब सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े देखे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की साथ ही इसकी जानकारी रेलवे को भी दी गई और ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया।
शराबी पति से तंग आकर महिला ने उठाया इतना बड़ा कदम।
महासमुंद के बेमचा निवासी महिला उमा साहू का पति केज राम शराब पीने का आदी है जिस वजह से जब वह देर शाम शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया जिसमें विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि शाम को करीब 7:30 बजे के आसपास उमा साहू अपनी पांच बेटियों अन्नपूर्णा 18, यशोदा 16, भूमिका 14, कुमकुम 12 और तुलसी 10 को अपने साथ लेकर घर से बाहर निकल गई और इसके बाद उन सभी का कुछ भी पता नहीं लगा जिसके बाद खबर आई की सभी ने रात में करीब 9:00 से 9:30 के बीच लिंक एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
कई मीटर दूर तक रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले शव। Maa Ne Apni 5 Betiyon
पुलिस का इस मामले में कहना है कि आत्महत्या की यह घटना देर रात हुई होगी जिसमें महिला उमा साहू और तीन लड़कियों के शब्दों थोड़ी थोड़ी दूरी पर मिले लेकिन दो अन्य लड़कियों के शव ट्रैक पर काफी दूर आगे पड़े मिले शवों के साथ-साथ उनकी चप्पले और कई अन्य चीजें दूर तक बिखरी हुई दिखी जिसमें जब पुलिस ने छानबीन के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की तो महिला और उसकी बेटियों की पहचान हो पाई।
Dominica Sarkar Ne Mehul Choksi Ko Aprawasi Kiya Ghoshit , Ab India Aane Ka Rasta Saaf , mehul choksi updates , mehul ko sarkar avaidh ghoshit kiya , mehul choksi case updates hindi , mehul choksi fraud case update
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े मेहुल चौकसी को एक बड़ा झटका लगा है जिसमें डोमिनिका सरकार ने मेहुल चौकसी को अवैध अप्रवासी घोषित कर दिया है जिसके लिए डोमिनिका के राष्ट्रीय सुरक्षा और गृह मामलों के मंत्री रेबन ब्लैकमूर ने पुलिस प्रमुख को आदेश जारी करते हुए कहा है कि चौकसी को देश से बाहर करने के लिए कानूनी तरीके से जल्द से जल्द कदम उठाएं और इसे देश से बाहर किया जाए।
डोमिनिका प्रशासन ने अदालत से की अपील।
सूत्रों के मुताबिक डोमेनिका प्रशासन ने अपने इस आदेश को अदालत के सामने रखते हुए अपील की थी कि मेहुल चौकसी की याचिकाओं को खारिज करके उसे भारत भेज दिया जाए डोमिनिका सरकार का यह आदेश चौकसी के लिए एक बड़ा झटका है जो की चौकसी की किडनैपिंग थ्योरी पर भी चोट पहुंचाता है।
चौकसी क्यूबा भागने की फिराक में था।
घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ से लापता हो गया था जिसके बाद वह क्यों भागते वक्त डोमिनिका में पकड़ा गया मेहुल चौकसी के पास एंटीगुआ की नागरिकता है लेकिन एंटीगुआ की सरकार ने मेहुल चौकसी की करतूतों से परेशान आकर डोमिनिका सरकार से उस से सीधा भारत भेजने का अनुरोध किया था लेकिन ऐसा देश से पहले डोमिनिका की एक अदालत ने चौकसी को भारत देश ने पर रोक लगा दी थी लेकिन इसके बाद अब एक बार फिर से डोमिनिका सरकार के आदेश के बाद चौकसी के भारत आने का रास्ता साफ नजर आ रहा है।
दरअसल मेहुल चौकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 13500 करोड रुपए का घोटाला किया था जिसमें से उसका भांजा निरहू देशभक्त लंदन की एक जेल में है और अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर चौकसी नहीं वर्ष 2017 में निवेश द्वारा नागरिकता प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम का इस्तेमाल करते हुए एंटीगुआ और बार बूढ़ा की नागरिकता ले ली थी जिसके बाद वह जनवरी 2018 में भारत से भाग कर वहां पहुंच गया था मेहुल चौकसी के भारत से भाग जाने के बाद बैंक से घोटाले का मामला सामने आया जिसके बाद अब मेहुल चौकसी और उसका भांजा नीरव मोदी दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।
70 Hazaar Ki Aabadi Wala Lakshhdweep In Dino Ubal Raha Hai , Jaaniye Kya Keh Rahe Waha Ker Log. lakshyadweep me kya hua hai , lakshya deep controversy , laksdep case
देश के सबसे द्वीप में से एक लक्षद्वीप में प्रशासक और स्थानीय नेताओं पर विवाद शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा था दरअसल, यहां के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ स्थानीय लोगों में कोरोना मिसमैनेजमेंट के साथ ही द्वीपवासियों के खाने-पीने पर टिप्पणी को लेकर नाराजगी है
लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल ने कहा कि जब से गुजरात के पूर्व विधायक प्रफुल्ल पटेल को दिनेश्वर शर्मा के निधन के बाद नया प्रशासक नियुक्त किया गया, तब से लक्षद्वीप के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उनका कहना है कि नए प्रशासक अपने “मनमाने तरीकों” से “भारत के लोकतांत्रिक ताने-बाने को खराब” कर रह
बीफ़ बैन, डर फैलाने के गंभीर आरोप पर प्रशासक ने कहा, सबकुछ नियमों के मुताबिक़
लक्षद्वीप के कावाराती में रहने वाले 47 साल के सैफ़ुद्दीन और उनका 10 लोगों का परिवार मछली पकड़ने का काम करता है. लेकिन पिछले एक हफ़्ते से अधिक समय से उनका काम ठप है हाल ही में आए तौक्ते तूफ़ान में उनकी नाव को नुक़सान हुआ, जिसके कारण वो समुद्र में नहीं जा पा रहे. तूफ़ान और मौसम का क़हर इन द्वीपों के लिए कोई नई बात नही है.
लोग अक्सर इनसे निपटने के लिए तैयार रहते हैं सरकार ने नए नियमों की ड्रॉफ़्ट नोटिफ़िकेशन जारी की है. यहाँ के आम लोग, पंचायत और सांसद का कहना है कि ये नोटिफ़िकेशन, नियमों को ताक पर रखकर और बिना चुने हुए प्रतिनिधियों की सलाह के लाए गए हैं इनमें बीफ़ बैन, पंचायत चुनाव में उन लोगों के लड़ने पर पाबंदी, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं, लोगों की गिरफ़्तारी और भूमि अधिग्रहण से जुड़े नए नियम शामिल हैं. ये सभी अभी ड्राफ़्ट हैं, जिन्हें अगर गृह मंत्रालय की मंज़ूरी मिल जाए, तो ये क़ानून की तरह लागू हो जाएँगे लेकिन इन सभी फ़ैसलों को वापस लेने और पटेल को पद से हटाने की माँग हो रही है
अधिकारियों के हाथ में ज़्यादा पावर देने का आरोप
सैफ़ुद्दीन का कहना है कि कई दशकों से वो अपनी नाव को समुद्र के किनारे एक शेड में रखा करते थे लेकिन हाल ही में ज़िला प्रशासन की तरफ़ से उन्हें एक नोटिस भेजा गया कि वो शेड ग़ैर-क़ानूनी है “नोटिस भेजे जाने के एक दिन के भीतर रात के 12 बजे हमारे शेड तोड़ दिए गए. हम कोर्ट जाते, तब तक उन्हें तोड़ा जा चुका था. ये शेड मेरे पैदा होने के पहले के बने हुए थे, मेरे पिता भी अपनी नाव को सुरक्षित रखने के लिए इसी का इस्तेमाल करते थे” “अब हमारे पास नाव रखने की जगह नहीं है, प्रशासन के आदेश के कारण, इन्हें पानी में ही छोड़ना पड़ता है, इसलिए जब तूफ़ान आया तो नाव को बहुत नुक़सान हुआ. समुद्र के किनारे से नाव के शेड हटाने का आदेश पहले कभी नहीं दिया गया” बीबीसी से वहाँ के एक मछुआरे ने ऐसे नोटिस की कॉपी वॉट्सऐप पर शेयर की डिप्टी कलेक्टर के दफ़्तर से जनवरी में जारी किए गए इस नोटिस में लिखा है कि ग़ैर-क़ानूनी ढाँचे को “इस नोटिस के मिलने के दो दिनों के अंदर हटाया जाए, अन्यथा नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी”
पटेल ने इसे “स्थानीय प्रशासन की अतिक्रमण के ख़िलाफ़ कार्रवाई” बताया है इस मामले को लेकर केरल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसपर सुनवाई चल रही है
मुस्लिम बहुल आबादी, लेकिन बीफ़ पर बैन का प्रावधान
लोगों का आरोप है कि पटेल की कोशिश वहाँ के खानपान को बदलने की भी है फ़रवरी 2021 को एक और नोटिफ़िकेशन जारी किया गया, जिसमें बीफ़ पर बैन लगाने की बात कही गई है. किसी भी व्यक्ति को “प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर बीफ़ बेचने, रखने, स्टोर करने, ट्रांसपोर्ट करने, बेचने के लिए प्रदर्शित करने या बीफ़ और इससे जुड़ा कोई प्रोडक्ट ख़रीदने” पर पांबदी होगी
साल 2011 की जनगणना के मुतबिक़ लक्षद्वीप में 96 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी मुसलमानों की है. यहाँ के लोगों का कहना है कि बीफ़ उनका मुख्य भोजन है
कावाराती पंचायत के चेयरमेन अब्दुल क़ादिर ने बीबीसी से कहा, “यहाँ पर ज़्यादातर आबादी मुसलमानों की है, ये हमारा मुख्य खाना है, हमें ये अपना खाना खाने से रोकना चाहते हैं. बीफ़ के कारोबार से भी कई लोग जुड़े हैं, उन पर रोज़गार का संकट आ गया है”
सांसद फ़ैसल कहते हैं, “हमें इस बात से नाराज़गी है कि वो हमें अपनी पसंद का खाना भी नहीं खाने देना चाहते, मिड डे मील में भी बीफ़ बंद कर दिया गया है” एनिमल प्रिवेंशन रिग्यूलेशन के तहत जारी किए गए इस ड्राफ़्ट में गाय, भैंस और बैल का ज़िक्र है
पटेल ने इन आरोपों के जवाब में कहा कि इसे “सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है देश के कई हिस्सों में ऐसे नियम लागू हैं और इन पर पहले चर्चा हो चुकी है”
दो बच्चों से ज़्यादा हैं, तो नहीं लड़ सकते पंचायत चुनाव
फ़ैसल और पंचायत से जुड़े लोगों का आरोप है कि पटेल पंचायत और जनप्रतिनिधि की ताक़तों को कम करना चाहते हैं. फ़ैसल का आरोप है कि नए नियम “पंचायत से ताक़त छीनकर प्रशासक के हाथ में ताक़त” देने के लिए बनाए गए हैं
अब्दुल क़ादिर कहते हैं, “ये सीधे तौर पर लोकतांत्रिक अधिकार छीनने की कोशिश है. आप एक बेबुनियाद नियम बनाकर किसी को चुनाव लड़ने से कैसे रोक सकते हैं” पटेल ने आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसे नियम दूसरे राज्यों में भी हैं और इनमें कुछ ग़लत नहीं है
राजनीतिक पार्टियों का विरोध
बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर ट्विट किया, “लक्षद्वीप समुद्र में भारत का गहना है. सत्ता में बैठे अज्ञानी इसे नष्ट कर रहे हैं. मैं लक्षद्वीप के लोगों के साथ खड़ा हूं”
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक ट्वीट कर लिखा, “आपको लगता होगा कि बीजेपी पहले उन जगहों को बर्बाद करेगी, जहाँ वो चुन कर आई है, इससे पहले कि वो वहाँ जाए, जहाँ उनकी मौजूदगी नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि उनका सिद्धांत है – अगर नहीं टूटा है, तो तोड़ दो”
थरूर ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के युवा मोर्चा के आठ सदस्यों ने इस्तीफ़ा दिया है राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल और इलामरण करीम ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर मामले में दख़ल देने की अपील की है
प्रशासक न इस द्वीप को समझते हैं और ना ही यहां के लोगों को
लक्षद्वीप के लोग बहुत सादा जीवन जीते हैं। यहां के लोग अपनी इकोलॉजी और इकोसिस्टम को समझते हैं। अधिकतर लोग मछली पकड़ने या नारियल से जुड़े उत्पाद बनाने के काम में जुटे हैं। इसके अलावा यहां कोई इंडस्ट्री या और कोई काम नहीं हैलक्षद्वीप दिखने में मालदीव जैसा है।
ऐसे में लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से भी की जाती है। मालदीव में पर्यटन काफी विकसित है। इस लिहाज से लक्षद्वीप प्रशासन का तर्क है कि उसे भी मालदीव की तरह ही डेवलप किया जाना चाहिए ताकि आमदनी बढ़ सके। फसीला इस तुलना को नकारते हुए कहती हैं, ‘मालदीव एक देश है। उसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह पर्यटन पर निर्भर है, लेकिन लक्षद्वीप भारत का एक छोटा सा केंद्र शासित प्रदेश है। लक्षद्वीप को मालदीव की तरह विकसित करने की जरूरत नहीं है
वे कहती हैं कि लक्षद्वीप का इकोलॉजिकल सिस्टम मालदीव जैसा नहीं है। मालदीव में करीब दो हजार द्वीप हैं जो एक तरह से दूसरे द्वीपों और एटोल से सुरक्षित हैं, लेकिन लक्षद्वीप में ऐसा नहीं है। यहां के द्वीप गहरे समदंर में हैं। मानसून इन द्वीपों को प्रभावित करता है। यदि आप यहां कोई वॉटर विला शुरू करते हैं तो हर मानसून में उसकी मरम्मत करनी होगी। बात दरअसल ये है कि लक्षद्वीप के प्रशासक न इस द्वीप को समझते हैं और ना ही यहां के लोगों को।
Corona Virs Ki Doosri Laher Ab Pad Rahi Dheemi , Recovery Me Ho rahi Badhotri , corona virus cases in india bharat me corona ke cases , bharat me corona ke active cases , india me corona ki sthiti
कोरोना महामारी की दूसरी लहर दिन पर दिन थमती जा रही है प्रतिदिन मिलने वाले मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी गिरावट हो रही है पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 94,052 Corona Virs Ki Doosri
मामले सामने आने के साथ ही 6148 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवाई है।
जहां एक और मौत के आंकड़ों में गिरावट हो रही है तो वहीं रिकवरी दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है प्रतिदिन ज्यादा संख्या में लोग इस महामारी को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं पिछले 24 घंटों में 1,51,367 लोगों ने महामारी को मात दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक भारत में इस महामारी से ग्रस्त होने वाले लोगों की संख्या 2,91,83,121 है। इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 2,76,55,493 है इसके साथ ही इस महामारी से अपनी जान गवाने वाले लोगों की संख्या 3,59,676 है। इस समय भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 11,67,952 है।
बता दे ,प्रतिदिन सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है। भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 23,90,58,360 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है हालांकि भारत की अभी भी एक बड़ी आबादी का हिस्सा टीकाकरण से वंचित है और टीके की कमी के कारण मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। Corona Virs Ki Doosri
बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 94,052 अब तक कुल संक्रमित मामले: 2,91,83,121 बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ: 1,51,367 अब तक ठीक हुए: 2,76,55,493 बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 6148 अब तक कुल मौतें: 3,59,676 एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 11,67,952
12 राज्यों में लॉकडाउन जैसे नियम Corona Virs Ki Doosri
देश के 12 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, मिजोरम, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगा है आंशिक लॉकडाउन Corona Virs Ki Doosri
भारत के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।इसका मतलब यहाँ सरकार द्वारा जारी की गयी पाबंदियां लगाई गयी है मगर कुछ हद तक छूट भी दी गयी है। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय, मणिपुर, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।
Vaccinate Logon Ke Corona Hone Ka Krana Delta Varient , AIIMS Ki Study Me Daava, delta varient hai jada khatarnak , aiims ki study me delta variemt ko lekar khulasa , aiim ki study ne delta varient ko bataya jada khatarnak
कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों के संक्रमित होने की खबरों के बीच दिल्ली AIIMS ने एक स्टडी की है। स्टडी में कहा गया है कि वैक्सीन लगवा चुके लोगों में संक्रमण के ज्यादातर मामलों के पीछे कोरोनावायरस का डेल्टा वेरिएंट (B.1.617.2) है। कोरोना का यह स्ट्रेन वैक्सीन की सिंगल या डबल डोज लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि ज्यादातर लोगों में सिर्फ तेज बुखार जैसे लक्षण दिखे। किसी को भी गंभीर बीमारियों से नहीं जूझना पड़ा। Vaccinate Logon Ke Corona
63 ब्रेकथ्रू इन्फेक्टेड लोगों पर रिसर्च की गई
AIIMS ने स्टडी में 63 लोगों को शामिल किया, जिन्हें वैक्सीन लगने के बाद कोरोना संक्रमण हुआ था। इनमें 36 ऐसे लोग थे, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी और 27 लोगों ने सिर्फ एक डोज ली थी। इनमें 10 लोगों को कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड और 53 को कोवैक्सिन लगाई गई थी। AIIMS के मुताबिक स्टडी में शामिल लोगों में 41 पुरुष और 22 महिलाएं थीं। स्टडी में पाया गया कि यह सभी 63 लोग वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित तो हो गए थे, लेकिन इनमें एक की भी मौत नहीं हुई। इनमें से ज्यादातर लोगों को 5-7 दिनों तक बहुत ज्यादा बुखार रहा था।
दोनों डोज लेने वाले 60% लोगों में मिला डेल्टा वैरिएंट Vaccinate Logon Ke Corona
स्टडी में सामने आया कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले 63% लोगों को डेल्टा वैरिएंट ने संक्रमित किया, जबकि एक डोज लेने वाले 77% लोगों में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट पाया गया। AIIMS के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में आने वाले मरीजों की रूटीन टेस्टिंग के लिए जमा किए गए नमूनों का ही अध्ययन किया गया था। इनमें बहुत ज्यादा बुखार, सांस लेने में तकलीफ और सिरदर्द की समस्या पाई गई थी। हालांकि इस स्टडी की अब तक समीक्षा नहीं की गई है।
दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों में वायरल लोड ज्यादा
स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्च के दौरान सभी मरीजों में वायरल लोड काफी ज्यादा था, फिर चाहे उन्होंने वैक्सीन का सिंगल डोज लिया हो या दोनों डोज। कोवीशील्ड और कोवैक्सिन दोनों ही वैक्सीन लगवाने वालों में वायरल लोड का स्तर काफी ज्यादा पाया गया। Vaccinate Logon Ke Corona
क्या है डेल्टा वैरिएंट?
भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे कोरोना वैरिएंट B.1.167.2 ही था। यह सबसे पहले भारत में ही पाया गया था। अक्टूबर 2020 इसका पता चला था। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इस वैरिएंट को ‘डेल्टा वैरिएंट’ नाम दिया गया था। ये स्ट्रेन अब तक दुनिया के करीब 53 देशों में मिल चुका है।
भारत में डेल्टा वैरिएंट से 1.80 लाख मौतें
भारत में दूसरी लहर 11 फरवरी से शुरू हुई थी और अप्रैल में भयावह हो गई थी। एक स्टडी में देश में कोरोना का वैरिएंट डेल्टा सुपर इन्फेक्शियस मिला है, जो दूसरी लहर के दौरान काफी तेजी से फैला। इसने ही भारत में 1.80 लाख से ज्यादा लोगों की जान ली है।
इस वैरिएंट पर एंटीबॉडी या वैक्सीन कारगर है या नहीं, यह पक्के तौर पर नहीं पता। WHO का कहना है कि डेल्टा वैरिएंट पर वैक्सीन की इफेक्टिवनेस, दवाएं कितनी प्रभावी हैं, इस पर कुछ नहीं कह सकते। यह भी नहीं पता कि इसकी वजह से रीइन्फेक्शन का खतरा कितना है। शुरुआती नतीजे कहते हैं कि कोविड-19 के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाली एक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की इफेक्टिवनेस कम हुई है। Vaccinate Logon Ke Corona
Jitin Prasada Ke Bhajpa Me Jaane Ke Baad Ab Sachin Pilot Ki Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka , kya sachin pilot bhi chhod denge congress party , jitin prasada ne congress party chhodi , jitin prasada ne join ki bjp
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के दोस्त जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस में सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद की तिकड़ी मशहूर थी, जिसमें दो भाजपा में जा चुके हैं। अब इस तिकड़ी में केवल सचिन पायलट बचे हैं।
जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद सचिन पायलट हैश टैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स सचिन पायलट के अगले कदम को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं। सचिन पायलट की नाराजगी और उनके मुद्दे अब तक अनसुलझे होने पर सियासी हलकों में जबर्दस्त चर्चाएं हैंं। Jitin Prasada Ke Bhajpa
जितिन प्रसाद सचिन पायलट के दोस्त हैं, आज प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर सचिन पायलट ने दुख जताया है। पायलट ने एक अंग्रेजी चैनल से कहा कि जतिन प्रसाद का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने पर दुख हुआ।
आज से करीब 11 महीने पहले सचिन पायलट ने जब बगावत की थी और उन्हें प्रदेशाध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद से बर्खास्त किया था, उस वक्त जितिन प्रसाद ने भी इसी तरह प्रतिक्रिया दी थी। जितिन ने ट्वीट कर लिखा था- ‘सचिन पायलट सिर्फ मेरे साथ काम करने वाले नहीं बल्कि मेरे दोस्त भी हैं। इस बात को कोई नकार नहीं सकता कि उन्होंने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है। उम्मीद करता हूं कि ये स्थिति जल्द सही हो जाएगी। ऐसी नौबत आई इससे दुखी भी हूं।’
सचिन पायलट पर टिकी है सबकी निगाहें Jitin Prasada Ke Bhajpa
सचिन पायलट की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खींचतान लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले साल बगावत के बाद हुई सुलह की वजह से पायलट 18 विधायकों के साथ वापस लौटे थे। तब उनसे किए गए वादे अब भी पूरे नहीं हुए हैं। बताया जाता है कि उनके समर्थक विधायकों को भी तोड़ने की कवायद जारी है।
ऐसे हालात में अब सचिन पायलट अगला कदम क्या उठाते हैं, इस पर सबकी निगाहें हैं। पायलट के नजदीकी लोगों ने उनके बीजेपी में जाने की किसी भी संभावना से पूरी तरह इनकार किया है। पायलट ने बगावत के वक्त भी बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं को खारिज किया था। Jitin Prasada Ke Bhajpa
पायलट के लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
सचिन पायलट ने एक दिन पहले ही एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत मेंं 10 माह बाद भी उनके मुद्दे अनसुलझे होने और कांग्रेस की सरकार लाने में खून-पसीना एक करने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने की बात कही थी। पायलट की इस तल्खी के बाद एक बार फिर उनके बगावती सुरों की शुरूआत मानी जा रही है। कई राजनीतिक प्रेक्षक पायलट को डेजर्ट स्टॉर्म-2 की तैयारी की कवायद में होने का दावा कर रहे हैं। Jitin Prasada Ke Bhajpa
BJP Vidhayak Bole Masjidon Aur Madarson Me Banta Hai Bomb , Sarkar Ise Band Kare , madarse me bmob phatne par kya bole bjp vidhayak , bjp vidhyak ne madarson aur masjidon par ki bhaddi tippdi , bhajpa vidhayak ne kaha masjid me banta hai bomb
बिहार के बांका के एक मदरसे में मंगलवार को हुई बम ब्लास्ट की घटना पर सत्ताधारी नितिश कुमार और भाजपा विधायक आपस में भिड़ गए। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बिहार में सभी मदरसों और मस्जिदों को बंद करने की मांग कर दी है। भाजपा विधायक की इस मांग से बिफरे जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने ऐसा बयान देने वाले नेताओं को पागलखाने भेजने की मांग की है। BJP Vidhayak Bole Masjidon Aur Madarson
मदरसों में दी जा रही आतंकवाद की शिक्षा BJP Vidhayak Bole Masjidon Aur Madarson
बिस्फी से भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बिहार में मदरसा और मस्जिदों के अंदर आतंकवाद की शिक्षा दी जा रही है। मदरसों में बम बनाने और हिंसा फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने सरकार से बिहार के सभी मदरसों और मस्जिदों को बंद करने की मांग की है।
विधायक के मुताबिक, बच्चों को मदरसों से निकालकर सामान्य स्कूली शिक्षा दी जानी चाहिए। हरि भूषण यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज दलितों का उत्पीड़न कर रहा है। जमुई, गोपालगंज और पूर्णिया के मामलों को उन्होंने इसका उदाहरण बताया है।
JDU ने किया पलटवार BJP Vidhayak Bole Masjidon Aur Madarson
भाजपा विधायक का यह बयान जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी को नागवार गुजरा। जदयू के MLC बलियावी ने ठाकुर के साथ ही भाजपा को भी निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को चुनाव के समय मस्जिद और मदरसा नहीं दिखता, तब वो सर्वधर्म समभाव की बातें करते हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही अपने असली एजेंडे पर आ जाते हैं।
मदरसा में मंगलवार के दिन हुआ था विस्फोट
8 जून को बांका के सदर थाना क्षेत्र के चमरेली नवटोलिया गांव के एक मदरसा में सुबह शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था। विस्फोट से पूरा मदरसा जमींदोज हो गया था। बम इतना शक्तिशाली था कि मदरसा से सटे मस्जिद के कई भाग भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। बम विस्फोट के बाद गांव में पूरा अंधेरा छा गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।
विस्फोट की आवाज से आसपास के गांव के ग्रामीण भी दहशत में आ गए थे। इस घटना में बम विस्फोट से घायल मस्जिद के इमाम की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। BJP Vidhayak Bole Masjidon Aur Madarson
Tikait Ne Ki Mamta Se Mulaqat , Kisan Andoaln Se Jude Mudon Par Hui Baat , rakesh tikait ne bangaal ki cm mamta se ki mulaqat , west bengal cm mamta banerje meet rakesh tikait , rakesh tikait ne mamta banerjee se ki mulakat
कृषि कानून के विरोध में आंदोलन को तेज़ करने की किवयात लगातार जारी है। जिसके मद्देनज़र भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मिलेंगे। Tikait Ne Ki Mmta Se Mulaqat
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को तेज करने और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी। मुलाकात से पहले राकेश टिकैत ने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्थानीय किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी।
बंगाल सरकार को राज्य के किसानों से नियमित तौर पर बात करनी चाहिए। टिकैत ने यूपी में किसानों की हर महीने जिलाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक की चर्चा करते हुए कहा यह नीति पूरे देश में लागू होनी चाहिए।
ममता के पक्ष में टिकैत ने किया था प्रचार Tikait Ne Ki Mmta Se Mulaqat
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब काफी कम लगा है प्रतिदिन मिलने वाले मामलों में भी कमी आ रही है। किसान नेता कृषि आंदोलन को और मजबूती प्रदान करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
इसी वर्ष मार्च-अप्रैल के महीने में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के समय किसान नेता राकेश टिकैत ने टीएमसी के लिए प्रचार भी किया था। इतना ही नहीं बल्कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी समय समय पर कृषि आंदोलन के समर्थन में आवाज उठाती हुई नज़र आई थी । टीएमसी के कई सांसद भी दिल्ली की सीमाओं पर एककत्रित होकर आंदोलन का हिस्सा बने थे और आंदोलन के मंचों पर पहुंचे थे। Tikait Ne Ki Mmta Se Mulaqat
Masjid Aur Madarson Ko Banaya Hospital , 50 Logon Ki Team Kar Rahi Kaam , masjid aur madarson ko covid hospital me badla , masjid aur madarson ko kiya asaptaal me tabdeel , hyderabad ki mohammadiya hospital me ho raha covid patients ka ilaj
हैदराबाद स्थित मस्जिद मोहम्मदिया ने मस्जिद और मदरसा में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जगह दी है. हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने राजेंद्रनगर स्थित मस्जिद मोहम्मदिया से संपर्क किया तो मस्जिद प्रबंधन ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए मुफ्त में मस्जिद और मदरसा उपयोग के लिए दे दियामदरसे के 23 कमरों में से प्रत्येक में कोई दो, कोई तीन बेड लगाए गए थे Masjid Aur Madarson Ko Banaya Hospital
फाउंडेशन मैनेजर मोहम्मद फरीद उल्लाह ने बताया कि पहले दिन आठ मरीजों को भर्ती किया गया. अगले दिन से सभी बेड फुल हो गए। यहां हर बेड के साथ ऑक्सीजन की भी सुविधा दी जा रही है नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना भी प्रदान किया जाता है। फाउंडेशन इलाज, दवाओं और जांच का पूरा खर्च वहन कर रहा है। हालांकि, यदि कोई संपन्न मरीज है, तो वह परीक्षा के लिए जांच का भुगतान कर सकता है
मदरसा खुलने तक चलता रहेगा सेंटर Masjid Aur Madarson Ko Banaya Hospital
मोहम्मद फरीद उल्लाह के मुताबिक जब तक जब तक मदरसा नहीं खुल जाता तब तक सेंटर चलता रहेगा उन्होंने कहाजिन मरीजों का ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 85 से 90 के बीच होता है, उन्हें हम यहां रखते हैं, लेकिन यदि किसी का 85 से भी कम हो गया है तो फिर हम संबंधित पेशेंट को हायर सेंटर में रेफर करते हैं, क्योंकि इतनी ऑक्सीजन की सुविधा यहां नहीं है कि कम सेचुरेशन वाले को भी लगातार दी जा सके फाउंडेशन अपने खर्चे से पेशेंट को सरकारी या निजी अस्पताल में बेड भी अरेंज करवाता है और एंबुलेंस से फ्री में वहां तक छोड़ता है Masjid Aur Madarson Ko Banaya Hospital
मस्जिद में और लग सकते हैं 120 बेड
मस्जिद में इतनी जगह है कि 120 बेड लग सकते हैं, लेकिन अभी स्थितियां नियंत्रण में हैं, इसलिए बेड बढ़ाए नहीं जा रहे। जब तक स्कूलों के खुलने के आदेश जारी नहीं हो जाते, तब तक यह सेंटर चलता रहेगा मस्जिद में कोविड सेंटर का सेटअप खड़ा करने में 75 लाख रुपए खर्च हुए हैं, जिसमें 6 महीने की ऑपरेशन कॉस्ट भी शामिल है। यह सारा खर्चा हेल्पिंग हैंड्स रोटरी ट्रस्ट, रोटरी क्लब ऑफ हैदराबाद और एजुकेशन एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट द्वारा उठाया गया है Masjid Aur Madarson Ko Banaya Hospital
Desh Corona Ki Doosri Laher Ab Qabu Me Aati Nazar Aa Rahi Hai , corna virus 2nd wave in india , bhareat me corona virus ki doosri laher pad rahi dheemi
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। देश में आज लगातार दूसरे दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से कम है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 92,596 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2,219 मरीजों की संक्रमण से जान चली गई है। Desh Corona Ki Doosri Laher Ab
पिछले 24 घंटो में 1 लाख 62 हजार 664 लोगों ने महामारी को हराया हैं। कम होते मामलों को देखते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लागू पाबंदियों में ढील दी जा रही है।महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,22,477 हो गई।आईसीएमआर के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना के लिए 19,85,967 सैंपल टेस्ट किए गए, मंगलवार तक कुल 37,01,93,563 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 92,719 अब तक कुल संक्रमित मामले: 2.90 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ: 1.62 लाख अब तक ठीक हुए: 2.74 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,222 अब तक कुल मौतें: 3.53 लाख एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 12.26 लाख
12 राज्यों में लॉकडाउन जैसे नियम Desh Corona Ki Doosri Laher Ab
देश के 12 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, मिजोरम, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगा है आंशिक लॉकडाउन Desh Corona Ki Doosri Laher Ab
भारत के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।इसका मतलब यहाँ सरकार द्वारा जारी की गयी पाबंदियां लगाई गयी है मगर कुछ हद तक छूट भी दी गयी है। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय, मणिपुर, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।
केंद्र सरकार ने 21 जून से शुरू होने वाले राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए नए गाइडलाइंस जारी करते हुए बताया है कि इस टीकाकरण अभियान के चौथे चरण में आबादी और बीमारी के आधार पर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना काल के चलते 12वीं की परीक्षाएं रद्द की जा रही है इसी कड़ी में तेरा अंगना में भी 12वीं क्लास के बच्चों की परीक्षा रद्द कर दी गई है। Desh Corona Ki Doosri Laher Ab
कोरोना मरीजों के इलाज में उपयोग होने वाली 2dg दवा को डीआरडीओ ने इसको बनाने की तकनीक भारतीय दवा उद्योग को ट्रांसफर करने के लिए रूचि पत्र आमंत्रित किए हैंरक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO) कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा 2DG को बनाने की तकनीक भारतीय दवा कंपनियों को ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है। ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो सके।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही 35 दिन बाद 9 जून (June) से बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया। इसका एलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए किया । अनलॉक का पहला चरण 1 हफ्ते का यानि 9 से 15 जून तक रहेगा।
प्रमुख राज्यों के हालात
1. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
यूपी में संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होती जा रही है जिसे देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया। राज्य में मंगलवार को 705 लोग संक्रमित पाए गए थे । 2,227 लोग स्वस्थ और 92 लोगों की मौत हो गई है। अब तक राज्य में 16.99 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इनमें 16.64 लाख स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 21,425 मरीजों की जान चली गयी है । इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 14,067 है।
2. महाराष्ट्र (Maharastra) Desh Corona Ki Doosri Laher Ab
महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से काफी ज़्यादा प्रभावित हुआ था मगर अब जैसे जैसे दूसरी लहर कमज़ोर हो रही है ,राज्य में हालत सुधरने लगे है। राज्य में 10,891 लोग संक्रमण की चपेट में आए थे। वहीँ 16,577 लोग स्वस्थ हुए और 702 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवा दी। अब तक महाराष्ट्र में 58.52 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें 55.80 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1.01 लाख लोगों की मौत हो गई। इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 1.67 लाख है।
3. दिल्ली (Delhi)
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लेहर का असर दिन पर दिन कम हो रहा। वहीँ, मामलों में गिरावट के चलते राष्ट्रीय राजधानी में भी हालत सुधारने लगे है। राजधानी दिल्ली में 316 लोग संक्रमण की चपेट में आए । 521 लोग स्वस्थ हुए और 41 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवा दी । अब तक दिल्ली में 14.29 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 24,668 मरीजों की मौत हो गई। यहां इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 4,962 है। Desh Corona Ki Doosri Laher Ab
Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore Ki Online Thagi Ki , foreigners ne indians ke sath online thagi ki , bhartiyon ke sath 250 crore ki thagi , online jhansa dekar 250 crore udaye
विदेश में बैठे हुए ठगों ने भारतीयों को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ढाई सौ करोड रुपए की चपत लगाई है जिसके लिए उन्होंने लोगों को 15 दिनों में पैसे दोगुना करने का लालच देते हुए इनसे ठगी की जिसके लिए तीन स्थानीय पीड़ितों की शिकायत पर एसीएफ ने मामले की छानबीन करके ठगों के गिरोह के एक भारतीय साथी को गिरफ्तार किया है जिसके लिए एसटीएफ ने बताया कि यह मामला ढाई सौ करोड रुपए से ज्यादा के भी घोटाले का हो सकता है साथ ही इस मामले में छानबीन करने के बाद कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore
एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर ठगी के मामले में या सबसे बड़ी कार्रवाई होगी जिसका खुलासा करते हुए उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि रोहित कुमार निवासी श्यामपुर और राहुल कुमार गोयल निवासी कनखल हरिद्वार ने थाने में साइबर ठगे की शिकायत दर्ज कराई थी शिकायतकर्ता के अनुसार दोनों ने ही गूगल प्ले स्टोर से एक पावर बैंक नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड किया था जिसमें 15 दिनों में पैसा दोगुना करने का दावा किया जा रहा था जिस लालच में आकर दोनों ने क्रमश 91000 और ₹73000 गंवा दिए।
थाने में दोनों के मुकदमे दर्ज करके जांच शुरू की गई और फिर जिन बैंक खातों और ऑनलाइन वॉलेट में पैसे ट्रांसफर हुए उनकी जानकारी निकाली गई जिसमें पता चला कि रोज पर और पेयूवालेट के माध्यम से शिकायत कर्ताओं का पैसा आईसीआईसीआई और पेटीएम बैंक के खाते में गया है साथ ही जांच में यह भी पता चला कि पेटीएम बैंक का खाता प्रमुख संदिग्ध खाता है जिसका संचालन पवन कुमार पांडे निवासी सेक्टर 99 नोएडा कर रहा है जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने पवन कुमार पांडे को नोएडा से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ प्रतिबंध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
21 मई तक चली ऐप जिसके 50 लाख डाउनलोड किए गए। Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore
एसटीएफ की जांच पड़ताल में पता चला है कि पावर बैंक नाम की एप्लीकेशन फरवरी 2021 में शुरू की गई थी और यह 12 मई 2021 तक संचालन में रही जिसके बाद या क्रैश हो गई लेकिन तब तक इसे करीब 5000000 लोगों ने डाउनलोड किया था जब एसटीएफ ने इसकी गहरी जांच पड़ताल की तो उसमें पता चला कि इसके माध्यम से करीब ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है जिसमें एसटीएफ का कहना है कि यह धनराशि 500 करोड या इससे ज्यादा की भी हो सकती है।
ठगी से भारतीयों को मिलता है कमीशन।
एसटीएफ का इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद कहना है कि इस पूरी फर्जी योजना के तार विदेशों के व्यापारियों से जुड़े हुए हैं जिसमें यह पता चला है कि विदेशों के व्यापारी भारतीय निवेशकों से दोस्ती करके उनको अपने साथ कमीशन के नाम पर जोड़ते हैं और यह पावर बैंक नाम की एप्लीकेशन ऑनलाइन लोन प्रदान करती थी जो कि लोगों की धनराशि को दोगुना करने का लालच देकर उनका विश्वास जीतकर धन राशि निवेश कर आते थे जिसमें भारत के नागरिकों के ही बैंक खाते और उनके मोबाइल नंबर का प्रयोग किया जाता था। Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore
शुरुआत में लोगों के पैसे किए गए वापस।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से शुरुआत में कुछ लोगों के रुपए बढ़ाकर उन्हें वापस किए गए जिसके बाद इसे सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार कर के और कई लोगों तक पहुंचाया गया और फिर या अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध पूरे देश में फैल गया जिसके बाद करोड़ों रुपए की धनराशि को एक खाते से दूसरे खाते में और कई अन्य जगहों पर ट्रांसफर की जाने लगी जिस वजह से कई बार पुलिस भ्रमित भी हो गई।
इसी तरह की कई और एप्लीकेशन आई सामने। Videsh Se Bharatiyon Ke Sath 250 Crore
हगी में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न फर्जी कंपनियों के नाम रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में रजिस्टर्ड है जिसके लिए एसटीएफ के हाथों इसी तरह की 25 और मोबाइल एप्लीकेशन की सूची आई है जो कि सभी संदिग्ध कार्यों में लगी हुई है एसटीएफ इन सब के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है और इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Mehul Choksi Cuba Bhagne Ki Firaq Me Tha Kidnapping Theory Ko Bhi Bataya Galat , mehul choksi case updates hindi , mehul choksi ki girlfriend ne uski kidnapping theory ko bataya galat , mehul choksi ki girlfriend ne kya bayan diya , kya boli mehul choksi ki girlfriend
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं लेकिन इस बार चौक से के साजिशों का भंडाफोड़ उसकी कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जेगरिका ने किया है जिसके लिए उसने चौकसी की किडनैपिंग थ्योरी को पूरी तरह गलत बताया है कच्छ गर्लफ्रेंड ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेहुल क्यूबा भागने का प्लान बना रहा था और उसने मुझसे अगली बार मिलने के लिए क्यूबा आने को कहा था। Mehul Choksi Cuba Bhagne Ki Firaq
बारबरा ने कहां की चौक से कभी भागने जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन उसने मुझसे यह कई बार पूछा कि क्या मैं कभी क्यूबा गई हूं और उसमें यह भी बोला कि हम अगली बार क्यूबा में मिल सकते हैं इसलिए मुझे लग रहा है कि डोमेनिका मेहुल की आखरी मंजिल नहीं थी मेहुल की आखिरी मंजिल क्यूबा रही होगी।
अपने आप को बारबरा ने मेहुल की गर्लफ्रेंड मानने से किया इनकार। Mehul Choksi Cuba Bhagne Ki Firaq
बारबरा मैं इंटरव्यू के दौरान कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में मुझे मेहुल की गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है जिसके लिए मैं साफ बताना चाहती हूं कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं थी और ना ही मेरा उससे किसी भी तरह का संबंध रहा है मेरा खुद का बिजनेस है मुझे अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उनके पैसे समर्थन होटल बुकिंग या ज्वेलरी की जरूरत नहीं है मैं अपनी जरूरतें खुद से पूरी कर सकती हूं।
अगस्त में पहली बार मेहुल से मिली थी बारबरा।
बारबरा का कहना है कि वह मैं हूं से पहली बार जॉली हार्वर में पिछले अगस्त मिली थी उनकी मेहुल से पहली मुलाकात उस वक्त हुई जब बारबरा ने एयर बीएनबी में एक घर किराए पर लिया मेहुल उस इलाके में पहले से ही रहते थे और उन्होंने मुझे अपना परिचय राज के रूप में दिया। Mehul Choksi Cuba Bhagne Ki Firaq
बारबरा ने कहा कि मेहुल अगस्त से अप्रैल के बीच मुझे लगातार मैसेज करते रहते थे लेकिन मैंने ज्यादा से ज्यादा एक या दो बार ही उन्हें रिप्लाई किया लेकिन फिर अप्रैल से मई के बीच हमारी बातचीत पड़ गई और हमने एक साथ बिजनेस करने के लिए भी चर्चाएं की फिर जब मैं अप्रैल से मई महीने में आइसलैंड पर थी तब हमारी रोजाना बातचीत होने लगी।
बारबरा मैं किडनैपिंग के आरोपों पर भी दी सफाई।
बारबरा मैं अपनी बातचीत में कहा कि किडनैपिंग के मामले को लेकर मुझसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं किया और ना ही इसका किसी भी तरह का सवाल उठता है क्योंकि जो लोग जॉली हार्बर में रहते हैं और उस इलाके को जानते हैं उन्हें इस बात का अच्छे से अंदाजा होगा कि वह इलाका सबसे सुरक्षित और पारिवारिक है वहां किसी का भी अपहरण करना संभव नहीं है।
मेहुल को पहचानना मेरे लिए था मुश्किल। Mehul Choksi Cuba Bhagne Ki Firaq
बारबरा ने बताया कि मैंने मेहुल की सभी पुरानी तस्वीरें काफी बाद में देखें और इसमें पहले से अब काफी बदलाव हो चुका है उसने अपना वजन काफी कम किया है और मुझे नहीं लगता कि जो कैरीबियन छुट्टियों में घूम रहा है
वह भारतीय न्यूज़ के बारे में पड़ता होगा इसलिए मुझे चौकसी के बारे में जानकारी होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता बारबरा ने आगे कहा कि मुझे बीते सप्ताह तक चौकसी का असली नाम और उसके बारे में कुछ भी नहीं पता था और मुझे यह भी यकीन है कि एंटीगुआ के ज्यादातर लोगों को भी उसके बारे में कुछ भी नहीं पता होगा।
भारत के सामने चौकसी ने रखी पेशकश। Mehul Choksi Cuba Bhagne Ki Firaq
मेहुल चौकसी ने भारत के सामने हाल ही में एक नई पेशकश रखी थी जिसमें चौकसी ने कहा था कि कोई भी भारतीय अधिकारी डोमेनिका आए और अपनी जांच से जुड़े किसी भी तरह के सवाल को मुझसे पूछ सकता है जो किसी ने दवा करते हुए कहा था कि उसने सिर्फ इलाज के लिए भारत छोड़ा था वह कानून का पालन करने वाला नागरिक है चौकसी ने यह सभी बातें डोमिनिका हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अपने द्वारा भेजे गए हलफनामे में कही थी। Mehul Choksi Cuba Bhagne Ki Firaq
Sushil Ko Jail Me Nahi Milega Khas Khana , Sagar Hatyakand Me Hue The Giraftar , sushil kumar arrest in sagar murder case , sushil ko jail nahi milega special food , sushil kumar in jail
दिल्ली की एक अदालत ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की वह अर्जी खारिज कर दी जिसमें उन्होंने जेल के अंदर विशेष भोजन और पूरक आहार दिए जाने की मांग की थी। अदालत ने कहा कि ये आवश्यक जरूरतें नहीं हैं। सुशील कुमार हत्या के एक मामले में आरोपी हैं। Sushil Ko Jail Me Nahi Milega Khas Khanaa
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा ने कहा कि कथित विशेष भोजन और पूरक आहार आरोपी की केवल इच्छाएं हैं और किसी भी तरह से ये आवश्यक जरूरतें नहीं हैं। अदालत ने कहा कि दिल्ली जेल कानून, 2018 के तहत आरोपियों की जरूरतों का जेलों में ख्याल रखा जाता है।
अदालत ने आदेश में कहा कि कानून की नजर में हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, लिंग, वर्ग आदि का हो, बराबर होता है। समानता का अधिकार भारतीय संविधान की मूल विशेषता है।
सुशील कुमार ने जेल मे विशेष भोजन की की थी गुज़ारिश Sushil Ko Jail Me Nahi Milega Khas Khanaa
सुशील कुमार ने रोहिणी की अदालत में आवेदन दायर कर विशेष भोजन, पूरक आहार और कसरत के साजो-सामान जेल के अंदर मुहैया कराए जाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि अपने स्वास्थ्य एवं प्रदर्शन के लिए ये चीजें बहुत ही जरूरी हैं।
उन्होंने कहा था कि इन चीजों से इनकार करने पर उनके करियर पर असर पड़ेगा जो शारीरिक मजबूती पर निर्भर करता है। जेल अधिकारियों ने अदालत को पहले दिए अपने बयान में कहा था कि कुमार की चिकित्सीय हालत के मुताबिक उन्हें पूरक आहार या अतिरिक्त प्रोटीन आहार की जरूरत नहीं है। Sushil Ko Jail Me Nahi Milega Khas Khanaa
सुशील के वकील प्रदीप राणा ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल को पूरक आहार का अधिकार है क्योंकि वह गैर सजायाफ्ता आपराधिक कैदी हैं और उन्होंने अपने खर्च पर इनकी मांग की है। संपत्ति विवाद में सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम में कथि तौर पर हत्या करने के सिलसिले में पहलवान वर्तमान में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं।
Maharshtra Me Corona Se 1 Lakh Se Jada Mautein , Jo Poore Bharat Me 29% Mautein Ke Barabar , maharashtra me kitne log corona se mare hain , india me corona se hui mautein , bharat me corona se hui total deaths , bharat me coronavirus se ab tak kitne logon ne jaan gawai hai
कोरोना की दूसरी लहर से सबसे अधिक तबाह महाराष्ट्र में महामारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख पार कर गई हैं देश में कोरोना से हुई कुल मौतों के 29 फीसदी के बराबर है। यानी देश में कोरोना से जितनी भी मौतें हुई हैं, Maharshtra Me Corona Se 1 Lakh Se Jada Mautein
उसमें करीब 29 फीसदी योगदान सिर्फ महाराष्ट्र का है एक लाख के आंकड़े के साथ महाराष्ट्र ने दुनिया के 212 देशों को पीछे छोड़ दिया है महाराष्ट्र मौतों के मामले में पूरी दुनिया में 10 नंबर पर है जिससे यह आंकड़ा एक लाख पार कर गया। इसमें 2,800 से अधिक वे मौतें भी शामिल हैं, जिन्हें राज्य ने अन्य बीमारियों के कारण होने वाली मौतों का नाम दिया है
हर दिन औसतन 220 लोगों ने तोड़ा दम Maharshtra Me Corona Se 1 Lakh Se Jada Mautein
मुंबई में कोरोना का कारण हालात काफी चिंताजनक हो गए हैं यहां हर रोज मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो हो रही है पिछले 24 घंटों में 618 लोगों की मौत हुई देश में अब तक पूर्णा से 347028 लोगों की मौत हुई जिनमें से सबसे अधिक 100130 मौत केवल महाराष्ट्र में हुई इस दौरान beds जरूरी दवाइयां और ऑक्सीजन की कमी लोगों को झेलनी पड़ी राज्य की मृत्यु लेखा समिति के अध्यक्ष डॉ अविनाश सुपे ने कहा,
महामारी के पहले 10 महीनों में महाराष्ट्र में लगभग 50000 मौतें हुई थी दूसरी लहरी के द्वारा यानी अगले 5 महीनों में जनवरी से 6 जून तक 50000 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है 9 मार्च 2020 को पहला मामला सामने आया और 31 दिसंबर 2020 के बाद राज्य में 49521 मौतें हुई इस साल यह 40 lakh पहुंच गए हैं
मुंबई में कम हुई कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन 6 हजार से कम नए मामले
मुंबई में कोरोना की रफ्तार अभी धीरे-धीरे कम होने लगी है। शनिवार के बाद दूसरी दिन रविवार को भी नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5542 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमण से 64 और लोगों की मौत हुई है।
पांच हजार से अधिक नए मामलों के साथ ही मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या 75740 पर आ गई है। राहत की बाद है कि रविवार को मुंबई में 8478 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में नए केस की तुलना में ठीक होने की वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। मुंबई में अभी तक कुल 5,37,711 लोग कोरोना को मात देते हुए ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस महामारी से से अब तक शहर में 12783 लोगों की मौत भी हो चुकी है
सरकारी आंकड़ों की मानें तो राज्य में कोरोना वायरस से अब देश भर से होने वाली 20 प्रतिशत से अधिक मौतों में महाराष्ट्र का योगदान जारी है। कुल मिलाकर भारत में अब तक 3.4 लाख से अधिक कोरोना वायरस से संबंधित मौतों में राज्य का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा है Maharshtra Me Corona Se 1 Lakh Se Jada Mautein
Beete Din Desh Me Corona Ke 1,00,63 Mamle Aaye Aur 2427 Mauton Hui Hain , today coronavirus cases inh india , bharat me corona ke cases , corona acyive cases in india , bharat me coroan ke marijon ke aankde , bharat me coroan ke total cases
भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप दिन पर दिन कम होता जा रहा है प्रतिदिन मिल रहे मामलों में गिरावट के साथ मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी जा रही है पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,00,636 मामले सामने आए इसके साथ ही 2427 लोगों की इस महामारी के कारण मृत्यु हो गई है। Beete Din Desh Me Corona
दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई है। फैले हुए संक्रमण के कारण जिस प्रकार सारी व्यवस्थाएं ठप पड़ी थी अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है।
मौत के गिरते हुए आंकड़ों के साथ ही रिकवर होने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है हालांकि वैक्सीन की कमी से कुछ मुश्किल है बनी हुई है पिछले 24 घंटों में 1,74,399 लोगों ने महामारी को मात दी है। Beete Din Desh Me Corona
अब तक भारत में 2,89,09,975 लोग महामारी से ग्रस्त हो चुके हैं इसके साथ ही इससे मात देने वालों की संख्या 2,71,59,180 है। इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या दूसरी लहर में काफी तेजी से बढ़ी थी इसके साथ ही इस महामारी से अब तक 3,49,186 लोग अपनी जान गवा चुके हैं भारत में लगातार सक्रिय मामलों में भी गिरावट हो रही है तो वहीं इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 14,01,609 है। इसके साथ ही 23,27,86,4827 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है
बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 1.01 लाख अब तक कुल संक्रमित मामले: 2.89 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ: 1.74 लाख अब तक ठीक हुए: 2.71 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,444 अब तक कुल मौतें: 3.49 लाख एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 13.98 लाख
13 राज्यों में लॉकडाउन जैसे नियम Beete Din Desh Me Corona
देश के 13 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें तेलंगाना, मिजोरम, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल, ओडिशा,बिहार, तमिलनाडु,हिमाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
19 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगा है आंशिक लॉकडाउन Beete Din Desh Me Corona
भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।इसका मतलब यहाँ सरकार द्वारा जारी की गयी पाबंदियां लगाई गयी है मगर कुछ हद तक छूट भी दी गयी है। इनमें दिल्ली,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, लद्दाख, त्रिपुरा,सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, जम्मू-कश्मीर, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 के 4872 नए मामले सामने आए हुए और 86 लोगों की मृत्यु हुई है।
राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली की प्रसिद्ध बाजार चांदनी चौक का दौरा किया था।
जिम, रेसिडेंट एक हफ्ते बाद 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन इनके ओनर और इस में काम करने वाले कर्मियों को वैक्सीन लेने के लिए कहा गया है Beete Din Desh Me Corona
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रतिबंध 15 जून तक बढ़ा दिए हैं मगर आज से कुछ राहत दी जाएगी।
महाराष्ट्र के नागपुर में लेवल 5 अनलॉक शुरू हो गया है जिस दौरान दुकाने खुली हुई नजर आई।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा राज्य की बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। पुडुचेरी सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है।
Covishield Banata Hai Jada Antibodies , Study Me Kiya Gaya Daava , kya covishield jada asardar vaccine hai , study on covishield vaccine , covishield vacine antibody process , covishield se kitne antibodies bante hain
एक स्टडी में इस बात का दावा किया गया है कि स्वदेशी कोरोना टिके कोवैक्सिन के मुकाबले में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया द्वारा निर्मित कोवीशील्ड पहली डोज के बाद ज्यादा एंटीबॉडी बनाने में सक्षम है। कोरोना वायरस वैक्सीन-इंड्यूस्ड एंडीबॉडी टाइट्रे ने अपनी एक स्टडी में इस बात का दावा किया है। Covishield Banata Hai Jada Antibodies
इस स्टडी के लिए 552 हेल्थकेयर कर्मचारियों को शामिल किया गया था। स्टडी में सीरोपॉजिटिविटी रेट से लेकर एंटी-स्पाइक एंटीबॉडी की मात्रा कोवैक्सिन की पहली खुराक लेने वालों की तुलना में काफी अधिक थी।
सीरोपॉजिटिविटी रेट और एंटी स्पाइक एंटीबॉडी दोनों ही कोवीशील्ड में अधिक मात्रा में Covishield Banata Hai Jada Antibodies
स्टडी में इस बात का दावा करते हुए कहा गया कि दोनों खुराक के बाद कोवीशील्ड और कोवैक्सिन दोनों का ही रिस्पॉन्स अच्छा है, मगर सीरोपॉजिटिविटी रेट और एंटी स्पाइक एंटीबॉडी कोवीशील्ड वैक्सीन में ज़्यादा है। पहली खुराक के बाद ओवरऑल सीरोपॉजिटिविटी रेट 79.3% रहा। स्टडी में शामिल 456 हेल्थकेयर कर्मचारियों को कोवीशील्ड वैक्सीन और 96 को कोवैक्सिन वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी।
स्टडी में उन हेल्थकेयर कर्मचारियों को शामिल किया गया, जिन्हें कोवीशील्ड वैक्सीन और कोवैक्सिन वैक्सीन दोनों में से कोई भी वैक्सीन लगाई गई थी। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही इनमें से कुछ ऐसे लोग थे, जिन्हें संक्रमण हो चुका था और जो पहले इस वायरस की चपेट में नहीं आए थे। Covishield Banata Hai Jada Antibodies
कोवीशील्ड और कोवैक्सिन वैक्सीन का इम्यून रिस्पॉन्स अच्छा
स्टडी के निष्कर्ष में यही कहा गया कि दोनों वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सिन लगवा चुके हेल्थकेयर कर्मचारियों में इम्यून रिस्पॉन्स अच्छा देखा गया था। COVAT की चल रही स्टडी में दोनों ही वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद इम्यून रिस्पॉन्स के बारे में और बेहतर तरह से रोशनी डाली जा सकेगी।
ICMR (Indian Council of Medical Research) के डीजी भी इस बारे में बोले
मई के महीने में ICMR (Indian Council of Medical Research) के डीजी बलराम भार्गव ने भी इस मुद्दे पर कहा था कि कोवीशील्ड के पहले खुराक के बाद शरीर में एंटीबॉडी का स्तर तेजी से बढ़ता है। वहीं, कोवैक्सिन के दोनों खुराक लेने के बाद शरीर में एंटीबॉडीज का स्तर बढ़ता है। Covishield Banata Hai Jada Antibodies
Bharat Me Jagah Jagah Badal Raha Mausam Kahi Hai Tapti Dhoop To Kahi Bhari Barish , desh me mausam , bharat ka mausam , mausam ka mijaz , desh me kaisa hai mausam desh me mausam ka mijaz , wetaher today in indai
भारत में मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है 3 जून को मॉनसून का आगमन दक्षिण पश्चिम इलाकों की तरफ हो चुका है और अब यह धीरे-धीरे भारत के उत्तरी राज्यों की तरफ भी पहुंच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा, केरल, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश ने मौसम में परिवर्तन करना शुरू कर दिया है। Bharat Me Jagah Jagah Badal Raha Mausam
मुंबई में मंगलवार की सुबह जोरदार बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया । मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने मुंबई में अआगामी 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जर्जर इमारतों को खाली कराने का आदेश दे दिया गया है।वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश में भी प्री मानसून एक्टिविटी प्रारंभ हो गई है।
IMD (Indian Meteorological Department) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, झारखंड, आंध्र प्रदेश, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और जहाँ एक ओर लक्षद्वीप, केरल, पूरे दक्षिण भारत और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश का मौसम छाया हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा और पंजाब में जर्बदस्त गर्मी की मार पड़ रही है।
बंगाल में बिजली गिरने से 26 की मौत पर PM ने शोक प्रकट करते हुए 2-2 लाख के मुआवजे का किया ऐलान Bharat Me Jagah Jagah Badal Raha Mausam
पश्चिम बंगाल में सोमवार को 3 जिलों में बिजली गिरने के कारण 26 लोगों की जान चली गई। मरने वाले लोगों में से 9 मुर्शिदाबाद, 2 बांकुरा ,11 हुगली और 2 पूर्वी मिदनापुर के बताए जा रहे हैं।इसके साथ ही मुर्शिदाबाद में बिजली गिरने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों का इलाज इलाज जंगीपुर अस्पताल में चल रहा है । भारत के प्रधानमंत्री ने घटना में जान गवाने वालो के प्रति दुःख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने बिजली गिरने की घटनाओं में अपनों को खोया है। घटना में घायल होने वालों के जल्द ठीक होने की कामना है।’ प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए घटना में जान गवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2,00,000 और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। Bharat Me Jagah Jagah Badal Raha Mausam
भोपाल में 31 दिन से सामान्य से नीचे है पारा
मानसून के आने से पहले मई और जून में तपने वाला भोपाल भी इस बार जबरदस्त गर्मी का शिकार नहीं हुआ। भोपाल में 7 मई से 7 जून यानि पुरे 1 महीने तक तापमान सामान्य या सामान्य से कम ही बना रहा।
अधिकतर दिन तो बादल छाए रहे, कभी-कभी बूंदाबांदी हुई तो कभी तेज बारिश ने पारा नीचे बनाए रखा। इससे पहले 6 मई को दिन के समय का तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया था, जो की सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था। भोपाल में सोमवार शाम 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली। यहाँ तक की यादगारे शाहजहांनी पार्क के नदीक बिजली लाइन पर मोबाइल टॉवर गिर गया। Bharat Me Jagah Jagah Badal Raha Mausam
Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak , Ispar Covaxin Hai Asardar , coronavirus new strain in india , bharat me coroina ka naya strain , coronavirus new strain B.1.1.28.2 name , kitna ghatak khatarnak hai coronavirus ka naya strain
देश में कोरोना की दूसरी लहर के हालात काबू होने के बीच एक डराने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी ने कोरोना वायरस के जीनोम सिंह ने एक नए वेरिएंट का पता लगाया है रिपोर्ट के मुताबिक यह वैरीअंट ब्रिटेन और ब्राजील से आए लोगों में पाया जा रहा है इंस्टीट्यूट ने इसका नाम B.1.1.28.2 रखा है
क्या भारत में पाए गए डेल्टा वेरिएंट की तरह ही गंभीर और खतरनाक है इससे संक्रमित होने वाले लोगों में संक्रमण के गंभीर लक्षण दिखने की संभावना जताई गई है लेकिन राहत की बात यह है कि इस पर स्वदेशी वैक्सीन, कोवैक्सीन असरदार है। Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak
वैक्सीन के लिए जरूरी होगी स्क्रीनिंग
शोध में पाया गया है कि कोरोना कमेंट लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर सकता है और इसके खिलाफ वैक्सीन असरदार होगी या नहीं इसका पता स्क्रीनिंग करके ही लगाया जा सकेगा साथ ही इंस्टिट्यूट के एक और शोध में कहा गया है कि कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन को वैक्सीन इस वैरीअंट के खिलाफ असरदार है और वैक्सीन की दो खुराकों से जो एंटीबॉडीज बनती है उससे इस वेरिएंट को हराया जा सकता है।
फेफड़ों पर कर सकता है गंभीर असर Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak
शोध में पाया गया कोरोना का नया वेरिएंट पर हेलमेट का कहना है कि इस वैरीअंट से संघ में होने वाले व्यक्ति का वजन कम होने लगता है और इस संक्रमण के तेजी से फैलने पर मरीज के फेफड़े डैमेज हो सकते हैं साथ ही या वेरिएंट ही खतरनाक है जिससे फेफड़ों में घाव और उसमें भारी नुकसान हो सकता है इंस्टीट्यूट के शोध में कोरोना के जीनोम सर्विलांस की जरूरत पर जोर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द कोरोना के नए नए वेरिएंट के बारे में पता लगाया जा सके। Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak
30 हजार सैंपल को 10 लैब्स में किया गया सीक्वेंस
जीनोम सीक्वेंसिंग लैब्स में ऐसे में टेंस का पता लगाती है जो कोरोना संक्रमण में अचानक आने वाले बदलाव के पीछे का कारण होती है जिसके तहत अब तक 10 नेशनल लेफ्ट ने करीब 30000 सैंपल सीक्वेंस किए हैं साथ ही भारत सरकार भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए संसाधनों को जल्द से जल्द बढ़ाने का काम कर रही है जिस वजह से ही देश में हाल ही में इसके लिए 18 और लैब्स का गठन किया गया है।
डेल्टा स्ट्रेन के कारण दूसरी लहर में मची तबाही Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak
कोरोना का डाटा वेरिएंट जिसे डबल म्युटेंट्स ट्रेन भी कहा जाता है वह महाराष्ट्र और दिल्ली राज्य में बड़े पैमाने पर मिला कोरोना के इस स्प्रेन ने महामारी की दूसरी लहर को बुरी तरह से प्रभावित किया और पहले से कई गुना ज्यादा तबाही मचाई देश में संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के कई शहरों में जिनोम सीक्वेंसिंग किए गए आधी से ज्यादा सैंपल में कोरोना का डाटा वैरीअंट ही मिला था।
मरीजों में वैरीअंट के दिख रहे हैं गंभीर लक्षण Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak
अब तक कोरोना मरीजों में सुनने की क्षमता कम होना गंभीर उदर संबंधी रोग खून के थक्के जम कर उसका गैंग्रीन में बदलना यह सभी लक्षण देखने को नहीं मिल रहे थे लेकिन भारत में अब डॉक्टर ने इन बीमारियों को डेल्टा वैरीअंट से जोड़कर देख रहे हैं साथ ही इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में हुए एक शोध में कहा गया कि इस प्रभावशाली स्क्रीन की वजह से अस्पताल जाने का खतरा ज्यादा बना रहता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई के अपोलो अस्पताल में संक्रमण बीमारियों के फिजीशियन डॉ अब्दुल गफूर का कहना है की डेल्टा वेरिएंट का लोगों में दिख रहे हैं ना लक्षणों से संबंध है या नहीं इसकी जानकारी करने के लिए हमें और वैज्ञानिक शोध की जरूरत है इस मामले पर डॉक्टर का कहना है कि महामारी की पहली लहर की तुलना में इस बार की लहर में डायरिया के अधिक मरीज भी देखने को मिले हैं।Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak
UP Ke Sabhi Jilon Se Hataya Gaya Corona Curfew , Uttar pradesh se hata lockdown , up se lockdown hataya gaya , uttar pradesh lockdown free , up se hata lockdown , uttar pradesh ke sabhi jile hur lockdown free
उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दूसरी लहर काफी कमजोर हो गई है जिसे देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया है जिसके तहत 9 मई 2021 से प्रदेश के सभी 75 जिलों में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोले जाएंगे हालांकि सिनेमा हॉल मॉल और जिम पर अभी भी पाबंदी जारी रहेगी UP Ke Sabhi Jilon Se Hataya Gaya Corona Curfew
इसी के साथ रेस्टोरेंट को भी खेलने की अनुमति दे दी गई है हालांकि अभी वहां पर बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी लेकिन रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की जा सकेगी। कोरोना कर्फ्यू में राहत मिलने के बाद भी प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा और वीकेंड कर्फ्यू भी पाबंदियों के साथ लागू होगा।
600 से कम मामले होने पर खोले गए बाजार UP Ke Sabhi Jilon Se Hataya Gaya Corona Curfew
योगी सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार प्रदेश के जिन जिलों में संक्रमण के मामले 600 से कम होंगे उन्हें को रोना करके उसे राहत दी जाएगी जिस वजह से ही प्रदेश के अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं क्योंकि वहां संक्रमण के मामले 600 से कम है जिस वजह से ही सभी जिलों को बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है।
24 घंटे में किए गए दो लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट UP Ke Sabhi Jilon Se Hataya Gaya Corona Curfew
प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 285000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए लेकिन बावजूद इसके संक्रमण के मामले सिर्फ 797 ही आए इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या करीब 14000 है और पॉजिटिविटी रेट जीरो दशमलव 2 फ़ीसदी हो गया है इसके साथ ही उत्तर प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट भी जोरो से बढ़ रहा है जो कि 97.1 फ़ीसदी हो गया है।
उत्तर प्रदेश में करीब 40 दिन बाद कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आया और साथ ही 727 ने संक्रमित मिले जिसमें से 81 मरीजों की मौत हुई उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मौतें कानपुर नगर में हुई है जिनकी संख्या 24 है और वहां पर नए कोरोना के 38 मरीज मिले हैं जबकि सर्वाधिक मरीज लखनऊ में मिले जिनकी संख्या 53 है।
सप्ताह भर के भीतर अधिकांश जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू
योगी सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले 600 से कम होंगे वहां से करो ना कर्फ्यू को समाप्त कर दिया जाएगा जिसमें सबसे पहले 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिली उसके बाद बचे हुए 20 जिलों को बारी-बारी से 5 दिनों के अंदर ही 600 से कम सक्रिय मामले होने पर कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों में छूट दे दी गई है। UP Ke Sabhi Jilon Se Hataya Gaya Corona Curfew
Lagbhag 6 Mahine Se Chal Raha Masjid Shahadat Kha Ke Peeche Ke Plot Ke Bikne Par Viavd , masjid shahadat plot vivad , shahadat masjid ke peeche wale plot ke bikne par vivad , kya hai masjid shahadat ke peeche wala plot bikne ke peeche ka vivad
लगभग 6 महीने से चल रहे मस्जिद शहादत खा के पीछे एक किता प्लॉट जिसकी गाटा संख्या 3338 है विवाद को लेकर कोतवाली फतेहपुर में थाना प्रभारी महोदय ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण करने का प्रयास किया गया जिसमें दोनों पक्षों से अपनी अपनी बात रखने को कहा बीएसपी तो वहां पर मौजूद शिकायतकर्ता मोहम्मद फुरकान वह मस्जिद के मुक्तावली मोहम्मद रईस अंसारी और उनके अधिकार साथी मौजूद थे इन लोगों ने बात कही और कागज़ात जोकि कोतवाली में पहले से मौजूद थेउसी का हवाला दिया Lagbhag 6 Mahine Se Chal Raha Masjid Shahadat
कि प्लाट जिसकी गाटा संख्या 33 38 है जोकि पहला वक़्फ़ नामा 1909 मैं हुआ था फिर दूसरा वक़्फ़ नामा 1938 मैं हुआ 1909 के वक़्फ़ नामे का हवाला वक़्फ़ नामा 1938 में दिया गया है फिर कुछ साल बाद अब्बुल हसन ने 1966 में गाटा संख्या 33 38 भूमि को कफ जामा मस्जिद तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी कर दिया जो के वक्फ बोर्ड में दर्ज है इसके साथ साथ राजस्व के अभिलेखों में भी दर्ज है जिसकी खेवट की प्रमाणित कॉपी हम प्रार्थी गणों ने जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रस्तुत कराई है
प्लॉट बेचने वाली पार्टी को नहीं बुलाया जाता कोतवाली Lagbhag 6 Mahine Se Chal Raha Masjid Shahadat
हमारे जो भी साक्ष्य और कागजात है वाह कोतवाली में मौजूद है वहीं द्वितीय पक्ष जिन्होंने ज़मीन खरीदी है मोहम्मद तौफीक द्वारा बैनामा दाखिल नगर पंचायत दाखिल खारिज व नगर पंचायत द्वारा प्रमाणित नक्शा पेश किया वहीं सवाल इस बात का है कि इस मामले की पार्टी जिसने इसे बेचा है उनको कोतवाली नहीं बुलाया जाता है और जबकि उनके परिवार के3 लोग मौजूद है मोहम्मद रिज़वान मोहम्मद इमरान मोहम्मद गुफरान और बैनामा पे गवाही मोहम्मद रिज़वान ने दी है
वही पर मौजूद आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के सभासद मोहम्मद राहिल खान ने बताया कि यह जमीन बंजर है और नगर पंचायत के अधीन आती है इसलिए नगर पंचायत को यह अधिकार है के बंजर भूमि का पट्टा नगर पंचायत द्वारा किसी जरूरतमंद को किया जा सकता है वहीं दूसरे पक्ष ने नगर पंचायत पर सवालिया अंकुश लगाते हुए यह कहा के गाटा संख्या 3338 की भूमि 1966 से लेकर के अब तक के यानी 6 जून 2021 वक़्फ़ बोर्ड में दर्ज होने का रिकॉर्ड हमारा मौजूद है
ज़मीन बेचने का नहीं है प्रमाण Lagbhag 6 Mahine Se Chal Raha Masjid Shahadat
राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है तो फिर भूमि को बेचने वाले मुजम्मिल खान पुत्र नत्थू खा निवासी नालापार दक्षिणी तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी वाह मुजम्मिल खा के पुत्र मोहम्मद रिजवान मोहम्मद गुफरान मोहम्मद इमरान ने यह जमीन को किस आधार पर बेचा है इसका अभी तक कोई भी प्रमाण नहीं दिया है जब भी कागज दिखाने की बात आती है तो बेबी का बैनामा नगर पंचायत का दाखिल खारिज व नक्शा पेश करते हैं
अगर ये संपत्ति इनकी है तो यह किसी तरह के डाक्यूमेंट्स यह कागजात क्यों नहीं दिखाते और सामने क्यों नहीं आते हम प्रार्थी गण सिर्फ गाटा संख्या 3338 भूमि जो कीबोर्ड की संपत्ति है वक़्फ़ जामा मस्जिद है बेचने वालों ने खुद अपने ही बैनामे में लिखा है कि यह संपत्ति व बोर्ड की नहीं है अगर उनकी है तो वह लोग सामने आकर कल रात को पेश करें अगर कागजात में जमीन उनकी निकलती है तो मस्जिद के लोग के मामला वापस ले लेंगे और अगर मस्जिद की निकलती है तो मस्जिद को जमीन दी जाए । Lagbhag 6 Mahine Se Chal Raha Masjid Shahadat