Vivo X60 Series Smartphones Ke Price Features Specifications Sab Dekhein , vivo x60 mobile rate , vivo x60 smartphones ki Specifications , vivo x60 series smartphones launching date
Vivo X60 Series Smartphones Ke Price Features Specifications Sab Dekhein
आज के इस आधुनिक दौर में स्मार्ट फ़ोन ने टीवी और DSLR की जगह लेली और एक फ़ोन से सारे काम मिनटों में हो जाते है आप में से कई लोग फ़ोन के शौक़ीन होंगे। Vivo X60 Series Smartphones
और इस कोरोना काल ने स्कूल और कॉलेज को फ़ोन चलने को मजबूर कर दिया है वंही आपको बता दे भारत में वीवो ने अपनी Vivo X60 Series लॉन्च कर दी है।
कंपनी अपनी इस सीरीज के तहत Vivo X60 Pro+, X60 Pro और Vivo X60 स्मार्टफोन लेकर आई है। वीवो के नए स्मार्टफोन प्रोफेशनल फोटोग्राफी कैपबिलिटी, प्रीमियम स्लीक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आए हैं। Vivo X60 Series Smartphones
Vivo X60 Series Smartphones की क्या हैं Starting Price
अपने इन नए स्मार्टफोन में बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने के लिए वीवो ने इन्हें ZEISS के साथ मिलकर बनाया है। वीवो के इन स्मार्टफोन में कई शानदार स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं।वंही Vivo X60 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,990 रुपये है।
यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वीवो X60 की है। वहीं, इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 41,990 रुपये है। अगर बात Vivo X60 Pro के प्राइस की करें तो इसकी कीमत 49,990 रुपये है।
यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में आया है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपये है।
Vivo X60 Series Smartphones Specifications Vivo X60 Series Smartphones
अब हम आपको बताएंगे इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है।
यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन के पीछे ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का GN1 सेंसर, 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर, 32 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 4,200 mAh की बैटरी ही, जो 55 W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Jyotiraditya Scindia Ne Congress Par Jamke Kiye Vaar , sindhiya on 100 karod ki vasooli news samachar hindi , scindhiya ne congress par kiye vaar , jotiraditya sindiya ne 100 karod ki baat kahi
Jyotiraditya Scindia Ne Congress Par Jamke Kiye Vaar
भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा में वित्तिय बिल पर अपनी बात रख रहे थे, तभी कांग्रेस के कई सांसद बीच में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर टिप्पणी करने लगे Jyotiraditya Scindia Ne Congress
जब कांग्रेस सांसद टिप्पड़ी कर रहे थे तभी सिंधिया ने भी पलटवार करते हुए उनको महाराष्ट्र की याद दिलाते हुए कहा कि मुंह मत खुलवाओ, 100 करोड़ रुपए एक गृह मंत्री के द्वारा लिया जा रहा था।
100 करोड़ का हिसाब दो – सिंधिया
आप 15 लाख की बात करते हो, आप पहले 100 करोड़ का हिसाब दो। मेरा मुंह मत खुलवाना, नहीं तो मैं शुरू हो जाऊंगा। आगे उन्होंने कहा यह बात सही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। Jyotiraditya Scindia Ne Congress
यह भी सही है कि जो बढ़ोतरी हुई है उसका बंटवारा क्या है आपको बता दे मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर आरोप लगाए थी कि उन्होंने सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य दिया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर खर्चा निकालने के बाद 40 फीसदी हिस्सा राज्य और 60 फीसदी हिस्सा केंद्र को मिलता है। 60 फीसदी में से 42 फीसदी राज्य को जाता है। राज्य को उस राशि का 64 फीसदी मिलता है और 36 फीसदी केंद्र के पास रहता है।
महाराष्ट्र में पेट्रोल डीजल सबसे महंगा
आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के सबसे ज्यादा दाम हैं। यहां आप सरकार को दुहाई दे रहे हैं, लेकिन वहां कोई कदम नहीं उठाते हैं. मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। Jyotiraditya Scindia Ne Congress
वंही कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में वित्त विधेयक, 2021 पर चर्चा की शुरूआत करते कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था महामारी के पहले ही खराब दौर से गुजर रही थी लेकिन स्थिति में सुधार के लिए बजट में कोई खास प्रावधान नहीं किया गया।
5 Nagaadon Ki Goonj Se Shurua Hua Hola Mohalla , Jaaniye Kab Se Shuru Hui Ye Parampara , hola mohalla kab se shuru hua , hola mohalla ki shuruat kab se hui , hola mohalla punjab news samchar hindi
5 Nagaadon Ki Goonj Se Shurua Hua Hola Mohalla , Jaaniye Kab Se Shuru Hui Ye Parampara
भारत एक ऐसा देश है जहां विभिन्न प्रकार की जातियों के लोग रहते हैं कई प्रकार के धर्म के लोग है और कई प्रकार के त्योहार यहां मनाये जाते हैं भारत में मॉडरेट टाइप ऑफ क्लाइमेट पाया जाता है और एग्रीकल्चर क्वालिटी विश्व में सबसे बेहतर है वंही भारी तादाद में इसकी उपज भी होती है 5 Nagaadon Ki Goonj
वंही आपको बता दे होली का त्यौहार नजदीक आ गया हैं ऐसे में जनता ने भी तैयारिया शुरू कर दी है हालाँकि ये होली कोविड होली होगी क्योंकि इस वक़्त देश में कोरोना मामलों की संख्या भरी तादात में बढ़ रही है और कई पाबंदियों के साथ देश में होली मनाई जाएगी
होला मोहल्ला की कुछ ख़ास बातें 5 Nagaadon Ki Goonj
वंही आपको बता दें पंजाब के खास पर्वों में शामिल होला मोहल्ला का बुधवार को किला आनंदगढ़ साहिब में पांच नगाड़े बजाकर शुभारंभ किया है । यह पर्व 24, 25 और 26 मार्च को श्री कीरतपुर साहिब में मनाया जाएगा। इसके बाद 27, 28 और 29 मार्च को श्री आनंदपुर साहिब में पर्व का आयोजन होगा।
वंही 29 मार्च को मोहल्ला निकाला जाएगा।। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की संरचना के बाद होला मोहल्ला का पर्व मनाने की शुरुआत की थी। 5 Nagaadon Ki Goonj
एक बनावटी युद्ध के बाद इस पर्व की शुरुआत हुई थी। होला मोहल्ला में बिना शारीरिक क्षति पहुंचाए युद्ध के जौहर दिखाए जाते हैं।
आपको बता दें भाई काहन सिंह जी नाभा ने ‘गुरमति प्रभाकर’ में होला मोहल्ला के बारे में बताया है कि यह एक बनावटी हमला होता है, जिसमें पैदल और घुड़सवार शस्त्रधारी सिंह दो पार्टियां बनाकर एक खास जगह पर हमला करते हैं। 5 Nagaadon Ki Goonj
आपको बता दें वर्ष 1757 में गुरु जी ने सिंहों की दो पार्टियां बनाकर एक पार्टी को सफेद वस्त्र पहना दिए और दूसरे को केसरी फिर गुरु जी ने होलगढ़ पर एक गुट को काबिज करके दूसरे गुट को उन पर हमला करके यह जगह पहली पार्टी के कब्जे में से मुक्त करवाने के लिए कहा।
बंदूक आदि हथियार की मनाही की गई
इस दौरान तीर या बंदूक आदि हथियार बरतने की मनाही की गई क्योंकि दोनों तरफ गुरु जी की फौजें ही थीं। आखिरकार केसरी वस्त्रों वाली सेना होलगढ़ पर कब्जा करने में सफल हो गई। 5 Nagaadon Ki Goonj
गुरु जी सिखों का यह बनावटी हमला देखकर बहुत खुश हुए और बड़े स्तर पर प्रसाद बनाकर सभी को खिलाया गया तथा खुशियां मनाई गईं। उस दिन से श्री आनंदपुर साहिब का होला मोहल्ला दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखता है।
Kumbh Me Aane Ke Liye Covid Report Negative Hona Anivarya, uttarakhand kumbh mela coronavirus news , uttarakhand cooronavirus kumbh mela news samachar hindi , uttara khand me kumbh kumb mele ki guidelines
Kumbh Me Aane Ke Liye Covid Report Negative Hona Anivarya
कोविड-19 संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिस वजह से केंद्र सरकार द्वारा चिंता जताए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने हरिद्वार कुंभ के दौरान कोविड-19 की जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी प्रारंभ कर दी हैKumbh Me Aane Ke, kumb mele ki guidelines
हरिद्वार के मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की गाइडलाइंस के अनुसार कोविड-19 परीक्षण किया जा रहा है और प्रदेश अपनी क्षमता के हिसाब से प्रशिक्षण की संख्या बढ़ाएगा Kumbh Me Aane Ke
कुम्भ में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक
हरिद्वार में महाकुंभ के आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा अधिक हो गया है हरिद्वार में इस समय तीर्थ यात्रियों के आवागमन का सिलसिला बना हुआ है प्रदेश सरकार की ओर से कुंभ की अधिसूचना जारी नहीं की गई है kumb mele ki guidelines
हालांकि अभी कुछ दिन पहले ना सेंटर और डिसीज कंट्रोल की टीम ने हरिद्वार का दौरा किया था टीम की रिपोर्ट के अनुसार कुंभ के दौरान संक्रमण बढ़ने की आशंका जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन से संक्रमण काफी तेजी से फैल सकता है जो एक चिंता का विषय है Kumbh Me Aane Ke
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की टीम की रिपोर्ट में आया था कि हरिद्वार में प्रतिदिन 10 से 20 तीर्थयात्री और 10 से 20 स्थानीय लोग महामारी से संक्रमित पाए जा रहे हैं कुंभ के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के आने पर संक्रमण काफी तेजी से फैलेगा और प्रतिदिन आ रहे मामलों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी होगी kumb mele ki guidelines
बढाए जाएँगे परीक्षण Kumbh Me Aane Ke
Image Source And Credit : flickr.com
प्रतिदिन कुंभ में 50,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 5000 आरटी पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अब परीक्षण की संख्या बढ़ाने जा रही है मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसकी पुष्टि की है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षणों की संख्या कितनी बढ़ाई जाएगी
मुख्य सचिव के अनुसार आईसीएमआर की गाइडेंस के अनुसार ही परीक्षण किए जाएंगे अभी तीन शाही स्नान बाकी है और शाही स्नान के दौरान लाखों लोग हरिद्वार पहुंचते हैं यह स्वीकार किया जा रहा है कि अन्य राज्यों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के पास जरूरी नहीं है कि कोविड-19 का नेगेटिव प्रमाण पत्र मौजूद हो।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद से हरिद्वार के कई अफसर और अखाड़ों के संत आउट ऑफ रीच हो गए हैं। Ku mbh Me Aane Ke kumb mele ki guidelines
मुख्यमंत्री 10 दिन के दौरान तीन बार हरिद्वार गए थे अखाड़ों के संत अधिकारी व नेता भी उनके नजदीकी संपर्क में रहे धर्म नगरी में सोमवार को 51 मरीज मिलने के बाद मंगलवार को 25 पॉजिटिव मरीज पाए गए।
डीएम की सलाह के बाद कई नेता अफसर और अखाड़ों के संतों के फोन आउट ऑफ रीच हो गए हैं इनमें खुद डीएम सी रविशंकर भी शामिल है। Kumbh Me Aane Ke
Lalu Yadav Chara Ghotala : Gawah Ne Laalu Ko Paison Se Bhare Thaile Ke Saath Dekha , lalu yadav chara ghotala news hindi , lalu yadav chara ghotala samachar , laalu yadav chara , fodder scam news , bihar fodder scam
Lalu Yadav Chara Ghotala : Gawah Ne Laalu Ko Paison Se Bhare Thaile Ke Saath Dekha
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में काफी समय से जेल में बंद हैं चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से जुड़े 139:5 करोड़ रुपये के अवैध निकासी के मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही चल रही है Lalu Yadav Chara Ghotala
वहीं सीबीआइ (CBI) के गवाह आरके दास द्वारा पूर्व में दी गई गवाही का उल्लेख करते हुए कहा कि घोटाले के किंगपिन पशुपालन विभाग के तत्कालीन रीजनल डायरेक्टर श्याम बिहारी सिंह ने एक दिन उन्हें अपने आवास पर बुलाया था।
जहां जब लालू प्रसाद यादव और आरके राणा श्याम बिहारी सिंह के बेडरूम से बाहर निकले उस समय दोनों के हाथ में रुपये से भरा थैला था। जैसे ही लालू प्रसाद की नजर मुझ पर पड़ी, उनके हाथ से रुपये का थैला गिर गया। थैला फटने से रुपया इधर-उधर बिखर गया।
हड़बड़ाहट में आरके राणा ने रुपया समेटा और दोनों वापस निकल गए। बीएमपी सिंह ने अदालत में जोर देकर कहा कि जो भी घोटाला हुआ, वह सत्ता के संरक्षण में हो रहा था। Lalu Yadav Chara Ghotala
उन्होंने घोटाले में सत्ता और अफसरशाही के गठजोड़ की भूमिका से अदालत को अवगत कराया। चारा घोटाला आरसी47/96 में अभी बहस और चलेगी। अदालत ने बहस के लिए 26 मार्च की तिथि निर्धारित की है।
वंही आपको बता दे ये मामल सबसे पहले 27 जनवरी, 1996 को पश्चिम सिंहभूम ज़िले के चायबासा में पशुधन विभाग पर मारे गए एक छापे के बाद सामने आया।
नब्बे के दशक में पता चला की बिहार में पशुचारा आपूर्ति करने के नाम पर ऐसी कंपनियों को सरकारी कोषागार से धनराशि जारी की गई जिनका अस्तित्व ही नहीं था 11 मार्च, 1996 को पटना हाईकोर्ट ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले की जाँच सीबीआई को स्थानांतरित करने के आदेश दिए। Lalu Yadav Chara Ghotala
सीबीआई ने 10 मई, 1997 को राज्यपाल से लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ मुक़दमा चलाने की अनुमति मांगी। 17 जून, 1997 को राज्यपाल ने लालू प्रसाद यादवऔर अन्य के ख़िलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी।
लालू प्रसाद यादव और उनके रिश्तेदारों के घरों पर 21 जून, 1997सीबीआई टीम ने छापा मारा.वंही 30 जुलाई, 1997 को सीबीआई के विशेष न्यायालय ने लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया।
Amit Shah Ne Keral Me Kiya Roadshow , amit shah keral rally 2021 , ghrih mantri shah ne kral me kiya roadshow , grihmantri ne keral me roadshow kiya
Amit Shah Ne Keral Me Kiya Roadshow
भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री ने केरल के त्रिप्पुनिथुरा में रोड शो के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला गृह मंत्री ने कांग्रेस पर कंफ्यूज पार्टी होने की बात कहते हुए कहा यहां कम्युनिटीज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। बंगाल में कम्युनिटी के साथ लड़ रहे हैं।
कांग्रेस को बताया कन्फ्यूज़ पार्टी
कांग्रेस बहुत ही कंफ्यूज है । उसका नेतृत्व भी कंफ्यूज और पार्टी भी कंफ्यूज है आगे गृह मंत्री ने कहा रेल की जनता एलडीएफ और यूडीएफ से परेशान है यहां की जनता भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रही है
और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी बढ़त के साथ इस बार केरल में चुनाव में प्रदर्शन करेंगे गृहमंत्री ने आगे कहा केरल एक जमाने में विकास और पर्यटन के मॉडल के रूप में जाना जाता था
सबसे शिक्षित और शांतिप्रिय राज्य के रूप में केरल विख्यात था मगर डीएफडीएस की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है इस बार के समेत भारत के विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी स्तर पर माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है
मुख्यमंत्री चुनने पर उठाएँ सवाल Amit Shah Ne Keral
राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में उतर चुकी है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है गृह मंत्री बोले , केरल की जनता को मैं यह कहना चाहता हूं कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री कार्यालय, उनके प्रधान सचिव, प्रधान सचिव द्वारा प्रमोट की गई महिला तस्करी में शामिल हो उस मुख्यमंत्री को फिर से चुनने का क्या मतलब है?
गृहमंत्री ने आगे का गोल्ड का मुख्य आरोपी आप के कार्यालय में काम करता था या नहीं ? क्या आप की सरकार ने मुख्य आरोपी को ₹3,00,000 का मासिक वेतन दिया था या नहीं? Amit Shah Ne Keral
100 Karod Ki Vasooli Mamla : Supreme Court Ne Parambir Ki Arzi Par Sunwai Se Kiya Inkar , parambir ne supreme court me di arzi , parambir ki supreme court me yachika , antilia case me parambir ki yachika supreme court ne ki kharij
100 Karod Ki Vasooli Mamla : Supreme Court Ne Parambir Ki Arzi Par Sunwai Se Kiya Inkar
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुनवाई के लिए अर्ज़ी डाली थी जिससे सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने तो बुधवार को कहा कि आपने जो आरोप लगाए हैं वो काफी गंभीर हैं इसमें शक नहीं, लेकिन आप आखिर हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? पहले आपको हाईकोर्ट में ही जाना चाहिए था।
आपको बता दें परमबीर के वकील मुकुल रोहतगी से सुप्रीम कोर्ट ने यह भी सवाल किया की आपने इस मामले में जुड़े विभाग को पक्ष क्यों नहीं बनाया? 100 Karod Ki Vasooli Mamla
और अब परमबीर सिंह बॉम्बे हाईकोर्ट (Mumbai Highcourt) में पिटीशन लगाएंगे। उनके वकील आज के दिन ही अर्जी दायर कर देंगे। तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार भी परमबीर सिंह के आरोपों की न्यायिक जांच करवाएगी।
आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी में परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री (Home Minister) अनिल देशमुख पर पुलिस को 100 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य देने का आरोप लगाते हुए CBI जांच करवाने की की मांग की थी। 100 Karod Ki Vasooli Mamla
बता दें की परमबीर ने अपना ट्रांसफर होमगार्ड डिपार्टमेंट (Homeguard Department) में किए जाने को भी चुनौती दी थी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राज्य सरकार का यह आदेश अवैध है।
क्या हैं परमबीर सिंह की अर्ज़ी के ख़ास बिंदु ? 100 Karod Ki Vasooli Mamla
महारष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर के बाहर लगे CCTV फुटेज को जब्त कर के उसकी जांच करवाने की मांग की।
परमबीर सिंह बोले अगर उनके आरोपों की जांच अगर जल्द से जल्द नहीं की गई तो ये भी हो सकता है कि अनिल देशमुख सभी सबूतों को नष्ट कर दें और CCTV फुटेज को डिलीट कर दें।
बता दें की महारष्ट्र के गृहमंत्री ने फरवरी में अपने आवास पर कई मीटिंग कीं। मुंबई क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (Mumbai Crime Intelligence Unit) के इंस्पेक्टर सचिन वझे भी इसमें शामिल थे। उस बीच गृह मंत्री ने वझे को होटल, रेस्टोरेंट और बार से हर महीने 100-100 करोड़ रुपए की उगाही करने को कहा था। 100 Karod Ki Vasooli Mamla
24-25 अगस्त 2020 को राज्य खुफिया विभाग की इंटेलीजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला (Rashmi Shuka) ने DGP (Director General Of Police) को अनिल देशमुख की ओर से ट्रांसफर-पोस्टिंग में किए जा रहे भ्रष्टाचार (Corruption) की सूचना दी थी।
बता दें की DGP ने यह सोचना गृह मंत्रालय में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को भी दी थी। ये जानकारियां टेलीफोन पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर के इकठ्ठा की गयी थीं। इस पर अनिल देशमुख के खिलाफ कार्रवाई तो नही हुई बल्कि उल्टा रश्मि शुक्ला का ही तबादला कर दिया गया। 100 Karod Ki Vasooli Mamla
आखिर क्यूँ नाज़ार हैं परमबीर सिंह ?
महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर उन्हें होमगार्ड डिपार्टमेंट में DG बनाया है। उन पर असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे को सुरक्षा देने का आरोप भी है। 100 Karod Ki Vasooli Mamla
उद्योगपति कारोबारी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर स्कॉर्पियो में विस्फोटक मिलने के मामले में वझे की गिरफ्तारी की गयी है। डाटा दें की परमबीर सिंह पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाने से काफी नाराज हैं और उन्होंने अब गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उगाही का आरोप भी लगाया है।
महाराष्ट्र CM और गृह मंत्री की मुलाकात के बाद कितने ट्रांसफर हुए ? 100 Karod Ki Vasooli Mamla
इस पूरे घमासान के मध्य गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार के दिन सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी की। सूत्रों के अनुसार , दोनों नेताओं की बैठक में पुलिस अधिकारी रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। माना जा रहा है कि इसी के बाद राज्य में 65 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया गया। इनमे से ज्यादातर लोग क्राइम ब्रांच से जुड़े हैं।
इससे पहले मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उस चिट्ठी का जिक्र किया था, जो राज्य के इंटेलीजेंस विभाग की अफसर रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) की ओर से लिखी गई थी। 100 Karod Ki Vasooli Mamla
इसी चिट्ठी में रश्मि ने पुलिस के कुछ बड़े अफसरों और दूसरे अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के रैकेट में शामिल होने का दावा भी किया है।
National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , kangana ko mila national film awards news samachar hindi, national film awards news hindi , national film awards kis kis ko mila
भारत सरकार ने 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है और इसमें कई अभिनेता, अभिनेत्रियों और फिल्मों को पुरस्कृत किया गया है। National Film Awards Par
जिससे फिल्मी जगत में तो खुशियां आई हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी को शायद राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कुछ खास पसंद नहीं आई। जिसके चलते ही इसकी घोषणा होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पुरस्कार विजेताओं पर एक तंज भरा ट्वीट कर दिया, लेकिन विवादों में घिरने के बाद ही उस ट्वीट को थोड़ी देर बाद ही डिलीट कर दिया गया। लेकिन तब तक उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। National Film Awards Par
कांग्रेस नेताओं ने कसा तंज
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा होने के बाद ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने नेशनल फिल्म अवार्ड पाने वाले कलाकारों पर तंज कसते हुए एक लकड़ी के घोड़े की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए टूल किट।
तो वही कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई है या राष्ट्रवादी पुरस्कारों की? National Film Awards Par
इसी कड़ी में कई अन्य कांग्रेस नेता जैसे उदित राज, पूर्व सांसद पप्पू यादव और लोग भी शामिल है जिन्होंने कंगना रनौत पर सीधा निशाना साधा है और कहा कि कंगना रनौत को जब फ्री में वाई प्लस सुरक्षा दे दी तो वैसे ही बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल गया।
फिल्म छिछोरे को अवार्ड मिलने पर जताई ख़ुशी National Film Awards Par
वहीं कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मनोज बाजपेई और सुशांत की फिल्म छिछोरे को अवार्ड मिलने पर खुशी जताई और लिखा कि दिवंगत फिल्म अभिनेता और बिहार के सपूत सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म और बिहार के गौरव मनोज बाजपेई को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर सबको बधाई बिहार दिवस पर बिहार के बेटों ने गौरवान्वित किया है।
तो वहीं उन्होंने भी कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा कि कंगना को पंगा के लिए नहीं, दंगा कराने वाली मानसिकता, चाटुकारिता, घटिया नजरिया के लिए मिला है, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार। National Film Awards Par
नेताओं ने अपने अपने हिसाब से केंद्र सरकार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर तंज कसा और विवादित बयान जारी किए लेकिन जब वह खुद विवाद में घिर गए तो उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का लकड़ी के घोड़े वाला ट्वीट काफी विवादों में घिर गया था जिसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही उसे डिलीट कर दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि तब तक ट्वीट का स्क्रीनशॉट लोगों के बीच वायरल हो चुका था।
45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , kab lagegi corona vaccine news in hindi , corona vaccine latest upadates hindi , corona ka teek akab lagega news hindi , coronavirus teekakaran samachar
45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine
देश में जहां एक और कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपने चरम पर है और दिन पर दिन संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरत रही है और टीकाकरण केंद्रों को दिशा निर्देश जारी कर रही है। 45 Se Adhik Umr
जिसके चलते ही केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 1 अप्रैल से देशभर में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा।
सभी लोग लगवाएं कोरोना वैक्सीन
केंद्र सरकार के इस फैसले को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। तो वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के इस फैसले में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन सभी लोगों के लिए लगवाना आवश्यक है। और जो भी 45 साल से ज्यादा की आयु वाले हैं वो लोग वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। coronavirus teekakaran samachar
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस वायरस से बचने के लिए लोगों से अपील की और कहा हमें कम से कम एक से डेढ़ साल तक और मास्क लगाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरती जा सकती है।
जिसके चलते ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लें और अपने आप को इस वायरस से सुरक्षित रखें। 45 Se Adhik Umr, coronavirus teekakaran samachar
उन्होंने कहा कि कोरोना की इस जंग में वैक्सीनेशन सबसे असरदार कवच है। फिलहाल देश में 60 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है और साथ ही 45 साल से अधिक वाले उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से देश भर में 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को टीका लगाए जाने की अनुमति दे दी गई है।
अन्य टीकों को भी मिल सकती है मंजूरी
देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान जोरों शोरों पर है जिसके लिए ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में कोरोना के टीकों की कमी नहीं है बल्कि पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है और चरणबद्ध तरीके से लोगों को वैक्सीन लगाई भी जा रही है। 45 Se Adhik Umr
जिसके चलते ही पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया और उसके बाद आम जनता में 60 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया गया और अब 45 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जाएगा।
जिसके लिए उन्होंने लोगों से तत्काल रजिस्ट्रेशन करवाने और टीका लगवाने की अपील की। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में कई और कोरोना टीके ट्रायल के फेज में है और जल्द ही इन टीकों को मंजूरी मिल सकती है। coronavirus teekakaran samachar
नियमबद्ध तरीके से लगेगा कोरोना का टीका
कोरोना संक्रमण के लिए covid shield वैक्सीन की डोज में 4 से 8 सप्ताह का गैप रहेगा। जिसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वैज्ञानिकों और दुनिया भर के एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर या फैसला लिया गया है कि covid shield वैक्सीन कि दोनों डोज के बीच गैप बढ़ाया जाएगा। 45 Se Adhik Umr
जिसमें पहली वैक्सीन लेने के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज 4 से 8 सप्ताह के बीच में दी जाएगी।केंद्रीय मंत्री ने आखिर में अपने बयान में कहा कि कोरोना वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ एकमात्र कवच है, इसलिए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करा लें और अपने आप को कोरोना से सुरक्षित रखें।
Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas, bhagat singh shaheedi diwas , shaheedi shahidi diwas kab manaya jaata hai , bhagat singh ki shaheedi kab manayi jaati hai , bhagat singh kab shaheed hue the
Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas
आज भारत में शहीदी दिवस मनाया जा रहा है आज ही के दिन भारत के वीर सपूत भगत सिंह समेत राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी।
भारत के वीर क्रांतिकारियों के बारे में जितना भी कहा जाए कम है। भारत की आजादी के पीछे इन वीर सपूतों के बलिदान की कहानी स्वर्ण अक्षरों में चमकती हुई नजर आती है।
भारत की आजादी की गाथा जब भी लिखी जाती है तो इन शहीदों का वर्णन किए बिना वह गाथा अधूरी ही नजर आती है। Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , bhagat singh shaheedi diwas , shaheedi shahidi diwas kab manaya jaata hai , bhagat singh ki shaheedi kab manayi jaati hai , bhagat singh kab shaheed hue the
जब तक भारत और ब्रिटेन का वजूद इस विश्व में बना रहेगा तब तक भगत सिंह का नाम कभी भी धूमिल नहीं हो सकता।
यह वह नाम है जिसे सुनने के बाद हर भारतवासी में क्रान्ति की ज्वाला प्रज्वलित हो जाती है। यह वह नाम है जिसके उच्चारण से ही मातृभूमि के प्रति प्रेम झलक उठता है। Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , bhagat singh shaheedi diwas , shaheedi shahidi diwas kab manaya jaata hai , bhagat singh ki shaheedi kab manayi jaati hai , bhagat singh kab shaheed hue the
आज भी इनके नाम हीरे की तरह चमकते नज़र आते हैं Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas
90 वर्ष बाद भी इन वीरों के नाम किसी हीरे की तरह चमकते हुए नजर आते हैं यहां तक की हीरे की चमक भी इनके तेज के आगे फीकी नजर आती है।
“तू ना रोना के तू है भगत सिंह की मां मर के भी लाल तेरा मरेगा नहीं” यह मात्र कुछ शब्द नहीं है क्या कोई लाइन नहीं है बल्कि यह सच्चाई है। समय इन वीरों के नाम को भुलाने में भी असफल रहेगा।
यह वह अमर जवान हैं जिनकी शहादत से भारत की मिट्टी पावन हुई है। इन वीरों ने भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी थी।
उस समय अंग्रेजी हुकूमत भगत सिंह से इतनी ज्यादा खौफ़जदा थी कि तय समय से पहले ही उन्हें फांसी दे दी गई थी। Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , bhagat singh shaheedi diwas , shaheedi shahidi diwas kab manaya jaata hai , bhagat singh ki shaheedi kab manayi jaati hai , bhagat singh kab shaheed hue the
भारत और पकिस्तान दोनों देश देते हैं शहीद का दर्जा Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas
भारत हो या पाकिस्तान भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु को दोनों ही देशों में शहीद का दर्जा दिया जाता है। यह वीर वह जंगबाज से जो बेखौफ अंग्रेज सरकार के साथ कभी भी उलझने से घबराते नहीं थे। सेंट्रल असेंबली में बम फेंकने का दोषी भी इन वीर सपूतों को ठहराया गया था।
असेंबली पर बम फेंकने की घटना 8 अप्रैल 1929 में हुई थी जब भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने अंग्रेजी हुकूमत को नींद से जगाने के लिए सेंट्रल असेंबली में बम फेंके थे। इनका मकसद किसी की हत्या करना नहीं बल्कि यह बताना था कि भारत आजाद होकर रहेगा और अंग्रेजों को यहां से जाना ही पड़ेगा।
यह सभी इस के अंजाम से बखूबी वाकिफ थे लेकिन इसके बाद ही वहां से भागने की कोशिश नहीं की। यहां तक कि तीनों वीरों ने बम फेंकने के बाद आजादी के नारे लगाए ,
शहीद भगत सिंह कब हुए थे गिरफ्तार ?
असेंबली में आजादी की मांग को लेकर पर्चे बांटे इस घटना के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट ने तीनों को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी कोर्ट के इस फैसले पर हर स्तर पर जबरदस्त विरोध हुआ लेकिन तीनों वीरों की तरफ से एक भी लफ्ज़ विरोध का नहीं निकला। Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , bhagat singh shaheedi diwas , shaheedi shahidi diwas kab manaya jaata hai , bhagat singh ki shaheedi kab manayi jaati hai , bhagat singh kab shaheed hue the
क्योंकि भारत के इन वीर सपूतों को इस बात का जरा सा भी मलाल नहीं था कि उन्हें कुछ समय बाद फांसी दी जानी है बल्कि वह इस बात को लेकर खुश थे कि देश में जो आजादी अलख जगी है उसके बाद अंग्रेज सरकार ज्यादा समय तक बनी नहीं रह सकेगी और 1 दिन भारत आजादी की हवा में सांस लेगा और एक आजाद हिंद के रूप में जाना जाएगा।
भगत सिंह को कब सुनाई गयी फांसी ?
यह फांसी 24 मार्च 1931 को दी जानी थी लेकिन अंग्रेज भगत सिंह से इतने ज्यादा खौफ़जदा थे कि 24 की जगह 23 मार्च 1931 को ही लाहौर के सेंट्रल जेल में भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों को इन वीरों ने निछावर कर दिया था यानी आज ही के दिन इन्हें फांसी दे दी गई थी।
इसकी जानकारी इनके परिजनों को भी नहीं मिल सकी थी जिस वक्त इन तीनों को फांसी दी जा रही थी उस वक्त पूरा जेल आजादी के नारों से गूंज रहा था चारों और भारत की आजादी की हुंकार सुनाई पड़ रही थी।
जेलर के हाथ कांप रहे थे। लेकिन वीरों के चेहरे पर मौत का कोई डर नहीं था। अपनी आखिरी इच्छा में भगत सिंह ने हाथों को खोले जाने और आपस में गले मिलने की इजाजत मांगी थी जिसको पूरा किया गया था। जिसके बाद जल्लाद ने कांपते हाथों से लीवर खींचा। Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , bhagat singh shaheedi diwas , shaheedi shahidi diwas kab manaya jaata hai , bhagat singh ki shaheedi kab manayi jaati hai , bhagat singh kab shaheed hue the
तय समय से पहले फांसी दिए जाने के बाद भी अंग्रेजी हुकूमत के जहन से भगत सिंह का डर नहीं निकला था। वह यह जानते थे कि , जब लोगों को इसका पता चलेगा तो हजारों लोग एकत्रित हो जाएंगे और उन्हें रोकना अंग्रेजी हुकूमत के बस की बात नहीं थी।
भारत के वीर शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं गए आखिरकार भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद होकर एक सशक्त भारत के रूप में उभर कर आया और आज भी भारत का इतिहास इन वीरों की गाथाओं से जगमगाता हुआ नजर आता है। भारत के स्वर्णिम इतिहास की कहानी की चमक इन वीरों की कहानियों से ही निखर कर आती है।
Cheen Nahi Ja Pa Rahe Bhartiya Chhatr , indian student study in china news samachar hindi , bhartiya chatra padhai ke liye cheen nahi ja pa re hain chatra , china study permit for indian students
दुनिया को चौराहे पर लाकर खड़ा करने वाला कपटी देश चाइना की हरकतें हमेशा से निंदनीय रही है चाइना के शहर वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को ताभाई के मोड़ पर लाकर खड़ा दिया। सभी देशों की अर्थव्यस्ता धरातल पर आ गिरी। Cheen Nahi Ja Pa
और करोड़ों लोगों की इस वायरस की वजह से जान चली गयी। वंही भारी तादात में लोगों ने अपनों को खो दिया। कई देशों को खड़े होने में ना जाने कितना वक़्त लगेगा। Cheen Nahi Ja Pa
देश को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा
भारत को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है भारत के आर्थिक राज्य महाराष्ट्र की हालत अभी भी नाजुक है और वहां कई प्रकार कि पाबंदिया भी लगा दी गयी है इस वायरस के चलते भारत सरकार ने सतर्कता बरतते हुए विदशो में पढ़ रहे भारतीय छात्र को एयर लिफ्ट करवा लिए था।
वंही चीन के विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं में पढ़ने वाले ये छात्र कोरोना संक्रमण के दौरान भारत आ गए थे लेकिन अब चीनी प्रशासन की कड़ी बंदिशों के चलते ये वापस चीन नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे इन छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। Cheen Nahi Ja Pa
वंही अब चीन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह हजारों भारतीय छात्रों के संबंध में चीनी अधिकारियों से बात कर रहा है और उन्हें छात्रों की चिंता से अवगत करा रहा है वंही अब चीन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह हजारों भारतीय छात्रों के संबंध में चीनी अधिकारियों से बात कर रहा है और उन्हें छात्रों की चिंता से अवगत करा रहा है
चीन में कुल कितने छात्र करते हैं पढ़ाई
आपको बता दे चीन में कुल 4.40 लाख विदेशी छात्र पढ़ाई करते हैं। इनमें से 23 हजार भारतीय छात्र हैं। ज्यादातर भारतीय छात्र भारी शुल्क देकर चीनी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। Cheen Nahi Ja Pa
बड़ी संख्या विज्ञान की पढ़ाई करने वाले छात्रों की भी है। लेकिन अब चीन में कोरोना का संक्रमण कमजोर पड़ चुका है और वहां की गतिविधियां सामान्य हो रही हैं, तब ये छात्र बंदिशों के चलते फिर से चीन नहीं जा पा रहे हैं।
चीन के अधिकारी इनसे भारत में ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन प्रयोगात्मक पढ़ाई से दूर ये छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।वंही आपको बता दे भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह पूरे मामले को चीनी अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए और कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय छात्र जल्द चीन आएं और अपनी बाकी पढ़ाई पूरी करें।
RJD Ne Bihar Vidhansabha Ka Kiya Gherav , bihar vidhan sabha hinsa , tejasvi ne ghera bihar vidhansabha , rjd neta tejasvi ne bihar vidhansabha ka gherav kiya , bihar vidhansabha gherav hinsa
RJD Ne Bihar Vidhansabha Ka Kiya Gherav
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार विधानसभा घेराव का कार्यक्रम देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की है विधानसभा के आसपास के इलाके में विशेष चौकसी की व्यवस्था की गई है।RJD Ne Bihar Vidhansabha Ka Kiya Gherav , bihar vidhan sabha hinsa , tejasvi ne ghera bihar vidhansabha , rjd neta tejasvi ne bihar vidhansabha ka gherav kiya , bihar vidhansabha gherav hinsa
चंद्रशेखर पटना के प्रमुख जगहों पर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई उसमें इनकम टैक्स रामगुलाम चौक कारगिल चौक शामिल है वहीं वज्र वाहन भी तैनात किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।
किन मिद्दों पर किया विधानसभा का घेराव
वंही आपको बात दे प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में युवा राजद का बेरोजगारी , कानून व्यवस्था , महंगाई , भ्रष्टाचार , शिक्षा व्यवस्था , शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहित कई मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया है। RJD Ne Bihar Vidhansabha Ka Kiya Gherav , bihar vidhan sabha hinsa , tejasvi ne ghera bihar vidhansabha , rjd neta tejasvi ne bihar vidhansabha ka gherav kiya , bihar vidhansabha gherav hinsa
इस कार्यक्रम से पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर आवाहन किया था कि रुकना नहीं संभाल सकता कि समझना नहीं हम राजद के साथियों से बेरोजगारी बने विशेष सत्र पुलिस के गठन के विरोध में विधानसभा का घेराव करेंगे RJD Ne Bihar Vidhansabha
प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद आरजेडी समर्थक उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच पत्थरबाजी भी हुई भाई झड़प के बाद आजादी समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
आपको बता दें बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक के खिलाफ तेजप्रताप समेत राज्य के कई नेता शामिल हैं बता दें कि इस मार्च के लिए राजद को प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली थी इसके बावजूद राज्य समर्थक इसके घेराव के लिए गए थे RJD Ne Bihar Vidhansabha
बिहार स’शस्त्र पुलिस बल विधेयक को बताया काला कानून
Image Source And Credit twitter.com/RJDforIndia
वंही तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार स’शस्त्र पुलिस बल विधेयक काला कानून है और इसे किसी भी हालत में सदन में पास नहीं होने दिया जाएगा। RJD Ne Bihar Vidhansabha
उन्होंने कहा कि सरकार 19 लाख रोजगार के वादे सहित जनहित के तमाम मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही इसलिए हमने विधानसभा घेरने का फैसला किया है। इस मौके पर उन्होंने राजद के मुखपत्र राजद समाचार का भी लोकार्पण किया। RJD Ne Bihar Vidhansabha
वंही आपको बता दे विपक्ष के भारी हंगामे के बीच विधानसभा में पुलिस विधेयक यानि बिहार सशस्त्र पुलिस बल अधिनियम 2021 पेश कर दिया गया। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्रवाही साढ़े चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वंही भारी हंगामे के बीच पुलिस ने तेजस्वी, तेजप्रताप समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
Phir Se Paanv Pasar Raha Corona , Ky Phir Se Lagega Lockdown ? , kya phir se lag sakta hai lockdown , kya lockdown phir se lag raha hai , corona ke cases phir se badh rahe hain
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप फिर से अपनी पुरानी रूप में लौट आया है देश के कई राज्यों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जिसमें सबसे ज्यादा तबाही वाला राज्य महाराष्ट्र जहां प्रतिदिन सबसे ज्यादा कोरोना वायरस कैसे सामने आ रहे हैं के चलते महाराष्ट्र में कई प्रकार की पाबंदियां लगा दी गई हैं Phir Se Paanv Pasar Phir Se Lagega Lockdown
गुजरात के मंत्री भी कोरोना पोज़िटिव
बता दें कुछ दिन पहले गुजरात के मंत्री ईश्वर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वही कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्य के चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है गुजरात सरकार ने बड़ोदरा अहमदाबाद सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है Phir Se Paanv Pasar
वंही मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से रूबरू हुए।
इस बैठक के दौरान कहा कि, बढ़ते समय के साथ कोरोना की रफ़्तार भी कम नहीं हो रही है और ऐसे में राज्य में किसी भी आयोजन में 20 से अधिक लोगों की संख्या नहीं होगी। Phir Se Lagega Lockdown
बढ़ते कोरोना के मद्देनज़र होली मेला भी स्थगित
इसके अलावा महाराष्ट्र से जुड़े जिलों में विशेष सतर्कता रखी जाए। साथ ही हर साल होली के अवसर पर अशोकनगर में आयोजित होने वाला होली मेला भी इस साल स्थगित कर दिया गया है। Phir Se Paanv Pasar
आगे सीएम कहा कि, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें। इसको लेकर जन जागरण अभियान भी चलाएं। Phir Se Lagega Lockdown
वंही आगे मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पूरे राज्य में ‘मेरा घर-मेरी होली’ अभियान चलाया जाएगा। ताकि कोरोना को रोकने में योगदान किया जा सके। Phir Se Paanv Pasar
साथ ही प्रदेश के सभी बॉर्डर पर बने चेकपॉइंट पर सावधानी व सतर्कता बढ़ा दी जाए और अशोकनगर में हर साल होने वाला होली मेला इस साल कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
Catch The Rain Abhiyan Ki Hui Shuruat , pradhanmantri catch the rain abhiyan , catch the rain abhiyan kya hai , kya hai cactch the rain abhiyan hindi , what is catch the rain abhiyan ,
जल के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। जल ही जीवन है ऐसा तो आपने सुना होगा क्योंकि हमारा शरीर लगभग 60% पानी से ही बना होता है ऐसे में भारत में हम अक्सर पानी की कमी और उपलब्धता को लेकर तमाम तरह की खबरें सुनते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ ऐसे हिस्से भी हैं जहां पर पानी के लिए अपनी आय का 50 फ़ीसदी तक का हिस्सा खर्च करना पड़ता है संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार अगर हमने समय रहते पानी के बचाव को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए Catch The Rain Abhiyan
समय रहते नहीं संभलें तो होगी समस्या
और यदि पानी की महत्वपूर्णता को नही समझा तो हमारी स्थिति भी कुछ ऐसी होगी कि हमें भी अपनी आय का 50 फ़ीसदी हिस्सा पानी के लिए खर्च करना पड़ेगा पानी हमारी पहुंच से कहीं बहुत दूर हो जाएगा गर्मी के मौसम में जब तपन बढ़ने लगती है तब लोग पीने योग्य पानी के लिए तरसते हैं।
एक समय था जब जगह-जगह नदियां तालाब नहर में दिखाई देते थे लेकिन अब विश्व ने औद्योगिकीकरण की राह पर कदम बढ़ा लिए हैं जिस वजह से काफी हद तक इस नए विश्व में बदलाव आया है अब तालाब कुँए नहर नदियां सूखती जा रही हैं।
“गंगा” सबसे दूषित नदी की सूची में Catch The Rain Abhiyan
यहां तक कि भारत की सबसे पावन नदी पूजनीय गंगा दुनिया की सबसे दूषित नदियों की सूची में शामिल हो गई है। इसके साथ ही कई नदियों का पानी भी समय के साथ दूषित होता जा रहा है इसमें इतना प्रदूषण फैल चुका है कि जल में रहने वाले जीव इन नदियों में रह नहीं सकते Catch The Rain Abhiyan
नदियों का पानी दूषित होने के साथ कम होता जा रहा है लोगों के बीच जल संकट गहराता जा रहा है विश्व भर के लोगों को जल की महत्वता समझाने और लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए यह दिवस मनाया जाता है
देखा जाए तो दुनिया में जल की किल्लत देखते हुए करीब 32 साल पहले ही भविष्यवाणी की गई थी कि अगर समय रहते इंसानों ने जल के महत्व को नहीं समझा तो अगला विश्वयुद्ध जल को लेकर होगा बताया जा रहा है कि यह भविष्यवाणी संयुक्त राष्ट्र के छठे महासचिव बुतरस घाली ने की थी। Catch The Rain Abhiyan
कब से शुरू हुई योजना
1993 से इस आयोजन की नींव रखी गई थी उस समय इसका उद्देश्य था दुनिया के मीठे और पीने योग्य पानी का महत्व लोगों को समझाना इसके साथ ही बचाव के लिए भी वैश्विक तौर पर उपाय किए जा सकें
यानी कि पानी की कमी और अन्य मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिवस की स्थापना की गई थी। इस वर्ष विश्व जल दिवस का थीम है वैल्यूइंग वॉटर।
वैल्यूइंग वॉटर का मतलब है लोगों के लिए पानी का क्या मतलब है यह कितना कीमती है और इस महत्वपूर्ण संसाधन की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी साफ पानी मिल सके ।
प्रधानमंत्री ने कैच द रैन अभियान का किया शुभारम्भ Catch The Rain Abhiyan
भारत के प्रधानमंत्री ने भी विश्व जल दिवस के अवसर पर जल शक्ति अभियान – कैच द रेन की शुरुआत की।इस दौरान प्रधानमंत्री ने जल संकट से निपटने के उपायों को अपनाने वाले कर्नाटक के बीदर, राजस्थान के बूंदी व उत्तराखंड के टिहरी पंचायतों से चर्चा की।
जल संरक्षण पर प्रधानमंत्री ने कहा भारत में पानी की समस्या के समाधान के लिए कैच द रेन की शुरुआत के साथ ही केन बेतवा लिंक नहर के लिए भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों परिवारों के हित में जो सपना देखा था उसे साकार करने के लिए Catch The Rain Abhiyan
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन बेतवा लिंक परियोजना से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री ने कहा भारत वर्षा जल का जितना बेहतर प्रबंधन करेगा उतना ही भूमिगत जल पर देश की निर्भरता कम होगी इसलिए कैच द रेंज ऐसे अभियान चलाए जाने और सफल होना जरूरी है
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हो या हर खेत को पानी अभियान पर ड्रॉप मोर क्रॉप अभियान हो या नमामि गंगे मिशन जल जीवन मिशन हो या अटल भूजल योजना सब पर तेजी से काम हो रहा है। Catch The Rain Abhiyan
Trump Ab Khud Ke Social Media Platform Se Karenge Wapsi , donald trump own social media networks , trump layenge khud ka social media platform , donald trump personal social media networks
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का इस साल 6 जनवरी को वाशिंगटन कैपिटल इमारत में हुए हमले के बाद ट्विटर फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइटों ने डोनाल्ड ट्रंप अकाउंट सस्पेंड कर दिया था Trump Ab Khud Ke
वहीं वाशिंगटन हमले के बाद फेसबुक और ट्विटर के बाद यूट्यूब (Youtube) ने भी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपलोड किए गए नए वीडियो कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।
साथ ही ट्रंप के चैनल को सेवा शर्तों के उल्लंघन के आरोप में सस्पेंड किया गया था। ट्रम्प के चैनल के 30 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स थे trump personal social media
स्नैपचैट ने अपने बयान में कहा था कि हमने लोगों की हित का ख्याल रखते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप को हमेशा के लिए बैन कर दिया है।
ट्रम्प क्यूँ और कब हुएँ बैन Trump Ab Khud Ke
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को, कैपिटल इमारत पर छह जनवरी को हुए हमले के बाद ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइटों ने निलंबित कर दिया था। Trump Ab Khud Ke
लेकिन अब ट्रंप खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। खबर है कि ट्रंप अगले तीन महीनों में सोशल मीडिया पर दिखने लगेंगे। इसकी जानकारी ट्रंप के एक वरिष्ठ सलाहकार ने दी है। trump personal social media
मिलन ने कहा है कि यह प्लेटफार्म बड़ा होगा और लाखों लोगों को आकर्षित करेगा उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर वापसी होगी Trump Ab Khud Ke
वंही आपको बता दे कैपिटल इमारत पर हुए हमले में ट्रंप पर आरोप लगने के बाद ट्विटर ने पहले 12 घंटे के लिए डोनाल्ड ट्रंप का कौन ब्लॉक कर दिया था और एक वीडियो समेत 3 ट्वीट हटा दिए थे लेकिन बाद में ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया इसी के बाद उनकी टीम ट्रंप के टि्वटर हैंडल से इस कदम की आलोचना की गई और कहा गया कि हमें चुप नहीं करा सकते। trump personal social media
Amit Shah Aur JP Nadda Ne Assam Me Ki Rally , BJP Rally In Assam , grih mantri amit shah assam rally , amit shah assam rally , jp nadda amit shah assam raily rally , assam rally news samachar , amit shah and jp nadda rally news
बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं सियासत के गलियारों में गर्माहट बढ़ती जा रही है जहां एक ओर भाजपा बंगाल में अपनी सत्ता बनाने के लिए उत्सुक नजर आ रही है तो वही टीएमसी अपनी सत्ता बचाने के लिए उग्र नजर आ रही है। Amit Shah Aur JP
पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए भाजपा और टीएमसी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें दोनों ही पार्टियों ने जनता को लुभाने जैसे कई वादे किए हैं पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है Amit Shah Aur JP
गृहमंत्री ने कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना
यह घोषणा पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी द्वारा जारी किया गया है तो वहीं दूसरी ओर असम में चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वहां पर रैलियों को संबोधित किया जहां गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को बैठाया है अगर इनके हाथ में सत्ता आई तो बे रोक-टोक घुसपैठ होगी। BJP Rally In Assam
कांग्रेस की नीति है झगड़ा कराओ, तोड़ो और राज करो इन्होंने आसमियों – बंगालियों के बीच झगड़ा कराया अपर लोअर असम के बीच में झगड़ा कराया लेकिन भाजपा की नीति है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। Amit Shah Aur JP
भाजपा ने असम की भाषा कला और संस्कृति की रक्षा करके असम के विकास को अभूतपूर्व गति प्रदान की है। श्रीमंत शंकरदेव की भूमि और असम की सांस्कृतिक राजधानी माजुली की विशाल जनसभा में जनता का जोश व उत्साह साफ दर्शाता है कि असम में एक बार फिर से कमल खेलने जा रहा है।
पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने असम में शांति स्थापित कर प्रदेश को घुसपैठ मुक्त कराया है और प्रदेश के समग्र विकास को गति प्रदान की है आज जोनाई विधानसभा में आयोजित जनसभा में मिले जनसमर्थन से साफ है कि असम में पुनः पूर्ण बहुमत की एनडीए सरकार बनने जा रही है।
हमारी सत्ता में असम का विकास हुआ – भाजपा Amit Shah Aur JP
असम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर अवसरवादी राजनीति का आरोप लगाया उन्होंने कहा जहां तक कांग्रेस का सवाल है अवसरवाद और स्वार्थ की राजनीति ही इनका लक्ष्य रहा है।
लंबे समय तक असम को विकास की धारा से दूर रखने वाली कांग्रेस के पास ना नीति है, ना नियत है और ना ही कार्यक्रम है। राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद गरीबों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
जिन लोगों की सोच में भारत की मिट्टी नहीं है वह क्या विकास करेंगे। असम की जनता बहुत जागरूक है और वह जानती है कि कौन यहां फोटो खिंचवाने आता है और कौन यहां सेवा करने के लिए आता है। Amit Shah Aur JP
असम के डिब्रूगढ़ में तिंगखोंग विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा असरवाद और स्वार्थ की राजनीति से प्रेरित कांग्रेस ने प्रदेश में विकास के पहिए को रोकने का काम किया है।
International Day of Forest , International Forest Day news , day of international forest day , antarraishtriye vriksh diwas
हमारे जीवन व्यापन के लिए पंचतत्व यानि हवा पानी आग आकाश वायु अग्नि जल और पृथ्वी का होना बहुत जरुरी है इन मैं से एक ही चीज़ गायब हुई तो इंसान मौत के निकट आ कर खड़ा हो जायेगा और हमारे देश में कुछ ऐसा ही हो रहा है
आपको बता दे हर वर्ष 21 मार्च का दिन विश्व में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के तौर पर मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मकसद इतना है कि विश्व भर के लोग अपने यहां पर मौजूद जंगलों के रखरखाव और उनका दायरा बढ़ाने के लिए जागरुक करना है।
प्रस्ताव भी हो चुका है पारित International Day of Forest
आपको बता बता दे 28 नवंबर 2012 को संयुक्त राष्ट्र आम सभा में इसको लेकर एक प्रस्ताव पारित हुआ था। इसके बाद से ही इसका शुभारंभ भी हुआ।
इंटरनेशनल डे ऑफ फोरेस्ट के मौके पर इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने कहा है कि पूरी पृथ्वी के सामने वन क्षेत्र को बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता भी है और इस पर तत्काल कार्रवाई करनी भी जरूरी है। International Day of Forest
यदि आज हमनें इस संबंध में कुछ नहीं किया तो फिर काफी देर हो जाएगी। इसके लिए सभी देशों और सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों को तेजी से प्रयास करने होंगे।
क्या बोले लियु जेनमिन
वही बता दें यूएन डिपार्टमेंट ऑफ इकनोमिक एंड सोशल अफेयर्स के प्रमुख लियु जेनमिन ने वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि कोरोना काल के समय मैं ग्रीन एरिया जिसमें पार्क और जंगल शामिल हैं उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
यह मानव जाति के लिए किसी बफर स्टॉक की तरह है क्योंकि कम होने से भविष्य में बीमारियों और महा मारियो का खतरा बढ़ जाएगा उनका कहना था कि 1 क्षेत्र की हम सभी के महत्वपूर्ण भूमिका है लेकिन इस पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं International Day of Forest
आगे उन्होंने बताया कि हर वर्ष 70 लाख हेक्टेयर प्राकृतिक वन क्षेत्र क्षेत्र में बदल रहा है इसमें बड़े पैमाने पर कमर्शियल खेती समय दूसरी की जा रही है इसीलिए पूरी दुनिया के लिए यह बेहद गंभीर मामला है
आपने वह मुहावरा तो सुना ही होगा“आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है” लेकिन इन आविष्कारों ने प्राकृतिक को नष्ट कर दिया है और इंसानों के लिए भी एक बहुत बड़ी समस्या खड़ा कर दी है घटते जंगलों की वजह से देश का तापमान अपनी चरम सीमा पर पहुंच रहा है International Day of Forest
ठंडी की सीमा कम होती जा रही है और गर्मी की बढ़ती जा रही है कई क्षेत्र सूखे पड़ते जा रहे हैं तो कई क्षेत्रों में बाढ़ के पानी को रोकने के लिए पौधे नहीं है घटे पेड़ों की वजह से धरातल का पानी भी कम होता जा रहा है जिसकी वजह से देश में आए दिन पीने के पानी की किल्लत रहती है
क्या कहना है विशेषज्ञों का
वह आपको बता दें विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तेजी के साथ वन क्षेत्र कम हो रहे हैं उसी तेजी के साथ जानवर इंसानों के अधिक निकट आ रहे हैं इसकी वजह से इन से होने वाली बीमारियों का प्रसाद भी बढ़ रहा है International Day of Forest
विशेषज्ञों के मुताबिक बीते कुछ वर्षों मैं जानवरों से होने वाली बीमारियों मैं वृद्धि हुई है भाई अगर जानवर अगर खूंखार निकले तो इंसान को बीमारी से पहले वो जानवार ही खा डालेगा घटते जंगल की वजह से बंदरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
जिसकी वजह से इंसानों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं जी हां जंगल बच्चे नहीं पेड़ काट दिए जा रहे हैं तो अब जानवर इंसानों के घर में खुश रहे हैं और उपद्रव मचा रहे हैं उन्होंने इंसानों का जीना मुहाल कर रखा है इसके लिए भी हमें सतर्क हो जाना चाहिए
और जंगल का दायरा बढ़ाना चाहिए और उसके रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए वरना आने वाले समय में इंसानों का अंत बहुत ही निकट दिखाई देगा क्योंकि प्रकृति से छेड़छाड़ करना भी खुद के जीवन से भी छेड़छाड़ करने जैसा है
क्या है यूरोपीयन जियोसाइंसेज यूनियन की रिपोर्ट में International Day of Forest
वंही यूरोपीयन जियोसाइंसेज यूनियन की रिपोर्ट बताती है कि वनस्पति और हरित क्षेत्र अब 500 मीटर की ऊंचाई से बढ़कर 700 मीटर की ऊंचाई पर चला गया है। International Day of Forest
रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से निचले इलाकों में बबूल समेत अन्य पेड़ों की अधिकता देखी जा सकती है।वंही पेड़ पौधों के माहौल में धीरे-धीरे बदलाव देखा जा रहा है। कई क्षेत्रों में नई किस्म के पेड़ और पौधे दिखाई देने लगे हैं।
वैज्ञानिकों को इस बात का भी डर है कि यदि इसी तरह से चलता रहा तो जहां आज घने जंगल हैं वहां भविष्य में घास के मैदान दिखाई देंगे। International Day of Forest
लेकिन भारत जैसे देश के लिए अभी भी यह एक बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण काम है क्योंकि यहां सिर्फ भेड़ चाल चली जाती है प्रकृति को तभा कर के खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं
जो कि खुद के अंत का कारण बन रहा है कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन के चलते प्राकृतिक में काफी बदलाव आया था वायु प्रदूषण भी कम हुआ था लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद फिरसे स्थिति पुराने जैसे होती जा रही है
चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री असम में आयोजित रैली के दौरान विपक्षी दल पर जमकर बरसे , प्रधानमंत्री ने कहा एक बार फिर से राज्य में डबल इंजन सरकार बनेगी राज्य में भाजपा सरकार बनेगी एनडीए की सरकार दोबारा सत्ता में आएगी
कांग्रेस राज में सवाल था कि ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारों के बीच आपस में कनेक्टिविटी कैसे बढ़े? लेकिन एनडीए के सेवाकाल में ब्रह्मपुत्र पर आधुनिक फूल बन रहे हैं। आगे प्रधानमंत्री ने कहा हम जानवरों की सुरक्षा के साथ-साथ असम के लोगों की सुविधा के लिए भी काम कर रहे हैं। Pradhaanmantri Modi Assam Rally in Bokakhat , pm modi bokakhat assam rally , pradhanmantri modi assam’s bokakhat rally , modi assam rally news , rally in bokkhat by pm pradhanmantri modi
असम में हुई वृद्धि
प्रधानमंत्री ने असम के बोकाखाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा काजीरंगा सहित तमाम अभ्यारण, हमारे वनक्षेत्र, हमारी धरोहर भी हैं। पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी है और रोजी-रोटी के साधन भी हैं। मुझे खुशी है कि बीते 5 साल में असम में बीते छह वर्षों में वृद्धि हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा असम के दर्शन के तहत 9000 से ज्यादा सत्रों, नामघरो और आस्था से जुड़े दूसरे स्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम भी भाजपा और एनडीए की सरकार के नेतृत्व में ही हुआ है।
असम के पेट्रोलियम उद्योग के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा पेट्रोलियम और उससे जुड़े उद्योग असम की एक बहुत बड़ी ताकत है जिसे दशर्कों तक असम के इस सामर्थ पर कांग्रेस बैठी रही है।Pradhaanmantri Modi Assam Rally in Bokakhat , pm modi bokakhat assam rally , pradhanmantri modi assam’s bokakhat rally , modi assam rally news , rally in bokkhat by pm pradhanmantri modi
असम के गैस सेक्टर में हुआ बड़ा निवेश
बीते 6 साल में तेल और गैस के सेक्टर में असम में 40000 करोड रुपए से अधिक का निवेश किया गया है आज से 90 साल से भी पहले अंग्रेजों ने कानून बनाकर बैंबू को वृक्ष की कैटेगरी में डाल दिया था यह कानून प्राइवेट जमीन पर उगाए गए बैंबू को काटने उसके ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगाता था आजादी के 70 साल भी यह कानून ऐसे ही चल रहे थे।
कांग्रेस व राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा 50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को 5 की गारंटी दे रहे हैं लेकिन आसन के नागरिक इन लोगों की रग-रग से वाकिफ हैं Pradhaanmantri Modi Assam Rally in Bokakhat , pm modi bokakhat assam rally , pradhanmantri modi assam’s bokakhat rally , modi assam rally news , rally in bokkhat by pm pradhanmantri modi
इन लोगों को झूठे वादे करने की झूठे घोषणा पत्र बनाने की आदत हो गई है कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी , कन्फ्यूजन की गारंटी, अस्थिरता की गारंटी ,बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी हिंसा और अलगाववाद की गारंटी भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी।
कांग्रेस को सिर्फ सत्ता से मतलब – प्रधानमन्त्री
लेकिन भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ सत्ता से मतलब है।
वह चाहे कैसे भी मिले असल में कांग्रेस का खजाना खाली हो गया है। उसे भरने के लिए इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए।
कांग्रेस ने चाय बागानों में काम करने वाले परिवारों को भी सालों तक अभाव में रखा । बीते 5 सालों में भाजपा ने चाय बागान में काम करने वाले साथियों के लिए पढ़ाई , कमाई और दवाई से जुड़ी जरूरतों के लिए एक के बाद एक कदम उठाए हैं।
बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे सोनार बांग्ला संकल्प पत्र कहा है।
सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33% आरक्षण, मछुआरों को हर साल 6 हजार रुपए, केजी से पीजी तक लड़कियों की पढ़ाई फ्री करने और उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरबन में 3 नए एम्स खोलने की बात कही गई है।
हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार का वादा भी किया गया है। घोषणा पत्र में नोबल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज देने का ऐलान भी किया गया है।
कोलकाता के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में घोषणा पत्र जारी करते हुए शाह ने कहा, ‘देश भर में बेरोकटोक हर धर्म का त्योहार मनाया जाए। सरस्वती और दुर्गा पूजा के लिए कोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
70 साल से जो शरणार्थी यहां बसे हैं, पहली ही कैबिनेट मीटिंग में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) लागू करके उन्हें नागरिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत हर शरणार्थी परिवार को 5 साल तक DBT से 10,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे।
PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत बंगाल के 75 लाख किसानों को 3 साल से 18 हजार रुपए नहीं मिले हैं, वे एक साथ सीधे खाते में भेजे जाएंगे। इसके बाद हर साल केंद्र सरकार के 6 हजार के अलावा प्रदेश सरकार की ओर से 4 हजार यानी कुल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे
क्या हैं भाजपा के घोषणा पत्र की ख़ास बातें ?
केजी से पीजी तक महिलाओं की पढ़ाई फ्री होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में उनका सफर भी फ्री रहेगा। सभी सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतनमान का फायदा दिया जाएगा।
पहली ही कैबिनेट मीटिंग में तय किया जाएगा कि बंगाल के लोगों को आयुष्यमान भारत का फायदा मिले। बॉर्डर पर फेंसिंग और आउटपोस्ट को मजबूत करेंगे, सीसीटीवी सर्विलांस से थानों को जोड़ेंगे और घुसपैठ होती है तो थानों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। Pakshim bangaal ghoshna patr by bjp bhajpa , bhajpa ka sonar bangla manifesto ghoshna patr , bjp bengol manifesto 2021 , bjp sonar bangla ghoshna patr manifesto , bjp bengol manifesto list , bjp pakshim bangaal ghoshna patr manifesto
कृषक सुरक्षा योजना के तहत भूमिहीन किसानों को हर साल 4,000 रुपये की मदद दी जाएगी। ओबीसी आरक्षण की सूची में महिष्य, तिल्ली और जो समुदाय रह गए हैं, उन्हें शामिल किया जाएगा।
सीएमओ के तहत एंटी करप्शन सिस्टम होगा। लोग सीधे सीएम तक शिकायत कर पाएंगे। दलित और पिछड़े वर्ग की छात्राओं को 6वीं में आने पर 3 हजार, 9वीं में दाखिले पर 5 हजार, 11वीं में 7 हजार और 12 वीं में 10 हजार रुपए की मदद दी जाएगी विधवा पेंशन 3 हजार रुपए प्रति महीना की जाएगी।
5 हजार करोड़ का इंटरवेंशन फंड होगा, जो दाम गिरने पर सरकार किसानों की उपज खरीदेगी। सरकार लघु और सीमांत किसानों के बच्चों को ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई फ्री कराएगी। Pakshim bangaal ghoshna patr by bjp bhajpa , bhajpa ka sonar bangla manifesto ghoshna patr , bjp bengol manifesto 2021 , bjp sonar bangla ghoshna patr manifesto , bjp bengol manifesto list , bjp pakshim bangaal ghoshna patr manifesto
20 हजार करोड़ रुपए का कृषक सुरक्षा फंड बनाया जाएगा, इससे कृषि क्षेत्र से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा।
भूमिहीन किसानों और मछुआरों को 3 लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा। किसान कार्ड की जगह उन्हें रुपे कार्ड देंगे।
बांग्ला श्वेत क्रांति की शुरुआत 1 हजार करोड़ रुपए से की जाएगी। अमूल के साथ मिलकर यहां मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएंगी, ऐसी 5 मेगा यूनिट बनाई जाएंगी।
2025 तक नर्सिंग कॉलेज और मेडिकल सीट दोगुना करने का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे। वन नेशन-वन हेल्थ आईडी कार्ड की शुरुआत की जाएगी।
10 हजार स्टार्टअप के लिए 25 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। Pakshim bangaal ghoshna patr by bjp bhajpa , bhajpa ka sonar bangla manifesto ghoshna patr , bjp bengol manifesto 2021 , bjp sonar bangla ghoshna patr manifesto , bjp bengol manifesto list , bjp pakshim bangaal ghoshna patr manifesto
मुर्शिदाबाद में रिसर्च सेंटर बनेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में 10 हजार करोड़ का कादंबिनी गांगुली हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया जाएगा। आशाकर्मियों का वेतन 6 हजार रुपए किया जाएगा। 900 नई 108 एंबुलेंस लाई जाएंगी।
शिक्षित युवाओं के रोजगार के लिए हर ब्लॉक में नेताजी सुभाष चंद बोस बीपीओ की शुरुआत की जाएगी।
स्कूलों के बुनियादी ढ़ांच के विकास के लिए 20 हजार करोड़ का ईश्वरचंद्र विद्यासागर फंड बनाया जाएगा।
आईआईटी की तर्ज पर 5 संस्थान बनाए जाएंगे। Pakshim bangaal ghoshna patr by bjp bhajpa , bhajpa ka sonar bangla manifesto ghoshna patr , bjp bengol manifesto 2021 , bjp sonar bangla ghoshna patr manifesto , bjp bengol manifesto list , bjp pakshim bangaal ghoshna patr manifesto
सभी प्रकार की नौकरियों के लिए कॉमन सिस्टम होगा।
2 हजार करोड़ का खेल कोष बनेगा, हर साल खेलो बांग्ला महाकुंभ किया जाएगा।
जिन्होंने करप्शन किया, उन्हें कानून के सामने लाकर खड़ा करेंगे।
सामुदायिक और राजनीतिक हिंसा, बालू माफिया, गो तस्करी के खिलाफ एक तंत्र बनाया जाएगा।
राजनीतिक हिंसा से पीड़ित हर परिवार को 25 लाख का मुआवजहा, एसआईटी मामलों की जांच करेगी।
व्हिसल ब्लोअर कानून बनाकर उन्हें प्रोटेक्शन देंगे। Pakshim bangaal ghoshna patr by bjp bhajpa , bhajpa ka sonar bangla manifesto ghoshna patr , bjp bengol manifesto 2021 , bjp sonar bangla ghoshna patr manifesto , bjp bengol manifesto list , bjp pakshim bangaal ghoshna patr manifesto
10 लाख रुपए का लोन बिना गारंटी के MSME को दिया जाएगा।
राज्य में 2 रुपए यूनिट बिजली देंगे।
उद्योगों को 15 दिन में अनुमति मिले इसलिए सिंगल विंडो सिस्टम लॉन्च करेंगे (शाह ने यहां तंज कसते हुए कहा कि सिंगल विंडो से मेरा मतलब भतीजा नहीं है) सातों दिन साफ पानी की सप्लाई होगी।
बस सेवाओं के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान होगा। टर्मिनल के निर्माण के लिए 4600 करोड़ का प्रावधान होगा।
बंगाल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गुरुदेव सेंटर ऑफ कल्चरल की स्थापना की जाएगी। सभी पुरोहितों को 30 हजार रुपए महीना वेतन दिया जाएगा।
मंदिरों के नवीनीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड जारी होगा। Pakshim bangaal ghoshna patr by bjp bhajpa , bhajpa ka sonar bangla manifesto ghoshna patr , bjp bengol manifesto 2021 , bjp sonar bangla ghoshna patr manifesto , bjp bengol manifesto list , bjp pakshim bangaal ghoshna patr manifesto
यूएन में बांग्ला को अधिकारिक भाषा बनाने का प्रयास करेंगे।
कोलकाता फिल्म महोत्सव का आयोजन करेंगे। पर्यटन के लिए 9 सर्किट की स्थापना करेंगे।
प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटीन में 5 रुपए की दर से दिन में 3 बार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
कोलकाता को 22 हजार करोड़ से विश्वस्तरीय शहर बनाएंगे। 10 मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई जाएंगी।
गंगा सागर मेले के लिए 2500 करोड़ रुपए का प्रावधान होगा।
सरकारी पत्राचार में बांग्ला का इस्तेमाल करने के लिए अध्यादेश लाया जाएगा।
विश्वस्तरीय सोनार बांग्ला संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।
कोलकाता की दुर्गा पूजा को बढ़ावा देकर ऐसी व्यवस्था करेंगे कि दुनिया भर के पर्यटक आएं। स्कूलों में 10वीं तक की पढ़ाई बांग्ला भाषा में करना अनिवार्य किया जाएगा।
इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई भी बांग्ला में हो इसकी शुरुआत करेंगे।
मैं बनिया हूं, पाई-पाई का हिसाब रखता हूं।
पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करने से पहले अमित शाह ने कहा कि कोई यह नहीं पूछना कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा। आने-पाई का हिसाब करके इसे बनाया गया है। मैं बनिया हूं, मुझ पर भरोसा रखना।
भाजपा को एक मौका देने की शाह ने की अपील
शाह ने कहा, ‘आपने अब तक कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी को वक्त दिया है। ये सभी पार्टियों ने बंगाल को आजादी वाली स्थिति से नीचे लाने का काम किया है।
एक बार मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार को मौका दीजिए। हम फिर से बंगाल की संस्कृति को गौरवांवित करने का वादा करते हैं।
बड़ा स्वप्न लेकर आपके सामने आए हैं आप हमें आशीर्वाद दीजिए। गुंडों का डर मत रखिए, वे कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।’ Pakshim bangaal ghoshna patr by bjp bhajpa , bhajpa ka sonar bangla manifesto ghoshna patr , bjp bengol manifesto 2021 , bjp sonar bangla ghoshna patr manifesto , bjp bengol manifesto list , bjp pakshim bangaal ghoshna patr manifesto
सोनार बांग्ला सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि संकल्प है – शाह
‘BJP ने हमेशा घोषणा पत्र को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। कई सालों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रह गया था। भाजपा की सरकारें बनने के बाद संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं।
हमने पूरी प्रक्रिया को गंभीरता प्रदान की है। इसलिए घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र कहना शुरू किया। हम कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे, यह सिर्फ घोषणा नहीं है, संकल्प है।’
बंगाल ने देश का नेतृत्व किया – अमित शाह
‘आज के प्रगतिशील भारत की नींव कल के बंगाल में रखी गई। यहीं वंदे मातरम मिला, यहीं जन गण मन मिला। यहीं से सशस्त्र क्रांति की शुरुआत हुई।
स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तियों ने चेतना का रास्ता प्रशस्त किया। जब देश कुरीति में जकड़ा था, तब बंगाल के सपूतों ने समाज सुधार की शुरुआत की। आजादी की लड़ाई का नेतृत्व भी बंगाल ने किया।’ Pakshim bangaal ghoshna patr by bjp bhajpa , bhajpa ka sonar bangla manifesto ghoshna patr , bjp bengol manifesto 2021 , bjp sonar bangla ghoshna patr manifesto , bjp bengol manifesto list , bjp pakshim bangaal ghoshna patr manifesto
लेफ्ट और ममता जिम्मेदार ज़िम्मेदार हैं बंगाल के पिछड़ने के लिए
‘सुभाषचंद्र बोस, खुदीराम बोस जैसे महान नायकों ने आजादी के आंदोलन को आकार दिया। मगर आज 73 साल बाद बंगाल काफी पिछड़ गया है। इसका कारण 30 साल का प्रशासन है। लेफ्ट और ममता जी का शासन इसकी वजह है।
महिलाओं के लिए यह सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। विवेकानंद की भूमि पर युवा निराश हैं। टीएमसी के कुशासन ने काले अध्याय की शुरुआत की है।’
ममता ने किया राजनीति का अपराधीकरण
बंगाल के परंपरागत उत्सवों को भी वोट की राजनीति की नजर से देखा गया। ममता जी ने पूरे एडमिनिस्ट्रेशन का राजनीतिकरण कर दिया, राजनीति का अपराधीकरण कर दिया।
त्योहार मनाने के लिए कोर्ट से गुहार लगानी पड़ती है। राजनीतिक हिंसा चरम तक पहुंच गई है। 130 से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। 1967 से यहां ऐसी सरकारें रहीं, जो केंद्र सरकार से लड़ती रहीं। हमारे फेडरल स्ट्रक्चर में अंधविरोध नहीं है। भारत का विकास इसकी संकल्पना है।
भाजपा के घोषणा पत्र पर था सभी का ध्यान
बंगाल में जिस तरह BJP और TMC बंगाल चुनाव में अपनी जीत को लेकर जोर लगा रही हैं, उससे सभी की नजर BJP के घोषणा पत्र पर थी। इस बात का पहले ही अंदाजा था कि BJP बंगाल को रोजगार, भ्रष्टाचार से जुड़ी समस्याओं से निकालने के लिए अपनी रणनीति बता सकती है।
इससे पहले 17 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने TMC का घोषणापत्र जारी किया था। 146 पेज के डॉक्यूमेंट में ममता ने कई वादे किए हैं। इसमें उन्होंने नौकरी, हेल्थ, एजुकेशन, किसानों और गरीबों के लिए योजना लागू करने का ऐलान किया है। Pakshim bangaal ghoshna patr by bjp bhajpa , bhajpa ka sonar bangla manifesto ghoshna patr , bjp bengol manifesto 2021 , bjp sonar bangla ghoshna patr manifesto , bjp bengol manifesto list , bjp pakshim bangaal ghoshna patr manifesto
लोगों की राय से बना घोषणापत्र
भाजपा ने घोषणापत्र जारी करने से पहले राज्य में लक्ष्य सोनार बांग्ला अभियान चलाया था। लोगों से राज्य में बदलाव को लेकर राय मांगी थी। इस अभियान की शुरुआत खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी।
इस दौरान BJP ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक LED रथ पहुंचाने के लिए 294 LED रथों की व्यवस्था की थी। इसमें मौजूद एक बॉक्स में लोगों से सुझाव डालने को कहा गया था। इन्हीं को आधार बनाकर BJP ने यह घोषणा पत्र जारी किया है।
पक्शिम बंगाल में 8 फेज में होने हैं चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है।
असम के लिए जेपी नड्डा जारी करेंगे घोषणा पत्र
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 मार्च को असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे। प्रदेश में 126 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होनी है। पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को होगी। चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।
India Team Players List , England Cricket Team Players List Onday 2021 , india cricket team players list 2021 , enbland players for onday 2021 , india vs england cricket team players list , list of england cricket match players , cricketers list of indian players
India Team Players List , England Cricket Team Players List
टीम इंडिया के खिलाफ 3-2 से टी-20 सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसके लिए 14 सदस्यीय टीम भी घोषित कर दी है। चोटिल फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर को बाहर किया गया है।
साथ ही टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को भी टीम में जगह नहीं मिली। ECB ने टीम में 4 स्पिनर्स को शामिल किया है। इनमें दो लेग-स्पिनर आदिल राशिद और मैट पार्किंसन हैं। जबकि दो ऑफ-स्पिनर मोइल अली और लियाम लिविंग्स्टोन हैं।
इंग्लैंड टीम के कितने प्लेयर्स रिज़र्व ?
इनके अलावा भारतीय टीम के खिलाफ 5वें टी-20 में फिफ्टी लगाने वाले डेविड मलान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। इंग्लैंड टीम में 3 रिजर्व प्लेयर रहेंगे। मलान के अलावा क्रिस जॉर्डन और जैक बेल भी रिजर्व में रहेंगे।
कहाँ खेली जाएगी इंडिया vs इंग्लैंड वनडे सीरीज़ ?
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेली जाएगी। यह तीनों मैच 23, 26 और 28 मार्च खेले जाएंगे। सभी मैच डे-नाइट होंगे।
वनडे सीरीज़ के लिए दोनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं ?
India Team Players List For India VS Englan One Day Series
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।
Engalnd Team Players List For India VS Englan One Day Series
Google Par Kya Search Nahi Karna Chahiye , Google Par Kya Search Na Karein , google me kya nahi search karna chahiye , google par kya kya search nahi karna chahiye , google me kya kabhi nahi search karna chahiye
Google Par Kya Search Nahi Karna Chahiye
देश की आधी जनसंख्या गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करती है किसी भी भाषा के लोग इसका इस्तेमाल करके कोई भी जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हैं वो भी घर पर बैठे-बैठे Google Par Kya Search Nahi
आज के आधुनिक दौर में ऐसी ऐसी तकनीकें आ गई है कि जनता का काम बहुत आसान हो गया है अब गूगल सर्च इंजन पर आप को टाइप करके सर्च करने की जरूरत नहीं है आप गूगल से कह सकते हैं
और वह आपको सर्च करके मन मुताबिक चीजें दिखा देगा इंटरनेट के इस दौर में फिल्म से लेकर बैंकिंग तक, सब जानकारी Google Search से ली जाने लगी है
आपको शायरियां पढ़नी है तो आप गूगल कर सकते हैं , आपको किताबें पढ़नी हैं तो आप गूगल कर सकते हैं, आपको गाने सुनने हैं तो आप गूगल सर्च कर सकते हैं nahi search karna chahiye
आपको पिक्चर देखनी है तो भी आप गूगल कर सकते हैं आज के आधुनिक दौर में मनुष्य इंटरनेट का इतना प्रयोग करने लगा है कि आजकल के छोटे-छोटे बच्चे भी सब्सट्रैक्शन एडिशन करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं
हर बात पर गूगल का इस्तेमाल आपको मुसीबत में दाल सकता है
हर बात पर गूगल करने वाली आपकी यह आदत आपको किसी बड़ी मुसीबत में भी डाल सकती है गूगल से मिलने वाली हर जानकारी पूरी तरह सही नहीं होती है आपको बता दें कि जालसाज गूगल सर्च की हमारी आदत का फायदा उठाकर हमारे बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं
आपको अब हम उन पांच चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें सर्च करने से पहले आपको सावधानी बरतनी चाहिए Google Par Kya Search Nahi
अक्सर लोगों में देखा गया है कि अगर फोन में कोई खराबी आती है या फिर कोई दिक्कत होती है तो इंसान गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च करके कॉल करता है
लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए हमें गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने से परहेज करना चाहिए क्योंकि कई बार देखा गया है कि गूगल सर्च में आने वाला नंबर कंपनी का नहीं बल्कि किसी फ्रॉड का होता है nahi search karna chahiye
इस नंबर पर कॉल करने का मतलब है खुद के पांव पर कुल्हाड़ी मारना अगर आपको कस्टमर केयर का नंबर चाहिए तो आप उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां से उस नंबर का इस्तेमाल करें
फेक साईट से रहें सावधान Google Par Kya Search Nahi
जब से देश में डिजिटलाइजेशन का चलन अपनी चरम सीमा पर चला है तब से आम जनता भी ऑफलाइन बैंकिंग की जगह अब ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रही है वह घर बैठे बैठे अपना अकाउंट खुलवाती और घर बैठे बैठे वह अपना पैसा इधर से उधर ट्रांसफर कर रही है
लेकिन यहां आपको सावधानी बरतनी चाहिए यहां किसी भी बैंकिंग वेबसाइट पर जाने से पहले उसके यूआरएल को ठीक से चेक करना चाहिए उसे वेरीफाई करना
चाहिए कई बार ऐसा हुआ है कि जालसाज बैंकों जैसी दिखने वाली वेबसाइट तैयार कर लेते हैं अगर आप इस लिंक को खोल कर अपनी डिटेल्स भरते हैं तो अकाउंट खाली हो जाएगा
इसके अलावा कई बार सरकारी योजनाओं के नाम से भी फर्जी वेबसाइट डेवलप्ड की जाती हैं जो कि लोगों को झांसा देकर उनका फयदा उठाती है Google Par Kya Search Nahi
गूगल के हिसाब से न करें दवाइयों का सेवन
आज के आधुनिक दौर में इंसान किसी छोटी मोटी बीमारी से ग्रस्त होता है तो वो इंटरनेट के जरिए अपनी बीमारी और लक्षण को देखते हुए अपना इलाज करने की कोशिश करता है और सर्च करके दवाइयां भी लेता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि गूगल पर बताया गया इलाज और दवाई आपके लिए सही साबित हो
कोई भी बीमारी होने पर हमेशा डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए क्योंकि गूगल के बताएं इलाज से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है गूगल आपको बीमारी के अनुसार दवाइयां तो बता देगा Google Par Kya Search Nahi
पर वह आपको यह नहीं बताया कि आपको दिन भर में कितनी बार उस दवाई का सेवन करना है या फिर कितनी मात्रा में उस दवाई का सेवन करना है वंही अपने मन मुताबिक दवा का सेवन करना आपके सेहत के लिए भी बहुत हानिकारक है और इसका कभी-कभी बहुत गहरा प्रभाव पड़ सकता है आपके जीवन में
हर्षद मेहता स्कैम है बड़ा उदाहरण
2004 में हुए हर्षद मेहता स्कैम के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है आपको याद दिला दें हर्षद मेहता ने 4000 करोड़ का घोटाला किया था जिसने पूरे स्टॉक मार्केट को हिला कर रख दिया था
यहां तक की पूरी सरकार भी हिल गई थी इस घोटाले से। वही आज भी बहुत लोग हैं जो जल्द अमीर बनने की कोशिश में गूगल पर शेयर मार्केट टिप्स और करोड़पति बनने के तरीके ढूंढते हैं Google Par Kya Search Nahi
कुछ लोगों को टिप्स मिल जाते हैं तो वो आंख बंद करके उन पर भरोसा कर लेते हैं इस तरह पैसे इन्वेस्ट करने से आपका बड़ा नुकसान भी हो सकता है इसीलिए किसी भी छेत्र में निवेश करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल जरूर करना चाहिए है
Pakistan Ke PM Imran Khan Corona Posotive , imran khan corona positive news samachar hindi , imaran khan corona report , pakistani pm imran khan corona vaccine news hindi
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। फिलहाल, वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। पीएम इमरान खान के विशेष सहायक ने उनके संक्रमित होने की ट्वीट कर जानकारी दी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। Pakistan Ke PM Imran
बता दें कि 18 मार्च को इमरान खान ने चीन की साइनोफार्मा वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। चीन की यह एकमात्र वैक्सीन पाकिस्तान में अभी उपलब्ध है, जिसकी कोरोना से बचाव के लिए दो खुराक लेना जरूरी है। चीन ने पाकिस्तान को एक फरवरी को पांच लाख टीके मुहैया कराए थे। ये टीके दान में दिए गए हैं। Pakistan Ke PM Imran
इसके दूसरे ही दिन से पाकिस्तान ने देश में टीकाकरण शुरू कर दिया था। चीन से टीके की दूसरी खेप 17 मार्च को पाकिस्तान पहुंची थी। इसके दूसरे दिन पीएम इमरान खान ने टीका लगवाया था और दो दिन बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
20 मार्च को आयें चौकाने वाले आंकड़े
20 मार्च 2021: एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है। Pakistan Ke PM Imran
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 579,760 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 2,122 रोगियों की हालत गंभीर है।
पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना Pakistan Ke PM Imran
इधर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के कोविड-19 से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी गई।