Saturday, July 27, 2024
Homeएजुकेशन5g Aayega Naukriyan Layega , 2022 Me 1.5 Lakh Se Zyada Milengi...

5g Aayega Naukriyan Layega , 2022 Me 1.5 Lakh Se Zyada Milengi Naukriyan , Jaaniye Poori Details

5g Aayega Naukriyan Layega , 2022 Me 1.5 Lakh Se Zyada Milengi Naukriyan , 5g jobs in idnia bharat me 5g ki naukriyan , 5g jobs in india , bharat me kaise milegi 5g company me naukri , how to find jobs in 5g , 5g me kaise paye naukri , job apply for 5g india 

कोरोना महामारी आने के बाद से बहुत कुछ बदल गया। इसकी वजह से कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई, ऑनलाइन क्लासेज, ऑनलाइन शॉपिंग , डॉक्टर्स की ऑनलाइन सलाह तथा टेलीमेडिसिन का उपयोग अचानक बढ़ गया। लोगों को ज्यादा फ़ास्ट इंटरनेट की आवश्यकता महसूस होने लगी। टेलिकॉम कंपनियों ने देश में 5G टेक्नोलॉजी की इस जरूरत को पहचान लिया है। यही कारण है कि बीते कुछ महीनो से 5G से रिलेटेड नौकरियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं।

डेटा एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबल डेटा के अनुसार भारत में 5G से जुड़ी नौकरियां अक्टूबर-दिसंबर 2020 के मुकाबले जनवरी-मार्च 2021 में डबल हो गईं। इस बारे में बिजनेस फंडामेंटल एनालिस्ट अजय थल्लूरी के मुताबिक आने वाले महीनों में हायरिंग बढ़ सकती हैं, क्योंकि 5जी आने के बाद कई सेक्टर प्रभावित होंगे।

इंजीनियरिंग तथा सॉफ्टवेयर स्किल्स की होगी अधिक डिमांड

टैलेंट सॉल्यूशन कंपनी Xpheno की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 5G स्टार्ट करने के लिए शीघ्र ही 1.5 लाख से अधिक लोगों की आवश्यकता पड़ेगी। एक्सपर्ट्स की माने तो IP नेटवर्किंग, ऑटोमेशन, मशीन लर्निंग, फर्मवेयर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, बिग डेटा एक्सपर्ट, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स की मांग बढ़ेगी। अधिकतर भर्तियां टेलिकॉम तथा IoT कंपनियां करेंगी।

TeamLease सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार साल के अंत तक शुरू होने वाली 5G सेवाओं से न केवल इंटरनेट स्पीड में बढोत्तरी होगी, बल्कि आने वाले 2 सालों तक बंपर वेकैंसी भी मिलेंगी। जिसमें से अधिकतर नौकरी कॉन्ट्रैक्ट पर रहेंगी, परंतु कोरोना महामारी की वजह से जूझ रहे देश में रोजगार की कमी को काफी राहत मिलेगी। इस फर्म के बिजनेस हेड देवल सिंह के मुताबिक कोरोना संक्रमण की सेकंड वेव के बावजूद भी टेलिकॉम कंपनियों की सर्विस का विस्तार जारी है।

5G से जुड़ी टोटल वैकेंसी में 30 प्रतिशत केवल Cisco की

डेटा एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबल डेटा द्वारा जनवरी 2020 से मार्च 2021 के मध्य 5G से रिलेटेड नौकरियों का एनालिसिस किया गया है। रिपोर्ट की माने तो टोटल वैकेंसी का 30 प्रतिशत केवल Cisco ने ही जारी किया है। यह अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो पूरी दुनिया में 5G प्रोजेक्ट्स पर 3.6 लाख करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर रही है।

वहीं सेकंड नंबर पर स्वीडन की फर्म Ericsson है जिसकी 20 प्रतिशत जॉब्स पर हिस्सेदारी है। ऐसे ही केपजेमिनी, डेट तथा हेलवेट-पैकर्ड द्वारा भी 5G से रिलेटेड नौकरियां निकाली गयी हैं। भारत में 5G से रिलेटेड अधिकतर हायरिंग ग्लोबल फर्म्स कर रही हैं। फिलहाल जियो, एयरटेल तथा Vi ने 5G के लिए बड़े स्तर पर जॉब्स नहीं निकाली है।

