Sunday, October 12, 2025
Home Blog Page 524

Delhi Sarkar Ne Ghar Ghar Raashan Yojna Ka Hataya Naam , Jaaniye Kya Hai Wajah

Delhi Sarkar Ne Ghar Ghar Raashan Yojna Ka Hataya Naam , ghar ghar raashan yojana news , delhi sarkar door step delivery news hindi , delhi sarkar ghar ghar raashan yojana news samachar hindi

Delhi Sarkar Ne Ghar Ghar Raashan Yojna Ka Hataya Naam

दिल्ली सरकार की घर घर राशन योजना के तहत दिल्ली के लोगों को राशन की डोर स्टेप डिलीवरी ( Door Step Delivery) की जानी थी

लेकिन केंद्र ने इस पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखी थी जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठकर मीटिंग की और उन्होंने इस योजना का नाम ही हटा दिया। Delhi Sarkar Ne Ghar

दिल्ली सरकार की घर घर यह राशन योजना उनकी महत्वाकांक्षी योजना थी

देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जनता को आराम देने और राशन माफिया को खत्म करने के उद्देश्य से राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना का ऐलान किया था

जिसके तहत दिल्ली में रहने वाले राशन कार्ड धारकों के घर तक उनका राशन पहुंचाया जाना था जो पहले राशन दुकान से लिया जाता था यह योजना उसी का एक वैकल्पिक रूप होती और इस योजना से राशन में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर रोक लगाई जा सकती थी। Delhi Sarkar Ne Ghar

दिल्ली सरकार की यह योजना 25 मार्च से शुरू होने के लिए जिसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए थे और इसमें प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को राशन में चीनी चावल गेहूं और आटा सहित कई अन्य राशन उपलब्ध कराए जाने थे।

लेकिन इससे पहले कि दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लागू की जाती उससे पहले ही केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की इस योजना पर रोक लगा दी।

केंद्र सरकार की रोक पर केजरीवाल सरकार ने उठाए थे सवाल

दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी घर-घर राशन योजना पर केंद्र सरकार द्वारा रोक लगाए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर ट्वीट करके यह भी आरोप लगाया कि आखिर मोदी सरकार राशन माफिया खत्म करने के खिलाफ क्यों है? Delhi Sarkar Ne Ghar

और इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र दिल्ली की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर रोक लगाकर उसे आगे बढ़ने और जनता की सेवा करने से रोक रही है और साथ ही राशन माफियाओं को बढ़ावा दे रही है।

केंद्र की रोक के बाद दिल्ली सरकार ने बुलाई समीक्षा बैठक समीक्षा

जब केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना राशन की डोर स्टेप डिलीवरी पर यह कारण बताते हुए रोक लगा दी कि केंद्र सरकार पहले से ही फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत राशन मुहैया करा रही है तो दिल्ली सरकार इस योजना में कोई बदलाव ना करें।

जिसके लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव को चिट्ठी लिखी और इस योजना पर आपत्ति जताते हुए रोक लगाने की मांग की। Delhi Sarkar Ne Ghar

जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र की ओर से आपत्ति जताने के बाद समीक्षा बैठक बुलाई और अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता की और यह फैसला लिया कि इस योजना का नाम हटा दिया जाएगा जिसके बाद केंद्र सरकार को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

प्रेस कांफ्रेस में क्या बोले केजरीवाल
Delhi Sarkar Ne Ghar

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की कि अब राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना का कोई भी नाम नहीं होगा और साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योजना का नाम ही हटा दिया गया है जिससे काम दिल्ली सरकार का होगा लेकिन क्रेडिट केंद्र का।

इसके साथ ही केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस जगन्नाथ ने भी दिल्ली सरकार को पत्र लिखते हुए स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दिल्ली सरकार कोई नई योजना का नामकरण स्वीकार नहीं है लेकिन केंद्र सरकार को कोई समस्या नहीं होगी अगर दिल्ली सरकार अपनी कोई नई योजना लाती है।

जिसके लिए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के किसी तत्व के मिश्रण करते हुए ऐसा किया जा सकता है और इस पर केंद्र को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें
Delhi Sarkar Ne Ghar

100 Saal Ki Buzurg Mahila Ne Lagwai Corona Vaccine , Pesh Ki Misaal

Bangaal Chunav Jeetne Ke Liye Saam, Daam, Dand, Bhed Sab Tarike Apna Rahin Rajnaitik Partiyan

Delhi Door Step Raashan Delivery Par Rok , Kya Hai Poori Khabar

Bhopal BJP Office Me Yaun Shoshan , Library Me Padhai Ke Dauran Ki Gayi Gandi Harkat – Peedita

Google

100 Saal Ki Buzurg Mahila Ne Lagwai Corona Vaccine , Pesh Ki Misaal

100 Saal Ki Buzurg Mahila Ne Lagwai Corona Vaccine , 100 saal ki aurat ne lagwai vaccine news samachar hindi , 100 years old women vaccination news samachar hindi , 100 saal ki aurat ne lagwai corona vaccine, 

100 Saal Ki Buzurg Mahila Ne Lagwai Corona Vaccine 100 Saal Ki Buzurg

देश में जहां एक ओर एक बार फिर से कोरोना का प्रचंड रूप बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस महामारी को मात देने के उद्देश्य से कोरोना टीकाकरण का कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है।

देश में जहां प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़त हो रही है, तो इसके साथ ही कोरोना का टीका भी प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगाया जा रहा है। 100 Saal Ki Buzurg, 100 years old women vaccination news

जिसके चलते हैं अब तक 3 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सरकार ने कोरोना के टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए है, जिनका देश में पूरी तरह से पालन हो रहा है। और टीकाकरण केंद्र अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कोविड-19 का टीका लगा रहे हैं।

टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को और 45 वर्ष से अधिक लोग जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं, लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिसके चलते ही दिल्ली में एक 100 साल की महिला ने कोरोना की वैक्सीन ली है। 100 Saal Ki Buzurg

कहा, टीके से ज़रा भी दर्द महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में रहने वाली 100 साल की महिला कमला दास में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। जिसकी जानकारी देते हुए उनकी बेटी ने कहा, कमला दास सिंध में पैदा हुई और उनकी उम्र 100 साल तब पूरी हुई, जब पिछले साल सितंबर में कोरोना वायरस महामारी अपने चरम पर थी।

कमला दास दिवंगत मेजर जनरल चंदन दास की पत्नी है जिन्होंने दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। और उन्होंने टीका लगवाते समय कहा, कि उन्हें किसी भी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ। बल्कि उन्हें यह तक नहीं पता चला कि टीका किस हाथ पर लगाया गया है। 100 Saal Ki Buzurg, 100 years old women vaccination news

100 साल पूरे होने पर मनाया जश्न

कमला दास की बेटी ने बातचीत के दौरान बताया कि मेरी मां महामारी के दौरान 100 साल की हुई, उन्होंने 14 सितंबर से ही मेहमानों को बुलाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया था। 100 Saal Ki Buzurg

जो 3 दिन तक चला, क्योंकि उस समय भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं थी। हालांकि मेरे भाई बहनों को डर था, कि कहीं वो covid-19 की चपेट में ना आ जाए।

लेकिन फिर हमने सोचा कि उनकी सेहत अच्छी है और हर व्यक्ति अपने जीवन का 100वां जन्मदिन नहीं बना पाता है, इसलिए हमने उनके जन्मदिन को खास बनाने का फैसला किया। 100 Saal Ki Buzurg

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मां ने टीका लगवाने के बाद मुझसे कहा, कि टीका लगवाने पर मुझे किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ। और इसके साथ ही उन्होंने बताया, कि उन्हें यह भी नहीं पता चला कि उनके किस हाथ पर टीका लगाया गया है। 100 years old women vaccination news

दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया, कि 3 सितंबर 1920 को जन्मी कमला दास ने अस्पताल में टीका लगवाया। इसके साथ ही 1 दिन पहले ही 1920 में जन्मे एक व्यक्ति ब्रज किशोर गुप्ता ने भी इसी अस्पताल में covid shield टीके की पहली खुराक ली थी।

यह भी पढ़ें
100 Saal Ki Buzurg

Phati Jeans Wale Bayaan Par Ghire Rawat, Mahilaon Ne Diya Jawaab

Nandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , Padhein Poori Khabar

Chit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Faraar Pati Patni Lucknow Se Hue Giraftaar , Padhein Poori Khabar

Band Honge Sabhi Toll Booths, Ab Doori Ke Hisab Se Dena Hoga Tax Padhein Poori Khabar

Google

Bangaal Chunav Jeetne Ke Liye Saam, Daam, Dand, Bhed Sab Tarike Apna Rahin Rajnaitik Partiyan

Bangaal Chunav Jeetne Ke Liye Saam, Daam, Dand, Bhed Sab Tarike Apna Rahin Rajnaitik Partiyan , bengal election updates hindi , bangaal chunaav news samachar , west bengol election updates

पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं सभी राज्यों में राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत कर रही है Bangaal Chunav Jeetne Ke west bengol election updates

वहीं अगर पश्चिम बंगाल की राजनीति की बात करें तो वहां की राजनीती किसी फिल्मी राजनीति से कम नहीं है चुनाव को जीतने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा से लेकर जनता को धमकाने तक का सिलसिला जारी है

पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर बरस रही है चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां साम दाम दंड भेद सब अपना रही। जहां टीएमसी के नेता भरी मात्रा में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वंही बीजेपी के भी कुछ नेता टीएमसी में शामिलो हुए है।

बीजेपी ने उतारे स्टार प्रचारक

पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए उतार दिए है वंही ममता बनर्जी भी चोटिल टांग के साथ हिम्मत न हारते हुए चुनाव प्रचार में जुटी हुई है  Bangaal Chunav Jeetne Ke

इतने बड़े हादसे के बावजूद वो दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ रही है बंगाल में रैलियों को सम्बोधित करके ममता बनर्जी बीजेपी पर तीखे बाण चला रही हैं वंही टीएमसी के नेता तपन दास गुप्ता धमकाने का भी काम कर रहे हैं Bangaal Chunav Jeetne Ke

जी हाँ आपको बता दे की एक रैली को सम्बोधित करते हुए तपन दास गुप्ता ने कहा था की जो हमे वोट नहीं देगा उसके इलाके में बिजली पानी बंद करा दी जाएगी और इसके लिए वो भाजपा सरकार से कह सकते है

वंही अब पश्चिम बंगाल की राजनीति एक हिंसक रूप लेती है जा रही है आये दिन यहाँ किसी न किसी पार्टी के नेता चोटिल हो रहे है या फिर किसी की हत्या हो रही है और आरोप एक दूसरे पर लगाया जा रहा है हालाँकि सच क्या है ये तो जाँच के बाद ही पता चलेगा।

मुझे हमेशा पीटा गया
Bangaal Chunav Jeetne Ke

वंही आपको बता दे ममता के साथ हुई घटना को महज हादसा बताया गया था हालाँकि ममता बनर्जी ने इस हादसे के जरिये बंगाल में इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश जरूर की थी उन्होंने तो ये भी कह दिया था की उन्हें हमेशा पीटा गया है यानि बंगाल की टिग्रेस को पीटा गया है उन्होंने कहा था की पहले सी.पी.एम. पीटती और अब वही काम बीजेपी कर रही है

वंही भाजपा के 157 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 4 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को बदल दिया Bangaal Chunav Jeetne Ke

जी हाँ आपको बता दे टीएमसी उत्तर 24 परगना जिले के दो कैंडिडेट और नदिया व बीरभूम जिले के एक-एक कैंडिडेट को बदला दिया है तृणमूल ने उत्तर 24 परगना के अशोक नगर में धीमन राय के बदले नारायण गोस्वामी को खड़ा कर दिया है west bengol election updates

और आमडांगा में मुर्तजा के बदले रफीकुर रहमान को खड़ा कर दिया है वंही बीरभूम जिले के दुबराजपुर में आसिमा के बदले देवव्रत साहा को टिकट दिया गया है वंही पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा के कैंडिडेट को देखते हुए कुछ और सीटों पर परिवर्तन किया जा सकता है। Bangaal Chunav Jeetne Ke

TMC बदल रही उम्मीदवार

आपको बता दे तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल चुनाव के लिए सबसे पहले अपने सभी 291 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। हालांकि कुछ उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के भीतर ही काफी असंतोष देखा गया।

इसके बाद इससे पहले भी तृणमूल ने एक -दो सीटों पर उम्मीदवारों को बदलने का निर्णय लिया था। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने इस बार रिकॉर्ड 51 महिलाओं को टिकट दिया है। वहीं 79 उम्मीदवार एससी और 17 एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उतारा गया है, जबकि 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। Bangaal Chunav Jeetne Ke

टीएमसी ने उम्मीदवारों की सूची से ऐसे वर्तमान विधायकों के नाम हटाने का फैसला किया था जो 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं।वंही टीएमसी ने इस बार करीब 28 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है।

अब इस चुनावी दंगल में कौन किसको मात देता है ये तो आने वाला वक़्त बताएगा। क्या बीजेपी ममता का किला भेद पायेगी या फिर ममता अपना बचाने में कामियाब रहेगी west bengol election updates

यह भी पढ़ें
Bangaal Chunav Jeetne Ke

Phati Jeans Wale Bayaan Par Ghire Rawat, Mahilaon Ne Diya Jawaab

Nandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , Padhein Poori Khabar

Chit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Faraar Pati Patni Lucknow Se Hue Giraftaar , Padhein Poori Khabar

Band Honge Sabhi Toll Booths, Ab Doori Ke Hisab Se Dena Hoga Tax Padhein Poori Khabar

Google

Delhi Door Step Raashan Delivery Par Rok , Kya Hai Poori Khabar

Delhi Door Step Raashan Delivery Par Rok , dilli door step raashan delivery roki gayi news samachar hindi , kendra ne roki dilli ki door tep delivry news ,  door step delivery news samachar hindi, raashan ki door step delivery khabar

केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के राशन की डोर स्टेप डिलीवरी पर लगाई रोक Delhi Door Step Raashan

दिल्ली सरकार की मानी जा रही महत्वाकांक्षी योजना राशन की डोर स्टेप डिलीवरी पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है, जिसके बाद आम जनता पार्टी ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। Delhi Door Step Raashan

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना पर रोक लगाने की जानकारी दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव को केंद्र से जारी की गई चिट्ठी में मिली।

क्या है दिल्ली सरकार की राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना? 

देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राशन माफिया को खत्म करने के उद्देश्य से जनवरी में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना का ऐलान किया था। door step raashan delivery

योजना का एलान करते वक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में रहने वाले राशन कार्ड धारको के घर तक उनका राशन पहुंचाया जाएगा। Delhi Door Step Raashan

कब से शुरू होनी थी योजना

पहले की तरह ही राशन दुकान से लेने वाली योजना का ही एक वैकल्पिक रूप होगा, लेकिन इस योजना से राशन में गड़बड़ी करने वालों पर रोक लगाई जा सकेगी।

और इस योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को राशन में चीनी, चावल, गेहूं और आटा समेत अन्य राशन उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

दिल्ली सरकार की राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना 25 मार्च से दिल्ली में शुरू होने वाली थी जिसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए थे। Delhi Door Step Raashan

लेकिन दिल्ली सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है।
जिसके बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह से केंद्र सरकार पर हमलावर है और उसने इसी दौरान ट्विटर हैंडल पर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल किया है, कि आखिर मोदी सरकार राशन माफिया खत्म करने के खिलाफ क्यों है? door step raashan delivery

यह भी पढ़ें
100 Saal Ki Buzurg

Phati Jeans Wale Bayaan Par Ghire Rawat, Mahilaon Ne Diya Jawaab

Nandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , Padhein Poori Khabar

Chit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Faraar Pati Patni Lucknow Se Hue Giraftaar , Padhein Poori Khabar

Band Honge Sabhi Toll Booths, Ab Doori Ke Hisab Se Dena Hoga Tax Padhein Poori Khabar

Google

Bhopal BJP Office Me Yaun Shoshan , Library Me Padhai Ke Dauran Ki Gayi Gandi Harkat – Peedita

Bhopal BJP Office Me Yaun Shoshan, Yaun Shoshan In BJP Office yaun shoshan in bjp office news samachar hindi , bhopal me bjp ke office me shoshan news samachar hindi , bhopal me bjp ke office me mahila ka shoshan

भोपाल BJP ऑफिस में यौन शोषण 
Bhopal BJP Office Me Yaun Shoshan

मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित भाजपा (BJP) के कार्यालय में यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक युवा कार्यकर्ता आयुषी का आरोप है कि भाजपा कार्यालय की लाइब्रेरी में एक बुजुर्ग कार्यकर्ता ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस आरोप के साथ-साथ युवती ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। Bhopal BJP Office Me Yaun Shoshan

कांग्रेेस पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया है। तो दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी बोले कि वीडियो की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। युवती से भी बात की अवश्य की जाएगी।

युवती की सहेली के साथ भी छेड़छाड़

आपको बता दें की वीडियो में युवती ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताया है। उसने या भी कहा कि वह संगठन के बारे में और बेहतर तरीके से जानने के माध्यम से भाजपा दफ्तर स्थित नानाजी देशमुख लाइब्रेरी में जाती थी।

12 मार्च को वह बुजुर्ग युवती के पास आकर छेड़छाड़ करने लगा। वह बुज़ुर्ग कार्यकर्ता कहता था कि तुम्हारे पास तो मोटरसाइकिल है, तो घर तक छोड़ दिया करो। वह लाइब्रेरी में मेरे साथ आने अली मेरी सहेली पर भी डोरे डालने का प्रयास कर चुका है। 

साथ ही बता दें की युवती का वीडियो कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद जाफर ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से भी साझा किया है। इसके साथ ही जाफर ने यह भी लिखा, ‘चाल-चरित्र का दंभ भरने वाले दफ्तर में मामाजी आपकी भांजी के साथ ये क्या हो रहा है? ये तो नानाजी के संस्कारों का अनुसरण करने गई थी, लेकिन उसके साथ भाजपा के दफ्तर में ये क्या कर रहे हैं?’ 

मामला संगीन है जांच होनी चाहिए – कांग्रेस
Bhopal BJP Office Me Yaun Shoshan

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ‌भाजपा कार्यालय से जुड़ा यह मामला काफी गंभीर है।

पुलिस को तत्काल दोनों बच्चियों के बयान लेकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। BJP नेतृत्व को भी इन आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए। हालांकि, हबीबगंज थाने में फिलहाल जभी शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें

Phati Jeans Wale Bayaan Par Ghire Rawat, Mahilaon Ne Diya Jawaab

Nandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , Padhein Poori Khabar

Chit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Faraar Pati Patni Lucknow Se Hue Giraftaar , Padhein Poori Khabar

Band Honge Sabhi Toll Booths, Ab Doori Ke Hisab Se Dena Hoga Tax Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Purulia Me Ki Rally, Modi Rally in Bengol,Mamta Par Jam Ke Kiye Vaar

Wasim Rizvi Ko Bharat Sarkar Ne Bheja Notice , Quran Ki 26 Ayaton Ko Hatane Ke Liye Court Me Di Thi Yachika

Azaan Se Neend Me Khalal Ko Lekar Professor Sangeeta Srivastav Ne Jila Adhikari Ko Patr Likh Kar Ki Shikayat

Mig-21 Vimaan Training Ke Dauran Hua Crash, Captain Ki Maut

CM Yogi Adityanath Ne Bangaal Ke Bankura Me 3 Ralliyon Ko Kiya Sambodhit

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Google

Phati Jeans Wale Bayaan Par Ghire Rawat, Mahilaon Ne Diya Jawaab

Phati Jeans Wale Bayaan Par Ghire Rawat , teerath singh rawat phati jeans comment bayaan news samachar hindi , uttarakhand cm tirath singh raawat comment on ripped jeans news samachar hindi, teerath singh phati jeans news hindi

फटी जीन्स बयान (Tirath Singh Rawat)
Phati Jeans Wale Bayaan

फटी जींस पहनने वाली महिलाएं घर पर नहीं दे सकती बच्चों को सही माहौलजहां एक और देश में महिलाओं को बढ़ावा देने और उनकी स्वतंत्रता की बात की जाती है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसी बातें करना शुरू कर देते हैं जिनका “ना तो कोई ओर है और ना ही कोई छोर” होता है। rawat phati jeans comment

हमें यह बात ना जाने कितनी बार सिखाई जाती है कि इंसान के पहनावे से उसके व्यक्तित्व का पता नहीं चलता इंसान का पहनावा सिर्फ उसके मन पर निर्भर करता है कि उस व्यक्ति को क्या पहनना पसंद है और क्या नहीं, ना की वह उसके व्यक्तित्व की परिभाषा होता है।

लेकिन इसके बावजूद भी ,अभी भी लोगों में इस तरह की भावनाएं हैं कि वो लोगों के पहनावे से ही उनके व्यक्तित्व का पता लगा लेते हैं। ऐसा ही कुछ ही व्यवहार उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी दिखाया है, उन्होंने फटी जींस पहनने वाली महिलाओं का व्यक्तित्व अपने आप ही पता लगा लिया और उनके बारे में बयान भी जारी कर दिया। rawat phati jeans comment

फटी जींस पहन कर महिला समाज को क्या मिसाल पेश करना चाहती है?
Phati Jeans Wale Bayaan

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में बाल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड राज्य आयोग में एक वर्कशॉप के दौरान महिलाओं के बारे में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि फटी जींस पहनने वाली महिलाएं घर पर अपने बच्चों को सही माहौल नहीं दे सकती हैं।

और इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि एक एनजीओ चलाने वाली महिला को फटी हुई जींस पहने देख कर हैरान हो गया और इस बात को लेकर चिंता में आ गया कि वह समाज में किस तरह की मिसाल पेश कर रही थी। Phati Jeans Wale Bayaan

आगे उन्होंने कहा, कि अगर इस तरह की महिला समाज में लोगों से मिलने जाएगी उनकी समस्या सुनने जाएगी तो हम अपने समाज, बच्चों को किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं यह सब कुछ घर से शुरू होता है हम जो करते हैं बच्चे वही सीखते हैं। rawat phati jeans comment

अगर बच्चे को घर पर ही सही संस्कृति सिखाई जाए, तो वह चाहे कितना भी मॉडर्न बन जाए कभी जिंदगी में फेल नहीं होगा।

पश्चिमी सभ्यता की ओर जा रहा है देश
Phati Jeans Wale Bayaan

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में कहा कि एक तरफ जहां पश्चिम के देश भारत के योग और अपने तन को ढकने की परंपरा को निभा रहे हैं तो वही हम नग्नता के पीछे भाग रहे हैं।

उन्होंने कहा कैची से संस्कार घुटने दिखाना फटी हुई डेनिम पहनना और अमीर बच्चों जैसे दिखना यह सारे मूल्य बच्चों को सिखाए जा रहे हैं।

अगर घर से नहीं आ रहा है तो कहां से आ रहा है? इसमें स्कूल और टीचरों की क्या गलती है? फटी हुई जींस में घुटने दिख रहे हैं अपने बेटे को लेकर कहां जा रहा हूं, लड़कियां भी कम नहीं है घुटना दिखा रही हैं, क्या ये अच्छी बात है? rawat phati jeans comment

मुख्यमंत्री के बयान पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Phati Jeans Wale Bayaan

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी निंदा करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।

जिसमें कांग्रेस नेता संजय झा भी शामिल हैं उन्होंने तीरथ सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा कि, उत्तराखंड के सीएम का कहना है फटी हुई जींस हमारी संस्कृति को नष्ट कर देती है ऐसा लगता है कि यह मादक द्रव्यों के सेवन की ओर जाता है और सामाजिक रुप से टूटने से बचना चाहिए।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #rippedjeans

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ऐसा बवाल मचा है कि ट्विटर पर #rippedjeans ट्रेंड कर रहा है। Phati Jeans Wale Bayaan

जिसमें कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों और जाने-माने लोगों ने रिप्ड जींस पहने हुए अपनी फोटो शेयर की और या हैशटैग यूज़ करते हुए उत्तराखंड के सीएम को करारा जवाब दिया है,

जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग, राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी, पूर्व फेमिना मिस इंडिया सिमरन कौर मुंडी आदि लोग शामिल हैं।

सांसद और नेताओं ने भी घेरा
Phati Jeans Wale Bayaan

जिस पर राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी लिखा, कि देश की संस्कृति और संस्कार उन पुरुषों द्वारा प्रभावित होते हैं, जो महिलाओं और उनकी पसंद को देखते हैं।

इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी तीरथ सिंह रावत के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, कि मान्यवर, फटी हुई जींस को तो देश का होनहार युवा संभाल लेगा, लेकिन फटी हुई इकॉनमि का क्या?

ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जारी इस बयान में लोगों ने उन्हें पूरी तरह से घेर लिया है और उनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। Phati Jeans Wale Bayaan

Written By : Shruti

यह भी पढ़ें
rawat phati jeans comment

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Google

Nandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , Padhein Poori Khabar

Nandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , nandigram bhajpa rally me hamla news samachar hindi , bjp ki rally me hua hamla news samachar hindi

नंदीग्राम में धर्मेंद्र प्रधान की रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला
Nandigram Me Rally Ke

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही वह और ज्यादा हिंसक भयानक और खतरनाक भी होता जा रहा है।

जहां एक और राजनीतिक पार्टियां रैली और सभाएं करके जनता को लुभाने का काम कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कहीं ना कहीं या चुनाव अब हिंसा का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। Nandigram Me Rally Ke

ना सिर्फ विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी तौर पर हमलावर हैं बल्कि अब तो पार्टियों ने एक दूसरे पर सच में हमला करना शुरू कर दिया है, पश्चिम बंगाल की राजनीति सिर्फ बोली कि नहीं रही है बल्कि हिंसा का रूप धारण कर चुकी है।

तभी टीएमसी के नेता आम जनता को चेतावनी देते नजर आते हैं कि अगर उन्होंने वोट नहीं दिया तो उन्हें बिजली और पानी नहीं मिलेगा तो कहीं विपक्षी पार्टी पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं। Nandigram Me Rally Ke

पहले चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी का चोटिल हो जाना उसके बाद बीजेपी सांसद के घर के पास बम से हमला तो वहीं अब रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है।

पश्चिम बंगाल की राजनीति जनता के लिए या यूं कह लें, एक दूसरी पार्टी के लिए खतरनाक होता नजर आ रही है।

रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला
Nandigram Me Rally Ke

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रैली करने के लिए पहुंचे थे जिस दौरान ही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।

टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले में कई भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से घायल हो गए हैं।
जिसमें दक्षिण मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष पूरन चंद्र पात्रो का सिर फट गया है तो वही एक भाजपा कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हुआ है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नंदीग्राम सीट के विधानसभा चुनाव के लिए नंदीग्राम के सोनचुरा में रैली कर रहे थे जिस दौरान है तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। Nandigram Me Rally Ke

जिससे उनके बुरी तरह जख्मी हो जाने के बाद कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री ने हॉस्पिटल पहुंचाया है। और इसके साथ ही चुनाव आयोग को इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए हिंसा को रोकने की मांग के साथ कहा है कि अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाकर निष्पक्ष चुनाव कराया जाए।

भाजपा के आरोपों पर टीएमसी ने किया पलटवार

रैली के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किए जाने के धर्मेंद्र प्रधान के आरोपों पर टीएमसी के पश्चिम बंगाल के मंत्री और नेता फिरहाद हाकिम ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं पा रही है

भाजपा के पुराने और नए कार्यकर्ताओं यानी शुभेंदु कि भाजपा और पुरानी भाजपा में झगड़ा हो रहा है वह अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं और इसका आरोप वो टीएमसी पर लगा रहे हैं।
आगे उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है। Nandigram Me Rally Ke

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी में लगातार चुनाव को लेकर होड़ मची हुई है लेकिन अब यह राजनीति हिंसक रूप लेती जा रही हैं जिस कारण ही रैली के दौरान हुआ यह हमला बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है।

पश्चिम बंगाल की राजनीति आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर बढ़कर हिंसा में बदलती जा रही है जिसमें एक के बाद एक हिंसक घटना सामने आ रही है अभी भाजपा सांसद के घर के पास हुए बम हमले का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक और हिंसक मामला सामने आ गया।

Written By : Shruti

यह भी पढ़ें
Nandigram Me Rally Ke

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Google

Chit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Faraar Pati Patni Lucknow Se Hue Giraftaar , Padhein Poori Khabar

Chit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Fraar Pati Patni Lucknow Se Hue Giraftaar , chit fund ghotala news samachar hindi,cheet fund ghotala ke aaropi giraftaar news hindi , chit fund scam ghotala news samachar hindi

चित फण्ड स्कैम घोटाला
Chit Fund Scam Ghotala

हमारे देश मेंG Spectrum घोटाला– Commonwealth Games घोटाला अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला- 2013वाड्रा-डीएलएफ़ घोटाला- 2012नेशनल हेराल्ड केस-2011बोफ़ोर्स घोटाला– 1990-2014 मारुति घोटाला- 1973नागरवाला स्कैंडल- 1971 इस तरह के कई घोटाले हो चुके हैं

कुछ घोटालों ने तो देश की नीव हिला दी थी जी हाँ हम बात कर रहे है हर्षद मेहता स्कैम की जिसमे 4000 करोड़ का घोटाला हुआ था इस घोटाले ने पुरे स्टॉक मार्किट को हिला के रख दिया था Chit Fund Scam Ghotala

वंही आज हम बात करेंगे चिटफंड घोटाले की जिसके आरोपी ग्लोबल इंफ्रा एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर साकेत बनर्जी और उसकी पत्नी कमलजीत बनर्जी को लखनऊ के गोमती नगर से गिरफ्तार किया है

आपको बता दे 15 सितंबर 2017 को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने ग्लोबल इंफ्रा एनर्जी कंपनी और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।जिसके बाद दोनों पति पत्नी फरार चल रहे थे वंही सीबीआई लगातार दोनों की तालाश में छापेमारी कर रही थी।

बड़े लाभ का दिया था झांसा

वंही आपको बता दे ग्लोबल इंफ्रा एनर्जी लिमिटेड पर निवेशकों को बड़े लाभ का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है पश्चिम बंगाल की पर , झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में हजारों लोगों से ठगी करने का आरोप है। केस दर्ज करते ही सीबीआई आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

वंही सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों ने कंपनी के अन्य डायरेक्टर्स के साथ मिलकर एक साजिश रची और लोगों को बड़े लाभ का झांसा दिया। Chit Fund Scam Ghotala

आरोपियों ने यह भी दावा किया था कि कंपनी आरबीआई, आरओसी और सेबी की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रही है। कंपनी के ऐसे दावों के चलते हजारों लोग इनके झांसे में आए और अपनी गाढ़ी कमाई की रकम गंवा दी।

Written By : Kriti

यह भी पढ़ें

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Google

Band Honge Sabhi Toll Booths, Ab Doori Ke Hisab Se Dena Hoga Tax Padhein Poori Khabar

Band Honge Sabhi Toll Booths, Ab Doori Ke Hisab Se Dena Hoga Tax ,kab se band honge toll tool plaza booths, latest tool booth plaza news samachar hindi, latest tool plaza taz samachar hindi, tool booth samachar hindi, toll plaza news hindi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अगले एक साल में भारत टोल बूथ से मुक्त होने का ऐलान किया है Band Honge Sabhi Toll Booths kab se band honge toll tool plaza booths

उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में नेशनल हाईवे पर सफर करते वक्त जनता को बार-बार टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा और उन्हें अपना समय व्यर्थ नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आने वाले समय में पूरी तरह से जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन की व्यवस्था लागू हो जाएगी।

संसद में उन्होंने यह भी कहा कि 93% जनता फास्टटैग का उपयोग कर टोल का भुगतान करती है वहीँ 7% लोग डबल टोल का भुगतान करने के बावजूद इसका इस्तेमाल कर रहे हैं kab se band honge toll tool plaza booths

1 साल के अन्दर हट जायेंगे सभी टूल बूथ
Band Honge Sabhi Toll Booths

लोकसभा में चल रहे प्रश्नकाल के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं कि 1 वर्ष के भीतर देश के सभी टोल बूथ हटा दिए जाएंगे और टोल कलेक्शन जीपीएस के माध्यम से होगा

वंही आपको बता दे अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने गढ़ मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में टोल बूथ होने का मुद्दा संसद में उठाया kab se band honge toll tool plaza booths

जिसपर नितिन गडकरी ने जवाब देते हुए कहा वाहनों के लिए पुलिस जांच का निर्देश दिया है जो फास्टटैग का उपयोग कर टोल का भुगतान नहीं करते हैं। अगर वाहनों में फास्टटैग फिट नहीं हैं, तो यह टोल चोरी और जीएसटी चोरी के मामले हैं। Band Honge Sabhi Toll Booths

Fastag क्या होता है और कैसे काम करता है ?

आपको बता दे 1 दिसंबर 2019 को फास्टटैग का नियम लागु किया गया था फास्टटैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी जोकि स्टिकर बेस्ड हैं इसे गाड़ियों के सामने वाले शीशे पर चिपकाया जाता है

टोल बूथ पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन मौजूद होगा जो इस स्टीकर को स्कैन करेगा और ऑटोमेटिकली आपका टोल काट जायेगा। ये एक स्मूद प्रोसेस है लेकिन इसका इस्तेमाल सभी लोग नहीं करते इसलिए नितिन गडकरी ने टोल बूथ से मुक्त होने का ऐलान किया है Band Honge Sabhi Toll Booths

आपको बता दे मोबाइल वॉलेट की तरह फास्टटैग अकाउंट को रिचार्ज करना होता है ताकि टोल क्रॉस करते हुए आप पेमेंट कर पाएं। kab se band honge toll tool plaza booths

वंही आपको बता दे फास्टटैग वैलिडिटी 5 साल की होती है। FASTag अकाउंट को रिचार्ज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में My FASTag ऐप डाउनलोड करना होता है।

Written By : Kriti

यह भी पढ़ें
Band Honge Sabhi Toll Booths

Wasim Rizvi Ko Bharat Sarkar Ne Bheja Notice , Quran Ki 26 Ayaton Ko Hatane Ke Liye Court Ne Di Thi Yachika

Azaan Se Neend Me Khalal Ko Lekar Professor Sangeeta Srivastav Ne Jila Adhikari Ko Patr Likh Kar Ki Shikayat

Mig-21 Vimaan Training Ke Dauran Hua Crash, Captain Ki Maut

CM Yogi Adityanath Ne Bangaal Ke Bankura Me 3 Ralliyon Ko Kiya Sambodhit

Google

Pradhanmantri Ne Purulia Me Ki Rally, Modi Rally in Bengol,Mamta Par Jam Ke Kiye Vaar

Pradhanmantri Ne Purulia Me Ki Rally, Modi Rally in Bengol, modi rally in bengol, modi bangaal purulia rally news samachar hindi, pradhanmantri bangaal rally news samachar hindi , pradhanmantri purulia bangaal rally samachar hindi, 

प्रधानमंत्री पुरुलिया रैली
Pradhanmantri Ne Purulia Me

प्रधानमंत्री पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमलावर हुए , प्रधानमंत्री बोले आगामी 2 मई को बंगाल से दीदी जा रही है और बंगाल में असल परिवर्तन होने जा रहा है Pradhanmantri Ne Purulia Me, modi rally in bengol

आज पुरुलिया के एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही और लोगों को यह भरोसा दिलाया कि इस चुनाव में मोदी ही चेहरा हैं।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा ,दीदी जो भय दिखाने की राजनीति कर रही है वो जल्द ही खत्म हो जाएगी दीदी बोल रही है “खेला होबे” और भाजपा बोल रही है कि स्कूल अस्पताल और विकास होबे बंगाल से तुष्टीकरण की राजनीति दूर होगी बंगाल में सबका साथ सबका विकास होगा| Pradhanmantri Ne Purulia Me

उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करते करते दीदी आतंकवादियों की सहायता करने लगी| प्रधानमंत्री ने दीदी पर एक संगीन आरोप लगाते हुए कहा की बाटला हाउस एनकाउंटर व पुलवामा पर सवाल उठाने वाली दीदी सीधा-सीधा आतंकवादियों की समर्थन कर रही है| Pradhanmantri Ne Purulia Me, modi rally in bengol

भाजपा की सरकार आई तो होगा विकास – मोदी
modi rally in bengol

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही बंगाल में आतंक, तोला बाजी, कट मानी की स्थिति खत्म होकर राज्य में विकास का वातावरण होगा|

उन्होंने राज्य में डबल इंजन के सरकार बनने पर जोर देते हुए कहा डबल इंजन के सरकार बनते ही जंगलमहल में आदिवासियों को अपना अधिकार लौटाया जाएगा| Pradhanmantri Ne Purulia Me

युवाओं को नौकरी मिलेगी , बच्चे को शिक्षा मिलेगी , सभी अत्याचारी और हिंसा फैलाने वाले गुंडों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने पुरुलिया में जंगलमहल के लिए घोषणा करते हुए कहा की यहां लोगों को खेती करने के लिए और पीने के लिए पानी नहीं मिलता पिछले 8 साल में पानी परियोजना का यहां काम नहीं हुआ|Pradhanmantri Ne Purulia Me

भाजपा की सरकार बनते ही जल्द से जल्द यहां की पानी की समस्या दूर की जाएगी| इसके अलावा उन्होंने बताया कि झाड़ग्राम समेत पूरा जंगलमहल को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा|

एक भी युवा नही रहेगा बेरोज़गार
modi rally in bengol

प्रधानमंत्री ने पुरुलिया के लिए घोषणा करते हुए कहा कि पुरुलिया को ईस्ट कॉरीडोर से जोड़ा जाएगा| उन्होंने पुरुलिया समेत जंगलमहल के युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा भाजपा की सरकार बनते ही सोनार बांग्ला में एक भी युवक बेरोजगार नही होंगे| Pradhanmantri Ne Purulia Me, modi rally in bengol

तो वहीं ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए मेदिनीपुर के अमलासुली में कहां मैं शेरनी हूं अपना सर किसी भी पार्टी के सामने नहीं झुकाऊगीं ममता बनर्जी सीधे तौर पर तो प्रधानमंत्री पर नहीं बरसी लेकिन भाजपा को आड़े हाथों जरूर लिया।

आगे ममता बनर्जी ने कहा मेरा सर सिर्फ जनता के सामने झुकता है लेकिन महिलाओं और दलितों पर अत्याचार करने वाली भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टियों का मै किसी भी हाल में समर्थन नहीं कर सकती इसके साथ ही ममता बनर्जी ने भाजपा पर वोट खरीदने का आरोप भी लगाया। Pradhanmantri Ne Purulia Me, modi rally in bengol
Written By : Sheetal

यह भी पढ़ें 

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Google

Wasim Rizvi Ko Bharat Sarkar Ne Bheja Notice , Quran Ki 26 Ayaton Ko Hatane Ke Liye Court Me Di Thi Yachika

Wasim Rizvi Ko Bharat Sarkar Ne Bheja Notic , wasim rizvi kuran ki 26 ayat news samachar hindi , Wasim Rizvi Ko Bharat, wasim rizvi news updates hindi , waseem rizvi ne kuran ki aayaton ke khilaf supreme ciurt me daayar ki yachika

वसीम रिजवी को भारत सरकार ने भेजा नोटिस
Wasim Rizvi Ko Bharat

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा पवित्र पुस्तक कुरान से 26 आयातों को हटाने के लिए कोर्ट में दायर की गई याचिका पर पूरे देश में मुस्लिमों के बीच रोष है।

और लोग लगातार वसीम रिजवी का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते ही वसीम रिजवी को लेकर काफी शिकायतों के बाद सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने वसीम रिजवी को नोटिस जारी किया है। Wasim Rizvi Ko Bharat

वसीम रिजवी में सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कुरान शरीफ से 26 आयातो को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया था और इन आयतों को कुरान से हटाने की याचिका दायर की थी।

वसीम रिजवी का इन आयातों को हटाने को लेकर कहना था कि इन आयातो से आतंकवाद फैलता है और इन्हें पढ़ाकर आतंकवादी तैयार किए जा रहे हैं। Wasim Rizvi Ko Bharat

साथ ही उनका दावा है कि कुरान शरीफ में ये आयतें बाद में जोड़ी गई हैं। जिसके बाद से ही रिजवी की मांग को लेकर पूरे देश में उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया। लोगों ने जगह जगह पर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए और उनके द्वारा दायर की गई याचिका पर उनको मुस्लिम समाज के लिए हानिकारक बताया।

मुस्लिम समाज में रोष फैला रहे हैं रिजवी

वसीम रिजवी द्वारा कोर्ट में दायर की गई इस याचिका पर लोगों का कहना है कि वसीम रिजवी मुस्लिम समाज में कुरान शरीफ पर प्रश्न उठाकर पूरी तरह से रोष का माहौल बना रहे हैं।

वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का मानना है कि वसीम रिजवी ने यह नापाक हरकत करके पूरे विश्व में मुस्लिम समाज का सर नीचा कर दिया है। और पवित्र पुस्तक कुरान शरीफ पर सवाल उठाकर समाज के लिए रोष की भावना जागृत की है।

जगह जगह पर वसीम रिजवी के खिलाफ हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन
Wasim Rizvi Ko Bharat

वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसके तहत ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बड़े इमामबाड़े में व्यापक प्रदर्शन किया गया,

जिसमें शिया धर्म गुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना कल्बे जवाद की उपस्थिति में लोगों ने बड़ी संख्या में वसीम रिजवी का विरोध करते हुए, दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भिजवाने की मांग की है। Wasim Rizvi Ko Bharat

तो वहीं कई जगह पर वसीम रिजवी के पोस्टर भी जलाए गए हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई है।
इसके साथ ही मुस्लिम धार्मिक संस्थाओं के एक संगठन ने भी वसीम रिजवी की निंदा की

और कई संगठनों का मानना है कि या मुस्लिमों को उकसाने के लिए जानबूझकर उठाया गया कदम है। ताकि इस्लाम से खौफ के एजेंडे को हवा दी जा सके। तो वही नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने बीजेपी के इस कदम को घटिया करार दिया है। Wasim Rizvi Ko Bharat

सुप्रीम कोर्ट ने वसीम रिजवी को भेजा है नोटिस

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा कुरान शरीफ से 26 आया तो को हटाने की मांग को लेकर उनके खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं।
जिस कारण से है सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने वसीम रिजवी को नोटिस जारी किया है और उनको पेश होने की मांग की है। अब रिजवी के जवाब के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। Wasim Rizvi Ko Bharat

Written By : Shruti

यह भी पढ़ें

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

7 Saal Ke Virat Ne Africa Ki Sabse Unchi Parvat Choti Kilimanjaro Par Lahraya Tiranga

Srilanka Me Burka Ban Aur Madarso Ko Band Krne Ki Sifarish Par , Pakistan Ne Jataaya Virodh

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Google

Azaan Se Neend Me Khalal Ko Lekar Professor Sangeeta Srivastav Ne Jila Adhikari Ko Patr Likh Kar Ki Shikayat

Azaan Se Neend Me Khalal Ko Lekar , Professor Ne Jila Adhikari Ko Likha Patr , azaan news in ilahabaad , allahabaad azaan samachar hindi , prayagraj me azaan ki shikayat news samachar hindi, prayagraj me azaan par ban news,

सिविल लाइंस में काफी लंबे समय से रह रही इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के जिला अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी। Azaan Se Neend Me

जिसमें उन्होंने अपने घर के करीब एक मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज होने के कारण नींद में खलल पड़ने की बात कही थी , उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से अपेक्षा की, कि वह क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें। Azaan Se Neend Me

क्या लिखा पत्र में
Azaan Se Neend Me

कुलपति ने एसएसपी , आईजी और कमिश्नर को भी पत्र की कॉपी भेजी थी। कुलपति की ओर से जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र का विषय था ‘नॉइस पॉल्यूशन इन द सिविल लाइंस ,प्रयागराज‘ यानी ‘सिविल लाइंस प्रयागराज में ध्वनि प्रदूषण’।

संगीता श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया था कि प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे के आसपास उनके घर के निकट स्थित मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है।

हालांकि उन्होंने पत्र में इस बात का भी स्पष्टीकरण किया था कि वह किसी भी धर्म जाति या संप्रदाय के खिलाफ नहीं है।

आगे उन्होंने पत्र में लिखा यहां तक ईदगाह में सुबह 4:00 बजे शहरी की घोषणा की जाती है इसके कारण भी आसपास के लोगों को समस्या होती है इस पर कोई कार्यवाही करें ताकि शांति कायम हो सके और अज़ान की तेज आवाज से परेशान लोगों को राहत मिल सके । Azaan Se Neend Me

क्या बोले जिला अधिकारी

इसके जवाब में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा था कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव का पत्र मिला है और नियमानुसार इस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

जिसके बाद प्रोफेसर संगीता द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद पुलिस ने मस्जिद पहुंचकर लाउड स्पीकर की आवाज को कम करा दिया है। Azaan Se Neend Me

मस्जिद की देखरेख करने वाले मोहम्मद कलीम के अनुसार थाने के एक दरोगा आए थे जिन्होंने बताया आजान के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज से होने के चलते आसपास के लोगों को परेशानी होती है । जिस पर तत्काल ही आवाज धीमी कर दी गई।

क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश

इस मामले में आईजी रेंज के पी सिंह के अनुसार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि प्रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक किसी भी तरह का ध्वनि प्रदूषण ना हो निर्धारित डेसिबल से ज्यादा की ध्वनि वाले यंत्रों का प्रयोग ना किया जाए। Azaan Se Neend Me

कुलपति की ओर से आपत्ति जताए जाने की जानकारी के बाद तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है । उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Written By : Sheetal

यह भी पढ़ें
Azaan Se Neend Me

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

7 Saal Ke Virat Ne Africa Ki Sabse Unchi Parvat Choti Kilimanjaro Par Lahraya Tiranga

Srilanka Me Burka Ban Aur Madarso Ko Band Krne Ki Sifarish Par , Pakistan Ne Jataaya Virodh

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Google

Mig-21 Vimaan Training Ke Dauran Hua Crash, Captain Ki Maut

Mig-21 Viman Training Ke Dauran Hua Crash, Captain Ki Maut , mig 21 plain crash news hindi, mig 21 vimaan hua crash captain ki maut, mig 21 ladaku viman crash ho gaya news samachar hindi, mig 21 vimaan plain crash news samachar hindi

Mig -21 विमान क्रैश
mig 21 plain crash

सेंट्रल इंडिया में एक एयरबेस पर कॉम्बेट ट्रेनिंग मिशन के दौरान टेक ऑफ करते वक्त भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में एक ग्रुप कैप्टन की जान चली गई है। हालांकि, इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।वहीं भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। Mig-21 Viman Training, mig 21 plain crash

भारतीय वायुसेना ने कहा, इस दुखद दुर्घटना में इंडियन एयरफोर्स ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। mig 21 plain crash

आइये जानते हैं मिग- 21 विमान के बारे में
Mig-21 Viman Training

आपको बता दे मिग-21 विमान एक सुपरसोनिक लड़ाकू जेट विमान है जिसका निर्माण 1961को सोवियत संघ के मिकोयान-गुरेविच डिज़ाइन ब्यूरो ने किया है। इसे “बलालैका” के नाम से बुलाया जाता था क्योंकि यह रुसी संगीत वाद्य ऑलोवेक की तरह दीखता था।इसकी रफ्तार 2,230 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह सुपरसोनिक लड़ाकू जेट विमान है जिसकी लंबाई 15.76 मीटर और चौड़ाई में 5.15 मीटर है।इस विमान में एकल सीट और एक ही इंजन है। मिग-21 विमान का पहले संस्करण साल 1964 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ थाबिना हथियारों के ये करीब 5200 किलोग्राम को होता है mig 21 plain crash

जबकि असलहा लोड होने के बाद करीब 8,000 किलोग्राम तक के वजन के साथ उड़ान भर सकता है। ये आसमान से आसमान में मार करने वाली मिसाइलों के साथ-साथ और बम ले जा सकने में सक्षम है। 1965 और 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में मिग-21 विमानों का इस्तेमाल हुआ था। Mig-21 Viman Training

1971 में भारतीय मिग ने चेंगड़ु एफ़ विमान को गिराया था। वंही आपको बता दे बता दें कि इससे पहले 5 जनवरी को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान के सूरतगढ़ में हादसे का शिकार हो गया था। जिसमे में पायलट सुरक्षित था।

पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को किया ढेर

वंही आपको बता दें 2019 में 28 फरवरी को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान को ढेर कर दिया था जिसे पाकिस्तान ने अमेरिका से खरीदा था इस घटना के बाद अमेरिका ने इसके उपयोग पर रोक लगा दिया था Mig-21 Viman Training

घटना के दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के इलाके में जा गिरे थे और पाकिस्तान वालों ने उन्हें कब्जे में ले लिया था हालांकि भारत सरकार की दबाव के चलते पाकिस्तान ने अभिनंदन को 24 घंटे के अंदर सम्मान जनक वापस किया था अभिनंदन को भारत लौटने के बाद ट्रीटमेंट के लिए भेज दिया गया था

Written By : Kriti

यह भी पढ़ें
Mig-21 Viman Training

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

7 Saal Ke Virat Ne Africa Ki Sabse Unchi Parvat Choti Kilimanjaro Par Lahraya Tiranga

Srilanka Me Burka Ban Aur Madarso Ko Band Krne Ki Sifarish Par , Pakistan Ne Jataaya Virodh

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Google

CM Yogi Adityanath Ne Bangaal Ke Bankura Me 3 Ralliyon Ko Kiya Sambodhit

CM Yogi Adityanath Ne Bangaal Ke Bankura Me 3 Ralliyon Ko Kiya Sambodhit, yogi rally in bangaal news samachar hindi, cm yogi aditynath rally in west bengal , yogi ne bankura me ki rally news samachar hindi

पश्चिम बंगाल की राजनीति दिन पर दिन गर्म होती जा रही है। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी और भाजपा की टक्कर दिन पर दिन दिलचस्प हो रही है। ऐसे में चुनाव की टक्कर को और मजबूती प्रदान करते हुए ममता बनर्जी अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है। CM Yogi Adityanath Ne 

इसके साथ ही असम में चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ कामाख्या मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे जहां मंदिर में दर्शन करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने तीन रैलियों को संबोधित किया।

MDMK ने जारी किया घोषणा पत्र
CM Yogi Adityanath Ne 

वहीं तमिलनाडु के एमडीएमके ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और भाजपा ने असम तमिलनाडु और केरल के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है । जैसे-जैसे चुनाव आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों की गुत्थम – गुथी बढ़ती जा रही है।

तो वहीं केरल कांग्रेस ने इंडिया छोड़ने का फैसला लिया है। जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए पीसी थोमस ने कहा केरल विधानसभा चुनाव के लिए हमें एक भी सीट नहीं दी गई है। एनडीए से मुझे पाला सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया गया था। CM Yogi Adityanath Ne 

लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मेरी व्यक्तिगत समस्या है मैं इस वक्त चुनाव पर ध्यान नहीं दे सकता। इसके साथ ही पीसी ने कहा हमें अन्य सीटों से भी वंचित रखा गया। जिसके लिए हम अनुरोध कर रहे थे। इसलिए हमने एनडीए को छोड़ने का फैसला लिया है।

बंगाल को नहीं मिल रही वैक्सीन – ममता

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने चेन्नई में स्थित पार्टी मुख्यालय में एमडीएमके ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। CM Yogi Adityanath Ne 

तो वही बंगाल में टीएमसी और भाजपा की जंग जारी है ममता बनर्जी ने अपना घोषणा पत्र जारी करने से पहले झारग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा हमें कोविड-19 की वैक्सीन नहीं मिल रही । बीजेपी कुशासन चला रही है और बंगाल को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है।

Written By : Sheetal

यह भी पढ़ें
CM Yogi Adityanath Ne

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

7 Saal Ke Virat Ne Africa Ki Sabse Unchi Parvat Choti Kilimanjaro Par Lahraya Tiranga

Srilanka Me Burka Ban Aur Madarso Ko Band Krne Ki Sifarish Par , Pakistan Ne Jataaya Virodh

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Google

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak, Pradhanmantri ne ki mukhyamntriyon ke sath baithak ki news samachr hindi , pm modi ne coronavirus ke karan baithak ki , pm narendra modi meeting about coronavirus

देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने एक बैठक बुलाई थी जिसका स्वागत बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने किया है मायावती ने यह भी कहा है कि गरीब और मध्यम वर्ग को मुफ्त टीकाकरण मिले और ड्राइव की गति तेज हो Desh Me Badhte Coronavirus

वहीं उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि देश में घातक कोरोना प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर प्रिय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई गई जो कि स्वागत योग्य है वैसे देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केंद्र व राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाए तो बेहतर है।

क्या है वैक्सीन की स्तिथि
Desh Me Badhte Coronavirus

आपको बता दें इस वक्त सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त दी जा रही है, वहीं हेल्थ केयर केंद्रों की बात करें तो वहां पर इसकी कीमत ₹250 प्रति शॉट निर्धारित कर दी गई है मायावती ने घोषणा की थी कि पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी जिससे भाजपा के साथ संभावित गठजोड़ से समाप्त हो जाएंगी Desh Me Badhte Coronavirus

, पार्टी के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए वही आपको बता दें मायावती को लखनऊ के टीएस मिश्रा को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में टीका लगाया गया था अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ सुधांशु तिवारी ने कहा था कि कोई शिविर का उनका दूसरा शार्ट 9 अप्रैल को होने वाला है

मुख्यमंत्रियों ने दी चेतावनी
Desh Me Badhte Coronavirus

आपको बता दे कोविड 19 लगातार बढ़ते हुए मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पूर्ण लॉकडाउन नहीं चाहते तो सावधानी बरतने में सरकार का सहयोग करें Desh Me Badhte Coronavirus

मध्यप्रदेश में भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन इसके बाद भी मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने आज स्थिति की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल तरीके से बैठक करेंगे । Pradhanmantri ne ki mukhyamntriyon

क्या होगा इस बैठक में

इस बैठक में उच्च स्तरीय समितियों द्वारा रिपोर्ट रखी जाएगी इन समितियों ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित राज्यों का दौरा किया है और स्थिति के मद्देनजर रिपोर्ट बनाई है यह रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत की जाएगी । Desh Me Badhte Coronavirus Pradhanmantri ne ki mukhyamntriyon

भारत में 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से पहली बार प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे इस बैठक में प्रधानमंत्री कोविड-19 मामलों की जानकारी लेने के साथ ही टीकाकरण कार्य की प्रगति और उस में आने वाली दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे

इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मंत्रालय के अलावा आईसीएमआर और एनसीडीसी के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे Desh Me Badhte Coronavirus

वंही आपको बता दें गुजरात के भी हालात नाज़ुक नज़र आ रहे हैं गुजरात के मंत्री ईश्वर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वही कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्य के चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है गुजरात सरकार ने बड़ोदरा अहमदाबाद सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। Desh Me Badhte Coronavirus

Written By : Kriti

यह भी पढ़ें

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

7 Saal Ke Virat Ne Africa Ki Sabse Unchi Parvat Choti Kilimanjaro Par Lahraya Tiranga

Srilanka Me Burka Ban Aur Madarso Ko Band Krne Ki Sifarish Par , Pakistan Ne Jataaya Virodh

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Google

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah, 2000 Ke note kyun nahi chhap rahe hain news samachar hindi , two thousand rupees note , 2000 ke note nahi chhap rahe hain news samachar hindi, do hazaar rupaye ke note na chhapne ki wajah

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah
Nahi Chhap Rahein 2000

आजकल लोगों को बैंकों और एटीएम से 2000 के नोट काफी कम ही मिल रहे हैं, और यह प्रचलन में भी पहले की तुलना में काफी कम नजर आ रहे हैं। Nahi Chhap Rahein 2000

अब सरकार ने खुद इसका कारण बताते हुए कहा है, कि काफी लंबे समय से सरकार ने 2000 के नोटों की छपाई बंद कर रखी है। Nahi Chhap Rahein 2000

दरअसल काफी लंबे समय से 2000 के नोट बहुत ही कम नजर आ रहे हैं जिसके चलते कई बार तो लोगों के मन में यह सवाल भी उठता नजर आया कि क्या ₹2000 के नोट बंद होने वाले हैं? लेकिन ऐसा नहीं है इसकी वजह सरकार ने खुद लोकसभा में बताई, उन्होंने कहा कि बीते 2 साल में ₹2000 की नोटों की छपाई ही नहीं हुई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि 2000 के नोट बंद होने वाले हैं ये चलन में रहेंगे।

छपाई ना होने की क्या है वजह?

2000 के नोट पिछले 2 साल से क्यों नहीं छप रहे हैं इसकी वजह संसद में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताई, उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 के नोटों के लिए कोई भी डिमांड ना आने की वजह से इन नोटों की छपाई पर रोक लगाई गई है। Nahi Chhap Rahein 2000

अनुराग ठाकुर ने आगे बताया कि नोटों की छपाई उसी हिसाब से की जाती है जिस हिसाब से नोटों की डिमांड होती है और इसका फैसला रिजर्व बैंक की सलाह पर लिया जाता है।
जिसके चलते ही जब बीते 2 सालों में ₹2000 की नोट को लेकर कोई भी आर्डर नहीं आया तो नोटों की छपाई को रोक दिया गया है।

2000 के नोटों की छपाई के साथ इस्तेमाल भी घटा
Nahi Chhap Rahein 2000

2000 रुपए के नोटों की छपाई की जानकारी देते हुए आरबीआई ने बताया कि साल 2016-17 में कुल 354.2991 करोड़ नोट छापे गए थे तो वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में केवल 11.1 507 करोड़ नोट छापे गए जो आखिर में 2018-19 में घटकर मात्र 4.6690 करोड़ ही रह गए।
तो वही अप्रैल 2019 के बाद से ₹2000 का एक भी बैंक नोट नहीं छापा गया है।

₹2000 के नोटों की छपाई में तो कमी आई ही है इसके साथ ही इसके इस्तेमाल में भी कमी देखी जा रही है जिसके तहत अनुराग ठाकुर ने बताया कि जमाखोरी काला धन रोकने के लिए 2000 के नोटों की छपाई पर रोक लगाई गई है। Nahi Chhap Rahein 2000

जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2018 को तकरीबन 336.2 करोड ₹2000 के नोट प्रचलन में थे, जो कि 26 फरवरी 2021 को घटकर केवल 249.9 करोड ही रह गए।

जिस कारण ही बैंकों द्वारा ₹2000 की नोटों की कोई भी मांग ना आने के कारण ही इसकी छपाई भी रोक दी गई है। Nahi Chhap Rahein 2000

यह भी पढ़ें

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop, Kuch Jilon Me Sampoorn Lockdown To Kayie Rajyon Ne Di Chetavni

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Ambani Antilia Suv Case: Sachin Vaze Court Me Honge Pesh Padhein Poori Khabar

Bihar Me Ek Parivar Ke 5 logon Ka Shav Fande Se Latka Mila , Hatya Ya Aatmhatya ? Abhi Saaf Nahi

Disha Greta Toolkit Case: TRP Ke Liye News Chaanels Ne Mujhe Mujrim Bana Diya- Disha Ravi, Disha Ravi Ne Saajha Ki Mann Ki Baat

Google

7 Saal Ke Virat Ne Africa Ki Sabse Unchi Parvat Choti Kilimanjaro Par Lahraya Tiranga

7 Saal Ke Virat Ne Africa Ki Sabse Unchi Parvat Choti Kilimanjaro Par Lahraya Tiranga , virat chadha sabse unchi parvat pe, virat ne kilimanjaro par lahraya tiranga, virat chadha sabse uche parvat pe kilimanjaro par news samachar,virat parvat pe chadha news samachar hindi,

7 साल के विराट ने अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर लहराया तिरंगा
7 Saal Ke Virat

हमारा देश भारत हमेशा से ही कुछ हैरतअंगेज कर जाने के नाम से दुनिया भर में प्रसिद्ध है, यहां लोग वो कर जाते हैं जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं होता है।

और लोगों का यही जज्बा इस देश को पूरी दुनिया के सामने महान बनाता है। देश के कई अलग-अलग स्थानों से ऐसे ही कुछ जज्बा से भरे लोगों की कहानियां हमारे सामने आती रहती हैं जो दुनिया भर को हैरान करके रख देती हैं। 7 Saal Ke Virat

ऐसी ही एक कहानी हैदराबाद से सामने आई है जहां 7 साल के एक बच्चे ने अफ्रीका के पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है।

किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा

हैदराबाद के रहने वाले 7 साल के विराट चंद्रा ने अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई करके भारत के तिरंगे को वहां पर लहराया है जिसने देश के लिए एक नया कीर्तिमान दर्ज करते हुए देश का नाम रोशन कर दिया है।

विराट चंद्र की इस जिंदादिली ने लाखों लोगों को हैरान कर के रख दिया है तो वहीं कई लोगों के लिए उदाहरण भी बन गया है कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता और किसी भी काम के लिए उम्र बहाना नहीं होती। 7 Saal Ke Virat

विराट चंद्र द्वारा अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर लहराए गए तिरंगे का क्षण देश के लिए बेहद ही गौरव भरा रहा।

अपने कोच के साथ पहुंचे किलिमंजारो पर
7 Saal Ke Virat

चढ़ाई के दौरान विराट का साथ निभाने वाले उनके कोच भारत ने बताया कि हमने सभी तरह की सावधानी बरती और यह भी फैसला किया कि अगर विराट चढ़ाई के दौरान किसी भी तरह की परेशानी या असहज महसूस करेंगे तो हम तुरंत ही वापस लौट आएंगे।

लेकिन विराट ने चढ़ाई पूरी करके हम सब के साथ साथ पूरे देश को भी गर्व महसूस कराया है।

6 मार्च को 75 दिनों के कठोर प्रशिक्षण के बाद विराट अपने कोच भारत के साथ अफ्रीकी पर्वत के शिखर किलिमंजारो पर पहुंचे। 7 Saal Ke Virat

क्या बोलें विरत के कोच

कोच ने अपनी बातचीत के दौरान बताया कि जब हम लोगों को कठोर प्रशिक्षण करवाते हैं तो कई बार मैंने लोगों को पीछे हटते हुए देखा है। लेकिन विराट के लिए हमने उसे एक ही महीने में प्रशिक्षित करने और उसकी क्षमता की जांच करने का फैसला किया, लेकिन विराट ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे।

प्रशिक्षण के दौरान विराट हर दिन समय से आता था और अपनी दिनचर्या के अनुसार प्रतिदिन 6 किलोमीटर दौड़ना पहाड़ियों पर चढ़ना और योग करना शामिल कर रखा था। 7 Saal Ke Virat

जिस कारण ही विराट अपनी हिम्मत लगन और जिंदादिली के कारण ही आज इस मुकाम पर आकर खड़ा हुआ है।

इसके साथ ही विराट ने किलिमंजारो पर चढ़ाई करके अपना नाम किलिमंजारो माउंट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के लोगों में दर्ज करा लिया है।

यह भी पढ़ें
7 Saal Ke Virat

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop, Kuch Jilon Me Sampoorn Lockdown To Kayie Rajyon Ne Di Chetavni

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Google

Srilanka Me Burka Ban Aur Madarso Ko Band Krne Ki Sifarish Par , Pakistan Ne Jataaya Virodh

Srilanka Me Burka Ban Aur Madarso Ko Band Krne Ki Sifarish Par , Pakistan Ne Jataaya Virodh, srilanka me burka hoga ban news samachar hindi, pakisatn on burka bann in srilanka , srilanka me burka par bhadka pakistan, pakistan on burka ban in srilanka

श्रीलंका में बुर्का बैन और मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर पाकिस्तान ने जताया विरोध
Srilanka Me Burka Ban

श्रीलंका में बुर्का पर प्रतिबंध और 1000 मदरसों को बंद करने की सिफारिश को पाकिस्तान ने विभाजन कार्य बताते हुए श्रीलंका को चेतावनी दी है।Srilanka Me Burka Ban

साथ ही पाकिस्तान ने श्रीलंका के इस सिफारिश की निंदा करते हुए कहा की श्रीलंका द्वारा उठाए जा रहे यह विभाजन कारी कदम मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंच जाएंगे और इससे अल्पसंख्यकों के मूलभूत अधिकारों का हनन होगा।

श्रीलंका के जन सुरक्षा मामलों के मंत्री सरथ वीरसेखरा की सिफारिश जारी करते हुए कहा कि श्रीलंका की कैबिनेट को बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करना चाहिए और सिर्फ बुर्का ही नहीं वह सभी वस्त्र जो चेहरे को ढकने के काम आते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। Srilanka Me Burka Ban

यह सिफारिश जारी करते हुए वीरसेखरा ने कहा यह मांग राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हमारे बहुत से मुस्लिम दोस्त हुआ करते थे लेकिन उनके परिवार की महिलाएं बुर्का इत्यादि नहीं पहनती थी। लेकिन अब हाल ही के महीनों में बुर्का पहनने के चलन में बढ़ोतरी हुई है जो कि कट्टरता बढ़ने की निशानी है।

1000 से ज्यादा मदरसों को भी बंद करने की सिफारिश
Srilanka Me Burka Ban

श्रीलंका में बुर्का पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ 1000 मदरसों को भी बंद करने की सिफारिश की गई है। जिसके लिए वीरसेखरा ने कहा कि हाल ही के कुछ महीनों में देश में मदरसों की संख्या काफी बढ़ गई है जो भी कट्टरता बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इस वजह से ही सरकार इन मदरसों को भी बंद करवाएगी।

बढ़ सकती है श्रीलंका की आर्थिक मुश्किलें
Srilanka Me Burka Ban

श्रीलंका द्वारा बुर्के पर प्रतिबंध लगाने और मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर पाकिस्तान पूरी तरह से हमलावर है और इस सिफारिश का विरोध कर रहा है।

जिस पर पाकिस्तान उच्चायुक्त ने कहा कि महामारी के चलते आर्थिक मुश्किलों का दौर चल रहा है, तो श्रीलंका अपनी छवि को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य चुनौतियों का सामना कर रहा है। Srilanka Me Burka Ban

ऐसे माहौल में श्रीलंका का इस तरह का विवाद विभाजन कारी कदम उठाना देश के लिए और ज्यादा आर्थिक मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
ऐसे में श्रीलंका को अपने यहां अल्पसंख्यकों के हित के बारे में सोचना चाहिए जो कि श्रीलंका नहीं कर रहा है।
पाकिस्तान की श्रीलंका को लेकर क्या चेतावनी यह इशारा करती है कि जाफना के तमिलों के नरसंहार मामले में श्रीलंका पर बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव की ओर है और संदेह है कि इससे श्रीलंका पर आर्थिक प्रतिबंध लग सकते हैं। Srilanka Me Burka Ban

Written By : Shruti

यह भी पढ़ें

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop, Kuch Jilon Me Sampoorn Lockdown To Kayie Rajyon Ne Di Chetavni

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Google

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Yogi Adityanath Ne Prulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit , yogi adityanath rally in bangaal purulia, up cm yogi adityanath rally in purulia, cm yogi adityanath visit bengal for rally news samachar hindi, yogi visit bengol for purulia rally news samachar hindi

जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं बंगाल की राजनीति जोर पकड़ रही है। बंगाल में सारी राजनीतिक पार्टियां प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। Yogi Adityanath Ne Prulia adityanath rally in purulia

भाजपा ने उतारा स्टार प्रचारक
Yogi Adityanath Ne Prulia

ऐसे में भाजपा ने बंगाल में अपने स्टार प्रचारक को उतारा है।बंगाल के पुरुलिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अपनी विपक्षी पार्टियों टीएमसी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर जाकर चंडी पाठ कर रही हैं। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंदिर में माथा टेक रहे हैं। adityanath rally in purulia

प्रहरी में योगी आदित्यनाथ ने कहा बंगाल में टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते हैं 2 मई के बाद टीएमसी की विदाई तय है टीएमसी के गुंडों को 2 मई के बाद चुन-चुन कर सजा दी जाएगी मैं कृष्णा और राम की धरती से आया हूं और बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया है Yogi Adityanath Ne Prulia adityanath rally in purulia

कांग्रेस को भी घेरा
Yogi Adityanath Ne Prulia

अराजकता का दौर खत्म होने जा रहा है और भाजपा के आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा।

आगे योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा राहुल गांधी ने भी आजकल मंदिर में जाना शुरू कर दिया है लेकिन उन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता राहुल गांधी भी मंदिर में माथा टेक रहे हैं। Yogi Adityanath Ne Prulia adityanath rally in purulia

तू वहीं ममता बनर्जी जय श्रीराम के नारे से चढ़ती है 2019 में जब मैं यहां आया था तो मेरे हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं दिया गया था तब मैं झारखंड में हेलीकॉप्टर उतरकर 35 किलोमीटर सड़क मार्ग से बंगाल पहुंचा था मैंने उसी समय तय कर लिया था कि मैं पुरुलिया से चुनाव प्रचार का शुभारंभ करूंगा। adityanath rally in purulia

यह भी पढ़ें

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop, Kuch Jilon Me Sampoorn Lockdown To Kayie Rajyon Ne Di Chetavni

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Google

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha ,bharat ki pehli mahila bouncer kaun hai, bharat ki pehli mahila bouncer news samachar, indias first mahila bouncer mehrulnisha samachar , pehli mahila bouncer news hindi

देश की पहली महिला बाउंसर
Desh Ki Pehli Mahila Bouncer

वैसे तो हमारे देश में हमेशा से ही महिलायें एक योद्धा के रूप में इस दुनिया के सामने आयी हैं। और हर क्षेत्र में उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया है। और ना जाने कितने क्षेत्रों में तो महिलाओं ने पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया है। Desh Ki Pehli Mahila Bouncer

लेकिन इन सब के बावजूद भी कई जगहों पर और कई लोगों में ये भावना बनी हुई हैं की लड़कियां/ महिलायें कमजोर होती हैं। और इन भावनाओं को झूठा साबित करने के लिए न जाने हमारे सामने कितने उदाहरण है जैसे मैरी कॉम , गीता फोगाट, मिताली राज और ना जाने कितनी महिलायें जिन्होंने इस देश का नाम रोशन किया और देश का सर गर्व से ऊँचा किया है। Desh Ki Pehli Mahila Bouncer

ऐसी ही एक और महिला की कहानी सामने आयी है , जिन्होंने देश का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है। और उन सब लोगो को सीख दी है जो लड़कियों औरतों को कमजोर कहते हैं ,ऐसा कहने वाले शायद खुद अक्ल से कमजोर होते हैं। जिस वजह से ही वो ऐसी बे सर पैर की बातें करते हैं।

और अगर एक औरत अपने पर आ जाये तो कोई भी मुश्किल से मुश्किल काम यूँ कर जाती है।
जिसका जीता जागता उदाहरण हैं , मेहरूनिसा शौकत अलीDesh Ki Pehli Mahila Bouncer

देश की पहली महिला बाउंसर

जी हाँ देश में पहली महिला बाउंसर , आपको ऐसा लगता होगा की बाउंसर सिर्फ एक पुरुष ही हो सकता। लेकिन इस सोच को मेहरूनिसा ने गलत साबित किया है और खुद का नाम देश की पहली महिला बाउंसर के रूप में दर्ज कराया है। 34 वर्षीय मेहरूनिशा एक मुस्लिम परिवार से सम्बन्ध रखती हैं और नाईट क्लब्स में बतौर बाउंसर अपना कार्य करती हैं।

हांलांकि मेहरूनिसा का स्वभाव वैसे तो बहुत ही नरम और दयालु है लेकिन काम के वक़्त इनका अलग ही रूप देखने को मिलता है। जिसमे मेहरूनिसा नाइट क्लब में होने वाली लड़ाई को खत्म कराने और महिला ग्राहकों पर नजर रखने के लिए एक कड़क मिजाज बाउंसर बन जाती हैं और किसी भी तरह के हो रहे अपराध का मुहतोड़ जवाब देती हैं। Desh Ki Pehli Mahila Bouncer

कक्षा 10 से ही बन गयी थी बाउंसर

मेहरूनिसा यूपी के सहारनपुर की रहने वाली हैं और उनके परिवार में उनके अलावा उनके माता पिता , 3 भाई और 4 बहने हैं। और ख़ुशी की बात तो यह है की मेहरूनिसा की तरह ही उनकी एक और बहन भी बाउंसर बनाने की तैयारी में जुट गयी है।

मेहरूनिसा ने यह काम तब शुरू किया था जब वो दसवीं में थीं। और उन्होंने जब यह काम शुरू किया था उनके पिता इसके खिलाफ थे लेकिन वक़्त के साथ साथ अब वो भी अपनी बेटी की खूब तारीफ करते हैं और अब उनका कहना है उनकी बेटी की वजह से उनका सर गर्व से ऊँचा हो गया है। Desh Ki Pehli Mahila Bouncer

लोग बुलाते थे सिक्यूरिटीगार्ड

इसके साथ ही मेहरूनिसा ने कहा की जब उन्होंने इस काम की शुरुआत की थी तो लोग उन्हें सिक्योरिटी गार्ड बुलाते थे जो उन्हें सुनने में अच्छा नहीं लगता था क्योंकि वो एक बाउंसर हैं।

जिस वजह से उन्होंने कई बार इसका विरोध भी किया। जिसके लिए उन्होंने कहा की देश की पहली महिला बाउंसर बनने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत और संघर्ष किया है तब जाकर कही उन्हें ये दर्जा मिला है। Desh Ki Pehli Mahila Bouncer

लोग उनकी इस काम को लेकर बहुत ताने मारते थे जिस वजह से कई बार उनके घर वालों ने यह काम छोड़ने को भी कहा लेकिन उनका वक़्त कुछ यूँ बदला की अब लोग सिर्फ यह कहते हैं की बेटी हो तो मेहरूनिसा जैसी।

Written By : Shruti

यह भी पढ़ें
Desh Ki Pehli Mahila Bouncer

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Ambani Antilia Suv Case: Sachin Vaze Court Me Honge Pesh Padhein Poori Khabar

Bihar Me Ek Parivar Ke 5 logon Ka Shav Fande Se Latka Mila , Hatya Ya Aatmhatya ? Abhi Saaf Nahi

Disha Greta Toolkit Case: TRP Ke Liye News Chaanels Ne Mujhe Mujrim Bana Diya- Disha Ravi, Disha Ravi Ne Saajha Ki Mann Ki Baat

Google

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop, Kuch Jilon Me Sampoorn Lockdown To Kayie Rajyon Ne Di Chetavni

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop , coronavirus latest news samachar hindi, coronavirus in india updates case samachar hindi, coronavirus latets cases news samachar in hindi,coronavirus samachr in hindi, corona virus active cases in india

कोविड-19 महामारी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। प्रतिदिन आ रहे मामले जहां चिंताजनक है तो वहीं नागरिकों की इस महामारी को लेकर लापरवाही हैरान करने वाली है, लोगों ने कोविड-19 महामारी को हल्के में लेना शुरू कर दिया है और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन खुलकर किया जा रहा है।

जिसका नतीजा है कि प्रतिदिन आ रहे आंकड़ों में वृद्धि हो रही है । आज आए आंकड़े इस साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। Phir Se Badh Raha Coronavirus, coronavirus latets cases news

फिर लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन 

इसी महीने पिछले वर्ष भारत में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया था। तो वहीं फिर से पूर्ण लॉकडाउन के आसार नज़र आने लगे हैं स्थिति गंभीर होती हुई नज़र आ रही है यदि इस तरह से ही मामले बढ़ते रहे तो पूर्ण लॉकडाउन लगना कोई आश्चर्यजनक विषय नहीं होगा।virus

भारत में 16 जनवरी को विश्व के इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ था इसके बाद संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज हुई थी तो इसके साथ ही रिकवरी की संख्या में वृद्धि हुई थी

जिस कारण आशा की एक किरण नजर आने लगी थी कि शायद अब इस महामारी का अंधेरा छटने लगा है लेकिन पिछले 1 हफ्ते से मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जहां आंकड़े 8,000 के करीब पहुंच गए थे वहीं अब 26,000 को पार कर गए हैं। Phir Se Badh Raha Coronavirus

महाराष्ट्र में फिर घातक हो रहा कोरोनावायरस 

प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है होली के त्योहार से पहले ही महामारी के कारण छाए संकट से पाबंदियां बढ़ने लगी है महाराष्ट्र में कोरोनावायरस घातक होता नजर आ रहा है

यहां मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण की संख्या 16000 के पार पाई गई जिसके मद्देनजर महाराष्ट्र में कई जगहों पर सरकार ने पूर्ण लॉक डाउन लगाया है। Phir Se Badh Raha Coronavirus

इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं चाहिए तो सावधानी बरते हैं। कोविड-19 के नियमों का पालन करें और इस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए सरकार के सहयोग करें।

शादी समारोह के लिए गाइडलाइन्स हुईं जारी
Phir Se Badh Raha Coronavirus

बढ़ते हुए मामलों के साथ सरकार ने शादी जैसे समारोह में जिन जिलों में संक्रमण का असर ज्यादा है वहां 200 और जहां असर कम है वहां 500 लोगों के उपस्थित रहने जैसी गाइडलाइंस जारी की हैं।

महाराष्ट्र के नागपुर में आज से हफ्ते भर तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है नागपुर में संक्रमण की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए आज से 21 मार्च तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। Phir Se Badh Raha Coronavirus, coronavirus in india updates

जिला प्रशासन के आदेश अनुसार केवल आवश्यक सेवाएं जैसे सब्जी फल की दुकान और दूध की दुकानें खुली रहेंगी लॉकडाउन के कारण आज नागपुर की सड़कें सुनसान दिखाई दी।

इस दौरान शहर के लोग सुबह की सैर के दौरान कोविड-19 सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दिखे।
महाराष्ट्र के साथ ही केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक ,हरियाणा, मध्यप्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। Phir Se Badh Raha Coronavirus ,coronavirus latets cases news

कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी चेतावनी

देश के 4 जिलों में अब तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है जिसमें नागपुर ,अकोला, परभनी और औरंगाबाद में फिलहाल लॉकडाउन लागू है महाराष्ट्र समेत अन्य इलाकों में भी लोग लगाने की चेतावनी मुख्यमंत्री द्वारा जारी दी जा चुकी है जिस पर सरकार जल्द ही फैसला भी ले सकती है। Phir Se Badh Raha Coronavirus coronavirus in india updates

कर्नाटक में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा अगर वह सहयोग नहीं करेंगे तो दोबारा लॉकडाउन जैसे कड़े कदम सरकार को उठाने पड़ेंगे।

मध्यप्रदेश में संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार सख्बती ढ़ाने पर विचार कर रही है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में कोविड-19 की स्थिति को लेकर मंगलवार को एक बैठक बुलाई गई है जिसमें नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा सकता है। Phir Se Badh Raha Coronavirus

देश के 9 राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है जिसमें महाराष्ट्र के पुणे में रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा पंजाब के मोहाली, जालंधर ,होशियारपुर ,पटियाला, फतेहगढ़ आदि जगहों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

Written By : Sheetal

यह भी पढ़ें
Phir Se Badh Raha Coronavirus

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Ambani Antilia Suv Case: Sachin Vaze Court Me Honge Pesh Padhein Poori Khabar

Bihar Me Ek Parivar Ke 5 logon Ka Shav Fande Se Latka Mila , Hatya Ya Aatmhatya ? Abhi Saaf Nahi

Disha Greta Toolkit Case: TRP Ke Liye News Chaanels Ne Mujhe Mujrim Bana Diya- Disha Ravi, Disha Ravi Ne Saajha Ki Mann Ki Baat

Google

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit , amit shah jhargram rally news hindi, amit shah bangaal rally samachar news hindi, grih mantri amit shah jhargram rally news samachar,amit shah bangaal me rally kab karenge, grih,mantri shah pakshim bagaal rally news samachar hindi , amit shah ne bangaal me rally ki,amit shah visits bengol

पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री भाजपा के पक्ष को मजबूती प्रदान करने के लिए बंगाल के दौरे पर गए हुए हैं जहां वह दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं झारग्राम में  गृहमंत्री ने वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित करना पड़ा। Amit Shah Pahunche Bangaal, amit shah bangaal rally

हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण रैली में नहीं पहुँच सके गृहमंत्री 

जनसभा को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा झारग्राम में प्रचार करने के लिए मैं आने वाला था लेकिन दुर्भाग्य से मेरा हेलीकॉप्टर क्षति ग्रस्त हो गया इस वजह से आप लोगों के दर्शन के लिए उपस्थित नहीं हो सका। Amit Shah Pahunche Bangaal, amit shah jhargram rally,amit shah bangaal rally

अपने संबोधन में गृह मंत्री ने राज्य की मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा मैं रैली में थोड़ी देर से आया क्योंकि मेरे हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी हो गई थी लेकिन मैं इसे साजिश का नाम नहीं दूंगा आगे गृहमंत्री ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा पिछले 10 साल में राज्य में गुंडाराज चरम पर है

अब यहां हिंदुओं को अपने त्यौहार मनाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है ममता बनर्जी सरकार ने राज्य के विकास को तहस-नहस कर दिया है राज्य को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है यहां पर केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं तक को लागू नहीं किया गया। Amit Shah Pahunche Bangaal, amit shah jhargram rally, amit shah bangaal rally

बंगाल में अब सिर्फ गुंडाराज रह गया है – गृहमंत्री

आगे गृहमंत्री ने कहा एक समय था जब बंगाल भारत का नेतृत्व करता था। बंगाल शिक्षा, स्वतंत्रता सेनानियों और कुशल नेतृत्व का केंद्र हुआ करता था लेकिन अब बंगाल में गुंडाराज रह गया है चारों ओर से गुंडागर्दी देखने को मिल रही है Amit Shah Pahunche Bangaal

अब बंगाल गुंडाराज में उलझ गया है गृहमंत्री ने आगे टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की 115 योजनाएं जो गरीबों को लाभान्वित रतीं उन्हें लागू नहीं होने दिया गया।

शाह बोले अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो हम आदिवासी छात्रों के लिए पंडित रघुनाथ मुर्मू आदिवासी विश्वविद्यालय का निर्माण करेंगें ताकि इस समुदाय के बच्चों को और मौके मिले।आदिवासियों के उत्थान के लिए स्टैंड अप इंडिया स्कीम बंगाल में 100 करोड़ रुपए निवेश करेगी। Amit Shah Pahunche Bangaal, amit shah jhargram rally,amit shah bangaal rally

इसके साथ ही गृहमंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बंगाल सरकार ने एकलव्य मॉडल स्कूल को सही तरीके से धरातल पर नहीं उतारा है मैं वादा करता हूं कि हर तहसील में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल हम स्थापित करेंगे।

 

Written By : Sehetal

यह भी पढ़ें
Amit Shah Pahunche Bangaal

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Ambani Antilia Suv Case: Sachin Vaze Court Me Honge Pesh Padhein Poori Khabar

Bihar Me Ek Parivar Ke 5 logon Ka Shav Fande Se Latka Mila , Hatya Ya Aatmhatya ? Abhi Saaf Nahi

Disha Greta Toolkit Case: TRP Ke Liye News Chaanels Ne Mujhe Mujrim Bana Diya- Disha Ravi, Disha Ravi Ne Saajha Ki Mann Ki Baat

Google