Friday, September 13, 2024
HomeदेशPM Modi Ke Bhai Prahlad Modi Dharne Par,Jaaniye Kya Hai Wajah

PM Modi Ke Bhai Prahlad Modi Dharne Par,Jaaniye Kya Hai Wajah

PM Modi Ka Bhai Prahlad Modi Dharne Par
Image Source And Credit Social Media

PM Modi Ka Bhai Prahlad Modi Dharne Par,prahlad modi dharne news,pm modi ke bhai prahlad modi dharne par,prahlad modi dharna news in hindi samachar,prahlad modi samachar in hindi

अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी धरने पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है की पुलिस ने उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया है। जब तब उनको रिहा नहीं किया जाएगा तब तक वह नहीं जाएंगे। PM Modi Ka Bhai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी प्रयागराज, सुल्तानपुर व जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वह अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से जाने वाले थे।

इसकी जानकारी होने पर उनके सैकड़ों समर्थक वहां पहुंचे। जिन्हें एयरपोर्ट पर पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। कुछ लोगों ने पुलिस से कहासुनी की तो पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। PM Modi Ka Bhai

इसकी जानकारी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रहलाद मोदी को हुई तो वह धरने पर बैठ गए हैं। उन्हें जब जानकरी मिली तो वो समर्थकों को रिहा करने की मांग करने लगे।

उन्होंने पुलिस को चेतावनी भी दी कि अगर रिहा नहीं किए गए तो अनशन पर बैठ जाएंगे। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी भी समर्थक को न तो रोका गया और न ही हिरासत में ही लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी बोले कि जब तक हमारे बच्चे बाहर नहीं किये जायेंगे हम यहाँ से नही जाएंगे। वो बोले कि सुरक्षाकर्मियों को अगर पीएमओ का आदेश है।

वह आदेश की प्रति दिखाएं नहीं तो सुप्रीम कोर्ट में लखनऊ पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ याचिका दायर कर कार्यवाही की मांग भी करेंगे। इस तरह की गुंडागर्दी करने से शासन को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं होगा। PM Modi Ka Bhai

और आपको बता दें की उधर, एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा बोले कि किसी भी कार्यकर्ता को हिरासत में नहीं लिया गया है। प्रहलाद मोदी को प्रयागराज जाना था।

उन्हें वहां जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा है लेकिन वह नहीं जा रहे हैं। पुलिस उनको सुरक्षित यात्रा के लिए लगी है। बातचीत का दौर भी जारी है। PM Modi Ka Bhai

Related Post

PM Modi Ka Bhai

Ab Bollywood Sitaron Ne Kiya Sarkar Ka Samarthan, Bole Matbhed Karane Walon Se Rahe Door

Aakhir Kyun Taanashahon Ka Naam M Se Shuru Hota Hai?,Myamar Me Takhtapalat Par Rahul Gandhi Ka Sawaal

TMC Vidhayak Deepak Haldar BJP Me Hue Shaamil, jaaniye Kya Hai Asli Wajah

Salman Khan Mahilaon Se Dwesh Karne Wale Mat Bano : Pritish Nandy,Jaaniye Kya Hai Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments