Night Curfew In Delhi : Badhte Corona Sankraman Ko Dekhte Hue Dilli Sarkar Ne Lagaya Night Curfew , dilli sarkar ne lagaya night curfew , night curfew in delhi , delhi me night curfew , delhi government ka night curfew , night curfew in delhi city capital
देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते सरकार की चिंताएं भी काफी बढ़ गई हैं वहीं दूसरी ओर संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में ना रखते हुए लोग अभी भी लापरवाही करते नजर आ रहे हैं, Night Curfew In Delhi
उठाये जायेंगे कड़े क़दम
हालांकि इसके लिए सरकार ने कई कड़े दिशा-निर्देश जारी की है जिसके चलते मास्क ना पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों पर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं
वही इस बीच ही दिल्ली सरकार ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है जिसके लिए कहा गया कि दिल्ली में 30 अप्रैल से रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा Night Curfew In Delhi
इसके साथ ही सरकार ने एक बड़ा ऐलान यह भी किया है कि दिल्ली में अब 24 घंटे कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी जिससे संक्रमण पर जल्द से जल्द रोक लगाई जा सके।
क्या दिल्ली में लॉकडाउन भी लगेगा ?
हालांकि दिल्ली सरकार कभी भी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं रही है खुद सीएम केजरीवाल ने भी दिल्ली में लॉकडाउन ना लगाने की बात कही थी जिसके तहत ही दिल्ली में लॉकडाउन ना लगाकर नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है जिसमें लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई जाएगी जिसके लिए सरकार ने जानकारी भी साझा की है।
दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के लिए जानकारी साझा करते हुए बताया कि आपदा नियंत्रण सिविल डिफेंस फायर सर्विस जिला प्रशासन अकाउंट बिजली विभाग पानी और सफाई हवाई सेवा रेल और बस से जुड़े सरकारी अधिकारी दिल्ली सरकार के अधिकारी आदि लोगों को आने-जाने पर छूट रहेगी।
आवश्यक जरूरतों की रहेगी छूट
Night Curfew In Delhi
इसके साथ ही जो लोग इस वक्त में वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उनको भी छूट दी जाएगी लेकिन उन्हें इसके लिए वैक्सीन लगवाने के लिए जारी किया गया ई पास लाना होगा बिना ईपास के व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के साथ साथ ही राशन किराना फल सब्जी और दवा से जुड़े काम करने वाले दुकानदारों को भी ई पास के जरिए आने जाने की छूट दी जाएगी और मीडिया पर्सन को भी आने जाने के लिए ई पास लेना होगा।
आवश्यक सुविधाओं से जुड़े लोगों को दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के दौरान ई पास के जरिए आने-जाने की सुविधा दी है साथ ही उन्होंने प्राइवेट पैरामेडिकल स्टाफ को भी अपना आईडी कार्ड दिखाकर जाने की सुविधा दी है।
वहीं दिल्ली सरकार ने यात्रियों के लिए भी सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनको अपना वैद्य टिकट दिखाने पर कर्फ्यू के दौरान जाने की छूट दी है और साथ ही गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को भी अस्पताल ले जाने की छूट मिलेगी Night Curfew In Delhi
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के वक्त के दौरान कुछ जरूरी सेवाओं को भी खुला रहने की छूट दी है जिसके लिए दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि लोगों की मूवमेंट को लेकर है ना कि जरूरी सामान और जरूरी सेवाओं को लेकर।
दिल्ली सरकार की वेबसाइट से ले सकते हैं ईपास
दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक चीजों से जुड़े लोगों को आने-जाने की अनुमति दी है लेकिन इसके लिए उन्हें पास दिखाना होगा अब वह लोग दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर जाकर पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं Night Curfew In Delhi
इसके अलावा जिला प्रशासन भी उन लोगों को जारी करेगा जिन्हें कुछ आवश्यक चीजों से जुड़े हुए हैं इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि जिलाधिकारी सीपी से लागू करें और जो इन आदेशों का पालन नहीं करता है उनके खिलाफ DDMA के तहत कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें
Mithai Se Banai Modi Aur Mamta Ki Moorti , Pakshim Bangaal Se Anokhi Khabar
Telangana : Shadi Samaroh Me 87 Log Corona Positive Milein , Padhein Poori Kbabar
Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan
Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan