Dheema Hua Corona Recovery Ki Raftaar Badhi,Active corona cases,corona case latest news hindi,corona cases in india news in hindi,corona hindi news,coronavirus total cases in india
कोरोना के हालात अब नियंत्रण में हैं। पिछले सात महीनों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या दस हजार से कम देखि गयी है।
जून के बाद से आज पहली बार कोरोना के 9,102 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 117 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के कारन अपना दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के अपडेट आंकड़ों की जानकारी दे दी। Dheema Hua Corona Recovery
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गए ताजे आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 9,102 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,76,838 पहुँच गई है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में 117 लोगों जान भी गयी है।
एक दिन में 117 लोगों की मौत के पश्चात देश में कुल मरने वालों की संख्या 1,53,587 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गए ताज़े आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,76,838 हो गई है परान्तु हर दिन वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक आ रही है, जिसकी वजह से सक्रिय लोगों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। Dheema Hua Corona Recovery
मौजूदा समय में देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,77,266 हो गई है। इसके अलावा अब तक देश में 20,23,809 लोगों को टीका लग चुका है। बता दें कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण का अभियान जारी है और अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों टीका लगवा भी चुके हैं।
सक्रिय मामलों में किस स्तर पर है भारत
आपको बता दें कि दुनियाभर में दस करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 21.38 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।
कोरोना से प्रभावित सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष स्टार पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत आ चुका है। Dheema Hua Corona Recovery
कोविड के सक्रिय केस को लेकर दुनिया में भारत 13वें स्थान पर है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। जबकि कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नबंर पर है।
Related Post
Coronavirus South Africa Strain Kyun Hai Ghatak , Kyun Wagyaniko Ne Dee Chetavni
Corona Vaccine Side Effects Ke Kya Hai Lakshan , Jaaniye Poori Khabar
India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai ,Padhein Poori Jaankari
Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine Bharat Me pahunchna Hai Mushkil Jaanein Kyun