Shadi Ka Jhansa Dekar Yuvak Ne Yuvati Se Kiya Rape , Khud Ko Bataya Tha Doctor , jalaun ki ladki ka hua rape , yuvak ne khud ko doctor bata kar kiya rape , jalaun ki ladki ka kiya rape
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है ,बताया जा रहा है कि एक युवक ने युवकी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।इस मामले में पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में शिकायत की तो वहां से युवती को बाजारखाला कोतवाली भेज दिया गया था।उधर भी सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। Shadi Ka Jhansa Dekar Yuvak Ne Yuvati Se Kiya Rape
खुद को डॉक्टर बताकर युवक ने किया दुष्कर्म
Shadi Ka Jhansa Dekar Yuvak Ne Yuvati Se Kiya Rape
बता दें कि युवक बाजारखाला की मोतीझील कॉलोनी का रहने वाला है।वहीँ आपको बता दें कि जालौन की एक युवती कुछ महीने पहले दोस्तों के साथ भूलभुलैया घूमने के लिए गई थी।
वहां पर युवती की तबियत ख़राब हो गई ,जिसके बाद युवक ने खुद को डॉक्टर बताकर युवती की मदद की। उसके बाद युवती की उससे दोस्ती हो गई। इस दौरान दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी।
युवक ने युवती को बताया कि उसका अपना नर्सिंग होम है।फिर कुछ दिनों बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और ठाकुरगंज के बालागंज के एक फ्लैट में बुलाया ,जिसके बाद युवक ने युवकी के साथ दुष्कर्म किया। Shadi Ka Jhansa Dekar Yuvak Ne Yuvati Se Kiya Rape
युवक ने युवती को जान से मारने की दी धमकी
गौरतलब है कि युवक ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया और इसके आलावा युवती की पिटाई भी की।युवती का आरोप है कि उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार लखनऊ बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने दो दिन पहले उसे बालागंज बुलाकर पीटा और जान से मारने की धमकी भी की और भगा दिया।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Cabinet Vistar Se Pehle Kai Mantriyon Ki Hui Chhutti , Jaaniye Kiski Gai Kursi Aur Bana Naya Haqdar
Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya , Gadi Me Baithte Hi Barsai Gai Goliyan
Mamta Banerjee Ko 5 Lakh Ka Laga Jurmana , Nadigram Case Me Judge Ko Hatane Ki Kari Thi Maang