Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag , 13 Marijon Ki Hui Maut , maharashtra hospital me lagi aag , maharahtra corona hospital me lagi aag , corona ke hospiatl me lagi aag , vijay vallabh covid centre me lagi aag
Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag , 13 Marijon Ki Hui Maut
जहाँ महामारी का संकट बढ़ रहा है ऐसे में लोग अपनी जान की रक्षा के लिए अस्पतालों का रुख कर रहे है मगर आग के कारण अस्पताल लोगों के लिए काल साबित हो रहे है ऐसा ही एक मामला सामने है महाराष्ट्र के पालघर जिले से जहाँ अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज आग की बलि चढ़ गए। Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag
महाराट्र के पालघर जिले के विरार वेस्ट में स्थित विजय वल्लभ कोविड सेंटर के ICU (इंसेंटिव केयर यूनिट) में आग लगने से 13 मरीजों की जान चली गयी। जान गवाने वाले मरीजों में 4 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के वक्त ICU में 15 मरीज मजूद थे और पूरे अस्पताल में 90 मरीज़ों का इलाज चल रहा था । इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 21 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया चूका है।
कब , कैसे और किस समय लगी आग
आग 3:25 मिनट पर रात्रि में लगी। आग पर 1 घंटे के अंदर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह AC में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री (cheif minister ) उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
मरीजों के परिजनो आरोप लगते हुए कहा जब आग लगी तब हॉस्पिटल का स्टाफ मरीजों को अंदर मरने के लिए छोड़कर खुद सुरक्षित बाहर भाग आया था। ऐसे में परिजनो ने खुद अंदर जाकर मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की । Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ICU में दो नर्स मौजूद थीं। वहीं अस्पताल के CEO दिलीप शाह ने दावा करते हुए कहा रात में अस्पताल में डॉक्टर मजूद थे। लेकिन डॉक्टरो से उस वक़्त मजूद स्टाफ की गिनती पूछे जाने पर कोई भी सही आंकड़ा नहीं बता पाया।
भारत के प्रधानमंत्री ने विरार की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने का एलान किया है। Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag
गंभीर रूप से झुलसे लोगों को 50-50 हजार रुपए मुआवज़े के तौर पर दिए जाएंगे। महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंद ने कहा है कि जो भी जिम्मेदार हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजन को 5- 5 लाख रुपए की मदद देने घोषणा की है।
घटना में जान गवाने वाले 13 लोगों पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से पूछा गया कि प्रधानमंत्री के साथ आज की मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर बात करेंगे तो उन्होंने कहा हम ऑक्सीजन के बारे में बात करेंगे, रेमेडेसिविर इंजेक्शन के बारे में बात करेंगे। विरार में जो घटना हुई है वह कोई नेशनल न्यूज नहीं है। राज्य सरकार हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है। Maharashtrea Ke Covid19 Hospital
यह भी पढ़ें
Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar
Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank
Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh
Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan
Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan