Jai Shree Ram Na Kehne Par Kaati Dadhi , Jaaniye Ispare Kya Bole CM Yogi , Aur Kya Kaha Rahul Gandhi Ne , jaaniye kya hai jai sri ram na bolne par dadhi kaatne ka vivad , , ghaziabad me jai shree ram na bolne par kati daadhi
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग के जय श्रीराम न कहने पर उसकी पिटाई करने और दाढ़ी काटने के मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। Jai Shree Ram Na Kehne Par Kaati Dadhi
योगी ने राहुल के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राम के सच्चे भक्त ऐसा काम नहीं कर सकते। योगी ने जवाब देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख सत्य बोलना है।
योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख है सत्य बोलना, जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस की सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। यूपी की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।
इससे पहले राहुल गांधी गाजियाबाद की घटना का जिक्र करते हुए योगी पर निशाना साधा था। राहुल ने लिखा- मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज-धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।
क्या है पूरा मामला Jai Shree Ram Na Kehne Par Kaati Dadhi
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग का आरोप है कि जय श्री राम न कहने पर उसकी पिटाई की गई और दाढ़ी काटी गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
Bihar Bhi Ho Raha Unlock , Jaaniye Kab Se Lockdown Me Milegi Dheel , bihar unlock , bihar se hata lockdown , kya bihar me ab lockdown nahi lagega , kya bihar me lockdown se milegi rahat
भारत में कोरोना की दूसरी लेहर का असर काफी कम हो गया है,जिस जगह से लॉकडाउन में ठप पड़ी ज़िंदगियाँ अब फिर से पटरी पर दौड़ने लगी है। कई राज्यों में संक्रमण के कम होते हुए मामलों को देखते हुए ढील दे दी गयी है। भारत के विभिन राज्यों में अनलॉक प्रोसेस शुरू हो गया है। Bihar Bhi Ho Raha Unlock
जिस कड़ी में अब बिहार में भी घटते हुए मामलों के मद्देनज़र राज्य सरकार ने लॉकडाउन को अब खत्म कर धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया की ओर बड़ना शुरू कर दिया है। बुधवार से आरंभ होने वाले दूसरे चरण की गाइडलाइन के नियम त्यार करने के लिए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक 11 बजे आयोजित हुई।बैठक के बाद अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन (Guidelines) भी जारी कर दी गई है।हालाँकि , इसके पहले राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ छूटों में ढ़ील देने का एलान कर दिया था।
CM नीतीश ने दी छूटों की जानकारी Bihar Bhi Ho Raha Unlock
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जानकारी देते हुए कहा है कि अगले 1 हफ्ते यानि 22 जून तक तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं निजी कार्यालय शाम 5 बजे तथा दुकानें एवं प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुलीं रहेंगी।
अनलॉक में इस समय बड़ी छूट की नहीं है उम्मीद
सरकार द्वारा वैसे तो अनलॉक- 2 की नई गाइडलाइन अभी जारी नहीं की गयी है, लेकिन कोई बड़ी ढील मिलने के आसार नज़र नहीं आ रहे है। वैसे तो कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ गयी है और इस समय राज्य में प्रतिदिन मिलने वाले मामलों की संख्या 500 से नीचे है। जिसके बाद से रेस्तरां, होटल आदि सेक्टर कुछ राहत की आस लगाए हुए है। मगर इस समय इस सेक्टर में ढील दिए जाने की उम्मीद कम नज़र आ रही है। हालाँकि, अभी Educational Institutions यानि स्कूल आदि बंद रहेंगे।इतना ही नहीं बल्कि सार्वजनिक और सांस्कृतिक आयोजनों पर भी रोक जारी रहने की आशंका है। Bihar Bhi Ho Raha Unlock
अनलॉक- 2 की आशंकित गाइडलाइन Bihar Bhi Ho Raha Unlock
दुकानें 1 दिन के अंतराल पर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुल रहीं हैं। अब उन्हें सायं 6 बजे तक
खोला जाएगा।
होटल, रेस्तरां आदि सेक्टर में कोई नई छूट की उम्मीद नहीं है और बैठकर खाना प्रतिबंधित ही रहेगा।
सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक, सार्वजनिक, शैक्षणिक व खेलकूद के आयोजनों पर रोक बरकरार रहेगी। धार्मिक स्थल और सिनेमाघर आदि बंद ही रहने की उम्मीद है।
दिन में वाहनों का परिचालन जारी रह सकता है। सभी सरकारी और निजी गाड़ियां 50% मैन पावर के साथ काम करेगी।
विवाह समारोह, अंतिम संस्कार व श्राद्ध में पाबंदियां जारी रहेंगी। Bihar Bhi Ho Raha Unlock
सरकारी व गैर कार्यालय 50 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ ओपन होंगे।
रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। लेकिन समय अब रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी।
Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa, Sapa Neta Ka Aaya Naam , ram mandir ghotala , ram mandir trsut scam , ram mandir trust ghotala , ram mandir ke zameen ghotale me khulasa
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन के घोटाले को लेकर काफी आनाकानी मची हुई है जिस बीच ही इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। राम मंदिर जमीन को लेकर करीब 3 एकड़ की जमीन के भ्रष्टाचार का आरोप श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगा है जिसको सपा नेता सुल्तान अंसारी ने साल 2011 में 2 करोड रुपए में खरीदा था और फिर उसे राम मंदिर ट्रस्ट को 18.5 करोड रुपए में भेज दिया था। Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
साथ ही सपा नेता सुल्तान अंसारी के राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे उर्फ पवन और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी काफी अच्छे रिश्ते हैं। जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे का कहना है कि उन्होंने ट्रस्ट पर तथ्यों के आधार पर आरोप लगाया है ना कि सुल्तान अंसारी के कहने पर उन्होंने अपने बयान में कहा कि राम मंदिर जमीन को लेकर 50 से ज्यादा रजिस्ट्री हुई हैं जिसमें सभी की जांच होनी चाहिए ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि मेरे आरोप सही हैं या नहीं।
जमीन विवाद को समझने के अहम तथ्य Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
साल 2011 में सुल्तान अंसारी ने यह जमीन 2 करोड रुपए के एग्रीमेंट पर ली थी जिसको सुल्तान अंसारी ने ट्रस्ट को बेचने से पहले इसकी पुरानी कीमत चुका कर बैनामा अपने नाम कर आया था और फिर इसके बाद यह जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को 18 करोड़ में बेच दी जिससे यह बात तो साफ है कि जमीन का दाम दो करोड़ से 18.5 करोड़ 10 साल में पहुंचा है ना कि 10 मिनट में।
1- राम मंदिर ट्रस्ट को केंद्र सरकार ने 70 एकड़ जमीन दी है जो कि केंद्र सरकार ने अधिग्रहित की थी।
2- राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के विस्तार का प्लान बनाया जिसमें ट्रस्ट ने यह फैसला किया कि अब मंदिर निर्माण के लिए 108 एकड़ जमीन का उपयोग होगा जिसके बाद ट्रस्ट ने मंदिर के आसपास की जमीनों को खरीदना शुरू किया।
3- ट्रस्ट ने मंदिर के आसपास के करीब 70 एकड़ जमीन की खरीदारी शुरू की। Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
4- जिस जमीन को लेकर ट्रस्ट पर सवाल उठ रहे हैं वह जमीन साल 2010 से पहले प्रॉपर्टी डीलर फिरोज खान के नाम पर थी।
5- फिरोज खान ने यह जमीन 180 बिस्वा साल 2010 में बबलू पाठक को बेच दी थी।
6- जिसके बाद साल 2011 में बबलू पाठक ने 100 बिस्वा जमीन इरफान खान नाम के व्यक्ति को 2 करोड रुपए में भेज दी थी जिसने बबलू को एडवांस के तौर पर ₹1000000 दिए थे साथ ही इरफान खान के बेटे सुल्तान अंसारी और बबलू पाठक के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है।
7- क्योंकि एक एग्रीमेंट की वैधता 3 साल के लिए माननी होती है इसलिए साल 2015 में बबलू पाठक ने उसी जमीन को इरफान खान के बेटे सुल्तान अंसारी के नाम कर दी इसी तरह से साल 2011 से 2020 तक सुल्तान हर 3 साल में परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम जमीन का एग्रीमेंट करता रहा।
8- जमीन को लेकर बबलू पाठक और सुल्तान अंसारी के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग रही है जिस वजह से ही ना तो बबलू ने बबलू ने सुल्तान पर जमीन का बकाया पैसा लेने के लिए दबाव डाला और ना ही दोनों के बीच कभी कोई विवाद हुआ। Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
9- इसके बाद जब राम मंदिर ट्रस्ट को जमीन की जरूरत पड़ी तो ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बबलू पाठक और सुल्तान अंसारी से संपर्क किया और फिर मार्च 2021 में चंपत राय ने बबलू से 80 बिस्वा जमीन 8 करोड रुपए में खरीदी और सुल्तान अंसारी से बाकी की 100 बिस्वा जमीन 18.5 करोड रुपए में खरीदी।
10- इसके साथ ही इस जमीन को ट्रस्ट के नाम करने से पहले सुल्तान ने 100 बिस्वा जमीन की बची हुई कीमत को बबलू पाठक को 1.9 जीरो करोड रुपए देकर बैनामा अपने नाम करा लिया क्योंकि जमीन की कीमत को लेकर दोनों के बीच पहले ही कमेंट हो चुका था इस वजह से सुल्तान को बबलू पाठक को 2 करोड रुपए ही देने पड़े।
11- इसके बाद सुल्तान ने जमीन का बैनामा करने के बाद जो जमीन 2 करोड रुपए में खरीदी उसे ट्रस्ट को 18.5 करोड रुपए में बेच दी।
राम मंदिर के फैसले ने बढ़ाए जमीन के दाम Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
कोर्ट द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद ही अयोध्या में जमीनों के दाम आसमान छूने लगे जिसके चलते वर्तमान समय में जिले में जमीन का रेट 2000000 से ₹5000000 विश्वा है साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार भी अपनी कई योजनाओं के लिए जिले में जमीन को अधिग्रहित कर रही है जिस वजह से भी जमीनों के दाम तेजी से बढ़े हैं वहीं कई बड़े कारोबारी अयोध्या में होटल मॉल और लेस मार्केट खोलने के लिए भी जमीन ए ले रहे हैं और कई तरह के इंडस्ट्रियल एरिया भी अयोध्या में बनने हैं जिस वजह से जमीनों के दाम में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
राम मंदिर ट्रस्ट पर सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने लगाए घोटाले के आरोप Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट पर जमीन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं जिसके लिए उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने 2 करोड रुपए में जमीन का बैनामा करा कर 10 मिनट के अंदर जमीन को 18 .50 करोड रुपए में रजिस्टर करके उसका एग्रीमेंट कर दिया साथ ही तेज नारायण पांडे का यह भी आरोप है कि यह जमीन सदर तहसील इलाके के बाद भी जैसी में स्थित है जिसका क्षेत्रफल 12080 वर्ग मीटर है तेज नारायण ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन रवि मोहन तिवारी नाम के एक साधु और सुल्तान अंसारी के नाम बैनामा हुई थी जिस पर 10 मिनट के अंदर ही जमीन का 18. 50 करोड में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया जमीन का बैनामा और 18 मार्च 2021 को किया गया था।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने इस मामले पर आरटीजीएस की गई ₹170000000 रकम की जांच कराने की भी मांग की है साथ ही उन्होंने कहा है कि यह धनराशि कहां गई है इसका पता लगाया जाए और इस भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। Ram Mandir Ghotale Me Hua Bada Khulasa
Kam Ho Raha Corona Ka Qaher , Dheemi Pad Rahi Sankraman Ki Raftaar , coronavirus updates in india , bharat me corna ki sthiti , bharat me corona cases , corona se hui mautein
कोरोना के मामलों में कमी आ रही है आज रिकॉर्ड किए गए मामले 75 दिनों में सबसे कम है। संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे बढ़ती जा रही है पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,471 नए मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही 2,726 लोगों की इस महामारी के कारण जान चली गई है। Kam Ho Raha Corona Ka Qaher
संक्रमण दर पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है महामारी के मिलने वाले आंकड़े प्रतिदिन जहां काम हो रहे हैं वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है पिछले 24 घंटों में इस महामारी को 1,17,525 लोगों ने मात दी है। दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने कोरोना पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है लेकिन पूरी तरह से बाजार अभी भी नहीं खुला है।
भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45 फीसदी है, जो लगातार 8 दिनों से 5 फीसदी से कम है। इस महामारी से 2,95,70,881 लोग ग्रस्त हो चुके हैं। इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 2,82,80,472 है। मरने वालों की संख्या दूसरी लहर में 3 लाख के पार पहुंच गई थी इसके साथ ही मरने वालों की संख्या अब 3,77,031 पर पहुंच गई है। इस समय भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 9,73,158।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या Kam Ho Raha Corona Ka Qaher
बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 60,471 अब तक कुल संक्रमित मामले: 2.95 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ: 1.17 लाख अब तक ठीक हुए: 2.82 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,726 अब तक कुल मौतें: 3.77 लाख एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 9.08 लाख
12 राज्यों में लॉकडाउन जैसे नियम Kam Ho Raha Corona Ka Qaher
देश के 12 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, तमिलनाडु, मिजोरम, केरल, तेलंगाना, गोवा,ओडिशा,पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगा है आंशिक लॉकडाउन भारत के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।इसका मतलब यहाँ सरकार द्वारा जारी की गयी पाबंदियां लगाई गयी है मगर कुछ हद तक छूट भी दी गयी है। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्लीहरियाणा, लद्दाख, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, ,बिहार, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, न मणिपुर, असम, सिक्किम, गालैंड, गुजरात और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। Kam Ho Raha Corona Ka Qaher
कुछ प्रमुख राज्यों के हाल
1. उत्तर प्रदेश (UP)
उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दूसरी ने लेहर ने भरी तबाही मचाई थी लेकिन अब राज्य में हालातों में काफी सुधार देखा गया है। प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम रंग लाए है और मामलों में कमी देखि जा रही है। राज्य में सोमवार को 313 लोग संक्रमित की चपेट में आए है। 1,116 लोग स्वस्थ हुए और 72 लोगों की जान चली गई। अब तक राज्य में 17.02 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है । इनमें 16.72 लाख स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 21,858 मरीजों की जान चली गयी है । इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 8,111 है।
2. महाराष्ट्र (Maharastra) Kam Ho Raha Corona Ka Qaher
महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से काफी ज़्यादा प्रभावित हुआ था मगर अब जैसे जैसे दूसरी लहर कमज़ोर हो रही है ,राज्य में हालत सुधरने लगे है। राज्य में सोमवार को 8,129 लोग संक्रमण की चपेट में आए थे। वहीँ 14,732 लोग स्वस्थ हुए और 1,592 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवा दी। अब तक महाराष्ट्र में 59.17 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें 56.54 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1.12 लाख लोगों की मौत हो गई। इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 1.47 लाख है। Kam Ho Raha Corona Ka Qaher
3. दिल्ली (Delhi)
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लेहर का असर दिन पर दिन कम हो रहा। वहीँ, मामलों में गिरावट के चलते राष्ट्रीय राजधानी में भी हालत सुधारने लगे है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को 131 लोग संक्रमण की चपेट में आए । 355 लोग स्वस्थ हुए और 16 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवा दी । अब तक दिल्ली में 14.31 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14.03 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 24,839 मरीजों की मौत हो गई। यहां इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 3,226 है। Kam Ho Raha Corona Ka Qaher
Bharat Aur American Company Ke Beech Ho Raha Takrav, tech banne par bharat ko aa rahi mushkil , kya bharat aue ameriki tech companies ke beech hoga vivad , bharat aur america ke beech tech hub ko lekar kya vivad chal raha hai
भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए जारी किए गए नए आईटी रोल्स पर सरकार और ट्विटर के बीच विवाद जारी है जिस पर भारत सरकार का कहना है कि की तरफ से नए आईटी टूल्स के अनुपालन का संकेत नहीं दिया गया है जो कि मीडिया को कानूनी शिकायतों के प्रति उत्तरदाई बनाते हैं। Bharat Aur American Company
भारत सरकार और अमेरिकी बिगेस्ट कंपनियों के बीच काफी लंबे अरसे से विवाद जारी है जो कि मैं 80 कानूनों को लेकर है और यह दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसमें खासकर उन अमेरिकी कंपनियों का भारत से मोहभंग हुआ है जिन्होंने भारत के उभरते हुए बाजार में अपने पैर जमाने के लिए अरबों रुपए खर्च किए और यह कंपनियां भारत में जारी योजनाओं के विस्तार पर एक बार फिर से विचार कर रहे हैं।
भारत सरकार और ट्विटर के बीच विवाद जारी Bharat Aur American Company
नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और ट्विटर के बीच लगातार विवाद जारी है जिस पर भारत सरकार का कहना है कि अभी तक 80 नियमों का अनुपालन नहीं किया है जो कि कानूनी शिकायतों के प्रति उत्तरदाई है ऐसे में ट्विटर उसके प्लेटफार्म पर पोस्ट होने वाले कंटेंट की लायबिलिटी छूट को खो सकता है हालांकि इस मामले में फिलहाल ऐमेज़ॉन, फेसबुक, व्हाट्सएप और भारत संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है।
साथ ही इस मामले पर एक अधिकारी ने अपने बयान जारी करते हुए कहा कि अगर दोनों के बीच इस तरह का माहौल रहता है तो निवेश की रणनीति और ऑपरेशन दोनों पर गंभीर असर पड़ सकता है इसके साथ ही एक और अन्य अधिकारी का कहना है कि इससे संकेत नहीं है हालांकि चीन के मुकाबले भारत को एक विकल्प मानने की धारणा में बदलाव आ सकता है। Bharat Aur American Company
साथ ही इसके जरिए निवेश की लंबी योजनाओं की समीक्षा भी की जा सकती है ऐसे माहौल में चीन के मुकाबले भारत को अमेरिकी कंपनियों का हब बनाने वाली योजनाओं में बड़ा झटका लग सकता है।
फेक न्यूज़ और संवेदनशील सूचना फैलाने से रोकेगे नए आईटी रूल्स
नए आईटी नियमों को लेकर सरकार का कहना है कि यह नियम अगर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लागू होते हैं तो यह फेक न्यूज़ फैलने से रोकने में मदद करेंगे साल 2017 में एक अपहरण का मैसेज व्हाट्सएप पर वायरल हुआ था जिसके बाद से कई जगहों पर लिंचिंग की घटनाएं शुरू हो गई थी इन सभी घटनाओं से बचने के लिए नए आईटी रोल कारगर साबित होंगे साथ ही इन नियमों के तहत ग्राहकों की प्राइवेसी और घरेलू कारोबार को नुकसान पहुंचाने वाले आपत्तिजनक कंटेंट को भी रोका जा सकेगा।
भारत अमेरिकी कंपनियों के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक टि्वटर और व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में है वही हाल ही में ऐमेज़ॉन ने भी भारत में 6.5 बिलीयन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया इसके साथ ही फेसबुक में भी भारत में रिलायंस जिओ के साथ मिलकर छोटे कारोबार के लिए निवेश करने का ऐलान किया है साथ ही भारत में गूगल ने भी आने वाले अगले 7 साल में 10 बिलीयन डॉलर के निवेश की बात कही है।Bharat Aur American Company
दरअसल भारत सरकार की तरफ से विदेशी फर्म पर लोकल डाटा स्टोर करने और घरेलू पेमेंट कार्ड नेटवर्क बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा है और भारत सरकार के नए आईटी नियम कंपनियों को कुछ खास अच्छे नहीं लग रहे हैं जिसके चलते ही ट्विटर ने भारत सरकार के कंटेंट हटाने की मांग को खारिज कर दिया था वही व्हाट्सएप ने भी नए आईटी नियमों को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Bangaal Me Punchayat Ki Baithak Me Mahila Ko Nagn Kar Poore Gaanv Me Ghumaya , bangaal me panchayat me mahila ke sath ki badsalooki , west bengal women acused by village people, bangaal me sharmnaak vardaat mahila ke kiya nagn
पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिले के कुमारग्राम प्रखंड के आदिवासियों के सुदूर गांव से एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। बता दें कि यहाँ पर एक महिला का विवाहेतर संबंध था, Bangaal Me Punchayat Ki Baithak Me
जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने पंचायत की बैठक में महिला को नग्न कर पीटा तथा उसको पूरे गांव में घुमाया। लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की। फिलहाल अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।एसपी भोलानाथ पांडेय ने कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत पर सोमवार को छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
कब हुई वारदात और क्या है इसके पीछे की वजह Bangaal Me Punchayat Ki Baithak Me
बता दें कि यह शर्मनाक घटना गुरुवार की है, लेकिन इसका खुलासा रविवार रात को हुआ।पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला का विवाहेतर संबंध था और वह दूसरे पुरुष के साथ छह माह पहले गांव से चली गई थी,
लेकिन उक्त पुरुष से संबंध खराब होने के बाद वह अपने पति के पास वापस लौट आई थी। इस पर गांवों के बुजुर्गों ने नाराजगी जताई और गांव के बुजुर्गों के कहने पर महिला और उसके पति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था।जिसके बाद बुजुर्गों ने आदिवासी दंपत्ति को गुरुवार दोपहर को सालिसी सभा में उपस्थित होने का निर्देश दिया तथा इस मामले में महिला के पति को समाज से बाहर रहने की हिदायत दी गई।पुलिस ने वीडियो देखने के बाद आठ लोगों पर मामला दर्ज किया। Bangaal Me Punchayat Ki Baithak Me
Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut , 68 Saal Ke Buzurg Ki Gayi Jaan, vaccine se hui maut , india me vaccine lene se hui buzurg ki maut , bharat me vaccination se gayi buzurg aadmi ki jaan , bharat india me vaccination se gayi jaan
भारत में कोरोना वैक्सीन की वजह से एक 68 साल से बुजुर्ग की मौत हो गई है।बता दें कि सरकार की ओर से गठित पैनल ने इसकी पुष्टि की है।गौरतलब है कि 68 साल के बुजुर्ग को 8 मार्च को वैक्सीन का टिका लगा था।जिसके बाद उनमें एनाफिलैक्सिस जैसे साइडइफेक्ट दिखे थे।इसके बाद उनकी मौत हो गई थी। ये एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है। Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut
बता दें कि वैक्सीन लगने के बाद कोई गंभीर बीमारी होने या मौत होने को वैज्ञानिक भाषा में एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कहा जाता है।जिसमे रिएक्शन होने पर बहुत तेजी से शरीर में दाने उभर आते हैं।एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की है।इस कमेटी ने वैक्सीन लगने के बाद हुई 31 मौतों का असेसमेंट करने के बाद पहली मौत को कन्फर्म कर दिया है।
क्या कहा गया रिपोर्ट मे Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut
गौरतलाब है कि एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा की अध्यक्षता में तैयार की गई रिपोर्ट में बताया गया कि दो और लोगों में वैक्सीन लगने के बाद एनाफिलैक्सिस की समस्या सामने आई है।इनकी उम्र 20 साल के आसपास थी।हालांकि, हॉस्पिटल में इलाज के बाद दोनों पूरी तरह रिकवर हो गए थे। इन्हें 16 और 19 जनवरी को वैक्सीन लगाई गई थी। डॉ. अरोड़ा ने मामले में आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut
बहरहाल तीन और मौतों की वजह वैक्सीन को माना गया है। फिलहाल अभी पुष्टि होना बाकी है। सरकारी पैनल की रिपोर्ट कहती है कि वैक्सीन से जुड़े हुए अभी जो भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं, उनकी उम्मीद पहले से ही थी। इनके लिए मौजूदा साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर वैक्सीनेशन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।ये रिएक्शन एलर्जी से संबंधित या एनाफिलैक्सीस जैसे हो सकते हैं।
18 June Ko Sansadiye Samiti Ke Samne Pesh Honge Twitter Ke Adhikari ,twitter sansadiya me kab pesh hoga , twitter news it guidelines ko lekar kab sansadiya samiti me hazri lagayega
नई आईटी कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ चल रहे टकराव के बीच संसद की सूचना और तकनीकी की स्थायी संसदीय समिति ने माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के अधिकारियों को 18 जून को पेश होने के लिए बुलाया है।इसके अलावा संसदीय समिति ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।इसके साथ ही डिजिटल स्पेस में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी।इस समिति की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद शशि थरूर करेंगे। 18 June Ko Sansadiye Samiti
क्या है मामला 18 June Ko Sansadiye Samiti
जानकारी के मुताबिक नई आईटी कानून और हाल ही में कुछ घटनाओं जिसमें मैन्युप्लेटिव मीडिया विवाद और दिल्ली पुलिस की ओर से ट्विटर के अधिकारियों से नई गाइडलाइंस को लेकर पूछताछ हो सकती है और इस पर और ज्यादा चर्चा हो सकती है।बता दें कि संसदीय समिति का पैनल पहले ट्विटर का पक्ष सुनेगा और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों को नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखने, सोशल मीडिया या ऑनलाइन न्यूज मीडिया प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल समेत डि़जिटल दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान पर सबूत पेश करने का मौका भी देगा। 18 June Ko Sansadiye Samiti
बता दें कि केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच इस साल फरवरी से टकराव शुरू हुआ था।उस दौरान केंद्रीय तकनीक मंत्रालय ने ट्विटर ने उस कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था कि जिसमें पीएम मोदी के प्रशासन पर देश में किसान आंदोलन को लेकर आलोचनाओं को खत्म करने के आरोप लग रहे थे।
इसके बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों की जवाबदेही बढ़ाने वाले नए कानून को पेश किया।जिसे शुरुआत में ट्विटर ने मानने से मना कर दिया।बता दें कि इसके साथ ही ट्विटर और सरकार ब्लू टिक के मुद्दे पर भी आमने सामने आ चुकी है. दरअसल ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के ट्विटर अकाउंट के ब्लू टिकट हटा दिया. इसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अकाउंट से भी ब्लू टिकट हटाया गया. हालांकि विरोध के बाद दोनों ही अकाउंट पर ब्लू टिक वापस आ गए। 18 June Ko Sansadiye Samiti
Vaccine Se Jude Faislon Par Aakhir Kyun Macha Hai Bawaal , vaccine ko lekar kyun macha hai bawaal , kya corona vaccine bekar hai , america not allowing covaxin for emergency use , america ne covaxin ke istemal karne se kiya mana , america not approved covaxin
कोवैक्सिन को लेकर भारत बायोटेक के सामने एक और मुश्किल आ गई है क्योंकि अमेरिका ने कोवैक्सिन को आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत देने से मना कर दिया है। बता दे, भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन के तीसरे चरण के रिजल्ट को अभी तक समझा नहीं किया है जिसे लेकर भारत में भी विपक्षी दलों द्वारा कई सवाल खड़े किए गए थे Vaccine Se Jude Faislon Par Aakhir Kyun Macha Hai Bawaal
तो वहीं अब अमेरिका द्वारा आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति नहीं दिए जाने के साथ ही कई देशों में कोवैक्सिन लेने वाले लोगों की वैक्सीनेट लोगों में नहीं गिनाती तक नहीं की जा रही है। इस प्रकार की खबरों के बाद भारत की स्वदेशी वैक्सीन इन खबरों के बाद कोवैक्सिन पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन खराब है? क्या वह हमें कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने में सक्षम नहीं है?
इस प्रकार के सवाल हैं जिनके जवाब सीधे वैक्सीन लगवाने के फैसलों से जुड़े हुए हैं Vaccine Se Jude Faislon Par Aakhir Kyun Macha Hai Bawaal
आइए आपको बताते हैं अमेरिकी रेगुलेटर का फैसला क्या है? और कोवैक्सिन को लेकर उनकी राय
भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन को अमेरिका में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी क्यों नहीं मिली ?
अमेरिका के अनुसार उनके देश में पर्याप्त लोग वैक्सीन की खुराक ले चुके हैं । कुछ लोगों को काफी हद तक हर्ड इम्यूनिटी मिल चुकी है। जिस वजह से उन्होंने अपनी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है और वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए कड़े नियम भी लागू कर दिए गए हैं Vaccine Se Jude Faislon Par Aakhir Kyun Macha Hai Bawaal
इस मामले को समझने के लिए हमारे लिए यह बाहर जाना बेहद ही आवश्यक है कि अमेरिका ने पिछले वर्ष वैक्सीन के डेवलपमेंट के लिए ऑपरेशन वार्प स्पीड इनिशिएटिव के तहत 18 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 1.30 लाख करोड़ रुपए खर्च किए थे।
अमेरिका ने अपने यहां फाइजर और मॉडर्ना की mRNA वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इसके साथ ही जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा निर्मित वायरल वेक्टर वैक्सीन की भी अनुमति है। इन वैक्सीन को निर्मित करने की प्रक्रिया में US FDA भी शामिल रहा है, जैसे कोवैक्सिन के निर्माण में भारत सरकार की संस्था ICMR ने सक्रिय भूमिका निभाई है।
क्या इसका अर्थ है कि कोवैक्सिन सही नहीं ? Vaccine Se Jude Faislon Par Aakhir Kyun Macha Hai Bawaal
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। US FDA ने भारत बायोटेक के अमेरिकी पार्टनर ऑक्युजेन को अनुमति का आवेदन देने को कहा है। लेकिन इसके लिए उसे अतिरिक्त जानकारी और डेटा की आवश्यकता होगी इतना ही नहीं क्लीनिकल ट्रायल भी करना पड़ सकता है। ताकि वैक्सीन के सुरक्षित, इम्यूनिटी पर असर और स्वीकार्य इफेक्टिवनेस की जांच किया जा सके।
इसका अर्थ सिर्फ इतना है कि अमेरिकी वैक्सीन मार्केट भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को उतारने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति कुछ महीनों के डेटा पर मिल जाती है, पर पूर्ण अनुमति के लिए कुछ महीने या साल का समय लगता है। क्योंकि उसे अर्जेंट नहीं समझा जाता। इसका सीधा-सीधा अर्थ बस इतना है की कोवैक्सीन को अमेरिका के बाजार में उतरने के लिए कुछ समय का इंतजार और करना पड़ेगा Vaccine Se Jude Faislon Par Aakhir Kyun Macha Hai Bawaal
Beete Din Corona Ke 70,421 Mamle Aur 3921 Logon Ki Maut , Ab Dheemi Ho Corona Ke Doosre Laher Ki Raftaar , Coronavirus cases in india , bharat corona ke aankde , india me corona ke mamle , india me kitne log coronavirus se sankramit hue hain
कोरोना के मामलों में कमी आ रही है आज रिकॉर्ड किए गए मामले 72 दिनों में सबसे कम है। संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे बढ़ती जा रही है पिछले 24 घंटों में कोरोना के 70,421 नए मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही 3921 लोगों की इस महामारी के कारण जान चली गई है। Beete Din Corona Ke 70,421 Mamle
महामारी के मिलने वाले आंकड़े प्रतिदिन जहां काम हो रहे हैं वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है पिछले 24 घंटों में इस महामारी को 1,19,501 लोगों ने मात दी है। संक्रमण की दूसरी लहर भारत में काफी प्रभावशाली रही इसके चलते मरने वालों के साथ-साथ ग्रस्त होने वाले लोगों की संख्या में भी जबरदस्त वृद्धि देखी गई थी भारत में इस महामारी से 2,95,10,410 लोग ग्रस्त हो चुके हैं।
इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 2,81,62,947 है। मरने वालों की संख्या दूसरी लहर में 3 लाख के पार पहुंच गई थी इसके साथ ही मरने वालों की संख्या अब 3,74,305 पर पहुंच गई है। इस समय भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 9,73,158 है ।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या Beete Din Corona Ke 70,421 Mamle
बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 70,421
बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ:1,19,501
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3921
एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 9,73,158
12 राज्यों में लॉकडाउन की तरह की पाबंदियां
देश के 12 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की गई हैं। इनमें कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मिजोरम शामिल हैं। Beete Din Corona Ke 70,421 Mamle
20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन
देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है। इनमें उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख,उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा,नगालैंड, मणिपुर, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। Beete Din Corona Ke 70,421 Mamle
India VS New Zealand Match Updates : New Zealand Ke Khilaf ICC Tournament Me 10Wa Final Khelkar Bharat Karega Australia Ki Barabari , india vs newzealand final match upadtes , bharat banam newzealand final match date , kab hai inhdia aur new zealand ka match
भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से साउथहैंपटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी जिसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 फाइनल खेल कर ऑस्ट्रेलिया के बराबर आ जाएगी वहीं न्यूजीलैंड टीम का या पांचवा आईसीसी फाइनल होगा। India VS New Zealand Match Updates
इसी के साथ वेस्टइंडीज इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम आईसीसी टूर्नामेंट के 8 फाइनल खेलने के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक कुल 53 फाइनल खेले गए हैं जिनमें सबसे कम फाइनल खेलने वाली टीम साउथ अफ्रीका की है।
अगर टीम इंडिया जीती तो, होगी वेस्टइंडीज के बराबर। India VS New Zealand Match Updates
अगर भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ यह डब्लूटीसी फाइनल जीत जाती है तो टीम इंडिया की यह आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पांचवीं जीत होगी वही टीम इंडिया इस मामले में दूसरा नंबर हासिल करके वेस्टइंडीज के बराबर आ सकेगी हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल जीतने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है जो कि 10 में से 7 फाइनल मुकाबले जीत चुकी है।
फाइनल में टीम इंडिया की जीत हो सकती है ऐतिहासिक।
आईसीसी की यह पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है ऐसे में अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत की है तो वह वर्ल्ड की पहली ऐसी टीम बन जाएगी जिसने कोई दो आईसीसी टूर्नामेंट का पहला सीजन जीता होगा क्योंकि इससे पहले 2007 में शुरू हुए T20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी जिसके फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। India VS New Zealand Match Updates
टीम इंडिया ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला जिसमें टीम इंडिया को 1983 और 2011 दो बार जीत मिली साल 2003 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हारना पड़ा साथ ही टीम इंडिया ने दो बार T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जिसमें साल 2007 में उसको जीत मिली वहीं 2014 में टीम इंडिया को श्रीलंका से मात खानी पड़ी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल सबसे ज्यादा चार बार खेला जिसमें साल 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर जीत अपने नाम की थी वहीं साल 2002 में मैच के दौरान बारिश होने के कारण फाइनल रद्द कर दिया गया था और श्रीलंका और टीम इंडिया संयुक्त रूप से विजेता बनी थी वहीं साल 2000 में न्यूजीलैंड और साल 2017 में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।
आईसीसी टूर्नामेंट में 10 बार फाइनल खेल चुकी है टीम इंडिया। India VS New Zealand Match Updates
भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी टूर्नामेंट में या दसवां फाइनल होगा लेकिन अगर सिर्फ मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया के लिए या 11 फाइनल होगा जिस कारण ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का भी रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है दरअसल 2002 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कोलंबो में खेला गया लेकिन बारिश के कारण या मैच रद्द हो गया था
जिसे अगले दिन एक बार फिर से खेला गया जिसमें श्रीलंका ने 7 विकेट पर 222 रन बनाए और टीम इंडिया 8.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 38 रन ही बना सकी थी कि एक बार फिर मैच के दौरान बारिश शुरू हो गई और मैच को रद्द कर दिया गया यह एक ही टूर्नामेंट फाइनल मैच था लेकिन दोनों ही मैच अलग-अलग तरीके से शुरू हुए थे इसलिए इन दोनों ही मैचों को आईसीसी नहीं गिनती है जिस कारण ही टीम इंडिया 10 आईसीसी टूर्नामेंट में से 9 बार फाइनल खेल चुकी है। India VS New Zealand Match Updates
Corona Ka Delta Varient Ab Delta+ Me Badal Kar Badha Raha Aur Chinta , Jaaniye Kya Hua Hai Khulasa , corona ka delta varient kitna hai ghatak , corona virus ka delta varient kitna ghatak ho sakta hai , delta varient of coronavirus
कोरोना की दूसरी लहर में देश में तबाही मचाने वाला डेल्टा वैरिएंट अब और ज्यादा खतरनाक डेल्टा+ में बदल गया है। वैज्ञानिकों को आशंका है कि कोरोना मरीजों को दी जा रही मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल इस वैरिएंट पर बेअसर हो सकती है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह रिपोर्ट दी है। बता दें कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल को देश में मई की शुरुआत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। Corona Ka Delta Varient
टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य संस्था पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट के 63 जीनोम नए K417N म्यूटेशन के साथ सामने आए हैं। PHE के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट में बदलावों की रुटीन जांच के दौरान डेल्टा+ का पता चला है। कोविड वैरिएंट्स पर PHE की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 7 जून तक डेल्टा+ वैरिएंट के 6 केस सामने आ चुके थे।
दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी के डॉ. विनोद स्केरिया का कहना है कि K417N म्यूटेशन को लेकर अहम चिंता ये है कि इसके एंटीबॉडीज कॉकटेल के खिलाफ रेजिस्टेंट होने के सबूत मिले हैं। हालांकि उनका ये भी कहना है कि भारत में K417N म्यूटेशन की फ्रीक्वेंसी बहुत ज्यादा नहीं है।
Corona Ka Delta Varient
मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल कैसिरिविमैब (Casirivimab) और इम्डेविमैब (Imdevimab) से बना है। इसे फार्मा कंपनी सिप्ला और रोश (Roche) इंडिया ने मिलकर बनाया है। भारत में इसे कोरोना के इलाज के इमरजेंसी यूज के लिए मई में मंजूरी मिली थी। इसे अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में इमरजेंसी यूज के लिए दिए गए डेटा के आधार पर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से अप्रूवल मिला था।
Ram Mandir Trust Ne Di Safai , Bataya Ki Kaise 2 Karod Ki Zameen 18 Karod Ki Hui , aram mandir trust on 18 crore scam , ram mandir trust ghotala , kya hai ram janbhoomi ka 18 karod ki zameen ka vivad
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीनों में घोटाले के आरोपों पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पलटवार किया है। उन्होंने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। चंपत राय ने कहा है कि मंदिर के लिए खरीदी जा रही जमीनें बाजार से बहुत कम रेट पर ली जा रही हैं। अब तक मंदिर के लिए खर्च हुए एक-एक पैसे का हिसाब रिकॉर्ड पर है। Ram Mandir Trust Ne Di Safai
जानिए किस कारण 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में मिली
ट्रस्ट का कहना है कि सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने करीब 10 साल पहले ही बाग बिजेसर की जमीन कुसुम पाठक और हरीश पाठक से खरीद ली थी। तब के हिसाब से इसका रेट दो करोड़ तय कर लिया था। इसकी रजिस्ट्री भी करा ली थी। जब मंदिर ने इस जमीन को खरीदने की इच्छा जताई तो सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने पाठक परिवार से इस जमीन का बैनामा तय रेट पर 18 मार्च 2021 को कराया। फिर उसे आज की रेट के हिसाब से मंदिर ट्रस्ट को बेचा। इसमें कहीं से भी कोई घोटाला और हेराफेरी नहीं है। ये केवल राम भक्तों को गुमराह करने के लिए साजिश है।
आसपास की जमीनें ट्रस्ट खरीद रहा Ram Mandir Trust Ne Di Safai
राम मंदिर ट्रस्ट को 70 एकड़ जमीन केंद्र सरकार की तरफ से मिली थी। ये वो जमीन थी जिसे केंद्र सरकार ने अधिग्रहित किया था। ट्रस्ट ने मंदिर के विस्तार का प्लान बनाया। इसके लिए अब 108 एकड़ चाहिए। पहले मंदिर परिसर 3 एकड़ में बना था, जिसे अब 5 एकड़ में बनाया जाएगा।
इसके आसपास के 70 एकड़ जमीन की खरीदारी हो रही है। हाल ही में ट्रस्ट ने पास के दो मंदिरों को भी 4-4 करोड़ रुपए में खरीदा है। जिन लोगों से ये जमीन ली जा रही है उन्हें दूसरी जगह स्थापित भी कराया जा रहा है। कोर्ट फीस और स्टाम्प पेपर की खरीदारी ऑनलाइन की जा रही है।
जानिए पांडेय पवन ने क्या आरोप लगाए हैं Ram Mandir Trust Ne Di Safai
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दो करोड़ रुपए में बैनामा कराई गई जमीन को 10 मिनट के अंदर 18.50 करोड़ रुपए में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया गया। पांडेय ने बताया कि यह जमीन सदर तहसील इलाके के बाग बिजैसी में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 12 हजार 80 वर्ग मीटर है।
यह जमीन रवि मोहन तिवारी नाम के एक साधु और सुल्तान अंसारी के नाम बैनामा हुई थी। ठीक 10 मिनट बाद इसी भूमि का ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के नाम 18.50 करोड़ में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया जाता है। बैनामा और रजिस्टर्ड एग्रीमेंट 18 मार्च, 2021 को किया गया था। Ram Mandir Trust Ne Di Safai
पांडेय ने आरटीजीएस की गई 17 करोड़ रुपए रकम की जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि यह धनराशि कहां-कहां गई, इसका पता लगाया जाए और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैनामा और रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र और नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय गवाह हैं।
Jammu Kashmir Me Aatanki Hamla , 2 Policewale Shaheed Do Nagrikon Ki Bhi Gayi Jaan , jammu kashmir me hua aatanki hamla , atanki hamnla in jammu , jammu me hua aatanki hamla , jammu kashmir me hua aatanki hamla
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने शनिवार को पुलिस और CRPF की टीम को निशाना बनाया। सोपोर में आतंकियों ने टीम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और दो नागरिक की भी मौत हो गई है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। Jammu Kashmir Me Aatanki Hamla
कश्मीर IG विजय कुमार ने बताया कि हमले के पीछे लश्कर-तैयबा के आतंकियों का हाथ है। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मार्च माह भी 2 जवान हो चुके हैं शहीद Jammu Kashmir Me Aatanki Hamla
इससे पहले मार्च में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की थी। यह हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके लवेपोरा में किया गया था। हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। हमले में 3 जवान घायल भी हुए थे। इसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
14 मार्च के दिन भी हुई थी मुठभेड़
इस हमले से 11 दिन पहले 14 मार्च को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया था। यह ऑपरेशन शोपियां के रावलपोरा के इलाके में पूरी रात चला था। इसके बाद अगले दिन रविवार को लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी जहांगीर अहमद वानी को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ वाली जगह से M4 कार्बाइन राइफल भी मिली थी। इस राइफल का इस्तेमाल अमेरिकी सेना भी करती है। Jammu Kashmir Me Aatanki Hamla
25 Saal Baad Akali Dal Phir Se BSP Ke Sath Milkar Election Ladega , kya punjab me akali dal aur bsp sath sath ladenge , kya bahujan samaj party akali dal ke sath election ladegi
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी समीकरण बदलने शुरू हो गए हैं। किसान आंदोलन के मुद्दे पर बीजेपी से अलग हुए शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने 25 साल बाद एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ आने का ऐलान कर दिया है। साथ ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है। 25 Saal Baad Akali Dal
चंडीगढ़ में अकाली दल के मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और BSP के नेता सतीश मिश्रा ने साथ आने की घोषणा की। इस दौरान बादल ने कहा कि दोनों दलों की सोच एक जैसी है। दोनों किसान, मजदूर और गरीबों की बात सुनते हैं। बादल ने कहा कि आने वाले समय में पंजाब विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी मिलकर बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
जानिए कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP 25 Saal Baad Akali Dal
अकाली दल ने BSP के लिए 20 सीटें छोड़ने का ऐलान किया है। BSP माझा में 5, दोआबा में 8 और मालवा इलाके में 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इनके अलावा बची हुई 97 सीटों पर अकाली दल अपने उम्मीदवार उतारेगी। पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं।
इससे पहले दोनों दलों ने 1996 के विधानसभा चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ा था। लेकिन यह गठबंधन एक साल ही चला और अकाली दल 1997 में बीजेपी के साथ आ गया था।
दोनों के साथ आने के पहले से थे आसार
बादल ने यह ऐलान पहले ही कर दिया था कि वे इस बार डिप्टी CM का पद SC कैटेग्री के सदस्य को देंगे। उसी समय संकेत मिल गए थे कि राज्य में अकाली दल और BSP एक बार फिर साथ आ सकते हैं। 25 Saal Baad Akali Dal
Multi Language Filmon Ka Hai Daur , Kamai Me Aa Raha Uchhal , film industry me ab ban rahi multi language film , film industry me ab multi language filmon ka hai daur
बढ़ता बजट, लाभ के अवसर और सितारों की बढ़ती फैनबेस, एक साथ कई भाषाओं में फिल्म बनाना उद्योग का नया चलन है स्वतंत्रता के बाद भाषा के नाम पर झगड़े भी हुए और उसी आधार पर राज्य में बैठे लेकिन अब उत्तर और दक्षिण के स्टार मिलकर कई भाषाओं में फिल्में बना रहे हैं लिहाजा उत्तर दक्षिण की दूरियां मिट रही है इसके पीछे का मुख्य कारण फिल्मों की कमाई का दायरा बढ़ाना फिल्मों का बजट बढ़ने लगा है तो फायदा बढ़ाने के लिए हिंदी के साथ तमिल तेलुगु कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी फिल्में बनाई जा रही है
पहले से तैयार किए गए राइट्स
प्रोडक्शन के लिए डबिंग राइट्स यार रिमेक राइट्स एक एक्स्ट्रा बोनस के जैसा होता है लेकिन बहुभाषी फिल्मों में उनको यह राइट पहले से ही भुनाने होंगे इसका सही फायदा उठाना है तो सही समय पर सही फिल्म में इन्वेस्ट करना होगा
क्या है स्ट्रेटजी आइए इसके बारे में जानते हैं
तमिल फिल्मों के फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर एसआर प्रभु ने बताया कि उत्तर और दक्षिण भारत के बीच भाषा सहित कई सांस्कृतिक विभिन्नता हैं बहुभाषी फिल्मों से सबको नया मार्केट एक्सप्लोरर करने का मौका मिल रहा है प्रभु कहते हैं कि साउथ और नॉर्थ की फिल्म का टेस्ट अलग अलग है इसलिए ज्यादातर बहुभाषी फिल्में या तो सुपर हीरो पर है या पीरियड फिल्म है पूरे भारत में हर वक्त हिट होती रहे ऐसी फिल्में लगातार बनाना मुश्किल होगा यह दौर लंबा चले ऐसी मुझे उम्मीद नहीं
वॉइस एक्टिंग क्राफ्ट को मिला सम्मान
डबिंग आर्टिस्ट वॉइस एक्टर राजेश कवा ने कहा पहले दूसरी भाषा में डबिंग को लेकर इतनी अवेयरनेस नहीं थी बाहुबली के बारे में डस्टी को लगा कि डबिंग अगर अच्छी क्वालिटी की हो तो फिल्म को बहुत ज्यादा मिल सकता है अब सिर्फ डबिंग आर्टिस्ट नहीं वॉइस एक्टर की जरूरत है
अब बहुभाषी फिल्मों फिल्मों में कुछ हिंदी के स्टार और कुछ दक्षिण के स्टार के मिक्स सबसे हर भाषा के वॉइस सेक्टर को फायदा मिलता है जैसे हिंदी के वॉइस एक्टर किसी तमिल या तेलुगू एक्टर के लिए आवाज देंगे तो वहां के वॉइस आर्टिस्ट अक्षय कुमार या दूसरे हिंदी एक्टर की आवाज बनेंगे
अब साउथ के हीरो पूरे भारत के स्टार
गीतकार और लेखक मयूर पूरी बताते हैं कि लॉकडाउन में नई फिल्में बनना कम हो गई दूसरी और घर में बैठे लोगों ने साउथ की फिल्में बहुत देखें यही वजह है कि अब अल्लू अर्जुन या विजय सिर्फ साउथ नहीं पूरे भारत में पॉपुलर स्टार हैं डबिंग के मुकाबले सबटाइटलिंग में खर्च कम होता है
लेकिन पढ़ते-पढ़ते फिल्म देखने में बहुत सारे लोग कंफर्टेबल महसूस नहीं करते जो खास पढ़ना नहीं जानते उनका मार्केट तो मिलता ही नहीं दूसरी तरफ जब इनका ज्यादा खर्चा उससे बड़ी मार्केट फ्रिज के सामने कुछ भी नहीं! तमिल और तेलुगू में कई बिग बजट फिल्में बन रही हैं उनको ब्रेकइवन के लिए ज्यादा कमाई चाहिए साउथ की चार फिल्मों में अच्छी कमाई होती ही है लेकिन हिंदी में रिलीज से कमाई की संभावना और बढ़ जाएगी अब प्रोजेक्ट अनाउंस होते वक्त ही बता दिया जाता है कि यह हिंदी समेत तीन या पांच भाषा में रिलीज होगी
बड़ा फिल्मों का डायरा
तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि बाहुबली की सफलता से साउथ के मेकर्स को पता चला कि एक साथ हिंदी में रिलीज करने में बड़ा फायदा है वैसे तो साउथ और नॉर्थ के फिल्मी दर्शकों का टेस्ट बिल्कुल अलग अलग है एक्शन की एक यूनिवर्सल अपील है यूपी बिहार के छोटे कस्बों में भी एक्शन फिल्में चलती हैं
इसलिए ज्यादातर बहुभाषी फिल्में एक्शन ओरिएंटेड होती हैं तमिल और तेलुगू में कई बिग बजट फिल्में बन रही हैं उनको ब्रेकइवन के लिए ज्यादा कमाई चाहिए साउथ की चार फिल्मों में अच्छी कमाई होती ही है लेकिन हिंदी में रिलीज से कमाई की संभावना और बढ़ जाएगी अब प्रोजेक्ट अनाउंस होते वक्त ही बता दिया जाता है कि यह हिंदी समेत तीन या पांच भाषा में रिलीज होगी
फिल्मों के बढ़ते दायरे से भाषा की दूरियां खत्म
आजादी के बाद भाषा के नाम पर झगड़े को लेकर कई विवाद सामने आए लेकिन अब फिल्मों की कमाई का दायरा बढ़ाने के लिए कई सारी भाषाओं में फिल्में बनाई जा रही हैं इससे साफ पता चलता है कि लोगों में भाषा की भेदभाव की दूरियां खत्म होती नजर आ रही है आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में फ्लोर पर जो 1 से अधिक भाषाओं में बनी बन रही है दक्षिण के सितारों को बॉलीवुड स्टार जैसा दर्जा, मार्केट बड़ा और मुनाफा भी, तमिल तेलुगू मलयालम और हिंदी जैसी भाषाओं के एक्टर डायरेक्टर साथ में काम कर रहे हैं
Corona Se Recover Hone Walon Ki Sankhya Badhi , Marne Walon Ki Sankhya Me Aai Girawat , corna virus cases in india , bharat me coroan ki sthiti , corona virus cases in india
कोरोना महामारी की दूसरी लहर दिन पर दिन थमती जा रही है प्रतिदिन मिलने वाले मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी गिरावट हो रही है पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 91,702 मामले सामने आने के साथ ही 3,403 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवाई है Corona Se Recover Hone Walon
जहां एक और मौत के आंकड़ों में गिरावट हो रही है तो वहीं रिकवरी दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है प्रतिदिन ज्यादा संख्या में लोग इस महामारी को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं पिछले 24 घंटों में 1,34,580 लोगों ने महामारी को मार दी है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक भारत में इस महामारी से ग्रस्त होने वाले लोगों की संख्या 2,92,74,823 है।
इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 2,77,90,073 है इसके साथ ही इस महामारी से अपनी जान गवाने वाले लोगों की संख्या 3,63,079 है। इस समय भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 11,21,671 है। बता दे प्रतिदिन सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है।
देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं तो वहीँ पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,74,672 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,60,85,649 हुआ। इस साल 1 मार्च से अब तक कोरोना संक्रमण के कारण दो लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं मगर अब हालात काफी हद तक ठीक होते नज़र आ रहे है।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या Corona Se Recover Hone Walon
बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 91,702 अब तक कुल संक्रमित मामले: 2.92 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ: 1.35 लाख अब तक ठीक हुए: 2.77 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,412 अब तक कुल मौतें: 3.63 लाख एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 11.18 लाख
12 राज्यों में लॉकडाउन जैसे नियम
देश के 12 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, मिजोरम, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। Corona Se Recover Hone Walon
20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगा है आंशिक लॉकडाउन
भारत के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।इसका मतलब यहाँ सरकार द्वारा जारी की गयी पाबंदियां लगाई गयी है मगर कुछ हद तक छूट भी दी गयी है। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय, मणिपुर, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।
1. उत्तर प्रदेश (UP) Corona Se Recover Hone Walon
उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दूसरी ने लेहर ने भरी तबाही मचाई थी लेकिन अब राज्य में हालातों में काफी सुधार देखा गया है। प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम रंग लाए है और मामलों में कमी देखि जा रही है। राज्य में 596 लोग संक्रमित की चपेट में आए है। 1,231 लोग स्वस्थ हुए और 81 लोगों की जान चली गई। अब तक राज्य में 17.01 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है । इनमें 16.67 लाख स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 21,597 मरीजों की जान चली गयी है । इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 12,243 है।
2. महाराष्ट्र (Maharastra)
महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से काफी ज़्यादा प्रभावित हुआ था मगर अब जैसे जैसे दूसरी लहर कमज़ोर हो रही है ,राज्य में हालत सुधरने लगे है। राज्य में 12,207 लोग संक्रमण की चपेट में आए थे। वहीँ 11,449 लोग स्वस्थ हुए और 1,915 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवा दी। Corona Se Recover Hone Walon
3. दिल्ली (Delhi)
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लेहर का असर दिन पर दिन कम हो रहा। वहीँ, मामलों में गिरावट के चलते राष्ट्रीय राजधानी में भी हालत सुधारने लगे है। राजधानी दिल्ली में 305 लोग संक्रमण की चपेट में आए । 560 लोग स्वस्थ हुए और 44 लोगों ने महामारी से अपनी जान गवा दी । अब तक दिल्ली में 14.30 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14.01 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 24,748 मरीजों की मौत हो गई। यहां इस समय राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 4,212 है।
Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko Di Nasihat Kaha Jansaknkhya Par Rakhe Control Jaaniye Aur Kya Bole CM , assam cm comment on muslim , assam ke cm ne assam ke musalmano ko di jansankhya na badhane ki nasihat
असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा सीएम की कुर्सी संभालते ही एक विवादित बयान जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने प्रवासी मुसलमानों को जनसंख्या नियंत्रण की नसीहत दी है मुख्यमंत्री ने इस मामले को सामाजिक खतरों से जुड़ा जिसके लिए उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को फैमिली प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए अगर वह ऐसा करते हैं तो जमीनी अतिक्रमण जैसी कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko
असम के मुख्यमंत्री का कहना है कि अगर जनसंख्या में इसी तरह से वृद्धि होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब कामाख्या मंदिर की जमीन पर भी अतिक्रमण हो जाएगा और फिर शायद मेरा घर भी इस अतिक्रमण से नहीं बच पाएगा। मुख्यमंत्री ने यह सभी बातें गुवाहाटी में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं जहां पर उन्होंने एक अतिक्रमण विरोधी मुहिम से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए प्रवासी मुसलमानों को जनसंख्या नियंत्रण की नसीहत दे डाली।
बढ़ती जनसंख्या बेरोजगारी और गरीबी की तरह ही है एक प्रमुख समस्या Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जनसंख्या नीति को हम विधानसभा के पिछले सत्र में ही लागू कर चुके हैं लेकिन इस समस्या को कम करने और जनसंख्या के बोझ से निपटने के लिए हम अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लिए खास तौर से काम करना चाहते हैं आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी अतिक्रमण और बेरोजगारी की तरह ही जनसंख्या विस्फोट भी एक अहम और प्रमुख सामाजिक समस्या है जिससे हम सभी का निपटना बहुत ही जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने आगे अपने बयान में कहा कि सार्वजनिक स्थान जैसे जंगलों मंदिर या फिर वैष्णव मठों की जमीन पर अतिक्रमण के लिए छूट नहीं दी जा सकती लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि यह सब सिर्फ और सिर्फ जनसंख्या बढ़ने की वजह से हो रहा है वही मैं यह समस्या भी समझता हूं कि आखिर फिर यह लोग जाएं तो जाएं कहां? Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद काफी विवाद शुरू हो गया है जिस पर एआईयूडीएफ के महासचिव अनिमुल इस्लाम ने कहा कि सीएम का बयान राजनीति से प्रेरित है और वह सिर्फ एक समुदाय को अपना निशाना बना रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार ने जनसंख्या को लेकर नीति बनाई तो हमने इसका कभी भी विरोध नहीं किया लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री आबादी बढ़ने की असल वजह सिर्फ और सिर्फ प्रवासी मुस्लिमों को ही समझ रहे हैं जबकि इसकी असली वजह गरीबी और अशिक्षा है जिसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री को कोई उपाय करना चाहिए और किसी योजना को सामने लाना चाहिए।
असम में रह रहे करीब 31% प्रवासी मुसलमान Assam Ke Mukhyamantri Ne Muslimo Ko
असम के सेंट्रल और रोवर इलाकों में बंगाली बोलने वाले मुस्लिम रहते हैं जिन्हें बांग्लादेशी प्रवासी माना जाता है जिसके लिए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने यह बयान दिया था कि असम के मूल समुदायों को प्रवासी मुसलमानों से बचाने के लिए कदम उठाए जाएंगे असम में कुल 3.12 करोड़ की आबादी निवास करती है जिनमें का 31% प्रवासी मुसलमानों का है जिस वजह से ही चुनाव के दौरान राज्य की 126 में से 35 विधानसभा सीटों पर प्रवासी मुसलमानों की अहम भूमिका रहती है और चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के लिए एक अहम मुद्दा भी रहते हैं।
Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak , Baithak Me Khas Muddon Par Hui Baat , yogi modi ki naithgak news hindi , modi ne up cm yogi adityanath ke sath ki baithak , up cm yogi ne pradhanmantri sang ki baithak
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की जिस दौरान दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत का सिलसिला चला जिस दौरान योगी ने अपने प्रदेश में 4 साल के कामकाज की रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी है Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
इसके साथ ही बैठक के दौरान यूपी में कैबिनेट विस्तार और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी काफी विचार-विमर्श हुआ है प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं जिसके बाद यहां से वह सीधा राष्ट्रपति भवन जाएंगे जहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
हो सकते हैं कई बड़े बदलाव
* माना जा रहा है कि शायद पूर्वांचल को अलग राज्य घोषित करने पर फैसला लिया जा सकता है।
* उत्तर प्रदेश में यूपी सरकार कैबिनेट का जल्द ही विस्तार हो सकता है।
* प्रधानमंत्री मोदी और जितिन प्रसाद के करीबी एमएलसी एके शर्मा को अहम पद दिया जा सकता है।
* उत्तर प्रदेश में बीजेपी में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
* कृषि कानून मुद्दे पर किसानों को मनाने के लिए यूपी मंत्रिमंडल में किसी जाट समुदाय के चेहरे को शामिल किया जा सकता है।
* यूपी में सरकार से नाराज विधायकों और नेताओं को मंत्रिमंडल आयोग और निगम में किसी अहम पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
सीएम योगी ने गृहमंत्री और जितिन प्रसाद से भी की थी मुलाकात।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की साथ ही योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी वही सीएम योगी से मिलने से पहले जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री के बीच उत्तर प्रदेश को लेकर करीब 2 घंटे तक की बैठक चली
जिसमें संगठन सरकार और मंत्रिमंडल प्रस्ताव को लेकर गंभीर चर्चाएं हुई। इसी के साथ हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी योगी आदित्यनाथ से यूपी भवन में मुलाकात की थी इस दौरान दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक वार्तालाप हुआ।
आखिर क्या है पीएम मोदी से मिलने का एजेंडा Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
* कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश के क्या हालात रहे और सरकार ने इस मुश्किल वक्त में इस पर किस तरह काबू पाया?
* कोरोना की तीसरी लहर के लिए योगी सरकार की क्या है तैयारी और हेल्थ सेक्टर में किस तरह किया गया काम?
* यूपी के अस्पतालों में बच्चों को लेकर किस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं हैं?
* पोस्ट कोविड के लिए यूपी सरकार की रणनीति और तैयारियों की रिपोर्ट बनाकर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को सौंपी।
* उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन ड्राइव की जानकारी भी देंगे सीएम योगी। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
* यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव है और इससे पहले राज्य को कोरोना मुक्त करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है जिस पर सीएम योगी प्रधानमंत्री से चर्चा करना संभव है।
यूपी सरकार मंत्रिमंडल का हो सकता है विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली पहुंचने के बाद एक बार फिर से यूपी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाओं ने तेजी पकड़ ली है जिसके लिए संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी के यूपी वापस आने के बाद इसका ऐलान किया जा सकता है जिसमें यूपी सरकार में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है साथ ही कुछ लोगों को अहम पद की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी सरकार के कई सारे निगम आयोग और बोर्ड के पद रिक्त हैं जिन्हें भरा जा सकता है। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
सहयोगी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
सीएम योगी के दिल्ली पहुंचते ही भाजपा की सहयोगी पार्टी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि भाजपा डूबती हुई नैया है जिसको इन के रथ पर सवार होना है हो जाएं पर हम सवार नहीं होंगे आगे उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आने वाला होता
है तब इनको पिछड़ों की याद आती है लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से किसी को भी लाकर बना देते हैं हमने बीजेपी के साथ जिन मुद्दों को लेकर समझौता किया था उनको करीब साडे 4 साल पूरे हो गए हैं लेकिन उनमें से एक भी काम अभी तक पूरा नहीं हुआ इतना ही नहीं ओमप्रकाश ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की जिसके लिए उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता को बचाना चाहते हैं तो यह करना बेहद जरूरी है। Delhi Me Yogi Aur Modi Ki Baithak
Bhartiya Media Aur Videshi Media Ke Beech Ho Rahi Takkar , india vs foreign media , videshi aur swadeshi media me takkar , bhartiya aur videshi media me hui takkar
क्या आपको सोशल मीडिया के क्षेत्र में पिछले 1 साल में घटी तीन बड़ी घंटनाओ के बारे में पता है ? यदि नहीं , तो सबसे पहले हम आपको उसके बारे में बताएंगे। तीन बड़ी घटनाए कुछ इस प्रकार है , Bhartiya Media Aur Videshi Media
1. LAC की सीमा पर हुए विवाद के बाद भारत ने अधिकतर चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है ।
2. वर्ष 2021 की शुरुआत से ही सोशल मीडिया ऐप ट्विटर के साथ भारत सरकार की तनातनी बनी हुई है।
3.इसी वर्ष 25 फरवरी से ही भारत में आईटी (Information Technology ) नियम लागू कर दिए गए।
इन तीन बड़ी घटनाओं के कारण स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को काफी फ़ायदा हुआ है ,जिसके बाद ये प्लेटफॉर्म्स काफी उभर कर सामने आए है। स्वदेशी मीडिया प्लेटफॉर्म्स के उठने के साथ ही भारत में स्वदेशी और विदेशी सोशल मीडिया को लेकर चर्चा बढ़ गई है और इसमें एक मुद्दे पर चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ा हुआ है।
हम इस समय आपको ये बताने वाले है की वॉट्सऐप, ट्विटर और फेसबुक जैसे विदेशी प्लेटफॉर्म के भारतीय विकल्प क्या होने की संभावना हैं?इतना ही नहीं हम आपको ये भी बतांएगी की इन स्वदेशी ऐप्स के सामने क्या चुनौतियां होंगी? क्या यूजर्स के लिए विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को छोड़कर स्वदेशी ऐप्स का इस्तेमाल करना इस समय फायदे का सौदा है?
क्या Koo ऐप में Twitter का इंडियन विकल्प बनने की क्षमता है ? Bhartiya Media Aur Videshi Media
पिछले वर्ष मार्च के महीने में अपरामेय और मयंक ने कू ऐप लॉन्च किया था। जिसके बाद से इस ऐप ने करीब 250 करोड़ तक की फंडिंग जुटा ली है।
प्ले स्टोर पर इस कू ऐप के करीब 60,00,000 डाउनलोड्स हो चुके हैं। जनवरी में शुरू हुए ट्विटर और सरकार के मध्य विवाद के चलते इस कू ऐप के 30,00,000 से अधिक डाउनलोड हुए। कू ऐप आत्मनिर्भर भारत चैलेंज का विनर भी बना गया है। Bhartiya Media Aur Videshi Media
केंद्रीय पीयूष गोयल , मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई नेताओं के साथ-साथ अनुपम खेर ने और कई सेलिब्रिटी ने कू एप जॉइन किया है। नेताओं ने देश के नागरिको से इस ऐप का इस्तेमाल करने की अपील भी की है।
क्या Sandes ऐप में Whatsapp का इंडियन विकल्प बनने की क्षमता है ? Bhartiya Media Aur Videshi Media
संदेश ऐप को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने बनाया है और ये वॉट्सऐप से मुकाबले के लिए भारत सरकार का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है।
संदेश ऐप के अधिकतर फीचर वॉट्सऐप से मेल खाते हुए ही है ,लेकिन कुछ अंतर भी है। जैसे वॉट्सऐप में सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिए ही अकाउंट क्रिएट किया जा सकता लेकिन संदेश में ई-मेल और मोबाइल नंबर दोनों का विकल्प दिया हुआ है। Bhartiya Media Aur Videshi Media
प्ले स्टोर पर संदेश ऐप के 50,000 से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
क्या Sharechat ऐप में Facebook का इंडियन विकल्प बनने की क्षमता है ?
साल 2015 में शेयरचैट की शुरुआत हुई थी। शेयरचैट 15 भारतीय भाषाएं सपोर्ट करता है।जिसमें हिंदी, उड़िया, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, आसामीज, मराठी, पंजाबी, हरियाणवी, तमिल, राजस्थानी, बंगाली,गुजराती, भोजपुरी और उर्दू जैसी भाषाएं शामिल हैं।
शेयर चैट ने अब तक कुल 5,000 करोड़ से अधिक की फंडिंग जुटाई है। इससे इस स्वदेशी सोशल नेटवर्क की वैल्यूएशन 15,000 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
शेयर चैट के मंथली एक्टिव यूजर 16,00,00,000 हो गए हैं। इसने 2020 में एक शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट एप मोज भी लॉन्च किया था, जिसके सिर्फ 9 महीने में ही 12,00,00,000 मंथली एक्टिव यूजर हो गए। Bhartiya Media Aur Videshi Media
Bhartiya Jhagda Party Bani BJp – Manish Sisodia Bole Kendra Ke Paas Sirf Rajyon Se Ladne Ka Kaam Hai , manish sisoadia ne bjp ko bhartiya jhagda party bataya , sisodia ne bjp ko bataya bhartiya jhagda party , rajyon se ladai karta hai kendra sisodia
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री दिल्ली सरकार को गालियां दे रहे हैं। ये उनके संस्कार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने सभी निर्णय सुप्रीम कोर्ट की फटकार पड़ने के बाद लिए हैं। BJP तो भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है।
सिसोदिया ने केंद्र सरकार से पूछा कि पिज्जा घर पहुंच सकता है तो राशन क्यों नहीं? भाजपा अब भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है। उनके पास अब सिर्फ राज्यों से झगड़ा करने का काम बचा है। उन्होंने कहा कि चाहे ऑक्सीजन का मुद्दा हो या परीक्षा रद्द कराने का, केंद्र सरकार ने हर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से फटकार खाई है। Bhartiya Jhagda Party Bani BJp
करोड़ो बच्चों की नहीं सुनी
सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन के मुद्दे को उलझाने का अरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसे समय रहते ही ठीक कर लेना था। सिसोदिया ने कहा कि डेढ़ करोड़ बच्चे केंद्र सरकार से गुहार लगाते रहे कि परीक्षा रद्द कर दो, परीक्षा रद्द कर दो, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी। बाद में जब सुप्रीम कोर्ट ने इस पर हस्तक्षेप किया, तब कहीं जाकर परीक्षा कैंसल की।
केंद्र के रवैये को बताया ग़लत Bhartiya Jhagda Party Bani BJp
सिसोदिया ने आगे कहा कि वैक्सीन को लेकर भी केंद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं रहा। वे कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तो कभी दिल्ली की केजरीवाल सरकार से लड़ते-झगड़ते रहे। केंद्र के मंत्री सिर्फ टीवी पर आकर राज्य सरकारों को गालियां देते रहे। केंद्र के सीनियर मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस की और राशन से लेकर ऑक्सीजन तक के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को बुरा-भला कहा। केंद्र सरकार से महाराष्ट्र और झारखंड भी परेशान है। Bhartiya Jhagda Party Bani BJp
ग़लत शब्दों का पप्रयोग हामरे संस्कारों मे नहीं
सिसोदिया ने कहा कि राशन, ऑक्सीजन और वैक्सीन के मुद्दे पर अपशब्द कहना उनके संस्कारों में है, मेरे नहीं। केंद्र सरकार अब गरीब आदमी के घर राशन की डिलीवरी भी नहीं होने देना चाहती है। 21वीं सदी का IIT में पढ़ा दिल्ली का सीएम यदि गरीबों के घर राशन पहुंचना चाहता है तो इसमें गलत क्या है। Bhartiya Jhagda Party Bani BJp
Ab Kisi Bhi Distributer Se Gas Refill Karwa Sakenge Customer , lpg gas refill news , ab kisi bhi customer se gas refill karawa sakenge gas cylinder ke customer
LPG कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर:अब किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से गैस रीफिल करवा सकेंगे ग्राहक, चंडीगढ़ और रांची समेत 5 शहरों में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
घरेलू गैस कस्टमर जल्द ही अपने पसंदीदा डिस्ट्रीब्यूटर से गैस रीफिल करवा सकेंगे। यानी अगर आपके पास इंडेन का गैस कनेक्शन है तो भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर से भी खाली सिलेंडर की रीफिलिंग करवा सकेंगे।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय जल्द ही इस योजना को चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में लॉन्च करने वाला है। इन शहरों में योजना के सफल रहने के बाद इसे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा।
मोबाइल ऐप या कस्टमर पोर्टल पर मिलेगा ऑप्शन Ab Kisi Bhi Distributer Se
मोबाइल ऐप या कस्टमर पोर्टल के माध्यम से LPG रीफिल की बुकिंग करते समय ग्राहकों को इसका विकल्प मिलेगा। इसमें डिस्ट्रीब्यूटर्स की रेटिंग भी दिखाई देगी। ग्राहक एलपीजी रीफिल की डिलीवरी लेने के लिए अपने एरिया के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकेंगे।
बिना एड्रेस प्रूफ के सिलेंडर लेने का नियम लागू Ab Kisi Bhi Distributer Se
देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने हाल ही में बिना एड्रेस प्रूफ के भी LPG सिलेंडर लेने का नियम लागू किया था। पहले बिना एडेस प्रूफ के नया कनेक्शन लेना काफी मुश्किल होता था, लेकिन सरकार के इस नियम से अब कोई भी कस्टमर बिना एड्रेस प्रूफ के नया कनेक्शन ले सकता है। Ab Kisi Bhi Distributer Se