Sunday, October 12, 2025
Home Blog Page 521

Bachchon Me Bhi Badh Raha Corona , Mgr Lakshan Der Se Dikh Rahe, Padhein Poori Khabar

Bachchon Me Bhi Badh Raha Corona , Mgr Lakshan Der Se Dikh Rahe , kya bachchon me bhi corona fail raha hai , kya bachon ko bhi corona ho raha hai , kya bachchon ko bhi corona ho sakta hai , 

जैसा कि आप सब जानते हैं कोविड-19 संक्रमण दिन पर दिन तेजी से फैल रहा है ऐसे में संक्रमण के साथ दुर्लभ मिस्टीरियस इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम सूजन के मामले सामने आ रहे हैं सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि बच्चों में संक्रमण के लक्षण तक नहीं दिख रहे हैं लेकिन उनकी स्थिति अचानक गंभीर हो रही है। Bachchon Me Bhi Badh

क्या पाया गया शोध में ?
Bachchon Me Bhi Badh

अमेरिकी साख संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने 20 वर्ष से कम उम्र के 1733 बच्चों पर शोध किया जिसमें से 1 फ़ीसदी एशियाई थे जिसके बाद यह नतीजा सामने आया है।

संक्रमण का खतरा वैसे तो सभी पर मर्डर होता हुआ नजर आ रहा है । प्रतिदिन बढ़ रहे मामले सभी के लिए एक खतरा सा पैदा कर रहे हैं। Bachchon Me Bhi Badh

मगर ऐसे में बच्चों के मामले में यह हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आए हैं वैज्ञानिकों के अनुसार 75 फिर से मरीजों को संक्रमण के बाद कोई लक्षण नहीं दिखा लेकिन 2 से 5 सप्ताह बाद बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

एमआईएस की तकलीफ के कारण बच्चों के हृदय समेत कई अंगों का नुकसान होता है। जामा पीडियाट्रिक्स जनरल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ऐसे बच्चे या तो बिना लक्षण वाले हैं या हल्के लक्षण वाले।

बच्चों के लिए भी घातक हो रहा कोरोना

कोविड-19 संकरण बच्चों के लिए और भी घातक हो गया है क्योंकि इसका पहले तो नजर नहीं आया , उसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने जैसी स्थिति आ गई। Bachchon Me Bhi Badh

बोस्टन चिल्ड्रन अस्पताल की पीडियाट्रिक्स इनफेक्शियस डिसीसिस एक्सपर्ट डॉक्टर जेनिफर के अनुसार बच्चों में संक्रमण के लक्षण नहीं है इसको लेकर सतर्क रहना होगा गंभीर एमआईएस की तकलीफ तब होती है जब शरीर में उच्च स्तर की एंटीबॉडी बन जाती है ऐसा क्यों हो रहा है यह किसी को पता नहीं है। 

यह भी पढ़ें

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar

Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen  , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar

Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali

Google

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar , 9th 11th ke kab se honge exam , up board 9th 11th ke kab se hain exam pariksha , 9th 11th exam sxheme date news samachar hindi

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga

देश मैं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी भयानक नजर होती आ रही है जिसके चलते ही अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग फैसले लिए जा रहे हैं जिससे किसी ना किसी तरह से इस संक्रमण की स्थिति को सम्मान किया जा सके 9th Aur 11th Ka Exam

इसके चलते ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी 9वी और 11वीं कक्षा से संबंधित विद्यार्थियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि नवी और ग्यारहवीं के छात्रों को घर पर रहकर ही परीक्षा देनी होगी

जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उस को ध्यान में रखकर ही राज्य और विद्यार्थियों की सुरक्षा के तहत क्या फैसला लिया गया है।

घर पर बैठकर विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा
9th Aur 11th Ka Exam

मध्य प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है कि सरकारी स्कूलों के 9वी और 11 वीं के छात्र घर पर बैठकर ही परीक्षा दे सकेंगे

जिसके लिए कहा गया कि विद्यार्थियों को स्कूल से एग्जाम पेपर दे दिए जाएंगे जिन्हें उनको घर ले जाकर हल करना होगा और फिर अपनी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को विद्यालय में लाकर जमा करना होगा।
यही व्यवस्था सरकार ने 10 और 12 के प्री बोर्ड के लिए भी रखी है।

इसके अलावा सरकार ने निजी विद्यालयों के लिए जारी आदेश में कहा कि वो अपनी सुविधा और सुरक्षा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में परीक्षाएं करा सकते हैं, लेकिन इसके नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी बढ़ सकती है
9th Aur 11th Ka Exam

मध्य प्रदेश सरकार ने नवी और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए तो आदेश जारी कर दिया है लेकिन संभावना यह भी जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षाओं की तिथि में भी बढ़ोतरी कर सकती है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से तो वही 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से आयोजित की जानी

है जिसका टाइम टेबल भी बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चुका है लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अभिभावक और विद्यार्थियों ने सरकार से परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है जिस पर मध्य प्रदेश बोर्ड 15 अप्रैल को फैसला लेने वाला है

जिसके लिए बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों के डीएम के साथ बैठकर कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा करेंगे और इसी बैठक में परीक्षाओं से संबंधित बातों पर भी निर्णय लिया जाएगा जिसके बाद ही बोर्ड परीक्षाओं की तिथि का निर्णय किया जाएगा और या पता चल सकेगा कि बोर्ड परीक्षाओं की तिथि में कोई फेरबदल होता है या नहीं। 9th Aur 11th Ka Exam

यह भी पढ़ें

Chhatisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Phir Se Hua Naksali Hamla , Beejapur Me Muthbhed Me 5 Jawaan Shaheed , 3 Naksali Bhi Maare Gaye

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Google

Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen  , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar

Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen  , Aisa Kaise Mumkin ?, doolha dulhan bhai bahen nikle , shaadi me dulha dulhan sage bhai behen nikle ,sage bhai behen nikle dulha dulhan 

Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen  , Aisa Kaise Mumkin ?

आप ही कई बार यह कहावत तो सुनी होगी कि दुनिया गोल ही नहीं छोटी भी है। ऐसे में दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं घटती ही रहती है के बिछड़े हुए लोग अचानक से जो मिल जाए , जिन्हें हम लंबे समय से तलाश कर रहे हो वह अचानक एक दिन हमारे सामने आकर खड़े हो जाएं। Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen 

ऐसा ही कुछ चाइना में घटा है लेकिन यह मामला इतना अजीब है कि इसे सुनकर आपको हैरानी भी होगी और खुशी भी। आपने कई बार शादी जैसे समारोह में दूल्हे के घरवालों के रूठने या नुक्स निकालने की जैसी घटनाएं तो सुनी होंगी लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना कि किसी दूल्हे की मां ने दुल्हन को देखने के बाद उसे सीने से लगा लिया और रो-रो कर आंसुओं से अपनी बहू का आंचल भिगो दिया।

क्या आपने कभी ऐसा सुना

क्या कभी आपने कभी ऐसा सुना है कि शादी में दूल्हा दुल्हन आपस में भाई बहन निकले और यह बात किसी को पता भी नहीं थी। जी हां ऐसा एक अनसुना और अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की होगी शादी के दौरान जब दूल्हे की मां ने अपनी होने वाली बहू को देखा तो उसके होश उड़ गए इतना ही नहीं दूल्हे की मां ने दुल्हन को पकड़कर जोर जोर से रोना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना चीन के जिआनग्सू प्रांत के सोझोउ की है।

दरअसल किस्सा कुछ यूं है शादी कर रहे कपल पर जब दूल्हे की मां की नजर पड़ी तो उसने दुल्हन के हाथों पर बना हुआ जन्म का निशान देखा जिसे देखते ही महिला ने तुरंत अपनी बेटी को पहचान लिया लड़की के हाथों पर बने निशान को देखकर उसके मौजूदा माता-पिता के बारे में पूछा गया ।

लड़की के मौजूदा माता पिता ने बताया उन्होंने 20 साल पहले इस लड़की को गोद लिया था उन्हें यह बच्ची सड़क के किनारे पड़ी मिली थी।

फूट-फूट कर रोई दुल्हन 

इस खुलासे के बाद दुल्हन ने अपनी मां को पकड़कर आंसुओं का सैलाब बहा दिया और अपने जैविक माता-पिता के बारे में जानकारी ली जिसमें यह बात सामने आई कि 20 साल पहले इस महिला की बेटी गुम हो गई थी।उसने अपनी बेटी को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला।

जिसके बाद महिला ने निराश होकर एक बच्चे को गोद ले लिया। इसके बाद यह पूरी अजीबो गरीब घटना सामने आई
जिसने सबके होश उड़ा दिए। Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen

हालांकि , इस खुलासे के बाद भी दुल्हन की असली मां ने शादी से कोई एतराज नहीं किया और ना ही इस शादी को रोका क्योंकि दूल्हे को भी गोद ही लिया गया था।

यह भी पढ़ें

Chhatisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Phir Se Hua Naksali Hamla , Beejapur Me Muthbhed Me 5 Jawaan Shaheed , 3 Naksali Bhi Maare Gaye

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Google

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , kya phir se lagega lockdown , dilli me laga lockidown , desh me phir se lagega lockdown , kya phir se sampoorn lockdown lagne ja ra h

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log

कोविड-19 संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी लहर का प्रकोप दिन पर दिन अपने चरम पर पहुंच रहा है । भारत में जहां एक और प्रतिदिन आ रहे संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, तो वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है । Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat

लॉकडाउन लगने की स्थिति एक बार फिर से सामने खड़ी हो गई है। ऐसे में पूर्ण लॉकडाउन लगने के हालात एक बार फिर से बनने लगे हैं।

दिल्ली छोड़ वापस लौट रहे लोग

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 5100 मामले सामने आए जिसके बाद सरकार ने पाबंदियां भी बढ़ा दी हैं। दिल्ली में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।

ऐसे में लॉकडाउन की दहशत से लोग काफी डरे हुए हैं और वह दिल्ली छोड़कर वापस अपने गृह राज्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी मुश्किलें हुई थी। कई लोगों ने आर्थिक तंगी से जूझते हुए आत्महत्या कर ली थी ।

तो वही कई गरीब लोगों के घर में चूल्हा बंद होने की नौबत आ गई थी ऐसे में दुबारा लॉकडाउन की स्थिति से गुजरना लोगों के लिए काफी दर्दनाक हो सकता है ।

लोग नहीं चाहते की फिर लगे लॉकडाउन
Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat

लोग नहीं चाहते कि लॉकडाउन लगे लेकिन स्थिति एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की बनने लगी है । ऐसे में लोग लॉकडाउन के समय अपने घर से दूर नहीं रहना चाहते हैं यही कारण है कि आज दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई नजर आई।

सभी को दिल्ली छोड़ अपने घर जाने की जल्दी है ताकि वह वहां इस महामारी से सुरक्षित रह सके और यदि लॉकडाउन लगता है तो उन्हें ज्यादा मुश्किलों का सामना ना करना पड़े ।

मगर लोगों की यही इच्छा एक बार फिर स्टेशनों पर भीड़ का कारण बन गई । दिल्ली में मंगलवार को रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच की गई इसमें 5100 मामले सामने आए इसके साथ ही 17 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat

यह भी पढ़ें

Chhatisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Phir Se Hua Naksali Hamla , Beejapur Me Muthbhed Me 5 Jawaan Shaheed , 3 Naksali Bhi Maare Gaye

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Google

Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali

Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , crpf jawaan naksali ke kabze me , naksaliyon ne crpf ke jawaan ko banaya bandhak , naksaliyon ne crpf jawaan ko kiya kidnap , 

3 अप्रैल छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के बाद से लापता हुए CRPF जवान राकेश्वर सिंह नक्सलियों के कब्ज़े में हैं। नक्सलियों ने जवान की एक फोटो जारी की है। Naksaliyon Ke Kabze Me

बता दें की इसमें CRPF की कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर नक्सलियों के कैंप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

नक्सली बोलें कि राकेश्वर सुरक्षित हैं। राकेश्वर के जगरगुंडा इलाके में होने की खबरें भी आ रही हैं। और बता दें की यह भी कहा जा रहा है कि जिस जगह पर राकेश्वर को रखा गया है, वह जगह गांव, जंगल और पहाड़ियों के आसपास की है।

जवान की रिहाई के लिए नक्सलियों की की मांग
Naksaliyon Ke Kabze Me

नक्सली निरंतर दावा कर रहे हैं कि राकेश्वर उन्ही के कब्जे में हैं। इससे पहले नक्सलियों ने वॉट्सऐप कॉल कर के भी मीडिया को जानकारी दी थी कि CRPF का जवान उनके पास है।

बता दें की एक दिन पहले भी नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया था और कहा था कि सरकार बातचीत के लिए मध्यस्थों के नाम बताए, इसके बाद वे हमारे जवान को सौंप देंगे।

आज हो सकती है मध्यस्थों के नाम पर चर्चा
Naksaliyon Ke Kabze Me

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को बढ़ते कोरोना संक्रमण के रिव्यू के लिए कैबिनेट मीटिंग बुलाई। और इस दौरान नक्सलियों से बातचीत करने के लिए मध्यस्थों के नाम पर भी चर्चा होने के संकेत हैं।

हमंत्री ताम्र ध्वज साहू मंगलवार को बोले कि नक्सलियों का पत्र देखा तो नहीं, परन्तु सुना है। इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करने के पक्ष्यात ही फैसला किया जाएगा।

जवान की तलाश के लिए ऑपरेशन की प्लानिंग

CRPF के DG कुलदीप सिंह बोले , ‘हमारा एक जवान लापता है, ऐसी अफवाह सुनने में आ रही है कि वह नक्सलियों के कब्ज़े में है, अभी हम इस खबर की पुष्टि कर रहे हैं और जवान के लिए ऑपरेशन की प्लानिंग भी कर रहे हैं। Naksaliyon Ke Kabze Me

यह भी पढ़ें

Chhatisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Phir Se Hua Naksali Hamla , Beejapur Me Muthbhed Me 5 Jawaan Shaheed , 3 Naksali Bhi Maare Gaye

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Google

Is Jheel Me Aaj Bhi Paye Jaate Hain Kankaal , Janiye Is Jheel Se Judi Khaas Baatein

Is Jheel Me Aaj Bhi Paye Jaate Hain Kankaal , kis jheel me kankaal paye jaate hain , bharat ki kaun si jheel me kankaal hote hain, kankaal in jheel indian jheel

Is Jheel Me Aaj Bhi Paye Jaate Hain Kankaal

भारत रहस्यमयी अनेक जगहों से भरा पड़ा है। यहाँ पर कई ऐसी जगहें है जो रहस्यमयी होने के साथ ही अपनी एक अलग विशेषता रखती है। Is Jheel Me Aaj

ऐसी जगहों में कुछ न कुछ अद्भुत होता है जो इनको दूसरों से अलग बनाता है। आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे है। जिसके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा।

क्या नाम है इस झील का ?
Is Jheel Me Aaj

इस जगह का नाम है रूपकुंड झील जो उत्तराखंड में स्थित है। इस झील के किनारे 500 से अधिक कंकाल पाए गए थे। जिसकी वजह से कंकाल झील भी कहा जाता है।

यह झील निर्जन स्थान पर है तथा हिमालय के 5029 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। अगर पर्यटन की दृष्टि से देखा जाये तो रूपकुंड झील हिमालय की गोदी में स्थित एक खूबसूरत और मनोहारी पर्यटन स्थल है। Is Jheel Me Aaj

प्रत्येक पतझड़ के मौसम में रूपकुंड, बेदनी बग्याल की अल्पाइन तृणभूमि पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यहाँ मिले कंकालों के बारे में विशेषज्ञों का मानना था कि इन लोगो की मौत महामारी भूस्खलन या बर्फानी तूफान से हुई थी।

क्या कहना है विशेषज्ञों का

मिली खोपड़ियों पर रिसर्च करने के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि इन लोगों की मौत ओला पड़ने से हुई है। माना जाता है कि ये ओले लगभग क्रिकेट की गेंदों जितने बड़े थे। जिसकी वजह से इतने लोग मर गए। Is Jheel Me Aaj

वहीं सवाल ये भी उठता है कि इतने सरे लोग आखिर इस सूनसान जगह पर कर क्या रहे थे। क्योंकि उस समय यहाँ कोई बस्ती नहीं थी। जिसपर कुछ शोधकर्ताओं का कहना है की सायद ये लोग व्यापर करने के लिए तिब्बत जा रहे थे।

यह भी पढ़ें

Mithai Se Banai Modi Aur Mamta Ki Moorti , Pakshim Bangaal Se Anokhi Khabar

Telangana : Shadi Samaroh Me 87 Log Corona Positive Milein , Padhein Poori Kbabar

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan

Google

Rahul Gandhi Ne Bachche Ka Pilot Banne Ka Sapna 24 Ghante Me Kiya Poora , Padhein Poori Khabar

Rahul Gandhi Ne Bachche Ka Pilot Banne Ka Sapna 24 Ghante Me Kiya Poora , rahul ne bache ka sapna kiya poora , rahul gandhi ne bache ko banaya pilot , rahul gandhi ne 9 saal ke bache ko banaya pilot

Rahul Gandhi Ne Bachche Ka Pilot Banne Ka Sapna 24 Ghante Me Kiya Poora

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं जिसके चलते ही राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के दौरान एक चाय की दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने एक 9 साल के बच्चे से मुलाकात की Rahul Gandhi Ne Bachche

वहां पहुंचने पर राहुल गांधी ने उस बच्चे से बातचीत की और पूछा कि उसका बड़े होकर क्या बनने का सपना है जिस पर बच्चे ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि वह बड़ा होकर पायलट बनना चाहता है

ऐसे में राहुल गांधी ने 9 साल के बच्चे के पायलट बनने का सपना मात्र 24 घंटे के अंदर ही पूरा करके दिखा दिया जिससे जुड़ा वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसे लेकर लोग जमकर कमेंट और राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम हैंडल पर राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

राहुल गांधी ने 9 साल के मासूम का पायलट बनने का सपना 24 घंटे के भीतर ही सर्च करके दिखाया जिससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसके लिए उन्होंने कहा कि,Rahul Gandhi Ne Bachche

“कोई भी सपना ज्यादा बड़ा नहीं होता है हमने अद्वैत के सपने को सच करने के लिए पहला कदम उठाया है अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसा समाज बनाए ऐसा ढांचा तैयार करें जो उसे उड़ान भरने का अवसर दे।”

राहुल गांधी द्वारा शेर किए गए इस वीडियो को अभी तक 176000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट में राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर रहे हैं इसी बीच बॉलीवुड के प्रड्यूसर परवेज कुमारी ने भी राहुल गांधी की तारीफ में वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, पीएम के लिए राहुल गांधी, अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी।

बच्चे को प्लेन की जानकारी दी
Rahul Gandhi Ne Bachche

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह बच्चों के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं और जब राहुल गांधी ने उस बच्चे से पूछा कि उसका सपना क्या है तो इस पर बच्चे ने राहुल गांधी से कहा मैं उड़ना चाहता हूं और मैं पायलट बनने का सपना देखता हूं।

इसलिए ही राहुल गांधी ने बच्चे के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से उसकी इच्छा को 24 घंटे के अंदर ही पूरा करके दिखाया जिसके लिए राहुल गांधी ने बच्चे और उसके पिता को चार्टर्ड उड़ान के कॉकपिट में ले जाने की व्यवस्था की।

जिसकी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की है, जिसमें नजर आ रहा है कि प्लेन में एक तरफ महिला पायलट प्लेन को उड़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी बच्चे को प्ले से जुड़ी जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। Rahul Gandhi Ne Bachche

यह भी पढ़ें

Mithai Se Banai Modi Aur Mamta Ki Moorti , Pakshim Bangaal Se Anokhi Khabar

Telangana : Shadi Samaroh Me 87 Log Corona Positive Milein , Padhein Poori Kbabar

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan

Google

Night Curfew In Delhi : Badhte Corona Sankraman Ko Dekhte Hue Dilli Sarkar Ne Lagaya Night Curfew

Night Curfew In Delhi : Badhte Corona Sankraman Ko Dekhte Hue Dilli Sarkar Ne Lagaya Night Curfew , dilli sarkar ne lagaya night curfew , night curfew in delhi , delhi me night curfew , delhi government ka night curfew , night curfew in delhi city capital

देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते सरकार की चिंताएं भी काफी बढ़ गई हैं वहीं दूसरी ओर संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में ना रखते हुए लोग अभी भी लापरवाही करते नजर आ रहे हैं, Night Curfew In Delhi

उठाये जायेंगे कड़े क़दम

हालांकि इसके लिए सरकार ने कई कड़े दिशा-निर्देश जारी की है जिसके चलते मास्क ना पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों पर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं

वही इस बीच ही दिल्ली सरकार ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है जिसके लिए कहा गया कि दिल्ली में 30 अप्रैल से रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा Night Curfew In Delhi

इसके साथ ही सरकार ने एक बड़ा ऐलान यह भी किया है कि दिल्ली में अब 24 घंटे कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी जिससे संक्रमण पर जल्द से जल्द रोक लगाई जा सके।

क्या दिल्ली में लॉकडाउन भी लगेगा  ?

हालांकि दिल्ली सरकार कभी भी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं रही है खुद सीएम केजरीवाल ने भी दिल्ली में लॉकडाउन ना लगाने की बात कही थी जिसके तहत ही दिल्ली में लॉकडाउन ना लगाकर नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है जिसमें लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई जाएगी जिसके लिए सरकार ने जानकारी भी साझा की है।

दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के लिए जानकारी साझा करते हुए बताया कि आपदा नियंत्रण सिविल डिफेंस फायर सर्विस जिला प्रशासन अकाउंट बिजली विभाग पानी और सफाई हवाई सेवा रेल और बस से जुड़े सरकारी अधिकारी दिल्ली सरकार के अधिकारी आदि लोगों को आने-जाने पर छूट रहेगी।

आवश्यक जरूरतों की रहेगी छूट
Night Curfew In Delhi

इसके साथ ही जो लोग इस वक्त में वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उनको भी छूट दी जाएगी लेकिन उन्हें इसके लिए वैक्सीन लगवाने के लिए जारी किया गया ई पास लाना होगा बिना ईपास के व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के साथ साथ ही राशन किराना फल सब्जी और दवा से जुड़े काम करने वाले दुकानदारों को भी ई पास के जरिए आने जाने की छूट दी जाएगी और मीडिया पर्सन को भी आने जाने के लिए ई पास लेना होगा।

आवश्यक सुविधाओं से जुड़े लोगों को दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के दौरान ई पास के जरिए आने-जाने की सुविधा दी है साथ ही उन्होंने प्राइवेट पैरामेडिकल स्टाफ को भी अपना आईडी कार्ड दिखाकर जाने की सुविधा दी है।

वहीं दिल्ली सरकार ने यात्रियों के लिए भी सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनको अपना वैद्य टिकट दिखाने पर कर्फ्यू के दौरान जाने की छूट दी है और साथ ही गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को भी अस्पताल ले जाने की छूट मिलेगी Night Curfew In Delhi

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के वक्त के दौरान कुछ जरूरी सेवाओं को भी खुला रहने की छूट दी है जिसके लिए दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि लोगों की मूवमेंट को लेकर है ना कि जरूरी सामान और जरूरी सेवाओं को लेकर।

दिल्ली सरकार की वेबसाइट से ले सकते हैं ईपास

दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक चीजों से जुड़े लोगों को आने-जाने की अनुमति दी है लेकिन इसके लिए उन्हें पास दिखाना होगा अब वह लोग दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर जाकर पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं Night Curfew In Delhi

इसके अलावा जिला प्रशासन भी उन लोगों को जारी करेगा जिन्हें कुछ आवश्यक चीजों से जुड़े हुए हैं इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि जिलाधिकारी सीपी से लागू करें और जो इन आदेशों का पालन नहीं करता है उनके खिलाफ DDMA के तहत कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें

Mithai Se Banai Modi Aur Mamta Ki Moorti , Pakshim Bangaal Se Anokhi Khabar

Telangana : Shadi Samaroh Me 87 Log Corona Positive Milein , Padhein Poori Kbabar

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan

Google

Tesla Company Job Vacancies : 10,000 Logon Ko Job Degi Tesla Company, Degree Ki Zarurat Nahi

Tesla Company Job Vacancies : 10,000 Logon Ko Job Degi Tesla Company , job vacancies in tesla company , electric car company tesla jab vacancies vacancy hiring , tesla company job requirements job  in tesla company , job requirements vacancies in tesla company , how to apply on tesla company job

Tesla Company Job Vacancies : 10,000 Logon Ko Job Degi Tesla Company

भारत देश में जहां नौकरी के लिए सिर्फ डिग्री धारकों को ही मान्यता दी जाती है और बिना डिग्री के यहां नौकरी पाना संभव नहीं होता है तो वहीं दूसरी ओर विश्व की पहली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ऐसे लोगों को भर्ती करने जा रही है जिन्होंने ना तो किसी नामी कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है और ना ही उनके पास कोई डिग्री है। Tesla Company Job Vacancies

टेस्ला कंपनी के अनुसार यहां काम करने के लिए किसी नौकरी या डिग्री की जरूरत नहीं है जिसके तहत ऑस्टिन शहर में टेस्ला की गीगा फैक्ट्री के लिए 10,000 कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू कर रही है जिसके लिए टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने घोषणा करते हुए कहा कि इस प्लांट में 2022 तक लोगों को काम पर रखा जाएगा जिस के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होगी।

युवाओं को नौकरी देना है कंपनी का लक्ष्य

जब टेस्ला कंपनी के अधिकारियों से इस ऐलान पर बातचीत की गई दोनों ने बताया कि कंपनी द्वारा की गई इस घोषणा का मकसद स्कूली पढ़ाई कर चुके युवाओं को नौकरी करते हुए कॉलेज शिक्षा लेने का अवसर प्रदान करना है। 

बीते साल में टेस्ला गीगाफैक्ट्री के लिए 5000 के कर्मचारियों की भर्ती की बात कही जा रही थी लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है जिसके तहत अब इस कंपनी में 10000 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

वही टेस्ला कंपनी के मालिक और विश्व के प्रमुख अरबपति एलन मस्क इस कंपनी के लिए करीब साढ़े सात हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं और चाहते हैं कि इससे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।

नौकरी देने के उद्देश्य से स्कूल कॉलेजों से किया संपर्क
Tesla Company Job Vacancies

अब जब पैसे लाने बिना किसी डिग्री के भी युवाओं को नौकरी देने का फैसला लिया है तो इसके चलते ही कंपनी ने ताजा भर्तियों के लिए ऑस्टिन के कम्युनिटी कॉलेज टेक्सास विश्वविद्यालय और बैल बैल स्कूल से संपर्क किया है।

कंपनी इन स्कूल कॉलेजों से संपर्क करके उन छात्रों की भर्ती करने के बारे में सोच रही है जो अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए साथ ही में अपने करियर की शुरुआत भी करना चाहते हैं।

जिसके लिए कंपनी हर स्कूल और विश्वविद्यालय से संपर्क कर रही है और वहां से ऐसे छात्रों को मौका देगी जिनमें प्रतिस्पर्धा है और वह पढ़ाई के साथ-साथ अपना कैरियर भी अभी से बनाना चाहते हैं।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Mithai Se Banai Modi Aur Mamta Ki Moorti , Pakshim Bangaal Se Anokhi Khabar

Telangana : Shadi Samaroh Me 87 Log Corona Positive Milein , Padhein Poori Kbabar

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan

Google

Mithai Se Banai Modi Aur Mamta Ki Moorti , Pakshim Bangaal Se Anokhi Khabar

Mithai Se Banai Modi Aur Mamta Ki Moorti , Pakshim Bangaal Se Anokhi Khabar , bangaal me modi aur mamta ki mithai se bani moorti , pm modi aur mamta banerjee ki mithai se banai moorti , bangaal me modi aur mamta ki mithayi se banayi moorti

Mithai Se Banai Modi Aur Mamta Ki Moorti , Pakshim Bangaal Se Anokhi Khabar

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है जिसके चलते आए दिन कोई न कोई नई अनोखी खबर सामने आती रहती है हालांकि ज्यादातर खबरें हिंसा से जुड़ी हुई होती हैं। लेकिन इस बार एक अनोखी खबर सामने आई है जिसमें मिठाइयों से पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मूर्तियां बनाई गई है। Mithai Se Banai Modi

पश्चिम बंगाल के लोग वैसे भी मिठाइयों के प्रेमी कह जाते हैं और वह हर मौके पर मिठाई खाना पसंद करते हैं जिसके लिए उनके पास कई तरह की मिठाइयां जैसे संदेश बंगाली रसगुल्ला कलाकंद और अन्य उपलब्ध भी होती है।
लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल में मिठाइयों को नेताओं का रूप दे दिया गया है जिसमें मिठाई के पुतले बनाए गए हैं।

दुकानदार ने मिठाई से बनाए नेताओं के पुतले

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक मिठाई दुकान के मालिक ने पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चुनाव लड़ रहे तीनों प्रमुख दलों के नेताओं के पुतले मिठाई की मदद से बनाए हैं। Mithai Se Banai Modi

जिस वजह से मिठाई की दुकान पर नेताओं के पुतले खड़े देखकर वहां भीड़ जमा हो रही है और लोग मिठाई से बने हुए पुतलों को देखकर हैरान भी हो रहे हैं और अगर आप उन पुतलों को देखेंगे तो जरा सा भी महसूस नहीं होगा कि यह मिठाइयों से बनाए गए हैं।

लोगों को वोट के लिए जागरूक करना है उद्देश्य
Mithai Se Banai Modi

जब दुकान के मालिक से इन पुतलों को बनाने के पीछे का उद्देश्य पूछा गया तो मालिक कास्टो हलदर ने कहा कि उन्होंने लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए पश्चिम बंगाल के लोगों को मिठाई से ज्यादा और क्या आकर्षित कर सकता है जिस वजह से ही उनके दिमाग में मिठाई से पुतले बनाने का विचार आया।

इसलिए उन्होंने लोगों को आकर्षित करने और वोट के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नेताओं के मिठाई से बने हुए पुतले तैयार किए जिसके लिए उन्होंने यह भी बताया कि मिठाइयों से बने यह पुतले कम से कम 6 महीने तक चल सकते हैं।

छोटी से छोटी बारीकियों का रखा गया है ध्यान

मिठाइयों से पुतले बनाते वक्त बारीक से बारीक चीजों को ध्यान में रखा गया है और उन्हें इस तरह बनाया गया है कि लोगों का ध्यान तुरंत उनकी ओर आकर्षित हो जिसके लिए पुत्रों को काफी क्रिएटिव तरीके से बनाया गया है जिसमें पीएम मोदी अपना सिग्नेचर कुर्ता पहने हुए हैं और जबकि ममता बनर्जी की जो वर्तमान स्थिति है उसी हालात में ममता बनर्जी की व्हीलचेयर पर बैठा हुआ पुतला बनाया गया है। Mithai Se Banai Modi

जबसे इन पुतलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से लोग उस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और साथ ही दुकानदार की इस क्रिएटिविटी की भर-भर कर सराहना कर रहे हैं।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें
Mithai Se Banai Modi

Bangaal Me Prachar Ka Aakhri Din , Zubani Jung Jaari

Laparwahi : Nurse Ne Ek Hi Mahila Ko Do Bar Lagai Vaccine , Phone Par Busy Thi Nurse

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Google

Telangana : Shadi Samaroh Me 87 Log Corona Positive Milein , Padhein Poori Kbabar

Telangana : Shadi Samaroh Me 87 Log Corona Positive Milein , telangan ki shadi me log corona positive , telangana me shadi me log nikle corona postive , log corona positive nikle , people corona positive in telangana

कोविड-19 संक्रमण के मामलों में दिन पर दिन अच्छा हो रहा है आज भारत में एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं ऐसे में भी लोग सतर्क नहीं है और जश्न का लुफ्त उठा रहे हैं। Telangana : Shadi Samaroh Me

तो वही संक्रमण भी दिन पर दिन अपने चरम पर पहुंच रहा है ऐसे में एक मामला सामने आया है जहां पर संक्रमण के रंग में भंग डाल दिया।

370 मेहमानों में से 87 कोरोना संक्रमित
Telangana : Shadi Samaroh Me

संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बाद भी तेलंगाना में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है शादी के एक समारोह में शामिल हुए 370 लोगों में से 87 मेहमान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह मामला तेलंगाना के निजामाबाद जिले से सामने आया है जहां लोगों ने इस महामारी को जिसने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है उसको हल्के में लिया और समारोह में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है और उनका भी कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है। Telangana : Shadi Samaroh Me

बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनैतिक हस्तियाँ भी कोरोना की चपेट में

गौरतलब है जब संक्रमण की दूसरी लहर इतनी तेजी से फैल रही है कि इससे बॉलीवुड सितारे राजनीतिक हस्तियां संक्रमित होती जा रही हैं। ऐसे में भी लोग इस संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं जिसका खामियाजा उनको और उनके परिवार वालों को भुगतना पड़ रहा है लोग भी गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो वही सरकार द्वारा लगाई जा रही पाबंदियों को भी कुछ लोग सख्ती से नहीं ले रहे हैं। Telangana : Shadi Samaroh Me

तेलंगना में देखी गई यह लापरवाही साफ बताती है कि संक्रमण कितना खतरनाक है और कितनी तेजी से फैल रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियां और भी बढ़ा दी गई हैं।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें
Mithai Se Banai Modi

Bangaal Me Prachar Ka Aakhri Din , Zubani Jung Jaari

Laparwahi : Nurse Ne Ek Hi Mahila Ko Do Bar Lagai Vaccine , Phone Par Busy Thi Nurse

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Google

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan

Azeem Ko Mili Dulhan, Jaaniye Kaun Hai Dhai Feet Ke Azeem Ki Dulhan , dhai fit ke azeeim ki dulhan , azeemki dulhan kaun hai , dhai foot ke azeem azim ki dulhan photo , azeem ki dulhan kaun hian , nate azeem ki kaun hai dulhan , azeem ki dulhan kaun hai

Dhai Feet Ke Azeem Ko Mili Dulhan , Jaaniye Kaun Hai Azeem Ki Dulhan

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर कोई भी चीज आते ही तुरंत वायरल हो जाती है। इसके उपयोग के द्वारा लोग रातों रात फेमस हो जाते है।इस प्लेटफार्म के जरिये किसी को नाम मिला तो किसी को काम। Azeem Ko Mili Dulhan

वहीं अब इस प्लेटफार्म के जरिये लोगों को दुल्हन भी मिलने लगी है। जी हाँ हम बात कर रहे है अजीम मंसूरी की जिनका कुछ दिन पहले वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह पुलिस से अपने लिए दुल्हन ढूंढने की बात कर रहे थे।

क्या है मामला
Azeem Ko Mili Dulhan

दरअसल अजीम मंसूरी की हाइट ढाई फुट है। जिसकी वजह से उनकी शादी होने में काफी दिक्कतें आ रही थी। उनके परिवार वालों ने काफी कोशिश की परन्तु उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। वहीं इससे परेशान होकर अजीम मंसूरी ने शामली कोतवाली और महिला थाने पहुंचकर अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर फेमस हो गए थे।

वीडियो वायरल होने के बाद से अजीम के लिए काफी रिश्ते आए थे। वहीं ये वीडियो देखकर जनपद हापुड़ के मजीदपुरा के सभासद हाजी अय्यूब ने अजीम के रिश्तेदार शाहिद मंसूरी से अपने मोहल्ले में रहने वाली बुशरा के रिश्ते की बात की। Azeem Ko Mili Dulhan

जिसकी हाइट अजीम के हाइट के जितनी ही है। जिसके बाद हाजी अय्यूब ने लड़की के पिता से बात की और लड़की के पिता ने अजीम के घर रिश्ता भेज दिया। सभासद हाजी अय्यूब और शाहिद मंसूरी एक साथ पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी का काम करते है।

कैसे तय हुआ रिश्ता

वहीं अजीम के पिता से बात करने के बाद बुशरा के पिता ने शामली पहुंचकर अजीम मंसूरी को पसंद कर लिया। जिसके बाद अजीम के परिवार ने हापुड़ पहुंचकर बुशरा को पसंद कर लिया। साथ ही दोनों परिवारों ने मिलकर रिश्ते को पक्का कर दिया।

इसके साथ ही दोनों की सगाई भी कर दी गयी है। बुशरा अभी बी.कॉम की पढाई कर रही है। पढ़ाई पूरी होने के दोनों का निकाह कर दिया जायेगा। Azeem Ko Mili Dulhan

बुशरा की माँ ने बताया कि बुशरा की बड़ी बहन भी है। जिसके लिए रिश्ते देखे जा रहे है। वो दोनों लोगों की शादी एक साथ करना चाहती है। जिसके चलते लगभग डेढ़ साल बाद अजीम और बुशरा का निकाह किया जायेगा।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Prachar Ka Aakhri Din , Zubani Jung Jaari

Laparwahi : Nurse Ne Ek Hi Mahila Ko Do Bar Lagai Vaccine , Phone Par Busy Thi Nurse

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Google

Chhatisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat

Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat , rahul on chhattisgarh hamla , rahul gandhi on chhattisgarh hamla , chhatis me naksali hamle par kya bole rahul gandhi, rahul gandhi on naksali hamla

Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat

छत्तीसगढ़ मैं बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया जिसमें सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के 22 जवान शहीद हो गए तो वही एक जवान घायल हैं और साथ ही कई जवान लापता भी हैं। Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul

लेकिन,छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीआरपीएफ के नक्सल विरोधी ऑपरेशन की योजना सही ढंग से नहीं बनाई गई थी या फिर इस ऑपरेशन का कार्यान्वयन भी अच्छी तरीके से नहीं किया गया।

राहुल गाँधी ने उठाये कई सवाल

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह ने अपना एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यह घटना इंटेलिजेंस फैलियर की वजह से नहीं हुई है

अब इस पर राहुल गांधी ने सीआरपीएफ पर निशाना साधते हुए कुलदीप सिंह के बयान की न्यूज़ क्लिपिंग का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर सीआरपीएफ पर जमकर सवाल उठाए हैं Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul

जिसके लिए उन्होंने कहा कि, “अगर यह किसी तरह का इंटेलिजेंस फेलियर नहीं था तो मौतों का 1:1 अनुपात दिखाता है कि ऑपरेशन की योजना ढंग से तैयार नहीं हुई थी और इसका कार्यान्वयन भी योग्यता पूर्ण था हमारे जवानों की बारूद नहीं है कि उन्हें मर्जी पर शहीद होने के लिए भेज दिया जाए।”

30 नक्सली भी मारे गये
Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul

नक्सलवादियों के हमले के बाद कुलदीप सिंह छत्तीसगढ़ हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जवानों ने 30 नक्सलवादियों को भी मार गिराया है तो इसके पीछे किसी भी तरह की इंटेलिजेंस या ऑपरेशन फैलियर की वजह नहीं हो सकती है।

साथ ही उन्होंने कहा कि, “इंटेलिजेंस या ऑपरेशन फैलियर की बात करने का कोई मतलब नहीं है अगर गलत इंटेल होता तो सुरक्षा बल इस ऑपरेशन के लिए गए ही नहीं होते और अगर ऑपरेशन में कुछ कमी होती तो इतने नक्सलवादी नहीं मारे जाते।”

सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह के साथ-साथ अधिकारियों ने भी इस हमले के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 22 जवान शहीद हो गए जिनमें से सात कोबरा कमांडो और जबकि एक जवान बस्तरिया बटालियन से है साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी साझा की इस मुठभेड़ से कई जवान अभी तक लापता है। Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul

ऐसे में राहुल गांधी द्वारा सीआरपीएफ की रणनीतियों पर इस तरह से सवाल उठाना कहीं ना कहीं विवाद भरा बयान बनता नजर आ रहा है।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Prachar Ka Aakhri Din , Zubani Jung Jaari

Laparwahi : Nurse Ne Ek Hi Mahila Ko Do Bar Lagai Vaccine , Phone Par Busy Thi Nurse

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Google

Bangaal Me Prachar Ka Aakhri Din , Zubani Jung Jaari

Bangaal Me Prachar Ka Aakhri Din , Zubani Jung Jaari , bangaal me chunav ka aakhri din news samachar hindi, west bengol election news updates , pakshim bangaal latest news samachar hindi 

Bangaal Me Prachar Ka Aakhri Din , Zubani Jung Jaari

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा ऐसे में तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है ऐसे में बंगाल में उथल पुथल का माहौल नजर आ रहा है Bangaal Me Prachar Ka

जहां एक और हिंसक घटनाओं की खबरें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है वहीं पार्टियों का एक दूसरे पर आक्रमक बोल बरसाने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक पार्टियां रोड शो, जनसभाएं आयोजित करने के साथ-साथ अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक रही है।

केंद्रीय मंत्री ने ममता पर साधा निशाना 

ऐसे में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा ममता बनर्जी एक तरफ जय श्री राम को गाली मानती हैं और दूसरी तरफ कहती हैं सारे अल्पसंख्यक एक होकर हमें वोट दो सांप्रदायिक तनाव उनकी नीति बन चुकी है

आने वाले 2 मई को उनकी पराजय सुनिश्चित है ममता दीदी को केवल मुसलमान वोटरों की फिक्र है। आप दीदी की रैली और उनकी राजनीति को देखिए। दीदी को केवल अल्पसंख्यकों से ममता है। Bangaal Me Prachar Ka

आगे धर्मेंद्र प्रधान ने कहा वह समाज को तोड़ना चाहती हैं वह राज्य में हिंसा भड़काना चाहती हैं मगर दीदी अब यह करने में सफल नहीं होगी दीदी कभी दुर्गा पूजा बंद करवा देती है तो कभी चंडी पाठ करने लगती हैं

कभी रोहिंग्या को अपनाने लगती है पता नहीं वह क्या क्या करती हैं दीदी को जय जगन्नाथ कहना चाहिए और कुछ दिनों के लिए जगन्नाथपुरी जाकर आराम करना चाहिए।

Writen By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें
Bangaal Me Prachar Ka

Bhopal Me Corona Ke Active Cases Me Gadbadi , 30-40 CT Value Wale Bataye Ja Rahein Negative

Pradhanmantri Modi Ne DiDi Par Kiya Vaar , Kaha Didi Ki Baukhlahat Se Natije Saaf

Van Vibhag Ki Team Ko Dekh Kar Mare Haathi Ka Daant Phenk Bhaage Aaropi , Padhein Poori Khabar

Shamshan Me Laashon Ke Liye Kam Padi Jagah , Corona Ban Raha Mauton Ki Wajah

Google

Laparwahi : Nurse Ne Ek Hi Mahila Ko Do Bar Lagai Vaccine , Phone Par Busy Thi Nurse

Laparwahi : Nurse Ne Ek Hi Mahila Ko Do Bar Lagai Vaccine , ek hi aurat ko do bar lagi vaccine , up kanpur dehat me ek hi aurat ko 2 bar lagi vaccine , uttar pradesh me ek hi aurt ko do bar lagi vaccine

Laparwahi : Nurse Ne Ek Hi Mahila Ko Do Bar Lagai Vaccine

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से एक नर्स की लापरवाही की ऐसी खबर सामने आयी है , जिसने सभी को हैरान करने के साथ साथ एक बार फिर वैक्सीन लगवाने से पहले दो बार सोचने पर मजबूर कर दिया है। Laparwahi : Nurse Ne Ek

क्या है मामला 

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि कभी कभी हम किसी एक काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं की जो काम हम पहले से कर रहे होते हैं उसी में गड़बड़ कर देते हैं। ऐसी की एक घटना कानपुर देहात जिले से सामने आयी है , जिसमे एक नर्स फ़ोन पर बात करने में इतनी व्यस्त हो गयी की उसने वैक्सीन लगाने में गड़बड़ी कर दी।

कोरोना की वैक्सीन लेने वाली महिला ने नर्स पर आरोप लगाते हुए बताया है कि, नर्स वैक्सीन लगाते वक़्त फ़ोन पर बात करने में इतना व्यस्त हो गयी की उसने महिला को दो बार वैक्सीन लगा दी।

महिला को डाटने लगी नर्स।

दरअसल यह मामला कानपुर देहात के मंडौली पी एच सी का हैं जहाँ कमलेश देवी नाम की महिला वैक्सीन लगवाने गयी हुई थी। महिला को वैक्सीन लगाने वाली नर्स वैक्सीन लगाते वक़्त फ़ोन पर बात करने में बहुत व्यस्त थी जिसके चलते उसने वैक्सीन लगाने के बाद महिला से जाने को नहीं कहा लिहाजा महिला टीका लग जाने के बाद भी अपनी सीट पर बैठी रही। Laparwahi : Nurse Ne Ek

जिसके लिए महिला ने आरोप लगाते हुए कहा की टीका लगाते वक़्त फ़ोन पर व्यस्त होने की वजह से नर्स ने उसे दो बार टीका लगा दिया , और जब उसके बाद महिला ने नर्स से यह पूछा की क्या यह टीका दो बार लगता है , तो इस पर उल्टा नर्स महिला पर ही चिल्लाने लगी और कहने लगी की तुम टीका लग जाने के बाद यहाँ से हटी क्यों नहीं ? यह सब तुम्हारी गलती से ही हुआ है।

नर्स को हटाया गया
Laparwahi : Nurse Ne Ek

जब दोनों में बात चीत बहुत बढ़ गयी तो बड़े अधिकारियों ने महिला को समझा कर घर भेजा। साथ ही जिले के CMO ने यह भी बताया की महिला को दो बार टीका नहीं लगा है। नर्स टीका लगाने ही जा रही थी लेकिन महिला द्वारा टोकते हुए यह पूछे जाने पर की क्या यह टीका दो बार लगता है , नर्स रुक गयी थी।

हांलांकि लापरवाही करने के आरोप में नर्स पर विभागीय कार्यवाही की गयी है , जिसमे नर्स को काम से हटा दिया गया है। साथ ही नर्स का सालाना इंक्रीमेंट रोकने की भी सिफारिश की गयी है। Laparwahi : Nurse Ne Ek

Writen By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें
Laparwahi : Nurse Ne Ek

Bhopal Me Corona Ke Active Cases Me Gadbadi , 30-40 CT Value Wale Bataye Ja Rahein Negative

Pradhanmantri Modi Ne DiDi Par Kiya Vaar , Kaha Didi Ki Baukhlahat Se Natije Saaf

Van Vibhag Ki Team Ko Dekh Kar Mare Haathi Ka Daant Phenk Bhaage Aaropi , Padhein Poori Khabar

Shamshan Me Laashon Ke Liye Kam Padi Jagah , Corona Ban Raha Mauton Ki Wajah

Google

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , afganistan me aatankwadiyon par hui air strike , afghanistan me aatankwadi thikane par air strike hamla , afghanistan me aatankiyon par hui air strike 

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke

अफगानिस्तान में आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर एयर स्ट्राइक की जिसमें कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि दूसरी ओर से स्ट्राइक के संबंध में अभी भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। Afghanistan Me Aatankwadiyon Par

आतंकवादियों को मारने का सिलसिला अभी भी जारी है अब गाने युद्धक विमानों को भेजकर आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया जिसमें आतंकवादियों समेत उनके कई हथियार और टैंक भी नष्ट हो गए हैं।

एयर स्ट्राइक कहाँ की गयी और कितने आतंकी मारे गये

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई । एयर स्ट्राइक आतंकवादियों को मारने के लिए की गई जिसमें कम से कम 82 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार अरघांडब जिले के कुछ इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया Afghanistan Me Aatankwadiyon Par

इस ऑपरेशन में तालिबान के प्रमुख कमांडर सरहदी समेत 82 आतंकवादी मारे गए इतना ही नहीं ऑपरेशन के जरिए आतंकवादियों के दो टैंक और कई वाहन भी नष्ट किए गए हैं अशांत के कुछ हिस्सों में युद्धक विमानों की एयर स्ट्राइक अभी भी जारी है कंधार प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकियों की ओर से भी खेल के बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया अफगानी एयर फोर्स नेम गुरजीवन जिले के सरचकन गांव में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमला किया गया था जिसमें 26 आतंकवादी मारे गए थे।

Writen By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें
Afghanistan Me Aatankwadiyon Par

Bhopal Me Corona Ke Active Cases Me Gadbadi , 30-40 CT Value Wale Bataye Ja Rahein Negative

Pradhanmantri Modi Ne DiDi Par Kiya Vaar , Kaha Didi Ki Baukhlahat Se Natije Saaf

Van Vibhag Ki Team Ko Dekh Kar Mare Haathi Ka Daant Phenk Bhaage Aaropi , Padhein Poori Khabar

Shamshan Me Laashon Ke Liye Kam Padi Jagah , Corona Ban Raha Mauton Ki Wajah

Google

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla , chatisgarh ma naksali hamla , chattisgarh me hua naksali hamla , chhatisgarh jawaano par hua naksali hamla , chattisgarh me naksali hamle me kitne jawaan shaheed hue 

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार से सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है यह मुठभेड़ समय के साथ साथ बढ़ती जा रही है कल शाम तक इस मुठभेड़ में जहां पांच सुरक्षाकर्मियों ने जान गंवाई थी। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

कुल कितने जवान हुएँ शहीद

वही सुबह होते होते यह आंकड़ा 20 तक पहुंच गया और जैसे-जैसे सूरज चढ़ा वैसे से ही भारत ने अपने 4 और जवानों को खो दिया अब तक इस मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो चुके हैं।बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा गांव के करीब और जंगल में शहीद जवानों के शव प्राप्त हुए हैं। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा 4 शव निकाले गए हैं और 20 शव घटनास्थल पर ही हैं। भारत के दिग्गज नेताओं ने जवानों की शहादत को नमन करते हुए इस हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।

गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री से वार्ता की थी इसके साथ ही गृहमंत्री के आदेश पर सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। 

अब भी जारी है मुठभेड़
Chhattisgarh Naksali Hamle Me

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच में भीषण मुठभेड़ अभी भी जारी है जिसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को बीच में छोड़कर दिल्ली की ओर रुख कर लिया है गृह मंत्री को असम में तीनों में से एक संबोधित करने के बाद ही लौटना पड़ा।

असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा गृह मंत्री को रैलियों को संबोधित करना था मगर नक्सली हमले के मद्देनजर गृहमंत्री एक रैली को ही संबोधित करके दिल्ली के लिए रवाना हो गए गृह मंत्री ने अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने दो दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के हथियार लूट लिए हैं और जवानों के जूते और कपड़े तक नक्सली लेकर चले गए हैं। शनिवार की शाम को ही नक्सलियों ने 700 से अधिक सुरक्षा बलों को घेरकर उन पर हमला करा था।

कई जवान हैं लापता
Chhattisgarh Naksali Hamle Me

इसके बाद अभी तक कई जवान लापता बताए जा रहे हैं जहां राज्य में इस प्रकार की स्थिति बनी हुई है ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में विधानसभा चुनाव प्रचार कर रहे हैं प्रचार खत्म करने के बाद ही शाम तक राज्य लौटने की बात पर भाजपा ने भूपेश बघेल को घेरा।

ऐसी स्थिति में केंद्रीय गृहमंत्री असम में चुनाव प्रचार को छोड़कर दिल्ली लौटे लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में लगे रहे जिस पर असम में मंगलदोई से भाजपा के सांसद दिलीप सैकिया ने भूपेश बघेल के असम में प्रचार अभियान जारी रखने के लिए कहा कांग्रेसी नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।जबकि उनके राज्य में इतना बड़ा हमला हो गया। कई सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

सैकिया ने आरोप लगाते हुए कहा बघेल को जवानों की जान की कोई परवाह नहीं छत्तीसगढ़ के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने की बजाय कांग्रेस नेता असम में डेरा डाले हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त

जब कई सुरक्षाकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं और अभी कई लापता है इस दौरान भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

वह सरकारी कर्मचारियों के साथ यहां डेरा डाले हुए हैं और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

Writen By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Bhopal Me Corona Ke Active Cases Me Gadbadi , 30-40 CT Value Wale Bataye Ja Rahein Negative

Pradhanmantri Modi Ne DiDi Par Kiya Vaar , Kaha Didi Ki Baukhlahat Se Natije Saaf

Van Vibhag Ki Team Ko Dekh Kar Mare Haathi Ka Daant Phenk Bhaage Aaropi , Padhein Poori Khabar

Shamshan Me Laashon Ke Liye Kam Padi Jagah , Corona Ban Raha Mauton Ki Wajah

Google

Bhopal Me Corona Ke Active Cases Me Gadbadi , 30-40 CT Value Wale Bataye Ja Rahein Negative

Bhopal Me Corona Ke Active Cases Me Gadbadi , corona case in bhopal corona case news in bhopal ,  bhopal corona news hindi , bhopal me badhe coronavirus ke cases hindi, bhopal madhyapradesh me corona ke case kam dikhaye

मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना जांच की रिपोर्ट को लेकर बड़ी गड़बड़ी करने का मामला मामला सामने आया है। दरअसल, भोपाल में कोरोना जांच को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (I.C.M.R.) की गाइडलाइन्स (Guidelines) का पालन नहीं किया जा रहा।

30 -40 से कम सीटी वैल्यू वालों को माना जाये कोरोना पॉजिटिव
Bhopal Me Corona Ke

आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक सायकल थ्रेशहोल्ड (सीटी) वैल्यू 40 या अगर उसके नीचे है तो मरीज को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) माना जाए, लेकिन सरकारी लैब में तैयार की जा रही जांच रिपोर्ट में 30 से अधिक और 40 से कम सीटी वैल्यू वाले मरीजों को कोविड निगेटिव (Coronqa Negative) बताया जा रहा है। सीटी वैल्यू शरीर में वायरस लोड बताने का पैमाना होता है।

जांच में यह बात सामने आई कि यह गड़बड़ी जान-बूझकर की जा रही और वो भी इसलिए ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सक्रिय मामलों की संख्या कम दिखाई जा सके। इसी लिए खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के अफसरों ने लैब संचालकों को आदेश दिया कि 30 से ऊपर सीटी वैल्यू वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव न दिखाई जाए। Bhopal Me Corona Ke 

जानकारी के अनुसार भोपाल में आए दिन तकरीबन 500 कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में यदि 40 सीटी वैल्यू को लेकर हिसाब लगाया जाए तो संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक हो सकती है।

क्या बोले कलेक्टर अविनाश लवानिया

हालांकि, बता दें की इस मामले में जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया बोले, कि इस प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। यदि ऐसा होता तो पूरे शहर में कोरोना के इतने ज़्यादा मामले सामने न आते।

इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है। वहीँ , सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने अपने बयान में कहा कि अलग-अलग टेस्ट किट पर सीटी वैल्यू अलग आती है। और उन्होंने यह भी कहा की सीटी वैल्यू का वायरस लोड से कोई संबंध नहीं है। Bhopal Me Corona Ke 

यह बात तो स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस की रफ़्तार को धीमा करने के लिए लागू किए गए संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का भी असर कम ही देखने को मिल रहा है।

13 शहरों में पहले से संडे लॉकडाउन
Bhopal Me Corona Ke

हालांकि, 13 शहरों में संडे लॉकडाउन पहले से ही लागू है। इनमें भोपाल,उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन, रीवा व छिंदवाड़ा जिले के सौंसर शामिल हैं।

मध्यप्रदेश में जितने कोरोना संक्रमण के मामले इस साल जनवरी और फरवरी में मिलाकर नहीं आए, उससे अधिक मामलें मार्च माह में बढ़ गए। जनवरी-फरवरी में जहां केस 20 हजार से कम थे, वहीं मार्च में करीब 34 हजार केस हो गए। अप्रैल के तो शुरुआती दो दिनों में ही कोरोना के मामले पांच हजार के ऊपर चले गए।

इंदौर में सबसे अधिक मामलें

मध्यप्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा 708 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, भोपाल में पिछले 24 घंटे में 502 केस दर्ज किए जा चुके हैं। Bhopal Me Corona Ke 

इसके अलावा शुक्रवार को जबलपुर में भी 200 से ज्यादा मरीज मिले, जो 18 सितंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा हैं। ग्वालियर की भी स्थिति खराब है यहां 120 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें

Bag Me Dher Sari Nagdi Dekh Chor Ko Aaya Heart Attack , Hospital Me Pahunchi Police

Nandigram Me Sthaniy Logon Ko Vote Nahi Dalne De Rahi Bhajpa – Mamta , Ispar Kya Bole Shubhendu

AIMPLB Ne Jaari Kiya Naya Nikah Ikraarnama , Jaaniya Kya Hai Nayi Shartein

Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth Ka Jayza lene Pahunchi , Kya Boli Mamta

Google

Pradhanmantri Modi Ne DiDi Par Kiya Vaar , Kaha Didi Ki Baukhlahat Se Natije Saaf

Pradhanmantri Modi Ne DiDi Par Kiya Vaar , modi on mamta , pradhanmantri hawra station news samachar hindi , pm modi ne mamta par kiya vaar , pradhanmantri rally in bangaal , pm modi bengaol rall news samachar hindi

भारत के 4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर सियासी गलियारों में माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बनाए रखे हुए हैं सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत के लिए जोर शोर से प्रचार कर रही हैं। Pradhanmantri Modi Ne DiDi

क्या बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा टी.एम.सी. सरकार तो अपने आप में पश्चिम बंगाल के लिए आपदा सिद्ध हुई है मानवता कहती है जब किसी पर मुसीबत आए तो मदद का हाथ आगे बढ़ाना चाहिए लेकिन टीएमसी के लोगों ने तो मुसीबत को ही कमाई का साधन बना दिया है दीदी की बौखलाहट का एक बहुत बड़ा कारण है उनके 10 साल का रिपोर्ट कार्ड। पुरानी इंडस्ट्री बंद, नई इंडस्ट्री का रास्ता बंद, नए निवेश , बिजनेस और चाकरी की संभावनाएं मंद।

प्रधानमंत्री ने आगे ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा 2 मई को क्या नतीजा आने वाले हैं इसकी छलक हम 2 दिन पहले नंदीग्राम में देख चुके हैं हर चरण के चुनाव के साथ दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है मुझ पर गालियों की बौछार भी बढ़ती जा रही है दीदी हार आपके सामने हैं अब इसे स्वीकार कीजिए। हुगली के लोगों की आवाज सुनीए है। Pradhanmantri Modi Ne DiDi

बंगाल को क्या चाहिए क्या करना है इसे लेकर बंगाल की महान जनता में कभी भी भ्रम नहीं रहा है इसलिए बंगाल के लोगों ने चुनाव में हमेशा स्पष्ट बहुमत को प्राथमिकता दी है यहां की अध्ययनशील प्रतिभाएं हमेशा स्पष्ट नीति के साथ चली हैं बंगाल के लोग हमेशा अपनी परीक्षा में पास हुए हैं।

फेल वह लोग हुए हैं जिन्होंने बंगाल के लोगों की अपेक्षाओं को , उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया। फेल वह लोग हुए हैं जिन्होंने बंगाल का विकास नहीं किया बंगाल को वर्षों पीछे धकेल दिया।

असम में भी प्रधानमंत्री का दौरा
Pradhanmantri Modi Ne DiDi

बंगाल से पहले प्रधानमंत्री असम के दौरे पर गए हुए थे जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा असम में आप लोगों ने एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाना तय कर लिया है ।

असम की पहचान का बार बार अपमान करने वाले लोग असम के लोगों को बर्दाश्त नहीं । असम को दर्शकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले अब असम के लोगों को एक पल भी स्वीकार नहीं है।

असम के लोग विकास के साथ हैं। असम के लोग विकास स्थिरता शांति भाईचारा सद्भावना के साथ हैं ।
आगे प्रधानमंत्री ने कहा मेरे राजनीतिक अनुभव के आधार पर जनता के प्यार की भाषा जनता के आशीर्वाद की ताकत पर मैं कहता हूं कि असम में एक बार फिर आप लोगों ने एनडीए की सरकार बनाना तय कर लिया है असम में हो रहा विकास यहां पर कनेक्टिविटी को बढ़ा रहा है। Pradhanmantri Modi Ne DiDi

असम में हो रहा विकास यहां पर लोगों का महिलाओं का जीवन आसान बना रहा है असम में हो रहा विकास यहां पर नए अवसर बना रहा है नौजवानों के लिए अवसर बढ़ा रहा है।

सभी के लिए बनाते हैं योजना – प्रधानमंत्री

हम जब भी कोई योजना बनाते हैं तो सबके लिए बनाते हैं हर क्षेत्र के लोगों को , हर वर्ग के लोगों, तक बिना भेदभाव, बिना पक्षपात, उस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं ।

देश में कुछ बातें ऐसी गलत चल रही हैं अगर हम समाज में भेदभाव करके समाज के टुकड़े करके अपने वोट बैंक के लिए कुछ दे दें तो दुर्भाग्य देखिए उस देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है। लेकिन सबके लिए काम करें, बिना भेदभाव के सबको देते हैं तो कहते हैं यह कम्युनल है। सेक्युलरिज्म – कम्युनलिज्म के इस खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है। Pradhanmantri Modi Ne DiDi

आगे प्रधानमंत्री ने कहा हम परिश्रम करने वाले लोग हैं समाज की सेवा के लिए दिन-रात एक करने वाले लोग हैं विकास के लिए ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं। असम के लोग आज देख रहे हैं कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हमारी नीति में है और नियत में भी है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Bag Me Dher Sari Nagdi Dekh Chor Ko Aaya Heart Attack , Hospital Me Pahunchi Police

Nandigram Me Sthaniy Logon Ko Vote Nahi Dalne De Rahi Bhajpa – Mamta , Ispar Kya Bole Shubhendu

AIMPLB Ne Jaari Kiya Naya Nikah Ikraarnama , Jaaniya Kya Hai Nayi Shartein

Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth Ka Jayza lene Pahunchi , Kya Boli Mamta

Google

Van Vibhag Ki Team Ko Dekh Kar Mare Haathi Ka Daant Phenk Bhaage Aaropi , Padhein Poori Khabar

Van Vibhag Ki Team Ko Dekh Kar Mare Haathi Ka Daant Phenk Bhaage Aaropi , chhatisgarh me haathi bacha mara , haati ke ache ki maut ki news hindi , haathi ki hui mrityu , haathi ke bache ki mrityu samachar hindi , haathi ke bache ki hui maut 

Van Vibhag Ki Team Ko Dekh Kar Mare Haathi Ka Daant Phenk Bhaage Aaropi

सरगुजा, छत्तीसगढ़ } में होली के दिन मिले हाथी के बच्चे के शव मामले में वन विभाग की टीम ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं टीम ने हाथी के दोनों दांत भी बरामद कर लिए हैं। Van Vibhag Ki Team

ऊंचाई से गिर कर हुई मौत

शव मिलने के बाद वन विभाग की सख्ती बढ़ी तो हाथी दांत को आरोपी जंगल में फेंक कर भाग गए। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हाथी के बच्चे की मौत ऊंचाई से गिरकर होना बताया गया है। Van Vibhag Ki Team

मैनपाट के लालिया गांव से लगे धरमजयगढ़ वन मंडल में सोमवार (29 मार्च) को चरवाहे जंगल में मवेशी चराने गए थे। वन क्षेत्र के पहाड़ी के किनारे खाई के पास तेज बदबू आने पर वहां पहुंचे तो देखा कि हाथी के बच्चे का शव पड़ा हुआ है।

इस पर उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों को दी। हाथी के बच्चे की उम्र करीब 4 साल बताई गई। उसके दोनों दांत भी काटकर ले गए थे। ऐसे में हाथी की हत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा था।

1 हफ्ते तक मृत्यु की कोई ख़बर नही
Van Vibhag Ki Team

हाथी के बच्चे की मौत के एक सप्ताह तक वन विभाग को इसकी जानकारी ही नहीं थी। उसका शव भी बुरी तरह से सड़ चुका था। हाथी के दांत गायब होने पर वन अमला सक्रिय हुआ तो लालिया गांव तक पहुंच गया।

उसी के पास हाथी का शव भी मिला था। इस दौरान पता चला कि स्थानीय निवासी दीना मझवार और अन्य लोग जंगल गए थे। वहां से वे हाथी के दांत काट कर ले आए। डरकर उसे जंगल में फेंक दिया था।

यह भी पढ़ें

Bag Me Dher Sari Nagdi Dekh Chor Ko Aaya Heart Attack , Hospital Me Pahunchi Police

Nandigram Me Sthaniy Logon Ko Vote Nahi Dalne De Rahi Bhajpa – Mamta , Ispar Kya Bole Shubhendu

AIMPLB Ne Jaari Kiya Naya Nikah Ikraarnama , Jaaniya Kya Hai Nayi Shartein

Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth Ka Jayza lene Pahunchi , Kya Boli Mamta

Google

Shamshan Me Laashon Ke Liye Kam Padi Jagah , Corona Ban Raha Mauton Ki Wajah

Shamshan Me Laashon Ke Liye Kam Padi Jagah , coronavirus active cases news , corona ke poore cases corona ke kitne marij hain , india me corona ke  kitne marij hain , bharat me corona ke kull aankdein 

कोविड-19 का संक्रमण संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है भारत में दूसरी लहर का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है आज करीब 90000 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं वैश्विक महामारी इन राज्यों में बेकाबू होती हुई सी नजर आ रही है। Shamshan Me Laashon Ke

छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाहाकार

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की दूसरी लहर ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इस महामारी के कारण हो रही मृत्यु से हाहाकार मचा हुआ है हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि शमशान घाट पर लाशों को जलाने के लिए जगह कम पड़ गई है दुर्ग में इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। Shamshan Me Laashon Ke

हालातों पर काबू पाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण से बाहर नजर आ रही है गंभीर मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन बेड नहीं मिल पा रहे हैं वहीं रोजाना होने वाली मौतों की वजह से मोर्चरी के फ्रिज में भी शव रखने की जगह नहीं बची है। जिस कारण करीब 14 शव खुले में बेतरतीब ढंग से पड़े हैं। Shamshan Me Laashon Ke coronavirus active cases news

महामारी के कारण हो रही इतनी ज्यादा मौतों की वजह से जिला प्रशासन ने दुर्ग में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है यह लॉकडाउन 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लागू रहेगा तो वही बेमेतरा जिले में भी लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है प्रदेश के कई जिलों में सप्ताहिक बाजारों पर भी रोक लगा दी गई है प्रदेश के 20 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

महाराष्ट्र में भी कोरोना बन रहा कहर
Shamshan Me Laashon Ke

इतना ही नहीं महाराष्ट्र में मामलों में जबरदस्त वृद्धि के कारण महाराष्ट्र सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के संबंध में बड़ा ऐलान करते हुए कहा 1 कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार ने नवी और ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं के संबंध में भी जल्द फैसला सुनाने का ऐलान किया है राज्य सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे प्रकोप और उसे हो रही मृत्यु की संख्या में वृद्धि को देखते हुए लिया है। coronavirus active cases news

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Bag Me Dher Sari Nagdi Dekh Chor Ko Aaya Heart Attack , Hospital Me Pahunchi Police

Nandigram Me Sthaniy Logon Ko Vote Nahi Dalne De Rahi Bhajpa – Mamta , Ispar Kya Bole Shubhendu

AIMPLB Ne Jaari Kiya Naya Nikah Ikraarnama , Jaaniya Kya Hai Nayi Shartein

Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth Ka Jayza lene Pahunchi , Kya Boli Mamta

Google

Phir Se Hua Naksali Hamla , Beejapur Me Muthbhed Me 5 Jawaan Shaheed , 3 Naksali Bhi Maare Gaye

Phir Se Hua Naksali Hamla , 5 Jawaan Shaheed , 3 Naksali Bhi Maare Gaye , naksali hmle me jawaan hue shaheed , news samachar hindi , jawaanon par naksali hamla , jawaanon par hua naksali hamla , 

छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हो गई। जिसमे देश के 5 जवान शहीद हो गए हैं। करीब 3 घंटे से ज्यादा चली इस मुठभेड़ में कोबरा के 1, बस्तरिया बटालियन के 2 और DRG के 2 जवान शहीद हुए हैं। 3 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है, इनमें एक महिला भी है। मुठभेड़ तर्रेम थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 12 जवान घायल भी हो गए हैं। Phir Se Hua Naksali

लम्बे समय से लग रहा था नक्सलियों का जमावड़ा
Phir Se Hua Naksali

SP कमल लोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ झीरम हमले के मास्टरमाइंड हिड़मा के गांव में हुई है। हमला करने वाले नक्सली उसी की टीम के सदस्य थे। काफी लंबे समय से गांव में नक्सलियों का जमावड़ा लग रहा था। इसकी सूचना पर जवान पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार , 2 अप्रैल की रात बीजापुर और सुकमा से DRG,CRPF, STF  और कोबरा बटालियन के जवानों को नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले दक्षिण बस्तर इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। Phir Se Hua Naksali

इस पार्टी में बीजापुर के तर्रेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483 और नरसापुरम से 420 जवानों को भेजा गया था। अगले दिन शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सुकमा-बीजापुर बार्डर पर सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के जोनागुड़ा गांव के पास नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।

जवानों के रेस्क्यू के लिए भेजा हेलीकॉप्टर
Phir Se Hua Naksali

करीब चार से पांच घंटे चली मुठभेड़ शाम 5 बजे तक खत्म हो गई। इसके बाद बैकअप के लिए एक्स्ट्रा फोर्स भेजी गई है। वहीं, शहीद जवानों के शव और घायल जवानों को रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर भी भेजे गए। शाम तक मुठभेड़ के बारे में आधिकारिक जानकारी दिए जाने की उम्मीद है। शहीद जवानों का पोस्टमार्टम रविवार को होगा।

छत्तीसगढ़ में 10 दिन के अंदर यह दूसरा नक्सली हमला है। इससे पहले 23 मार्च को हुए हमले में भी 5 जवान शहीद हुए थे। यह हमला नक्सलियों ने नारायणपुर में IED ब्लास्ट के जरिए किया था। तर्रेम थाने से CRPF, DRG, जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन के जवान संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान दोपहर में सिलगेर के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। Phir Se Hua Naksali

8 किलो के IED बरामद हुआ इस्तेमाल

दूसरी ओर गंगालूर क्षेत्र के चेरपाल के पास मोदीपारा में CRPF 85 बटालियन के जवानों ने 8 किलो का IED विस्फोटक बरामद किया है। नक्सलियों ने इसे जवानों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया था। यह विस्फोटक जवानों ने शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे बरामद किया है। इसके बाद इसे विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया। Phir Se Hua Naksali

23 मार्च को नक्सलियों ने किया था ब्लास्ट, तब 5 जवान हुए थे शहीद

10 दिन पहले 23 मार्च को नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में DRG जवानों से भरी बस में ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 14 घायल हुए थे। ब्लास्ट के दौरान बस में 24 जवान सवार थे। सूचना मिलते ही बैकअप फोर्स को मौके पर रवाना किया गया था। सभी जवान एक ऑपरेशन में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

शांति वार्ता प्रस्ताव के बाद से हमले हुए तेज
Phir Se Hua Naksali

नक्सलियों ने 17 मार्च को शांति वार्ता का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा था। नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि वे जनता की भलाई के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने बातचीत के लिए तीन शर्तें भी रखी थीं। इनमें सशस्त्र बलों को हटाने, माओवादी संगठनों पर लगे प्रतिबंध हटाने और जेल में बंद उनके नेताओं की बिना शर्त रिहाई शामिल थीं।

यह भी पढ़ें

Bag Me Dher Sari Nagdi Dekh Chor Ko Aaya Heart Attack , Hospital Me Pahunchi Police

Nandigram Me Sthaniy Logon Ko Vote Nahi Dalne De Rahi Bhajpa – Mamta , Ispar Kya Bole Shubhendu

AIMPLB Ne Jaari Kiya Naya Nikah Ikraarnama , Jaaniya Kya Hai Nayi Shartein

Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth Ka Jayza lene Pahunchi , Kya Boli Mamta

Google