Rahul Gandhi Ne Bachche Ka Pilot Banne Ka Sapna 24 Ghante Me Kiya Poora , rahul ne bache ka sapna kiya poora , rahul gandhi ne bache ko banaya pilot , rahul gandhi ne 9 saal ke bache ko banaya pilot
Rahul Gandhi Ne Bachche Ka Pilot Banne Ka Sapna 24 Ghante Me Kiya Poora
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं जिसके चलते ही राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के दौरान एक चाय की दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने एक 9 साल के बच्चे से मुलाकात की Rahul Gandhi Ne Bachche
वहां पहुंचने पर राहुल गांधी ने उस बच्चे से बातचीत की और पूछा कि उसका बड़े होकर क्या बनने का सपना है जिस पर बच्चे ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि वह बड़ा होकर पायलट बनना चाहता है
ऐसे में राहुल गांधी ने 9 साल के बच्चे के पायलट बनने का सपना मात्र 24 घंटे के अंदर ही पूरा करके दिखा दिया जिससे जुड़ा वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसे लेकर लोग जमकर कमेंट और राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम हैंडल पर राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
राहुल गांधी ने 9 साल के मासूम का पायलट बनने का सपना 24 घंटे के भीतर ही सर्च करके दिखाया जिससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसके लिए उन्होंने कहा कि,Rahul Gandhi Ne Bachche
“कोई भी सपना ज्यादा बड़ा नहीं होता है हमने अद्वैत के सपने को सच करने के लिए पहला कदम उठाया है अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसा समाज बनाए ऐसा ढांचा तैयार करें जो उसे उड़ान भरने का अवसर दे।”
राहुल गांधी द्वारा शेर किए गए इस वीडियो को अभी तक 176000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट में राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर रहे हैं इसी बीच बॉलीवुड के प्रड्यूसर परवेज कुमारी ने भी राहुल गांधी की तारीफ में वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, पीएम के लिए राहुल गांधी, अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी।
बच्चे को प्लेन की जानकारी दी
Rahul Gandhi Ne Bachche
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह बच्चों के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं और जब राहुल गांधी ने उस बच्चे से पूछा कि उसका सपना क्या है तो इस पर बच्चे ने राहुल गांधी से कहा मैं उड़ना चाहता हूं और मैं पायलट बनने का सपना देखता हूं।
इसलिए ही राहुल गांधी ने बच्चे के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से उसकी इच्छा को 24 घंटे के अंदर ही पूरा करके दिखाया जिसके लिए राहुल गांधी ने बच्चे और उसके पिता को चार्टर्ड उड़ान के कॉकपिट में ले जाने की व्यवस्था की।
जिसकी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की है, जिसमें नजर आ रहा है कि प्लेन में एक तरफ महिला पायलट प्लेन को उड़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी बच्चे को प्ले से जुड़ी जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। Rahul Gandhi Ne Bachche
यह भी पढ़ें
Mithai Se Banai Modi Aur Mamta Ki Moorti , Pakshim Bangaal Se Anokhi Khabar
Telangana : Shadi Samaroh Me 87 Log Corona Positive Milein , Padhein Poori Kbabar
Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan
Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan