Sunday, October 12, 2025
Home Blog Page 520

Kumbh Me Maa Ganga Ki Kripa Se Nahi Failega Corona – CM Rawat , Markaz Se Tulna Karna Galat

Kumbh Me Maa Ganga Ki Kripa Se Nahi Failega Corona – CM Rawat , kumbh se nahi failega corona rawat , kumbh ki marqaz se tulna karna ghalat tirath singh rawat , tirath singh rawat on kumbh markaz , uttarakhand cm tirath singh rawat ka corona bayaan

Kumbh Me Maa Ganga Ki Kripa Se Nahi Failega Corona – CM Rawat

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिर से एक बार विवादों में हैं। इस बार मुख्यमंत्री रावत ने कुंभ और कोरोनावायरस को लेकर बेतुका बयान दिया है। Kumbh Me Maa Ganga

कुम्भ की मरकज़ से तुलना करना ग़लत – रावत

रावत बोले कुंभ में मां गंगा की कृपा से कोरोनावायरस नहीं फैलेगा। साथ ही ये भी कहा है कि कुंभ की मरकज से तुलना करना गलत है।

रावत के अनुसार पिछले साल दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से कोरोनावायरस बंद कमरे से फैला, क्योंकि वहां सभी लोग एक ही कमरे में थे, जबकि हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र नीलकंठ और देवप्रयाग एक खुले वातावरण में स्थित है। Kumbh Me Maa Ganga

कुंभ में उमड़ी लाखों लोगों की भीड़ और कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन न होने पर कई सवाल उठ रहे हैं सवालों पर रावत ने बोलें , ‘हरिद्वार में 16 से ज्यादा घाट हैं। इसकी तुलना निजामुद्दीन मरकज से नहीं की जा सकती है।’

शाही स्नान में कब कितने लोग हो रहें शामिल

बता दें कि कुंभ में बुधवार को तीसरा शाही स्नान चल रहा है। इससे पहले सोमवार को हुए शाही स्नान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी नहीं हुआ था। Kumbh Me Maa Ganga

सोमवार के दिन शाही स्नान में 35 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे। इनमें से 18,169 लोगों की जांच भी हुई थी, जिनमें 102 लोग संक्रमित मिले। प्रशासन दावा कर रहा है कि कुंभ क्षेत्र में उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनके पास RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट है।

लेकिन जमीनी हकीकत बिलकुल अलग है। केंद्र सरकार पहले से ही कह चुकी है कि कुंभ कोरोना का सुपर स्प्रेडर भी बन सकता है। राज्य को सावधानी रखनी चाहिए।

कांग्रेस समेत शिवसेना और NCP ने उठाए सवाल
Kumbh Me Maa Ganga

महाराष्ट्र की सरकार शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत बोले कि कुंभ से लौटने वाले लोग कोरोना के स्प्रेडर भी बन सकते हैं। राउत का कहना है कि शिवसेना की सरकार को त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने का काफी दुख है, लेकिन लोगों का जीवन बचाने के लिए यह आवश्यक है।

वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP प्रवक्ता नवाब मलिक बोलें कि कुंभ और चुनावी रैलियों के कारण महामारी की स्थिति और बिगड़ेगी। कांग्रेस नेता और मंत्री असलम शेख का कहना है कि राज्य सरकार को हरिद्वार से लौटने वालों के लिए भी गाइडलाइन तय करनी होंगी।

यह भी पढ़ें

Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , Padhein Poori Khabar

Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , Surakshabal Aatank Par Kar Rahe Bada Prahar

Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol , Padhein Poori Khabar

Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit , Dekhein Kab Kahan Karenge Rally

Google

MP Me 84 Mautein , Magar Sarkari Aankde Me Sirf 4 Mautein , Kya Hai Poora Maamala

MP Me 84 Mautein , Magar Sarkari Aankde Me Sirf 4 Mautein , madhya pradesh me corona se hui maut , madhya pradesh me coronavirus se kitni mautein hui hain , corona virus cases in madhya pradesh , madhya pradesh corona virus cases 

MP Me 84 Mautein , Magar Sarkari Aankde Me Sirf 4 Mautein

मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को भदभदा, सुभाषनगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के माध्यम से अंतिम संस्कार हुआ। MP Me 84 Mautein

भदभदा पर तो हालात ऐसे हैं कि अंतिम संकस्कार के लिए जगह कम पड़ गई तो 30 नए चिता स्थल बनाना शुरू कर दिए हैं, जबकि बता दें की 30 चार दिन पहले ही बने हैं।

कोरोना का कहर ऐसा है कि पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन 50 से अधिक शव शमशानों व कब्रिस्तानों में पहुंच रहे हैं। लेकिन बता दें की सरकारी आंकड़ों में इन 5 दिनों में सिर्फ 10 मौतें ही दर्ज हैं। आज जब शहर में 84 अंतिम संस्कार हुए तो सरकारी आंकड़ों में भोपाल में सिर्फ 4 ही मौतें लिखी गईं। MP Me 84 Mautein

1984 में हाथ ठेलों पर लाए गए थे श‌व

भोपाल में हुए इतने अंतिम संस्कारों ने तो गैस त्रासदी की याद दिला दी। 1984 में 2-3 दिसंबर की रात हुए हादसे के बाद अगले 4-5 दिन तक जिस शख्स ने भी वह खउफनाक मंजर देखा है वह आज भी सिहर उठता है। हाथ ठेलों पर आ रहे थे शव , एकसाथ कई अंतिम संस्कार भी हो रहे थे।

छोला विश्रामघाट के नारायण कुशवाह का कहना है की – कम से कम 100 ट्रक लकड़ी का उपयोग हुआ होगा। कब्रिस्तान कमेटी के तजीन अहमद का कहना है कि कब्र खोदने वाले तक कम पड़ गए थे। 5 दिन में 3,500 शवों को क़ब्रस्तान में दफनाया गया था।

मध्यप्रदेश में पहली बार एक ही दिन में 8998 कोरोना संक्रमित मिले
MP Me 84 Mautein

प्रदेश में मंगलवार काे 8,998 नए कोरोना संक्रमित मिले। यह पूरे काेराेनाकाल का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है। इसी बीच 40 काेविड मरीजाें की माैत भी हुई। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,509 मरीज, 4,888 एक्टिव केस और संक्रमण दर 2.1 फीसदी बढ़ चुकी है।

वहीं बता दें की भाेपाल में 1,497 मरीज मिले और 84 शवाें का काेविड प्राेटाेकाॅल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। इनमें 64 भाेपाल के हैं। वहीं, सरकार के अनुसार पूरे प्रदेश में काेराेना से सिर्फ 40 माैतें ही हुई हैं।

इन्हें मिलाकर अब तक काेराेना से 4,261 लोगों की जान जा चुकी है । अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 43,539 हो गए हैं। MP Me 84 Mautein

यह भी पढ़ें

Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , Padhein Poori Khabar

Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , Surakshabal Aatank Par Kar Rahe Bada Prahar

Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol , Padhein Poori Khabar

Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit , Dekhein Kab Kahan Karenge Rally

Google

Akhilesh Yadav Hue Corona Positive , Khud Ko Kiya Isolate , Tweet Kar Di Jaankari

Akhilesh Yadav Hue Corona Positive , Khud Ko Kiya Isolate , Tweet Kar Di Jaankari , up cm akhilesh yadav ko hua corona , kya akhilesh yadav ko corona ho gaya , ex up cm akhilesh yadav corona positive report , akhilesh yadav paye gaye corona positive

Akhilesh Yadav Hue Corona Positive , Khud Ko Kiya Isolate , Tweet Kar Di Jaankari

समाजवादी (SAPA) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री यूपी) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें की उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद हे ट्वीट कर के दी। Akhilesh Yadav Hue Corona Positive

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।

पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी अपनी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की भी विनती है।

बीते कुछ दिनों से थे आस्वस्थ
Akhilesh Yadav Hue Corona Positive

आपको बता दें कि अखिलेश यादव को बीते कई दिनों से हल्का बुखार भी था जिसके बाद उन्होंने सैंपल दिया था और आज यानी बुधवार को आई उनकी रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव करार दे दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सैंपल लेने की तस्वीर ट्विटर पर डाली भी थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा था।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से जो हाहाकार मचा हुआ है उसके लिए बीजेपी सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा? Akhilesh Yadav Hue Corona Positive

टीका, टेस्ट, डॉक्टर, एंबुलेंस ,बेड की कमी; टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाइयों की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार आखिर चुप क्यों है? उन्होंने पूछा कि अब स्टार प्रचारक कहां हैं? हालांकि, शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई करीबी अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए जिसके बाद ही सीएम योगी ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया था।

18 हजार का आंकड़ा हुआ पार
Akhilesh Yadav Hue Corona Positive

उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने 18 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार को रिकॉर्ड 18021 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, 85 मरीजों की मौत भी खबर है। तेजी से फ़ैल रहे संक्रमण ने अब सीएम कार्यालय को भी चपेट में ले लिया है।

मुख्यमंत्री के करीबी अफसरों विशेष सचिव अमित कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल,ओएसडी अभिषेक कौशिक के अलावा एक निजी सचिव व एक निजी सहायक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। अब वे सभी काम वर्चुअली ही कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच जाने से शासन में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले तीन अफसरों के साथ निजी सचिव जयशंकर व निजी सहायक प्रताप के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद

मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर के उनके सरकारी आवास तक सतर्कता बरती जा रही है। शासन व सरकार में बेहद अहम जिम्मेदारी निभाने वाले कई अन्य अफसर भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। Akhilesh Yadav Hue Corona Positive

यह भी पढ़ें

Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , Padhein Poori Khabar

Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , Surakshabal Aatank Par Kar Rahe Bada Prahar

Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol , Padhein Poori Khabar

Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit , Dekhein Kab Kahan Karenge Rally

Google

Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , Padhein Poori Khabar

Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , haryana me 17 saal ki ladki ke sath rishtedaron ne kiya dushkarm news samachar hindi

Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm

जहाँ एक तरफ सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए नए दावे करती है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम तरह के कानून बना रही है। Hariyana Me 17 Saal

जिससे महिलाये सुरक्षित रहे। महिला सुरक्षा कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ महिला सुरक्षा की धज्जियाँ उड़ने वाला एक मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला
Hariyana Me 17 Saal

मामला हरियाणा का है। जहाँ तावडू क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय एक लड़की की शादी नवम्बर 2016 में चौपानकी क्षेत्र के एक गांव में की गई थी। जिसपर शुरुआत से ही उसके ससुर की गन्दी नजर थी।

जिसके चलते एक दिन मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। वहीं जब उसने इस बात की शिकायत अपने पति व सास से की तो उन्होंने मदद करने के बजाय उसकी ही पिटाई कर दी। Hariyana Me 17 Saal

जिसके बाद उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाकर उसे प्रताड़ित किया। साथ ही उसके देवर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद ये सिलसिला लगातार चलता रहा।

वहीं पीड़िता ने इस बात की जानकारी जब ममिया ससुर से की तो उन लोगों ने भी उसके साथ वही सब करना शुरू कर दिया। वे लोग हर हफ्ते उसके ससुराल आकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करते थे।

कब सामने आयी बात
Hariyana Me 17 Saal

जब ममिया ससुर के परिजनों को पीड़िता ने अपनी आपबीती कही तो उन्होंने कहा कि यदि उसे इस घर में रहना है तो यह सब सहन करना पड़ेगा। आरोपी आए दिन गैंगरेप करते रहे। जिससे वह 2019 और 2020 में गर्भवती भी हो गई। इसके बावजूद बी वे लोग उसका शोषण करते रहे। जिसके चलते दिसम्बर 2019 और जुलाई 2020 में उसका गर्भपात हो गया।

वहीं पीड़िता जब भी इस बात की जानकरी अपने परिजनों को देने की कोशिश करती तो उसके ससुराल वाले उसे तलाक देने तथा उसके पति की दूसरी शादी कराने की धमकी देकर उसका मुँह बंद करा देते। इसके साथ ही आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियोज भी बना रखे थे। Hariyana Me 17 Saal

जिसको वायरल करने की धमकी देते रहते थे। वैसे तो पीड़िता इतना सब सहने के बाद भी चुप थी परन्तु जब मार्च 2020 में उसके पति ने दूसरी शादी कर ली तो उसके सब्र का बाँध टूट गया।

जिसके बाद उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर इस बात की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। वहीं शिकायत में पुलिस ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करके इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है। Hariyana Me 17 Saal

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Prashant Kishore Ka Audio Hua Viral , Audio Me Chaukane Wali Baat Aayie Samne

Etawah Me Sadak Hadsa , 11Mare 41 Ghayal, Kaise Hua Accident ?

MP Me Corona Se Lockdown : MP Ke 12 Shehron Me Lockdown , Ek Din Me 5 Hazar Se Zyada Mil Rahe Marij

Remdesivir Injection BJP Office Me Bat Raha Muft , Padhein Poori Khabar

Google

Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , Surakshabal Aatank Par Kar Rahe Bada Prahar

Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , jammu me maare gaye 12 aataki , jammu kashmir 12 aatanki mare , kashmir mare 12 aatankwadi , jammu me 12 aatanki hue dher

Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki

जम्मू कश्मीर में लंबे वक्त से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है जम्मू कश्मीर के सुरक्षा बल शांति की बहाली के लिए आतंकियों की सफाई का अभियान तेजी से चला रहे हैं, Jammu Kashmir Me Maare

जिसमें सेना के जवान और जम्मू कश्मीर की पुलिस आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है जिसके चलते ही जम्मू-कश्मीर में 72 घंटों के अंदर आतंकियों का चार अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर करके सुरक्षाबलों ने 12 आतंकियों को ढेर किया है। Jammu Kashmir Me Maare

जिसमें बताया जा रहा है कि अगर मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की बात करें तो प्राण और शोपियां में 7 आतंकी मार गिराए गए हैं तो वहीं हरीपोरा में आतंकी संगठन अल बद्र के तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है तो वहीं सेना के जवानों ने बिजबेहरा में लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर रहे आतंकियों को भी मौत के घाट उतारा है।

डीजी दिलबाग सिंह ने क्या कहा अपने बयान में
Jammu Kashmir Me Maare

सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि बीजबेहरा में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है

जिसमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा इलाके के सेमथान में छुपे हुए लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को मार गिराया गया है, अगर सुरक्षा बलों द्वारा भारतीय सेना के जवानों और जम्मू कश्मीर में अब तक 12 आतंकवादियों को ढेर किया है। Jammu Kashmir Me Maare

इसी के साथ जम्मू कश्मीर के पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया कि आतंकवादियों ने सेना के जवान की हत्या कर दी, जिससे आक्रोश में भरे हुए जवान की हत्या के आरोपी आतंकवादियों को 2 दिन के भीतर ही मार गिराया।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकियों को ढेर तो किया ही साथ ही उन्होंने आतंकी संगठन में हाल ही में भर्ती हुए युवाओं को सरेंडर करने पर भी जोड़ दिया जिसके लिए कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि आतंक की राह पर चल रहे युवाओं को और उनके परिजनों को समझा-बुझाकर हम उनके बच्चों से सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं ताकि उन्हें भयानक घटनाएं करने से रोका जा सके। Jammu Kashmir Me Maare

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Prashant Kishore Ka Audio Hua Viral , Audio Me Chaukane Wali Baat Aayie Samne

Etawah Me Sadak Hadsa , 11Mare 41 Ghayal, Kaise Hua Accident ?

MP Me Corona Se Lockdown : MP Ke 12 Shehron Me Lockdown , Ek Din Me 5 Hazar Se Zyada Mil Rahe Marij

Remdesivir Injection BJP Office Me Bat Raha Muft , Padhein Poori Khabar

Google

Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol , Padhein Poori Khabar

Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol , delhi me hua murder , dilli me 3 murder , delhi me 24 ghante me 3 murder hue , delhi me 24 ghante ka andar hue 3 murder ,

Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol

देश की राजधानी दिल्ली में अपराध अपनी चरम सीमा पर है और अपराधों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते दिल्ली से आए दिन मर्डर रॉबरी किडनैपिंग रेप जैसी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं। Dilli Me 24 Ghante Me

लेकिन दिल्ली में दहशत तो तब और बढ़ गई जब 24 घंटे के अंदर ही 3 मर्डर की घटनाएं सामने आई। दरअसल दिल्ली के रोहिणी में बीते 24 घंटे के अंदर दिनदहाड़े हत्या की तीन वारदातों को अंजाम दिया गया, जिसके बाद दिल वाली दिल्ली दहशत वाली दिल्ली में बदल गई।

हत्या का पहला मामला
Dilli Me 24 Ghante Me

बीते दिन दिल्ली के केएन काटजू मार्ग इलाके से एक हत्या का मामला सामने आया जिसमें रोडवेज में दो भाइयों को बदमाशों ने गोली मार दी जिसके बाद लॉ स्टूडेंट की मौत हो गई थी।

दिनदहाड़े हुई रोडवेज पर इस हत्या की घटना से वहां उपस्थित सभी लोगों में डर का माहौल बन गया और साथ ही लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जिसमें रोहिणी डिस्टिक के डीसीपी प्रणब तायल ने यह भी बताया कि लॉ स्टूडेंट की हत्या के मामले में हमारे हाथ सुराग लगा है जिस वजह से हम जल्द ही केस को सॉल्व कर लेंगे। Dilli Me 24 Ghante Me

हत्या का दूसरा मामला

इसी के साथ उसी दिन एक और हत्या की घटना सामने आई जिसमें रोहिणी इलाके में रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी जिसमें बताया गया कि पैसों को लेकर हुए झगड़े में एक बेटे ने अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी

जिसकी पहचान 45 वर्ष की शकीला के तौर पर हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तो वही इस मामले के आरोपी मुस्तफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या का तीसरा मामला
Dilli Me 24 Ghante Me

हत्या की दो घटनाएं सामने आने के बाद उसी दिन एक और तीसरी हत्या की घटना सामने आई जिसमें एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी को बाजार में दिनदहाड़े चाकू से कई बार बार करके मार डाला जिसका वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया

जिसके तहत ही पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज के सहारे ही आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसमें पुलिस को वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद हुआ है साथ ही जिस समय पुलिस पहुंची उस वक्त आरोपी हरीश अपनी पत्नी को सड़क पर गिरा कर उसपर लगातार चाकू से वार कर रहा था जिस वजह से ही पुलिस ने रंगे हाथों आरोपी को गिरफ्तार किया।

एक ही दिन में लगातार तीन हत्याओं की घटना सामने आने के बाद दिल्ली के लोगों में दहशत भरा माहौल है जिसके चलते ही पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं लॉ स्टूडेंट की हत्या के मामले में भी आरोपियों को हम जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। Dilli Me 24 Ghante Me

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Prashant Kishore Ka Audio Hua Viral , Audio Me Chaukane Wali Baat Aayie Samne

Etawah Me Sadak Hadsa , 11Mare 41 Ghayal, Kaise Hua Accident ?

MP Me Corona Se Lockdown : MP Ke 12 Shehron Me Lockdown , Ek Din Me 5 Hazar Se Zyada Mil Rahe Marij

Remdesivir Injection BJP Office Me Bat Raha Muft , Padhein Poori Khabar

Google

Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit , Dekhein Kab Kahan Karenge Rally

Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit , amit shah in bengal news samachar hindi, amit shah west bengal sabha , amit shah bengal rally samachar hindi

Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit

माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है भाजपा और टीएमसी की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है ऐसे में भाजपा के पक्ष को मजबूती प्रदान करने और ममता बनर्जी पर निशाना साधने के लिए गृहमंत्री चुनावी राज पश्चिम बंगाल में 6  कार्यक्रमों को संबोधित करने के लिए पहुंचे हैं | Bangaal Me Amit Shah

वह राज्य में तीन रोड शो को संबोधित करने के साथ-साथ जनसभाओं में भी शामिल होंगे गृहमंत्री ने सबसे पहले नाडिया से लेकर शांति पुर में रोड शो किया जहां वह ममता बनर्जी पर काफी आक्रमक रुख अपनाए हुए नजर आए

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा ममता दीदी सिर्फ चार लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं उनको आनंद बर्मन की मौत की नहीं पड़ी है Bangaal Me Amit Shah

मृत्यु में भी तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करना ममता दीदी ने बंगाल की राजनीति को कितना नीचे गिराया है यह इसका एक उदाहरण है जिसके बाद गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल के राणाघाट दक्षिण में रोड शो किया

17 अप्रैल को होगा अगले चरण का मतदान
Bangaal Me Amit Shah

बंगाल में चुनाव से चार चरण का मतदान बाकी है और 17 अप्रैल को राज्य में अगले चरण का मतदान ऐसे में भाजपा बंगाल में अपनी सत्ता बनाने के लिए काफी अग्रसर नजर आ रही है

और ममता बनर्जी को इस बार मात देने की भाजपा ने ठान रखी है जिसके मद्देनजर भाजपा अब एक से एक दिग्गज नेता बंगाल में उतार रही है और ममता बनर्जी पर अग्रसर नजर आ रही है

राज्य में तीन रोड शो को संबोधित करने के साथ-साथ गृह मंत्री जन सभाओं को भी संबोधित करने वाले हैं ऐसे में गृहमंत्री अपनी तरफ से भाजपा के पक्ष को मजबूती प्रदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और अपने भाषण में ममता बनर्जी पर जमकर बरसते हुए गृहमंत्री नजर आ रहे हैं | Bangaal Me Amit Shah

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Prashant Kishore Ka Audio Hua Viral , Audio Me Chaukane Wali Baat Aayie Samne

Etawah Me Sadak Hadsa , 11Mare 41 Ghayal, Kaise Hua Accident ?

MP Me Corona Se Lockdown : MP Ke 12 Shehron Me Lockdown , Ek Din Me 5 Hazar Se Zyada Mil Rahe Marij

Remdesivir Injection BJP Office Me Bat Raha Muft , Padhein Poori Khabar

Google

Prashant Kishore Ka Audio Hua Viral , Audio Me Chaukane Wali Baat Aayie Samne

Prashant Kishore Ka Audio Hua Viral , Audio Me Chaukane Wali Baat Aayie Samne , prashant kishore viral audio news samachar hindi, prashany kishore audio news , prashant kishore ne kya kaha audio me

ऑनलाइन डेस्क, पटना। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का रण जारी है। शनिवार को चौथे चरण की 44 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार व बिहार के बक्सर निवासी प्रशांत किशोर का ऑडियो लीक हो गया है। Prashant Kishore Ka Audio

भाजपा आइटी सेल के हेड अमित मालवीय के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए ऑडियो में प्रशांत बंगाल में भाजपा को मजबूत बता रहे हैं। प्रशांत के ऑडियो पर बिहार में सियासत गर्म हो गई है।

राज्य के बीजेपी नेताओं ने दीदी की सरकार पर चुटकी ली है। हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी बातों का चुनिंदा हिस्सा लीक करने की बजाय बीजेपी को पूरा ऑडियो साझा करना चाहिए।

पत्रकारों से क्लबहाउस ऐप पर कर रहे थे बात
Prashant Kishore Ka Audio

क्लबहाउस ऐप पर चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा के दौरान ऑडियो में प्रशांत कह रहे हैं कि 25 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भगवान दिखता है। ये भी एक बहस का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बंगाल में काफी पॉपुलर हैं।

मोदी की मीटिंग में भीड़ आ रही है। बंगाल में बीजेपी ने जीत का स्वाद नहीं चखा है। तृणमूल के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। बीजेपी आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक के बाद एक चार ट्वीट किए हैं। Prashant Kishore Ka Audio

मालवीय ने ट्विटर पर लिखा है कि क्लबहाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार का मानना ​​है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी भाजपा जीत रही है। वोट मोदी के लिए है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है। बंगाल की 27 प्रतिशत आबादी मतुआ समुदाय भाजपा के लिए वोट कर रही है। बीजेपी के पास जमीन पर कैडर है।

टीएमसी के रणनीतिकार ने बताया सच

बिहार भाजपा प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सच बयां किया है। उन्होंने जनता के मन की बात कही है। बंगाल में दीदी के साथ उनके रणनीतिकार ने भी अब हार मान ली है।

सभी को प्रशांत का ये ऑडियो सुनना चाहिए। निखिल ने कहा कि प्रशांत किशोर जिसके-जिसके साथ गए हैं उनको बर्बाद कर दिया। बंगाल में सत्ता परिवर्तन होना तय है। Prashant Kishore Ka Audio

यह भी पढ़ें

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki Halat Bigdi

American Ne Bina Ijazat Lakshadweep Ke Paas Kiya Operation , Kya Bola America ?

The Big Bull Movie Review : Jaaniye Kaisa Raha Film Ka Review ,

Google

Etawah Me Sadak Hadsa , 11Mare 41 Ghayal, Kaise Hua Accident ?

Etawah Me Sadak Hadsa , 11Mare 41 Ghayal, Kaise Hua Accident ? , itawa me shradhaluon ki gaadi ka hua accident , itawa me hua accident , itawa me saadhuon ka hua accdent 

उत्तर प्रदेश के इटावा में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में डीसीएम पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। घटना में 41 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अभीतक मिली जानकारी के अनुसार आगरा निवासी वीरेंद्र सिंह बघेल के घर पर छह माह पहले बेटे का जन्म हुआ था। Etawah Me Sadak Hadsa

बेटे के जन्म की खुशी में मन्नत पूरी होने पर वह परिवार व रिश्तेदारों के साथ लखना स्थित कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए शनिवार को दोपहर 11 बजे बजे 60 से 70 लोगों को लेकर घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे। इटावा में चकरनगर रोड पर उदी चौराहे से लगभग 10 किमी की दूरी पर अनियंत्रित होकर सडक किनारे  25 फीट गहरी खाई में गिर गयी।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को निकलवाया बाहर

डीसीएम पलटने से कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकलवाया। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। Etawah Me Sadak Hadsa

एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रस्सी डालकर लोगों को खाई से निकलवाया और जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 41 लोग घायल हैं।

कहाँ जा रहे थे लोग
Etawah Me Sadak Hadsa

यह सभी लोग लखना देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए पिनहाट-आगरा से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। थोड़ी देर में पहचान हो जाएगी। सभी घायलों को पहले इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

घायलों का आरोप है कि उन्हें सामने से आ रहे किसी ट्रक ने टक्कर मारी। जिसके बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई मेें जा गिरी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीसीएम की रफ्तार तेज थी। ड्राइवर मोड़ पर गाड़ी को संभाल नहीं सका। जिससे असंतुलित होकर डीसीएम पलट गई और खाई में जा गिरी। Etawah Me Sadak Hadsa

यह भी पढ़ें

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki Halat Bigdi

American Ne Bina Ijazat Lakshadweep Ke Paas Kiya Operation , Kya Bola America ?

The Big Bull Movie Review : Jaaniye Kaisa Raha Film Ka Review ,

Google

MP Me Corona Se Lockdown : MP Ke 12 Shehron Me Lockdown , Ek Din Me 5 Hazar Se Zyada Mil Rahe Marij

MP Me Corona Se Lockdown : MP Ke 12 Shehron Me Lockdown , madhyapradesh me lockdoen , mp me laga lockdown , kya mp total ,ockdown lag gaya hai , kya mp me lagega lockdown

MP Me Corona Se Lockdown : MP Ke 12 Shehron Me Lockdown

मध्य प्रदेश में एक दिन में करीब 5 हजार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। CM शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ VC के जरिए बैठक करके यह निर्णय लिया। MP Me Corona Se Lockdown

बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इंदौर में अब 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां पहले 60 घंटे का लाॅकडाउन था जो 12 अप्रैल की सुबह 6 बजे को खत्म हो रहा था।

इस बीच हालात बिगड़ने पर जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक शनिवार को हुई। सदस्यों ने सुझाव दिया कि लॉकडाउन बढ़ाना ही होगा क्योंकि शहर में 900 से ज्यादा केसेस आने लगे हैं।

यह बात CM शिवराज सिंह को भी बताई गई। इसके बाद भोपाल से लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए। इसमें सुबह जरूरी सामान खरीदने की रियायतें दी गई हैं ताकि लोगों को दिक्कत न हो। MP Me Corona Se Lockdown

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया इंदौर के अलावा उज्जैन, जबलपुर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, राऊ, महू, शाजापुर में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

इंदौर शहर, राऊ, महू, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (उज्जैन ज़िले के सभी नगरों) ​​​​​​, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) 19 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा। बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

5 हजार आंकड़ा पहुंचने पर बढ़ाई सख्ती

डॉ. राजौरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ चर्चा के दौरान एक दिन में 5 हजार केस आने पर चिंता जताई। हालात को काबू में लाने के लिए ही लॉकडाउन का फैसला किया गया है। शनिवार शाम तक इसको लेकर आदेश जारी हो रहा है। ध्यान रहे कि पहली बार मध्यप्रदेश में कोरोना के केस इतनी बड़ी संख्या में मिले हैं। MP Me Corona Se Lockdown

इंदौर में किराना दुकानें भी प्सुरतिदिन सुबह 9 बजे तक खुल सकेंगी

5 शहरों में पहले से ही हैं लॉकडाउन

रतलाम जिले में 9 दिन का लॉकडाउन 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लागू है जो 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा खरगोन, कटनी और बैतूल में भी 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब-कुछ लॉक रहेगा। वहीं, छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से लगातार 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है।

CM Shivraj की बैठक में यह सुझाव आए
MP Me Corona Se Lockdown

सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या घटाकर 50% की जाए।
सरकार जीवन रक्षक इंजेक्शन MRP रेट पर उपलब्ध कराए।
कोरोना का फ्री इलाज सरकार की ओर से कराया जाए।
इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा नए केस
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर में मिल रहे हैं। यहां 24 घंटे में 912 संक्रमित सामने आए हैं, 5 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, जहां 736 केस मिले हैं। जबलपुर तीसरा सबसे संक्रमित जिला है। यहां 369 केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। उज्जैन में 150 मरीज मिले और 2 की जान गई।

मध्य प्रदेश में कोरोना के 34 प्रतिशत मरीज अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश में कोरोना के 34% मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 66% मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं। इन मरीजों की कैटेगरी गंभीर नहीं है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति का डेटा इस प्रकार है| MP Me Corona Se Lockdown

सामान्य बेड पर 8%
ऑक्सीजन बेड पर 18%
ICU बेड पर 8%
 संक्रमित होम आइसोलेट हैं 66%

यह भी पढ़ें

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki Halat Bigdi

American Ne Bina Ijazat Lakshadweep Ke Paas Kiya Operation , Kya Bola America ?

The Big Bull Movie Review : Jaaniye Kaisa Raha Film Ka Review ,

Google

Remdesivir Injection BJP Office Me Bat Raha Muft , Padhein Poori Khabar

Remdesivir Injection BJP Office Me Bat Raha Muft , Desh Me Hai Iski Kami , remdesvir injection on bjp office , bjp office free remdesivir injection , bjp baat rahi free remdesvir injection 

Remdesivir Injection BJP Office Me Bat Raha Muft

पूरे देश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब जैसे कई राज्यों में मरीज इसे हासिल करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।MP के इंदौर और भोपाल में हजारों लोग कोरोना पॉजिटिव परिजन के लिए इंजेक्शन का इंतजार कर रहे हैं। Remdesivir Injection BJP Office

इसके बीच गुजरात के सूरत के BJP कार्यालय में लोगों को रेमडेसिविर के इंजेक्शन मुफ्त बांटे जा रहे हैं।उधना इलाके में बने भाजपा कार्यालय में इंजेक्शन लेने के लिए शनिवार सुबह से ही सैकड़ों लोगों की लाइन लगी हुई है।

गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि ऐसा सूरत के भाजपा कार्यालय की पहल पर किया गया है। इंजेक्शन लाने के लिए डॉक्टर का पर्चा और कोरोना रिपोर्ट साथ लानी जरूरी होगी। Remdesivir Injection BJP Office

हालांकि, ये इंजेक्शन सभी को मुफ्त में दिया जा रहा है। एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही इंजेक्शन मिल रहा है। इसके लिए आधार कार्ड की कॉपी जमा कराई जा रही है। भाजपा कार्यालय में 5000 इंजेक्शन पहुंच चुके हैं। अब विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं कि जब अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं है। बाजार में भी ये नहीं मिल रहा है तो भाजपा कार्यालय में इसकी खेप कैसे पहुंची।

कलेक्टर से जांच कराने की उठी मांग

दो दिन पहले सूरत के कलेक्टर ने आधिकारिक बयान में कहा था कि प्रशासन के पास रेमडेसिविर के पर्याप्त इंजेक्शन नहीं हैं। विपक्षी पार्टियां कलेक्टर से इस बात की जांच कराने की मांग कर रही हैं कि भाजपा ने ये इंजेक्शन किससे खरीदे। Remdesivir Injection BJP Office

BJP पर राजनीतिक लाभ उठाने का लगा आरोप

गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि ये सिर्फ राजनीति नहीं, बलेकि क्रिमिनल एक्ट है। वहीं, विपक्ष के नेता धर्मेश भंडारी ने भाजपा पर महामारी के समय भी राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया है। भंडारी ने कहा कि अगर प्रशासन के पास इंजेक्शन नहीं हैं तो भाजपा कार्यालय कहां से पहुंच रहे हैं। ये पूरी प्रक्रिया संदेह के घेरे में है।

क्यों आवश्यक है ये इंजेक्शन?
Remdesivir Injection BJP Office

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो रेमडेसिविर इंजेक्शन फेफड़े में इन्फेक्शन फैलने से बचाता है। कोरोना संकट काल के दौर में इसकी खास जरूरत पड़ रही है और ये कई मौकों पर कारगर भी साबित हुआ है। कोई व्यक्ति अगर कोरोना से गंभीर हालत में पहुंच गया है, तो उसे इन इंजेक्शनों की जरूरत पड़ती है।

कीमत 899 से 5400 तक और 6 कंपनियां बना रहीं इंजेक्शन

देश में रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली 6 फार्मा कंपनियां हैं। इनमें हेट्रो हेल्थकेयर हैदराबाद, मायलोन, सिपला मुंबई, जुब्लियेंट नोएडा, डॉ. रेड्‌डीज हैदराबाद और अहमदाबाद की जायडस केडिला है। इसके एक डोज की कीमत 899 से 5400 रु. तक है, पर कई जगह स्टॉकिस्ट इसे 900 से 15000 रु. तक बेच रहे हैं। Remdesivir Injection BJP Office

यह भी पढ़ें

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki Halat Bigdi

American Ne Bina Ijazat Lakshadweep Ke Paas Kiya Operation , Kya Bola America ?

The Big Bull Movie Review : Jaaniye Kaisa Raha Film Ka Review ,

Google

Cooch Behar Me Voting Ke Dauran Jhadap , Voting Ko Kiya Gaya Radd

Cooch Behar Me Voting Ke Dauran Jhadap , koochbihar voting hinsa  news , koochbihar me hui hinsa , cooch behaqr me hinsa me kitne log mare , cooch behar me voting hinsa me kitne log mare

Cooch Behar Me Voting Ke Dauran Jhadap

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण में कुछ बिहार में मतदान के वक्त केंद्र पर झड़प हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिसके बाद कूचबिहार के बूथ नंबर 125 पर मतदान रद्द कर दिया गया। Cooch Behar Me Voting

हिंसा की घटना के बाद इस बूथ पर वोटिंग रद्द कर दी गई जिसे लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वोटिंग रद्द कराने के लिए साजिश रची है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कूचबिहार में मतदान के वक्त हुई घटना को लेकर सिलीगुड़ी में रैली को संबोधित करते हुए चिंता जताई और साथ ही चुनाव आयोग से अपील की कि वह दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

ममता बनर्जी ने सीआरपीएफ पर साधा निशाना।

पश्चिम बंगाल के कुछ बिहार में मतदान के वक्त हुई हिंसक घटना को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची में 4 लोगों को गोली मार दी वही सुबह एक और शख्स की भी मौत हुई सीआरपीएफ मेरी दुश्मन नहीं है लेकिन होम मिनिस्टर के इशारे पर जो साजिश रची गई है आज सामने आई यह घटनाक्रम उसका सबूत है Cooch Behar Me Voting

इसके साथ ही ममता ने आगे यह भी कहा कि वोट लेने के लिए कतार में खड़े लोगों को सीआरपीएफ ने गोली मार दी यह सब करने की हिम्मत उनमें कैसे आई? बीजेपी जानती है कि वह चुनाव हार रही है इसलिए हमारे वोटरों और कर कार्यकर्ताओं को मरवाया जा रहा है।

ममता बनर्जी के बयान पर सीआरपीएफ ने जारी की प्रतिक्रिया
Cooch Behar Me Voting

मतदान केंद्र पर हुई हिंसक झड़प के कारण ममता बनर्जी द्वारा सीआरपीएफ पर लगाए गए आरोपों को लेकर सीआरपीएफ ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की जिसके लिए सीआरपीएफ ने बताया कि कुछ बिहार जिले की सीता कुलची विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 126 के बाहर चार नागरिक की मौत हुई है जिस से संबंधित घटनाक्रम को लेकर सीआरपीएफ का किसी तरह का कोई लेना देना नहीं है इसी के साथ सीआरपीएफ की तरफ से यह भी कहा गया कि संबंधित बूथ में उनके सुरक्षा बलों की तैनाती ही नहीं की गई थी।

टीएमसी ने गृहमंत्री के इस्तीफे की उठाई मांग

हिंसक घटनाक्रम को लेकर टीएमसी नेता सौगत राय ने कहा हमारी नेता ममता बनर्जी फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने उनके घर जाएंगी फायरिंग बहुत कुछ संकेत दे रही हैं आगे नेता ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से साजिश रची गई है जिसके लिए हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। Cooch Behar Me Voting

आरोप-प्रत्यारोप के इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ बिहार में हुई हिंसक घटना को लेकर दुख जताया और साथ ही चुनाव आयोग से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है जिसके लिए निर्वाचन अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है और अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki Halat Bigdi

American Ne Bina Ijazat Lakshadweep Ke Paas Kiya Operation , Kya Bola America ?

The Big Bull Movie Review : Jaaniye Kaisa Raha Film Ka Review ,

Google

Sachin Vaze Antilia Case : Bade Encounter Ki Firak Me Tha Vaze, NIA Ne Kiya Khulasa

Sachin Vaze Antilia Case : Bade Encounter Ki Firak Me Tha Vaze , sachin vaze encounter case latest news hindi , sachin vaze latest encounter samachar hindi, sachin vajhe antiliya case latest news 

Sachin Vaze Antilia Case : Bade Encounter Ki Firak Me Tha Vaze

मुंबई की तलोजा जेल पहुंच चुके पूर्व API सचिन वझे को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 27 दिनों की कड़ी पूछताछ में यह सामने आया है कि वझे जिलेटिन केस के बाद कुछ और बड़ा करने वाला था। इसकी डिटेल NIA की टीम जल्द सार्वजनिक कर सकती है।

NIA सूत्रों के मुताबिक, स्कॉर्पियो कांड के बाद वझे एक एनकाउंटर की प्लानिंग कर रहा था। इसमें वह कुछ लोगों का एनकाउंटर कर पूरे मामले को उनके सिर पर डालने वाला था। ये एनकाउंटर औरंगाबाद से चोरी ‘मारुति इको’ कार में किया जाना था।

NIA को शक है कि इस एनकाउंटर में मनसुख हिरेन को भी शिकार बनाया जा सकता था। जांच में यह भी सामने आया है कि इस एनकाउंटर में दिल्ली के एक अपराधी को भी मारने की प्लानिंग थी। इससे पहले ही NIA की एक केस में एंट्री हो गई और वझे की प्लानिंग फेल हो गई।

NIA ने कोर्ट में बोलै – अब और पूछताछ की नहीं है आवश्यकता

इससे पहले NIA ने कोर्ट में खुद कहा कि वझे से हमें और पूछताछ की जरूरत नहीं है। मतलब उसने जिलेटिन केस की जांच लगभग पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि NIA जल्द दोनों केसों का खुलासा कर सकती है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में वझे

इसके बाद मुंबई की NIA कोर्ट ने वझे को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में तलोजा जेल भेज दिया। शुक्रवार को उसकी मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, वझे को किसी तरह के कार्डियो ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है।

वझे के पास से हुई ये चीजें बरामद

सुनवाई के दौरान NIA ने बताया कि उन्हें वझे के पास कई लाख कैश, बेनामी कारतूस व बैंक खाते में जमा डेढ करोड़ रुपए राशि की जानकारी मिली। एजेंसी ने दावा किया कि एंटीलिया से जुड़ी साजिश में हिरेन भी शामिल था। जिसके चलते उसकी जान गई।

आखिर क्या है पूरा मामला?

25 फरवरी को दक्षिण मुंबई के पैडर रोड स्थित एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी मिली थी। 25 फरवरी की देर रात एक बजे यह गाड़ी एंटीलिया के बाहर खड़ी की गई थी। इसी दिन दोपहर में इस पर पुलिस की नजरें गईं और कार से 20 जिलेटिन की रॉड बरामद की गई।

5 मार्च को इस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ था। कुछ दिन पहले ही मनसुख ने इस गाड़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद महाराष्ट्र ATS ने मनसुख की हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद 13 मार्च को सचिन वझे को अरेस्ट किया गया। बाद में दोनों केस की जांच NIA के जिम्मे सौंप दी गई।

यह भी पढ़ें

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki Halat Bigdi

American Ne Bina Ijazat Lakshadweep Ke Paas Kiya Operation , Kya Bola America ?

The Big Bull Movie Review : Jaaniye Kaisa Raha Film Ka Review ,

Google

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , mumbai railway station platform ticket , platform ticket for mumbai railway station , bombay platform ticke for train rail , magarshtra mumbai bombay platform ticket news samachar hindi

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket

देश में एक बार फिर से करो ना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र है जहां से कुल संख्या के लगभग 50 फ़ीसदी मामले सामने आ रहे हैं। Mumbai Ke Stations Par

जिसके चलते ही महाराष्ट्र सरकार सख्त से सख्त कदम उठाते नजर आ रही है जिसके चलते महाराष्ट्र के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू  के साथ-साथ लॉकडाउन का ऐलान भी कर दिया गया है

महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों को देख रेलवे ने लिया फैसला

इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई के छेड़ रेलवे स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है भारतीय रेलवे नहीं आ फैसला स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा ना हो इस कारण से लिया है। Mumbai Ke Stations Par

भारतीय रेलवे के द्वारा मुंबई के छह रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगाई गई रोक के लिए सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सूतार ने बताया मुंबई में लोकनायक तिलक टर्मिनल, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री रोक दी गई है, क्योंकि इन सभी रेलवे स्टेशनों से लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं।

इतना ही नहीं मुंबई में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पिछले महीने ही सेंट्रल रेलवे ने अनावश्यक भीड़ से बचने और कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की कीमत को ₹10 से बढ़ाकर ₹50 कर दिया था बावजूद इसके अभी भी रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है जिस कारण ही सेंट्रल रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगानी पड़ी।

महारष्ट्र में तेज़ी से बढ़ी संक्रमण की संख्या
Mumbai Ke Stations Par

बीते दिन महाराष्ट्र से कोरोना संक्रमण के 56286 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्यों में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3229 547 हो गई है इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर 376 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 57028 हो गई है।

महाराष्ट्र में इतनी भारी संख्या में सामने आ रहे मामलों के चलते ही महाराष्ट्र सरकार को ठोस ठोस कदम उठाने पड़ रहे हैं जिसके चलते ही पहले महाराष्ट्र सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया लेकिन फिर जब संक्रमण नियंत्रण में नहीं आया तो अब लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। Mumbai Ke Stations Par

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona , Bekaboo Hota Aa Raha Nazar

Devariya Kaand Me Atik Ke Sadhoo Ke Khilaf Chargesheet , Padhein Poori Khabar

Corona Mahamari Ke Bech Bhi Modi -Mamta Ki Jung Jaari , Padhein Poori Khabar

Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log

Google

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki Halat Bigdi

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection  , corona ki jaga rabij ka laga injection , covid vaccine ke bajaaye anti rabies ka laga injection , mahila ko antri rabies ka laga injection , aurat ko laga rabies ka injection

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection

उत्तर प्रदेश के शामली से कोरोना के टीके को लेकर एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया है दर्शन उत्तर प्रदेश के शामली में कांधला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर तीन महिलाएं कोरोना का टीका लगवाने पहुंची थी लेकिन उन्हें कोरोना के टीके की जगह कुत्ते का कुत्ता काटने का टीका यानी एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा दिया गया। Corona Vaccine Ki Jagah

कौन हैं वो महिलाएं

जिसके लिए टीका लगवाने पहुंची 3 महिलाओं ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में कोरोना के टीके की जगह कुत्ता काटने का टीका लगा दिया जिस पर जिले के डीएम ने मामले की जांच बैठा दी है और कहा है कि अगर सच में ऐसा हुआ है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर तीन महिलाएं अनारकली जिनकी उम्र 72 सरोज 70 साल और सत्यवती 60 साल कोरोना का टीका लगवाने पहुंची थी और उन्होंने केंद्र पर पहुंचकर कर्मचारी से कहा था कि आधार कार्ड देख ले तो उन्होंने कहा कि इसमें आधार कार्ड की कोई जरूरत नहीं है

अनारकली ने बताया कि उनके घर वालों ने उनसे कहा था कि कोरोना का टीका लगाने में आधार कार्ड दिखाना जरूरी होता है

जिस वजह से ही उन्होंने टीका लगाते वक्त कर्मचारी को अपना आधार देखने के लिए कहा लेकिन कर्मचारी ने से मना कर दिया जब अनारकली ने कर्मचारी से कहा कि आधार कार्ड देखना तो जरूर जरूरी होता है टीका लगाने में, तो कर्मचारी ने कहा कि या कोरोना का नहीं कुत्ता काटने का टीका है।

डॉक्टर से की शिकायत
Corona Vaccine Ki Jagah

जिस पर अनारकली ने बताया कि सुनते ही उनको चक्कर आने लगा जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत वहां के डॉक्टर से की जिसमें उनके साथ सरोज और सत्यवती भी शामिल है।

जब यह मामला शामली के जिला अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने एडिशनल सीएमओ के नेतृत्व में एक जांच समिति बनाकर इसकी जांच बैठा दी है साथ ही उन्होंने कहा है कि जांच कमेटी पहले शिकायत करने वाली महिलाओं के बयान लेगी फिर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में मौके पर जाकर जांच करेगी जिसके लिए जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अगर इस मामले में सच्चाई पाई गई तो दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Corona Vaccine Ki Jagah

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona , Bekaboo Hota Aa Raha Nazar

Devariya Kaand Me Atik Ke Sadhoo Ke Khilaf Chargesheet , Padhein Poori Khabar

Corona Mahamari Ke Bech Bhi Modi -Mamta Ki Jung Jaari , Padhein Poori Khabar

Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log

Google

American Ne Bina Ijazat Lakshadweep Ke Paas Kiya Operation , Kya Bola America ?

American Ne Bina Ijazat Lakshdweep Ke Paas Kiya Operation, Kaha Aage Bhi Karenge , american navy bharat ke lakshadweep me ghusi , america bharat ke samudri radar me ghusa , american navy vs bharat american navy bharat ke hisse me ghusa

अमेरिकी नेवी ने अनुमति के बिना लक्षद्वीप के पास भारत के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन में अभ्यास किया है। अमेरिकी नौसेना का दावा है कि इस एक्सरसाइज के लिए भारत से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है। अमेरिकी नौसेना ने बोला है वह फ्रीडम ऑफ नेविगेशन ऑपरेशंस करती रही है और वह आगे भी ऐसा करती रहेगी। American Ne Bina Ijazat

अमेरिकी नेवी के सातवें बेड़े ने बयान जारी करके कहा कि 7 अप्रैल को युद्धपोत USS जॉन पॉल जोन्‍स ने भारत से अनुमति लिए बिना ही लक्षद्वीप से करीब 130 समुद्री मील की दूरी पर भारतीय इलाके में ही एक्सरसाइज की और यह अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों के मुताबिक है। American Ne Bina Ijazat

भारत की तरफ से जवाब का इंतजार

अमेरिकी नौसेना ने के नुसार भारत के इकोनॉमिक जोन में सैन्‍य अभ्‍यास या आने-जाने से पहले किसी तरह की सूचना देने की बात अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों से मेल नहीं खाती।

इस तरह उसने भारत के दावे को भी चैलेंज किया है। हालांकि, बता दें की अमेरिकी नेवी के बयान पर भारत की तरफ से अभी कोई कमेंट नहीं आया है।

चीन के खिलाफ आवाज़ उठा रहा अमेरिका
American Ne Bina Ijazat

अमेरिका का यह बयान इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि भारत-अमेरिका करीबी स्ट्रैटजिक पार्टनर हैं और दोनों ही देश चीन के समुद्री विस्तार का विरोध करते रहे हैं।

बता दें की भारत और अमेरिका की नौसेनाएं एक साथ अभ्यास भी करती रही हैं। इस साल फरवरी में क्वाड ग्रुप में शामिल देशों की मीटिंग में भारत और अमेरिका ने इंडो-पैसिफिक रीजन में आपसी सहयोग बढ़ाने की बात भी कही थी।

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona , Bekaboo Hota Aa Raha Nazar

Devariya Kaand Me Atik Ke Sadhoo Ke Khilaf Chargesheet , Padhein Poori Khabar

Corona Mahamari Ke Bech Bhi Modi -Mamta Ki Jung Jaari , Padhein Poori Khabar

Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log

Google

The Big Bull Movie Review : Jaaniye Kaisa Raha Film Ka Review ,

The Big Bull Movie Review : Jaaniye Kaisa Raha Film Ka Review , big bull film review , abhishek bachchan movie big bull review , abhishek bachchan movie rating , the big bull latest movie review , hotstar big bull film movie revies

प्रोड्यूसर अजय देवगन, आनंद पंडित
स्टार कास्ट अभिषेक बच्चन,सौरभ शुक्ला, निकिता दत्ता, इलियाना डिक्रूज और सोहम शाह
डायरेक्टर कीकू गुलाटी
म्यूजिक संदीप शिरोडकर,विली फ्रेंजी, गौरव दासगुप्ता, मेहुल व्यास
जॉनर क्राइम ड्रामा
अवधि 154 मिनट

किस कहानी पर बनी है द बिग बुल

हर्षद मेहता प्रकरण से इंस्‍पायर्ड ‘द बिग बुल’ मिडिल क्‍लास के उस वर्ग के छलांग लेने लगाने की कहानी है, जो सिर्फ 9 To 5 जॉब में यकीन नहीं रखता। यही उस तबके की गाथा है, जो एक उद्यमी बनना चाहता है। The Big Bull Movie Review

नाकि किसी की चाकरी करने वाला, बल्‍क‍ि वह नौकरी देने वाला बनना चाहता है। हर्षद मेहता ने यह सब 30 साल पहले करने की कोशिश की थी।

आज बेरोजगारी के दौर से घिरे हुए युवाओं से भी सिस्‍टम जॉब देने वाला बनने की अपील कर रहा है। इस फिल्म के किरदार एक और चीज की ओर इशारा करते हैं, कि सबसे बड़ी ताकत पैसा या पावर ही नहीं है।

शक्ति का बिंदु तो सूचना में समाहित है। जिसके पास अर्थ या राजनीतिक जगत की अंदर की खबरें हैं, वह सर्वशक्तिमान है। फिल्‍म तत्‍कालीन सरकार को भी कटघरे में ले आती है।

‘द बिग बुल’ 90s के दशक में सेट है। तब इंडिया की आर्थिक चाल काफी बड़ी करवट ले रही थी। उसी दौर में चॉल में रहने वाला नायक हेमंत शाह (Abhishek Bachchan) तत्‍कालीन बैंकिंग सिस्‍टम के लूपहोल का फायदा उठा कर वह कैसे शेयर मार्केट का शहंशाह बन जाता है, फिल्‍म उस बारे में है।

द बिग बुल में कैसा रहा अभिषेक का काम
The Big Bull Movie Review

अभिषेक बच्‍चन की किरदारों पर अच्छी पकड़ है। वह हम ‘गुरू’ फिल्म में देख ही चुके हैं। यहां हेमंत शाह की सोच, फैसलों, बेचैनी, महत्‍वाकांक्षाओं को उन्‍होंने काफी सधे हुए अंदाज में पेश किया है।

‘गुरू’ फिल्म में गुरूकांत देसाई को अभिषेक ने आक्रामक और कुछ हद तक लाउड रखा था। लेकिन हेमंत शाह को उन्‍होंने काफी शांत और संयम रखा है। The Big Bull Movie Review

बता दें की हेमंत के भाई विरेन बने सोहम शाह ने भी किरदार के हाव भाव में एक प्रकार की ग्रैविटी रखी है। उस किरदार का सुर उन्‍होंने काफी अछे से पकड़ा है। हेमंत के विरोधी बने मन्‍नू भाई की भूमिका में सौरभ शुक्‍ला हैं।

साथ ही साथ साथ बता दें की सौरभ यहां ‘जॉली एलएलबी’ के जज त्र‍िपाठी जैसा असर नहीं पैदा पाए। यहां उनका किरदार डाउनप्‍ले किया हुआ लगता है।

कैसा रहा सहकलाकारों का प्रदर्शन ?
The Big Bull Movie Review

पत्रकार मीरा राव इलियाना डिक्रूज बनीं , हेमंत की पत्‍नी के रोल में निकिता दत्‍ता और बाकी सहकलाकार भी गहरा असर छोड़ने में नाकाम रहें हैं।

वह इसलिए कि उनके किरदार का जिन राज्‍यों से सम्बन्ध है, वहां का लहजा, बॉडी लैंग्‍वेज यहां नहीं रखा गया। यह हो सकता है की मेकर्स ने इसलिए नहीं रखा होगा , क्योंकि उन्‍हें फिल्म पैन इंडिया ऑडिएंस को केटर करनी थी।

गाने भी सिचुएशन के हिसाब से डिसेंट हैं। कैरी मिनाटी का ‘द बिग बुल’ ठीक-ठाक है। कुंवर जुनेजा का लिखा ‘इश्‍क नमाजा’ कर्णप्रिय है। फिल्‍म में 90 के दशक का परिवेश प्रोडक्‍शन वैल्‍यू में नजर आता है।

डायरेक्‍टर कूकी गुलाटी ने इसकी कहानी और पटकथा अर्जुन धवन के साथ मिलकर लिखी है। डायलॉग की कमान रितेश शाह के जिम्‍मे है। कूकी, अर्जुन और रितेश ने मिलकर एक इनहेरेंट सवाल भी रखने की कोशिश की है।

वह यह कि सिस्‍टम मिडिल क्‍लास को शॉर्ट कट तरीके से अमीर बनने की चाबी नहीं थमाना चाहता, जबकि पॉलिटिशन और घाघ कारोबारी घराने बरसों से उसी तरीके से करोड़ों अपने जेब के अंदर कर रहे हैं। The Big Bull Movie Review

कूकी, अर्जुन, रितेश तीनों पूछते हैं कि अगर मिडिल क्‍लास वह शॉर्ट कट अपनाना चाहे और उसमें सफल हो तो क्‍या यह गुनाह है? ऐसे लूपहोल्‍स ही क्‍यों हैं, जहां बुलबुला भी इकॉनोमिक पावर होने का अहसास देने लगता है? ‘द बिग बुल’ एक संजीदा प्रयास है कि सिस्‍टम और समाज अपने अंदर झांके और ऐसे सवालों के जवाब ढूंढे।

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona , Bekaboo Hota Aa Raha Nazar

Devariya Kaand Me Atik Ke Sadhoo Ke Khilaf Chargesheet , Padhein Poori Khabar

Corona Mahamari Ke Bech Bhi Modi -Mamta Ki Jung Jaari , Padhein Poori Khabar

Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log

Google

Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona , Bekaboo Hota Aa Raha Nazar

Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona , total corona cases in lucknow , corona virus latest news samachar hindi, lucknow me kull kitnhe corona ke cases hain , lucknow me corona virus kitne active case hain

Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होने से हालात भयावह हो गए हैं। बुधवार को 1333 नए मामले मिले। एक दिन में इतने केस मिलने का यह नया रिकॉर्ड है। Lucknow Me Tezi Se

इससे पहले 18 सितंबर 2020 को 1244 मामले मिले थे। साथ ही 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 8852 पहुंच गई है। इस दौरान 469 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया।

लखनऊ में बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

लखनऊ ने संक्रमण के मामले में नया कीर्तिमान तो बनाया ही है इसके साथ ही मौतों का ग्राफ भी लगातार बढ़ा जा रहा है। लखनऊ में अब तक संक्रमण से कुल 1244 मौतें हो चुकी हैं।

पूरे प्रदेश में सिर्फ लखनऊ ही है जहां मौतों का आंकड़ा चार अंकों में पहुंचा है। हालांकि, अभी लापरवाही जारी है। सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए नहीं देखे जा रहे हैं। Lucknow Me Tezi Se

महज 14 दिन में सौ से एक हजार पहुंच गया आंकड़ा पहली बार सात जुलाई को 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।

60 दिन बाद पांच सितंबर को आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा था। वहीं, इस बार सौ से एक हजार तक पहुंचने में महज 14 दिन लगे। 20 मार्च को संक्रमण का आंकड़ा सौ के पार पहुंचा था।

इसके बाद तीन अप्रैल को आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया। तब से रोजाना एक हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं।

दो दिन के लिए सिविल व पुराना हाईकोर्ट परिसर बंद

सिविल कोर्ट परिसर में दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रभारी जिला जज ने सिविल कोर्ट एवं पुराना हाईकोर्ट परिसर को दो दिनों के लिए बंद किए जाने का आदेश दिया है। 8 और 9 अप्रैल को अदालतें बंद रहेंगी। इस दौरान प्रत्येक आठ घंटे पर परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। Lucknow Me Tezi Se

8 अप्रैल को नियत जमानत अर्जियों की सुनवाई 13 और 9 को नियत जमानत अर्जियों की सुनवाई 14 को होगी। वही, 8 व 9 अप्रैल को लगे फौजदारी वादों की सुनवाई क्रमश: 19 व 20 अप्रैल को होगी। 8 व नौ अप्रैल को नियत सिविल वादों की सुनवाई क्रमश: 22 व 23 अप्रैल को होगी।

मुंबई से आए पांच यात्रियों में मिला संक्रमण
Lucknow Me Tezi Se

मेडिकल टीम ने बुधवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर मुंबई से आने वाली पुष्पक ट्रेन के 100 यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया। इसमें पांच पॉजिटिव मिले। मेडिकल टीम ने इन यात्रियों का ब्यौरा दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है। वहीं, संक्रमितों को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहकर भेज दिया गया। उधर, लखनऊ जंक्शन के निदेशक और आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

केजीएमयू में कुलपति और डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद मास संक्रमण की आशंका को कम करने के लिए अब स्क्रीनिंग की शुरुआत की गई है। Lucknow Me Tezi Se

मंगलवार को कुलपति और डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद बुधवार को कुलपति कार्यालय के आठ कर्मचारी भी पॉजिटिव हो गए।

इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने स्क्रीनिंग की शुरुआत की है। विवि के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों में स्क्रीनिंग प्रक्रिया में लगभग 30 से 40 रेजिडेंट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसे नियंत्रित करने के लिए स्क्रीनिंग शुरू की गई है। Lucknow Me Tezi Se

यह भी पढ़ें

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar

Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen  , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar

Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali

Google

Devariya Kaand Me Atik Ke Sadhoo Ke Khilaf Chargesheet , Padhein Poori Khabar

Devariya Kaand Me Atik Ke Sadhoo Ke Khilaf Chargesheet , atiq ahmad mafiya police , ateek kke sadhu jail me , ateek ke sadhu ke khilaf police

देवरिया अपहरण कांड में अतीक के साढ़ू इमरान जई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई। इमरान के अलावा अन्य सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। Devariya Kaand Me Atik

क्या है मामला

अतीक ने देवरिया जेल में अपने ही खास आबिद प्रधान के दामाद जैद का अपहरण करवाकर देवरिया जेल में पिटाई की थी। घटना के कई महीनों बाद अतीक और इमरान समेत के खिलाफ अपहरण की रिपोट दर्ज की गई थी।

  पोंगहट पुल के पास रहने वाले जैद का 2018 में अपहरण कर देवरिया जेल ले जाया गया था। वहां अतीक अहमद ने जैद की जमकर पिटाई की थी। दोनों के बीच एक जमीन को लेकर मामला फंस गया था। Devariya Kaand Me Atik

जैद ने एक जमीन बेच दी थी जिसे बेचने के लिए अतीक ने मना किया था। इसका पता चलते ही अतीक ने अपने साढ़ू इमरान जई की मदद से धूमनगंज से जैद का अपहरण करवा लिया था। अतीक उस समय देवरिया जेल में बंद था। अतीक ने उसे जेल में जमकर पीटा था।

घटना के बाद अतीक का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें जैद को धमकी दी गई थी। बाद में जब लखनऊ का मोहित जायसवाल अपहरणकांड हुआ तो जैद ने भी अतीक और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर लिखाई थी।

उसी मामले में अतीक और उसके साथियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। साढ़ू इमरान जई बचा हुआ था। इंस्पेक्टर धूमनगंज अनुपम ने बताया कि आज इमरान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई। Devariya Kaand Me Atik

यह भी पढ़ें

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar

Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen  , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar

Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali

Google

Corona Mahamari Ke Bech Bhi Modi -Mamta Ki Jung Jaari , Padhein Poori Khabar

Corona Mahamari Ke Bech Bhi Modi -Mamta Ki Jung Jaari , pm modi ki corona ki baithak , corona mahamari ko lekar pm ni ki baithak , corona ko liye pradhanmantri ne ki baithak

Corona Mahamari Ke Bech Bhi Modi -Mamta Ki Jung Jaari

महामारी में भी मोदी vs ममता:मोदी की बैठक में शामिल नहीं हुईं ममता बनर्जी, कोरोना की स्थिति पर PM की मुख्यमंत्रियों से चर्चा जारी Corona Mahamari Ke Bech

श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से किनारा कर लिया है। कोरोना महामारी को लेकर PM राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं। इसमें बंगाल की CM की बजाय वहां के मुख्य सचिव हिस्सा ले रहे हैं।

इससे पहले 17 मार्च को हुई बैठक में भी ममता बनर्जी ने खुद को अलग कर लिया था। पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार अभियान के चलते दोनों नेताओं के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है जिसका असर अब सरकारी कार्यक्रमों में भी दिखने लगा है।

वैक्सीनेशन पर भी हो सकती है चर्चा

दो दिन पहले पीएम मोदी ने कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग की थी। इसके बाद अधिकारियों को कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। उम्मीद की जा रही है कि राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे। Corona Mahamari Ke Bech

वैक्सीन को लेकर राज्यों और केंद्र के बीच बहस

महाराष्ट्र ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है। साथ ही इसकी क्षमता पर भी सवाल उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र के लिए कहा कि वहां की सरकार अपनी नाकामियां छिपाने के लिए हम पर आरोप लगा रही है। महाराष्ट्र में हालात वहां की सरकार की गलतियों की वजह से बिगड़े हैं और सरकार गलतियां दोहराती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन बढ़ाने की बात कही है।

महाराष्ट्र के CM की रहेंगी ये 4 मांगें
Corona Mahamari Ke Bech

1. हर रोज 6 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जाए
2. रेमीडेसीवीर की कीमत पर नियंत्रण लगाया जाए
3. ऑक्सीजन की सप्लाई पड़ोसी राज्यों से बढ़ाई जाए
4. खराब पड़े वेंटीलेटर के लिए तकनीकी मदद दी जाए

पूरे देश में 24 घंटे के अन्दर रिकॉर्ड केस सामने आए

देश में बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 करोड़ से अधिक हो गया है।

सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली और एमपी से आ रहे हैं। महाराष्ट्र में केंद्र ने अपनी 30 स्पेशल टीमें भेजी हैं।

उधर, मध्य प्रदेश में हर जिले में संडे लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यहां बुधवार को ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत हो गई। Corona Mahamari Ke Bech

यह भी पढ़ें

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar

Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen  , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar

Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali

Google

Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log

Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log , kya punjab me lagega lockdown , punjab me bhi laga lockdown , punjab me laga night curfew

Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है आए दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसने कहीं ना कहीं केंद्र सरकार के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों की सरकारों को भी चिंता में डाल दिया है और सरकारें एक बार फिर से लॉकडाउन के स्थिति पर विचार करती नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर इतनी तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद भी लोग अभी भी इसे लेकर लापरवाही करते नजर आ रहे हैं कहीं लोग बिना मास के नजर आते हैं तो कहीं को रोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए Punjab Me Bhi Laga

इन्हीं सब पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से सरकारों ने कई तरह के कोरोना नियम जारी किए हैं जिसके तहत मास्क ना लगाने वालों का चालान काटा जा रहा है तो वही सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य को रोना नियमों का पालन ना करने वालों पर भी भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।

राज्यों में धीरे धीरे लग रहा नाइट कर्फ्यू।

कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि कहीं ना कहीं सरकारें लॉक डाउन की स्थिति पर विचार करने को मजबूर हो गई हैं जिसके चलते ही महाराष्ट्र मैं लॉकडाउन तो वहीं दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है

अब दिल्ली के बाद पंजाब सरकार ने भी राज्य में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है जिसके लिए पंजाब सरकार ने बताया कि राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा जिस दौरान किसी के भी अनावश्यक आने जाने की अनुमति नहीं होगी और इतना ही नहीं पंजाब सरकार ने राज्य में किसी भी तरह के राजनीतिक जमावड़े लगाने की भी इजाजत पर रोक लगा दी है। Punjab Me Bhi Laga

देश में बीते 24 घंटे के भीतर 1 लाख 15 हजार 736 केस सामने आए हैं तो वहीं इसके चलते 630 लोगों ने अपनी जान गवा दी है जिसके चलते केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी सख्त हो गई हैं और लोगों से नियमों का पूरी तरह से पालन करने के आदेश दे रही हैं।

देश में कोरोना का क्या है आंकड़ा ?
Punjab Me Bhi Laga

देश में इस समय कुल एक्टिव केसों की संख्या 845473 पहुंच गई है जबकि कोरोना के कुल केस एक करोड़ 2800000 के आंकड़े को पार कर गए हैं अब ऐसे में सरकार का चिंतित होना लाजमी है जिस वजह से ही धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है

वही आपको बता दें देश में कुल एक्टिव केस आने वाली संख्या में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर है जिसमें महाराष्ट्र में अभी लगभग 4.72 लाख तो वहीं छत्तीसगढ़ में 52443 मरीजों का इलाज चल रहा है इसके साथ ही कर्नाटक में तीसरे नंबर पर है जहां एक्टिव केसों की संख्या लगभग 45 हजार से अधिक है।

यह भी पढ़ें

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar

Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen  , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar

Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali

Google

Aaiye Jaante Hain Sabse Mahenge Gharon ke Baare Me , List Me Kaun Kaun Se Ghar Hain

Aaiye Jaante Hain Sabse Mahenge Gharon ke Baare Me , List Me Kaun Kaun Se Ghar Hain, duniya ke sabse mahenge makaan kaun se hain , bharat india ka sabse mehenga makaan , the most luxurious home house list 

Aaiye Jaante Hain Sabse Mahenge Gharon ke Baare Me

विश्व भर में महंगे घरों की चर्चा तो आपने सुनी होगी लोग अक्सर शान और शौकत दुनिया को दिखाने के लिए महंगे से महंगे घर को खरीदते हैं। Aaiye Jaante Hain Sabse

घर देख स्टेटस आंकते हैं लोग 

घर आजकल एक लग्जरी का साधन बन गया है आज के जमाने में लोग घर के जरिए एक दूसरे के स्टेटस को आंकते हैं। ऐसे में लोग अपने लग्जरियस लाइफस्टाइल को प्रदर्शित करने के लिए अपने लिए खूबसूरत घर से लेकर फुली फंक्शनिंग घर चुनते हैं। Aaiye Jaante Hain Sabse

हर किसी को ऐसे घर की चाहत होती है जहां सारी सुख सुविधाएं हो उनका घर आलीशान हो अपने घर को बनाने के लिए लोग अपने पूरे जीवन की कमाई लगा देते हैं।घर भी आजकल लोगों के स्टेटस का एक सिंबल बन गए हैं।
ऐसे में आज हम आपको देश के कुछ महंगे और लग्जरी घरों के बारे में बताएंगे।

एंटीलिया है सबसे महँगा घर
Aaiye Jaante Hain Sabse

सबसे महंगे और लग्जरी घरों में पहले नंबर पर आता है मुकेश अंबानी का एंटीलिया -भारत के बड़े उद्योगपतियों की सूची में शुमार मुकेश अंबानी का नाम तो हर कोई जानता है हाल ही में उनके घर के सामने बम रखने की घटना के बाद से हर किसी के जवान पर इनके घर का नाम भी सुनाई दे रहा है।

मुकेश अंबानी ना तो सिर्फ भारत के बड़े उद्योगपतियों में शामिल है बल्कि यह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में भी आते हैं ऐसे में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया का मूल 7337 करोड़ रुपए से अधिक है इसके साथ ही फॉर्ब्स मैगजीन ने इस घर को दुनिया के सबसे महंगे घरों की सूची में शामिल किया है इस घर का नाम अटलांटिक महासागर के एकपौराणिक द्वीप के नाम पर रखा गया है। Aaiye Jaante Hain Sabse

अनिल अम्बानी का घर है दुसरे नंबर पर

दूसरा घर है अनिल अंबानी का अनिल अंबानी का घर मुंबई के पाली हिल इलाके में बना हुआ है इसकी कीमत 500 करोड रुपए से अधिक आंकी गई है यह घर 16000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है इसके अलावा इस घर की ऊंचाई 66 मीटर बताई जा रही है।

अनिल अंबानी के बाद आता हैं सायरस पूनावाला का घर 2015 में ग्रुप के चेयरमैन सायरस पूनावाला ने ब्रिज कैंडी में अमेरिका काउंसलिंग के हाउस के लिए 750 करोड़ की बोली लगाई थी । उस समय से यह देश में किसी बंगले के लिए सबसे महंगा सौदा था। Aaiye Jaante Hain Sabse

इसके बाद आता है कुमार संगमल बिड़ला का घर। 2015 में ही मालाबार हिल में उद्योगपति कुमार मंगलम ने 30000 वर्ग फीट में फैले जाटिया हाउस के लिए 425 करोड रुपए की बोली लगाई थी कुमार मंगलम बिड़ला ने महेश्वरी हाउस का जो 2012 में 400 करोड़ रुपए का बिका था उसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2015 में 425 करोड रुपए की इस घर के लिए बोली लगाई थी।

यह भी पढ़ें

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar

Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen  , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar

Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali

Google