CM Kamalnath Ke Chachere Bhai Aur Unki Patni Ki Hui Hatya,kamalnath ke bhai hatya news in hindi,cheif minister kamalmath brothers and wife murder samacha news in hindi,kamalnath
बीटा टू थाना क्षेत्र स्थित अल्फा टू सेक्टर के मकान में गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाशों ने मकान में बेखौफ होकर लूटपाट भी की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आयुक्त आलोक सिंह अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, एफएसएल टीम, डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन राजेश कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
अल्फा टू सेक्टर में रहने वाले नरेंद्र नाथ जिनकी उम्र 72 वर्ष है और उनकी पत्नी सुमन नाथ जिनकी उम्र 64 वर्ष है समाज सेवक थे। सुमन नाथ निशुल्क योग प्रशिक्षण देती थीं, वही नरेंद्र नाथ असहाय लोगों की अक्सर मदद किया करते थे। CM Kamalnath Ke ChachereCM Kamalnath Ke Chachere
शुक्रवार सुबह डब्ल्यूएचओ सोसायटी में रहने वाले दंपती के पुत्र और सरिता विहार में रहने वाली बेटी ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं हो पायी।
इसके कारन परिजन अल्फा टू स्थित दंपती के मकान में पहुंच गए यहां पर जैसे ही वे मकान में दाखिल हुए ही थे की उन्हें पूरी वारदात की जानकारी हो गई। मृतक के बेटे रोहित ने जानकारी दी की मृतक नरेंद्र नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई थे। CM Kamalnath Ke Chachere
परिजनों की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में लग गए। दंपती के मकान की सभी अलमारियों के दरवाजे खुले हुए और सारा सामान बिखरा हुआ मिला।
अपराधियों ने घर को पूरी तरह से खंगाल कर रख दिया। जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाश ने हत्या के पश्चात बेखौफ होकर मकान में जमकर लूटपाट भी की है।
बदमाशों ने शराब भी पिया और दावत भी की
CM Kamalnath Ke Chachere
महिला सुमन नाथ का शव कमरे में मिला। वहीं नरेंद्र नाथ का काफी देर तक कोई पता ही नहीं चला। इसके कारन परिजनों और पुलिस ने उन्हें घर और सेक्टर में ढूंढना शुरू कर दिया। CM Kamalnath Ke Chachere
काफी देर के बाद नरेंद्र नाथ का शव बेसमेंट में स्थित एक स्टोर में मिला। नरेंद्र नाथ के मुंह पर टेप लगा था और हाथ भी पीछे बंधे हुए थे। उनके शरीर पर चोटों के निशान भी बताए गए हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी हत्या पीट-पीटकर की गई है।
बेसमेंट में ही मेज पर कीमती शराब की बोतल और लगभग 6 गिलास रखे हुए थे। इसके अलावा खाने-पीने का सामान भी रखा हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने वारदात से पूर्व और बाद में शराब पीकर जमकर दावत भी उड़ाई है।CM Kamalnath Ke Chachere
CCTV फुटेज से मिल सकती है जानकारी
आपको बता दें की दंपती के मकान में सीसीटीवी नहीं लगा था लेकिन पास के कुछ मकानों और गली में सीसीटीवी कैमेरे लगे हैं। पुलिस इन सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।
कोई परिचित हो सकता है अपराधी: डीसीपी
CM Kamalnath Ke Chachere
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह बोले वारदात में किसी परिचित का हाथ है। महिला सुमन नाथ ने रात 10:50 पर अपनी बेटी को फोन कर शराब पार्टी की जानकारी भी दी थी। CM Kamalnath Ke Chachere
आशंका जताई जा रही है कि नरेंद्र ने अपने किसी परिचित को ही अपने घर बुलाया था। परिचित और उसके साथियों पर ही वारदात का शक है। हालांकि कुछ लोगों को ब्याज पर रुपये देने की बात भी सामने आई है।
Related Post
Congress Karti Hai Khoon Ki Kheti,BJP Nahi-Krishi Mantri,Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
300 Karod Se Adhik Email Aur Password Hue Leak,Kahin Aap Bhi To Nahi Hue Shikaar?Aise Krein Pata
Tikait Samet Kuchh Sangathan BJP Ki Gaud Me -Chaduni , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
PM Modi Ke Bhai Prahlad Modi Dharne Par,Jaaniye Kya Hai Wajah