स्टार्ट में ट्रांसमिशन स्टेशन इंजीनियर, ड्राइव टेस्ट इंजीनियर तथा मेंटेनेंस इंजीनियर जैसी पोस्ट पर काम मिलता है। इसमें सर्किट डिजाइनर से लेकर स्ट्रैटजिक मास डेवलपर तक बन सकते हैं। नेटवर्क इंजीनियर, डाटाबेस डेवलपर, प्रोडक्ट डिजाइनर जाने – माने पेशे हैं। मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर , टेलिकॉम मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस में भी काम करने के अच्छे अवसर हैं।

5G के लिए 10 प्रतिशत अधिक खर्च करने को तैयार हैं भारतीय

2020 की सेकंड छमाही में किये गए एक सर्वे के अनुसार भारत में 1 व्यक्ति औसतन प्रत्येक महीने 12 GB डेटा का उपयोग करता है। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 5 सालों में यह 25 GB तक पहुंच सकता है।

ग्लोबल टेलिकॉम इंडस्ट्री (Global Telecom Industry) बॉडी का अनुमान है कि 2025 तक भारत में 92 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स होंगे जिनमें से लगभग 8.8 करोड़ के पास 5G कनेक्शन होगा। 5G को यूज़ करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सॉफ्टवेयर की बड़े पैमाने पर आवश्यकता होगी। जिस वजह से इस सेक्टर में काफी नौकरियां निकलेंगी ।

दूरसंचार उपकरण का निर्माण करने वाली कंपनी एरिक्सन द्वारा एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय ग्राहक 5G सेवा के लिए मौजूदा दूरसंचार खर्च में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने को रेडी हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉन्चिंग के पहले वर्ष ही लगभग 4 करोड़ कस्टमर्स के 5G से जुड़ेंगे।

2022 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है 5G सर्विस

भारत में चार मुख्य कंपनियां 5G लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जुलाई 2020 में मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि जियो प्लेटफॉर्म भारत के लिए 5G सॉल्यूशन डेवलप करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 24 जून 2021 को रिलायंस की होने वाली सालाना जनरल मीटिंग में 5G सपोर्ट करने वाले फोन तथा 5G लॉन्चिंग की घोषणा हो सकती है।

एयरटेल द्वारा हैदराबाद में 5जी की टेस्टिंग पूरी कर ली गयी है तथा कॉमर्शियल रोलआउट के लिए रेडी है। Vi तथा महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) भी 5जी ट्रॉयल्स कराने को रेडी है। है।

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

UP Me Ganga Me Tairte Hue Lakdi Ke Box Me Mili Bachchi , Sarkar Ne Uthaya Ahem Qadam

Mithun Chakraborty Ke Khilaf Darj Hui F.I.R. , Bhadkau Bayanbazi Ke Mamle Me Kolkata Police Kar Rahi Poochhtaachh

Covaxin Me Ho Raha Gaye Ke Bachhde Ke Serum Ka Istemal , Research Me Kiya Gaya Daava

Corona Kaal Ke Dauran Kumbh Me Jamkar Hui Farzi Corona Testing , Jaaniye Kaise Hua Khulasa

Ram Mandir Zameen Ghotale Me Swami Swaroopanand Ne Diya Bayan , Jaaniye Kya Kaha Unhone

Twitter Se Hataya Gaya Leagle Protection , Ghaziabad Ki Ghatna Ko Sampradaik Roop Dene Ke Arop Me Twitter Samet 9 Logon Par F.I.R.

Corona Ki Doosri Laher Me Ab Maut Ke Aankde Ho Rahe Kam, Recovery Me Ho Rahi Badhotri

 UP Me Kisi Ke Sath Bhi Gathbandhan Nahi Karegi Congress – Pradesh Adhyaksh

Pakistan Ki Sansad Me Hua Jamkar Hungama , Mahila Sansad Hui Ghayal

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments